ये शहद से ज्यादा मिठास भरी आवाज आज कही नही मिलेगी, इन पुराने गानों जीवन का रहस्य छुपा हुआ है जी, सो ग्रेटली थैंक्स, मन्ना डे साहब जी, रवि शंकर जी, नूतन जी, जिनकी वजह से आज भी ये कर्ण प्रिय गाने अमर थे, है और हमेशा हमेशा रहेंगे जी.
❤️ ❤️ बहुत अच्छा संगीत है ऐसे गाने आजकल की फिल्मों में होते ही कहां हैयह पुराने संगीत सुनने बैठ जाओ तो मन को शांति मिलती है मन को छूने वाले शब्द होतेहैं
सलाम उस महान शख्सियत ओर लाजवाब गायकी ओर बेहतरीन आवाज़ कें शहंशाह मन्ना डे साहब को जिन्होने अपनी खुबसूरत आवाज़ के नग्मों से सभी संगीत प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया ओर सिनेजगत को एक से बढकर एक सदा बहार गीत दिये लेकिन हम सभी संगीत प्रेमियों को इस बात का बेहद अफसोस है की मन्ना डे साहब को जो सम्मान ओर वो मुकाम जिसके वो हक़दार थे उन्हें कभी नहीं मिला जबकि उनहोंने भी फिल्म इन्डस्ट्री जो योगदान दिया है उसके लिए हर संगीत प्रेमी उनका हमेशा आभारी रहेगा ओर मन्ना डे साहब भीअपने नायाब गीतों कीवजह से हर संगीत प्रेमी कें दिलों में हमेशा हमेशा जिन्दा रहेंगे वक्त बदलेगा सदियाँ बीतेगी युग बदलेंगे लेकिन मन्ना डे साहब कें गायें गीत कमी नहीं बदलेंगे वो अमर थे अमर है ओर हमेशा अमर हीं रहेंगे हम सभी संगीत प्रेमियों की तरफ से उस महान हस्ती को शत-शत नमन करते है धन्यवाद
रफी साहब कहते थे - ''दुनियां मुझे सुनती है ! और मैं मन्ना दा को....'' गायक, संगीतकार मन्ना दा का गाया यह सूफियाना भजन उनकी सर्वश्रेष्ठ, सर्वोत्तम और बेजोड़ रचना है। फिल्म सीमा (1955) के निर्माता, निर्देशक और लेखक अमिय चक्रवर्ती की इस फिल्म सीमा (1955) को भारतीय हिन्दी सिनेमा इतिहास में शिखर चोटी पर चमकती स्वर्णिम रचना रूप में स्थापित है। गीतकार शैलेन्द्र जी के अंतस से प्रस्फुटित नायाब बोल, संगीतकार द्वय शंकर जयकिशन जी की हृदयस्पर्शी, मर्मभरी कालजयी धुनों के साथ अपने जीवंत, स्वाभाविक और अमर अभिनय के साथ स्व. बलराज साहनी ( बचपन का नाम "युधिष्ठिर साहनी", सुविख्यात लेखक भीष्म साहनी के बड़े भाई व चरित्र अभिनेता परीक्षत साहनी के पिता ) और नूतन जी अभिनीत यह गीत, फिल्म अंतर्मन को स्तब्ध कर देने वाला अप्रतिम उपहार है दर्शकों, उनके चाहने वालों के लिए। यह भजन जब भी सुनता हूँ तो एक साथ हृदय में शैलेन्द्र जी, शंकर जयकिशन जी, मन्ना दा, बलराज साहनी साहब और नूतन जी साकार हो उठते हैं और आँखों में आँसू भर भर आते हैं न जाने क्यों.....😓😢😥
👌👌🙏🙏 इसे कहते है प्यारभरा दिल , जो आभार व्यक्त करता है महान कलाकारों का ..जिनके कारण ईश्वर की महिमा बखान करने वाला ह्रदय स्पर्शी गीत सुना 🙏🚩जय श्री राम 🚩🙏
जो भी इस वक्त मेरा कमेंट पढ़ रहा,रही हैं हम सब एक दूसरे के लिए अनजान है फिर भी मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आपके लाइफ में कोई टेंशन चल रहे हो तो वह दूर हो जाए और आप हमेशा खुश रहें
मैं इस गाने को आज भी 30/12/2023 को सुन रहा हु बहुत सुकून सा महसूस होता है aaj की सद्दी मे देखे तो एक मंचले और लोभ लुहाने गाने का चलन चल रहा हैँ जो समाज को एक अंधकार की और दखेल रहा हैँ क्या आप इस बात se सहमत हो 🙏🙏
वाकई मे इस समय को अमर कर दिया इन महामानवो ने । आज के समय लगता ही नही कि यह गीत फिल्म का है आज कि पीढ़ी शायद ही कबुल करेगी कि फिल्म जमाना भी ऐसा हुआ था ।
Sabka yahi haal hai Bhai bachpan me jab abbu lagate the tab hum bhai bahan bohot gussa hote the ke ye kya laga diye roz aaj wahi suno to accha lagta hai suchte abhi apna bhi time agaya hai
आज के जो गाने हैं वह गाने हैं और यह जो गाना है हकीकत दर्शाता है हकीकत बताता है और हकीकत ही चेहरा बयान करता है और आज के इस युग में जहां प्यार नाम का शब्द खो गया है उस जमाने के इस गीत ने इस को सार्थक कर दिया है कि प्यार प्यार ही है
Whenever I listen to this master piece I cry...🙏🏻🙏🏻😭😭😭 The world has become so cruel. Great composition and great singing by the stalwarts. Today's generation just cannot fathom these songs.
क्या अद्भुत शब्द चयन है इन शब्दों में न जाने कितना दर्शन पड़ा हुआ है, जो एक संवेदनशील व्यक्ति को सोचने पर विवश करता है... मैं इस गीत लेखन को महानतम कोटी मानता हूं.....तनिक निम्न पंक्ति पर विचार कीजिए... घायल मन का पागल पंछी उड़ने को बेकरार। पंख है कोमल आंख है धुंधली जाना है सागर पार। अब तू ही इसे समझय कि राह भूले थे कहाँ से हम.. इस अप्रतिम लेखन को शत-शत प्रणाम
इस सदाबहार गीत में मानो हम भगवान का हाथ थाम जिंदगी का हाल बंता कर रहे हो। बचपन में अक्सर मम्मी यही गीत सुना कर आंखों में नींद का अमृत भर देती थी। रफी साहब अमर रहे 🙏✨✨💫💖
My tributes to Manna Dey, Shailendra and Shankar Jaikishan for such a masterpiece. These are the true words to God. Of course to great actors Balraj Sahani and Nootan too. All my love and respect.
यह पुराने संगीत सुनने बैठ जाओ तो मन को शांति मिलती है मन को छूने वाले शब्द होतेहैं सलाम उस महान शख्सियत ओर लाजवाब गायकी ओर बेहतरीन आवाज़ कें शहंशाह मन्ना डे साहब को
Ab aane wale hazar saalon me aisa geet aisi prarthna ban nahin sakti jis feel se manna da ne gaya hai... Asambhav hai us feel ko touch karna... Main bhi ek singer hun lekin kitna bhi achha gaa lun woh baat nahin aati jo is gaane me hai aur jaisa dada ne gaya hai... Mera hazaron pranam 🙏🏻🙏🏻🙏🏻hai dada ko
मन्ना डे द्वारा गाया गीत मन को शांति मिलती है काश आज भी ऐसे ही गीत लिखे जाते एवं स्वर मिलता और संगीत से सजाया जाता तो कुछ इस भाग-दौड़ की जिंदगी में शुकून मिलता
हमे भी ऐसे संगीत का जीवन देखने को मौका मिलता।।आज के जैसे गद्देदार लोग आज भारत माता के धरती पर रहकर लोग इनका भी नाम का bolly wood के अभिनेता और भोजपुरिया समाज दोनो देश के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।। ऐसा लोगो को इस देश में नही होना चाहिये।।
शायद हम आधुनिक बनाते बनाते भावो को भूल गए,मानवीय संवेदना हमेशा भाव और भक्ति सादगी से पूर्ण होना चाहती है ,हम उसे दुनिया की फरेबी चीज में भटका देते है ,जिंदगी की ठोकर हमे फिर वही लाकर खड़ा कर देती है ,कृष्ण शरणम् मम,कृष्णम वंदे जगतगुरूम,यही सत्य है ,हम उसी में मिलना चाहते है ,आत्मा को परमात्मा में ही मिलना है।जय भारत
What a music, lyrics and wonderful singing by Mannadey.Where have those music directors and lyric writers gone. I had seen this movie in 1960 and the memories of its music is still fresh in my mind.
Manna Day ji singing for Balraj Sahini one of the finest actor India has ever produced.. His emotions and performance showed the meaning of every word sung!!👍👍💙❤️💙❤️💙🙏🏼🌹🙏🏼🌹🙏🏼🌹
You are truly right. Shri Balraj Sahani Sahab is one of the first Indian one of the first legendary actors. I am of this generation but i love him through my grandfather. Thanks to my grandfather 🙏❤️
गुजरात के राजकोट में एक दुर्भाग्यपूर्ण अग्नि दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं इस दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
People in those days were leading contented life by listening to such elevating songs despite great many hardships of life.Alas the desperate time is on now.
Mannadey is an unparallel singer however he could not become specifically the patent voice of any prominent actor therefore he did not get as many songs as others had but whenever he got a chance he proved himself to be the best. Whenever there was a very difficult song it was given exclusively to him and he made his mark every time. My favorite Mannadey. My Homage to this all time great singer.
In my younger younger days , year 1958 I visited Bombay ,at the age of 7 , Still in my memory this song is LIVE. In the back ground A photo of God comes ,when this song start , Really more than 40 years I confused, When I goes in Feet of Sri Sai ,I came to know that Statue is of Sri God Duttatherya. Jai Sai Ram
So meaningful song.I was 10 years boy when saw the film and this song left a memorable imprint. Great acting by Sahani and Nutan. Undoubtedly the ever refresh song which haunts me till this day.
तू प्यार का सागर है तू प्यार का सागर है तेरी इक बूँद के प्यासे हम तेरी इक बूँद के प्यासे हम लौटा जो दिया तुमने लौटा जो दिया तुमने चले जाएंगे जहाँ से हम चले जाएंगे जहाँ से हम तू प्यार का सागर है तू प्यार का सागर है तेरी इक बूँद के प्यासे हम तेरी इक बूँद के प्यासे हम तू प्यार का सागर है घायल मन का पागल पंछी उड़ने को बेक़रार उड़ने को बेक़रार पंख हैं कोमल, आँख है धुँधली, जाना है सागर पार जाना है सागर पार अब तू हि इसे समझा अब तू हि इसे समझा राह भूले थे कहा से हम राह भूले थे कहा से हम तू प्यार का सागर है तेरी इक बूँद के प्यासे हम तेरी इक बूँद के प्यासे हम तू प्यार का सागर है इधर झुमके गाए ज़िंदगी, उधर है मौत खड़ी.... उधर है मौत खड़ी कोई क्या जाने कहाँ है सीमा, उलझन आन पड़ी उलझन आन पड़ी कानों में ज़रा कह दे कानों में ज़रा कह दे कि आए कौन दिशा से हम कि आए कौन दिशा से हम तू प्यार का सागर है तेरी इक बूँद के प्यासे हम तेरी इक बूँद के प्यासे हम तू प्यार का सागर है तू प्यार का सागर है
ये शहद से ज्यादा मिठास भरी आवाज आज कही नही मिलेगी, इन पुराने गानों जीवन का रहस्य छुपा हुआ है जी, सो ग्रेटली थैंक्स, मन्ना डे साहब जी, रवि शंकर जी, नूतन जी, जिनकी वजह से आज भी ये कर्ण प्रिय गाने अमर थे, है और हमेशा हमेशा रहेंगे जी.
Prayer❤
@@V-ln7nb❤❤🎉
Ye geet mere life ka sbse pyara geet h...isi geet k zriye main mere pyaar ko dhoond payi aaj se 13 saal pahle...jb mene ise ek event mein gaaya tha...
Great Proud 🦚🦚🦚
😢 पापा मेरे रोज ये गाना सुनते थे, मैं बचपन से सुनता हूं और भावुक हो गया हुं। Miss u papa 😢
Sahi kaha bhai 😢😢
😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊❤@@Ukpriyansh
Papa😢 like sky
❤️ ❤️ बहुत अच्छा संगीत है ऐसे गाने आजकल की फिल्मों में होते ही कहां हैयह पुराने संगीत सुनने बैठ जाओ तो मन को शांति मिलती है मन को छूने वाले शब्द होतेहैं
Bilkul right 👍👍👍
सलाम उस महान शख्सियत ओर लाजवाब गायकी ओर बेहतरीन आवाज़ कें शहंशाह मन्ना डे साहब को जिन्होने अपनी खुबसूरत आवाज़ के नग्मों से सभी संगीत प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया ओर सिनेजगत को एक से बढकर एक सदा बहार गीत दिये लेकिन हम सभी संगीत प्रेमियों को इस बात का बेहद अफसोस है की मन्ना डे साहब को जो सम्मान ओर वो मुकाम जिसके वो हक़दार थे उन्हें कभी नहीं मिला जबकि उनहोंने भी फिल्म इन्डस्ट्री जो योगदान दिया है उसके लिए हर संगीत प्रेमी उनका हमेशा आभारी रहेगा ओर मन्ना डे साहब भीअपने नायाब गीतों कीवजह से हर संगीत प्रेमी कें दिलों में हमेशा हमेशा जिन्दा रहेंगे वक्त बदलेगा सदियाँ बीतेगी युग बदलेंगे लेकिन मन्ना डे साहब कें गायें गीत कमी नहीं बदलेंगे वो अमर थे अमर है ओर हमेशा अमर हीं रहेंगे हम सभी संगीत प्रेमियों की तरफ से उस महान हस्ती को शत-शत नमन करते है धन्यवाद
Perfectly put.
मुझे मेरे गुरुदेव श्रीराम सिंह इस गाने को ही गाने का आदेश दिया करते थे और मैं बड़े प्रेम से इसे गाया करता था। आज भी याद किया जाता है।
ये गीत संगीत आज कहां?
कमाल का जमाना था, फिल्मों में भी अपना जीवन था,आजकी तरह गन्दगी नहीं थी
Hh. U. H v hh. Hhv hhh😐🤗
@@kapiljoshi6502 b.
Best song
Good
itna aaccha ganaa log kabhi sunate nahi.
Muze yakin nahi hota ki ye gaana kisine gaaya hogaa.
Iss gaane ka matlab bohot sachaa hai.
कोई लौटादो हमे पुराने गीतकार संगीतकार, अभिनेता और अभिनेत्रीया.
Ye kaam hum hi kar sakte hn, bas inko dil me rakhna, bahar mat dekhna, shor ha wahan. Ye sab humare saath hn jab tak hum inko apne saath rahenge.
Patelji apka comment adwiteeya hai. Aj kal ke jamane main aysa kalakaron ki bahut durlabh. 😊🙏🙏
@@basavarajchikkamath9070 acha ji! Aur humara comment? 🥺😏😏
Aur sath me wo time jab humne yeh gana zindagi me pehli baar suna tha.
Pahlay Puranay DARSHAK Phir Puranay Geet Jaise Demand Vaise Supply Batt Samja Aie?
रफी साहब कहते थे -
''दुनियां मुझे सुनती है !
और मैं मन्ना दा को....''
गायक, संगीतकार मन्ना दा का गाया यह सूफियाना भजन उनकी सर्वश्रेष्ठ, सर्वोत्तम और बेजोड़ रचना है।
फिल्म सीमा (1955) के निर्माता, निर्देशक और लेखक अमिय चक्रवर्ती की इस फिल्म सीमा (1955) को भारतीय हिन्दी सिनेमा इतिहास में शिखर चोटी पर चमकती स्वर्णिम रचना रूप में स्थापित है।
गीतकार शैलेन्द्र जी के अंतस से प्रस्फुटित नायाब बोल, संगीतकार द्वय शंकर जयकिशन जी की हृदयस्पर्शी, मर्मभरी कालजयी धुनों के साथ
अपने जीवंत, स्वाभाविक और अमर अभिनय के साथ स्व. बलराज साहनी ( बचपन का नाम "युधिष्ठिर साहनी", सुविख्यात लेखक भीष्म साहनी के बड़े भाई व चरित्र अभिनेता परीक्षत साहनी के पिता ) और नूतन जी अभिनीत यह गीत, फिल्म अंतर्मन को स्तब्ध कर देने वाला अप्रतिम उपहार है दर्शकों, उनके चाहने वालों के लिए।
यह भजन जब भी सुनता हूँ तो एक साथ हृदय में शैलेन्द्र जी, शंकर जयकिशन जी, मन्ना दा, बलराज साहनी साहब और नूतन जी साकार हो उठते हैं और आँखों में आँसू भर भर आते हैं न जाने क्यों.....😓😢😥
beautiful description
👌👌🙏🙏
इसे कहते है प्यारभरा दिल , जो आभार व्यक्त करता है महान कलाकारों का ..जिनके कारण ईश्वर की महिमा बखान करने वाला ह्रदय स्पर्शी गीत सुना
🙏🚩जय श्री राम 🚩🙏
Jajbati ase hi hote hain
😊
बोहोत सही लिखा आपने सौ प्रतिशत सही ।
जो भी इस वक्त मेरा कमेंट पढ़ रहा,रही हैं हम सब एक दूसरे के लिए अनजान है फिर भी मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आपके लाइफ में कोई टेंशन चल रहे हो तो वह दूर हो जाए और आप हमेशा खुश रहें
Ameen, bro. You have a heart filled with love and affection.
Thanks ❤
❤❤
Sukriya dost
Dhanyavad. Wishing the same to you🙏
मैं इस गाने को आज भी 30/12/2023 को सुन रहा हु बहुत सुकून सा महसूस होता है aaj की सद्दी मे देखे तो एक मंचले और लोभ लुहाने गाने का चलन चल रहा हैँ जो समाज को एक अंधकार की और दखेल रहा हैँ क्या आप इस बात se सहमत हो 🙏🙏
Old is gold.Radhe-2.
रफ़ि, महेन्द्र कपूर, मन्ना डे...और उनके समय के कुछ और भी.. फ़रिश्ते ही तो थे.. गायकी के. अब शायद ही ये आज के नये नवजवान उन को एहसास कर पाये..
Bilkul sahi baat baat bade bhai...
@@pramodlarje5106 ये बड़े भाई नही बहुत बड़े वाले हैं😂 बचकर रहना अपने इस बड़े भाई से, वरना आपकी भी काटकर छोटी कर दी जाएगी।
Bahut.kam
Samjh.sakta.hai
वाकई मे इस समय को अमर कर दिया इन महामानवो ने । आज के समय लगता ही नही कि यह गीत फिल्म का है आज कि पीढ़ी शायद ही कबुल करेगी कि फिल्म जमाना भी ऐसा हुआ था ।
Q
Lo
@@parthasarathygupta9859 k,mmLl
Pp
Marvelous song
Ilike..thisgeetthemost
धन्य है ये गायक और ऐसे गीत । जाने कहाँ गए वो दिन और सुन्दर गीत और संगीत । यादें बाकि है सिर्फ । कोई लौट दे वो पल।
Tu upar chala jaa
मधुर संगीत हैरान हुआ मैं कैसे मेहनत करते थे यह लोग
संसार और ईश्वर दोनों पर खरा है। गीत का हर शब्द अर्थपूर्ण है। गायक हृदय से गा रहे हैं। अद्भुत है।
8
The great lyricist shailendra ji ki den hai
Nice MashaAllah mere father pappa ka fav song fav singer ..bhuth yaad ayi unki ye sun kr ......😔
Sabka yahi haal hai Bhai bachpan me jab abbu lagate the tab hum bhai bahan bohot gussa hote the ke ye kya laga diye roz aaj wahi suno to accha lagta hai suchte abhi apna bhi time agaya hai
Aisa song Jo Dil ki gahraiyo me utar jata h.
क्या लाइन है इधर झूम गाए जिंदगी उधर है मौत खड़ी
कोई जाने कहा है सीमा उलझन आन पड़ी
संगीतकार गीतकार गायक कलाकारों सभी को मेरा सादर नमन है
आज के जो गाने हैं वह गाने हैं और यह जो गाना है हकीकत दर्शाता है हकीकत बताता है और हकीकत ही चेहरा बयान करता है और आज के इस युग में जहां प्यार नाम का शब्द खो गया है उस जमाने के इस गीत ने इस को सार्थक कर दिया है कि प्यार प्यार ही है
मन्नाडे जी की अधिकतर स्वर्णिम यादोँ के रूप में समर्पित ! शंकरजयकिशन और शेलेन्द्र जी को धुनों को कभी भुलाया नही जा सकता :👍अशोक सिंह,मुम्बई
Lallantop
Marvelous song
School me parthna me sunae jati thi hme sukun aata tha purane dino ki yaad aa gye 😘
Kia baat hy...wahhh
Whenever I listen to this master piece I cry...🙏🏻🙏🏻😭😭😭 The world has become so cruel.
Great composition and great singing by the stalwarts. Today's generation just cannot fathom these songs.
क्या अद्भुत शब्द चयन है इन शब्दों में न जाने कितना दर्शन पड़ा हुआ है, जो एक संवेदनशील व्यक्ति को सोचने पर विवश करता है... मैं इस गीत लेखन को महानतम कोटी मानता हूं.....तनिक निम्न पंक्ति पर विचार कीजिए...
घायल मन का पागल पंछी उड़ने को बेकरार।
पंख है कोमल आंख है धुंधली
जाना है सागर पार।
अब तू ही इसे समझय कि राह भूले थे
कहाँ से हम..
इस अप्रतिम लेखन को शत-शत प्रणाम
पुराने जमाने का गीत और संगीत किसे सत्संग से कम नहीं थे
10 baar se bhi adhik song sun liya but Mann nahi bhar Raha 😅 serious heart touching song old is gold 🥇
समय का चक्र हैं वापस नही आने वाला
दिल को छू जाने वाले गीत संगीत
आवाज ❤
Used to listen to this song in the 80's Sunday Rangoli 7:00 am
Precious times will never come back ❤️😭
😭😭😭😭😭😭😭😭😭🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺🥺
❤
सही कहा आपने, युद्धजीत जी आपके टैग लाइन पर ही मैने आपको सस्क्राइब कर लिया।
@@umakantmehta7436
Nni.
@@funnvlogs6972🎉
अगर मैं भी इस जमाने में होता तो मेरी ख्वाइशें भी अधूरी ना होती वह क्या जमाना था जो आज भी एक अमर कहानी बन गई🌻🌻🌷🌷🌱🌱⚘⚘🌹🌹🌲🌲
भाव पूर्ण शिक्षा प्रद अनमोल मोती
इस सदाबहार गीत में मानो हम भगवान का हाथ थाम जिंदगी का हाल बंता कर रहे हो। बचपन में अक्सर मम्मी यही गीत सुना कर आंखों में नींद का अमृत भर देती
थी। रफी साहब अमर रहे 🙏✨✨💫💖
Manna Dey is the singer of this song, not Rafi sub
My tributes to Manna Dey, Shailendra and Shankar Jaikishan for such a masterpiece. These are the true words to God. Of course to great actors Balraj Sahani and Nootan too. All my love and respect.
😮😮
यह पुराने संगीत सुनने बैठ जाओ तो मन को शांति मिलती है मन को छूने वाले शब्द होतेहैं
सलाम उस महान शख्सियत ओर लाजवाब गायकी ओर बेहतरीन आवाज़ कें शहंशाह मन्ना डे साहब को
Ab aane wale hazar saalon me aisa geet aisi prarthna ban nahin sakti jis feel se manna da ne gaya hai... Asambhav hai us feel ko touch karna... Main bhi ek singer hun lekin kitna bhi achha gaa lun woh baat nahin aati jo is gaane me hai aur jaisa dada ne gaya hai... Mera hazaron pranam 🙏🏻🙏🏻🙏🏻hai dada ko
मन्ना डे द्वारा गाया गीत मन को शांति मिलती है काश आज भी ऐसे ही गीत लिखे जाते एवं स्वर मिलता और संगीत से सजाया जाता तो कुछ इस भाग-दौड़ की जिंदगी में शुकून मिलता
🔱 jai 🧔🏻 BABA 🗝️🐍
, 🙄❤️
जय कृपा सरोवर
जय मुरली मनोहर
जय श्री राधे
जय सखा सहोदर
खुपचं सुंदर गीत, माझा देश. याला त्रिवार वंदन.
यह गीत जब भी सुनता हूं भगवान कही आस पास होणे का एहसास दिलाता हे 🙏🙏
Song dil main utar ja raha hai....
Sahab gana to bahut suna hai lekin ye gane main kuch baat hai....👍
हमे भी ऐसे संगीत का जीवन देखने को मौका मिलता।।आज के जैसे गद्देदार लोग आज भारत माता के धरती पर रहकर लोग इनका भी नाम का bolly wood के अभिनेता और भोजपुरिया समाज दोनो देश के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।। ऐसा लोगो को इस देश में नही होना चाहिये।।
Iska virodh Hona chahie
Nutanji and Balraj Sahani were great artists. The wording of song is very nice. Beautiful sung by Manna De.
🙏
000
Elephant per bhrosa nahi
I simply agree what a song lyrics and singing too
बड़े होने के बाद हम समझ आ रहा है कि हमारे पापा, बाबा क्यों ये गाने पसंद करते थे।
आदरणीय बंधु वर जी, बिल्कुल अटल सत्य है जी, और ये पुराने गाने ही आज भी हम सभी की जिन्दगी में मिठास घोल रहे है जी.❤❤🎉
बड़ा मिस करते है पापा को सच मे उनकी पसंद बहुत अच्छी थी
@@yogeshnamdev8479❤qqqq😊😊
H1ó lo
💯
ये सब गाने आजीवन अमर है
आत्मा को शांति प्रदान करता यहा गीत अदभुत आविशवशनीय है।
तू प्यार का सागर है,
शैलेन्द्र की बेहतरीन रचना।
बेहतरीन अभिनेता बलराज साहनी, और नूतन।
कोई जवाब नहीं।
Aur trip lagva logideevani ho javogisab couchh chhodker mere hi sath rahogigajab tripexepirince dar
Ja tea banadiyehum bhi pee lege Apke hath ki teaya banana ke Maro nahi aah rahijabpatni hojagihumper couchh nahi aata Sara Tum kerogi manjor h
Bahut pyara geet Aaj bhi Dil ko chhu jaate hai purane Geet old is gold 🧡🙏🧡
शायद हम आधुनिक बनाते बनाते भावो को भूल गए,मानवीय संवेदना हमेशा भाव और भक्ति सादगी से पूर्ण होना चाहती है ,हम उसे दुनिया की फरेबी चीज में भटका देते है ,जिंदगी की ठोकर हमे फिर वही लाकर खड़ा कर देती है ,कृष्ण शरणम् मम,कृष्णम वंदे जगतगुरूम,यही सत्य है ,हम उसी में मिलना चाहते है ,आत्मा को परमात्मा में ही मिलना है।जय भारत
Thanks to the greatest lyricist ever Shailendra ji for this beautiful lines
Ek ek shabd 💘 ko chhu gaya.
"Exellent"🙏🙏👋👋👋👋
Chintan. Turakhia
Mujhe Kaisi chintame chintak nahi kerta me Thali to couchhkam ker. Liya keromeri moj aah Rahi Jose her de gher de
EK nhin,balki DO cellent
No words for
Such a beautiful moments
Great script
Great actor
Great people....my salute.
What a music, lyrics and wonderful singing by Mannadey.Where have those music directors and lyric writers gone. I had seen this movie in 1960 and the memories of its music is still fresh in my mind.
The Facebook platform and
Sir- this song transports you to a different world. Even after so many years, tears don't stop flowing for me as I listen to this.
कहाँ गये वो लोग ……
Hertblowingsong 2:16 2:21 2:23
😅😮😢🎉😂❤ 3:02
Great song
मन को छू जाने वाली प्रार्थना
बहुत सुंदर भजन बलराज सहानी जी का अभिनय और मन्ना जी की आनन्दमयी आवाज ।धन्यवाद
Hello Poonam
I am waiting for your message Poonam
Bhaut. Sunder. Geet. Kon. Kon. Larki. Sun. Rha. H. Bat. Karni. H. 8709323899
Namaste ji
@@aasimchoudharyaasimchoudha3042 GMN College
🙏श्री राधे राधे 🙏 हरे कृष्ण हरे कृष्ण हरे हरे
🛕🙏🚩🇮🇳🌹🇮🇳🙏
इससे अच्छी ईश्वर की प्रार्थना नहीं हो सकती हैं
pawan dhiman it is realty old is gold song
Jid h Tyagi kitod nahi saktaek bar aaja mana ker leja fir Bina bolave aaganahi ierne ja ne ka nahi
अविट गोडी च्या अनेक गाजलेल्या गाण्यांचे गारुड असलेल्या पैकी एक...अत्यंत हृदयस्पर्शी.
Yes herdaysperchis
Jo prem SE dogi wo hi manjour
Jai shree Raadhey kirishna 👍🌹👍🙏🙏🌹👍 Nice song
Ab tu hi use samjha, Wah kya lyrics ne jhakjhor ke rakh diya hai dhanyawad 😎 unforgettable song.
Manna Day ji singing for Balraj Sahini one of the finest actor India has ever produced.. His emotions and performance showed the meaning of every word sung!!👍👍💙❤️💙❤️💙🙏🏼🌹🙏🏼🌹🙏🏼🌹
thats good laik my fevrat pear
You are truly right. Shri Balraj Sahani Sahab is one of the first Indian one of the first legendary actors. I am of this generation but i love him through my grandfather. Thanks to my grandfather 🙏❤️
Dear Pradeep ji lagta hai aap English me thoda kamjzor hein ,one of the --- actor ke badle ACTORS hoga
@@yashkherwal5667 Also thank to your mother,who gave birth to a person like you
Jo sukoon uss samai k gaano me hai wo kahan aaj kal k gaano me milte hai😔❤
Master Manna Dey
अभी भी ये गाना इतने सालों बाद हिमत देता है,
अद्भुत कविता धुन गाया गीत मन्ना दा का
2020 me Kon Kon sun rha h like kre 🔊🔊🔊
Me 🙋♂️
I
Hm
बेहद भावपूर्ण गीत के बोल ।
Ham Sun rahe h
Is se achcha gaana kahi mil bhi sakta hai? Aise sangitkaar, aisa shaanti pradaan karne waala gaana.
Как сладка. Когда охватовоеть тебя грусть, тоска. И на душе боль не вносимая. Слишить песню боженствинию.
पता नही पिछले 40 साल से ये गीत कितनी बार सुना है फिर भी मन नहीं भरता
ये गीत ही नही जीवन की सच्चाई है
गुजरात के राजकोट में एक दुर्भाग्यपूर्ण अग्नि दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं इस दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
जो सत्य है, वह सुन्दर है और जो सुन्दर है वही शिव है
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹😄😄😄😄😄🎸🎸🎸🎸🎸🎧🎧🎧🎧🎧🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Old is gold
Kash ye purana din aa jaatey....
मैं जसराम गोस्वामी सुन रहा हूं
So lovely ❤️heart touching, reducing High blood pressure, gives peace of mind, soul stays in Paradise 🙏🙏🙏🙏🙏
Really👍🏻
Ap peradise nahi crocodile hpreshan kerti hopata nahi kaya milta h apkohume sad deker
भगवान उनको सद्बुद्धि देना जो ऐसे गीतों को डिसलाइक करने की ताकत रखते है।
जिन्दगी की अमूल्य कृतियों को वही dislike करेगा जो मनुष्य रूप में जानवर की सोच रखता हो
काश कि पुराने दिन वापस आ जाते 😥😥😥😥
Kash ke aa jate
@@junaidshah1619 p
Lf
Balraj sahni ....apke.jaisa koi nahi.hua
.....app.kho gaye dill ..dev.aur raj k...se
अद्भुत अद्भुत 😊
अति मनमोहक प्रस्तुति..
बहुत सुंदर..गीत कोई शब्द नहीं है प्रशंसा प्रकट करने के लिए..
वाह!! मन्नाडे जी क्या गाना गया है👌❣️
Jitnebar sunene se bhi mujhe ye gana bahut pasand hota he.
People in those days were leading contented life by listening to such elevating songs despite great many hardships of life.Alas the desperate time is on now.
Song with meaningful words which touch the soul .
2021 me kon kon sun raha hai like kare
Me
It's me.
Heart touching pray song. kafi shanti milti hai..great rafi sahib, great s.j. n mannadey Ji.
Mannadey is an unparallel singer however he could not become specifically the patent voice of any prominent actor therefore he did not get as many songs as others had but whenever he got a chance he proved himself to be the best. Whenever there was a very difficult song it was given exclusively to him and he made his mark every time. My favorite Mannadey. My Homage to this all time great singer.
In my younger younger days , year 1958 I visited Bombay ,at the age of 7 , Still in my memory this song is LIVE. In the back ground A photo of God comes ,when this song start , Really more than 40 years I confused, When I goes in Feet of Sri Sai ,I came to know that Statue is of Sri God Duttatherya. Jai Sai Ram
Bahut Sunder🎆🎇🎇
Awasome knowledge 🙏.
So meaningful song.I was 10 years boy when saw the film and this song left a memorable imprint. Great acting by Sahani and Nutan.
Undoubtedly the ever refresh song which haunts me till this day.
@@hiranmayhazra7739🎉❤😮
❤🎉🎉
।। खूप सुंदर व छान अर्थपूर्ण गाणे आहे मला मनापासून आवडले आहे तुमचे मनापासून हार्दिक अभिनंदन।। ❤🌹🌹❤
Wah Ati Sunder
Old is gold
Vldy
Ye gana hame school me sunaya jata tha miss you school life 😢
Jivan ka pura saar he es gaane main
Jii in
Old is Gold
Jo manta ka like kro
Me Kai bar isi gane kosuna par Har bar atma ko sukun milta hei danya ho manna de ji.aj 05.04.2024 ko bhi suna
Leaves the heart and soul speechless and motionless.What a soulful melody.Simply fascinating!!!
Jindgee mai kya behtreen song milay Aap ko Naman
फिल्म के साथ आप रिलीझ तारीख लेख देंगे तो acha रहता
BEHTAREEN GEET BEHTAREEN SINGER MANNA DA KYA BAAT HAI ZABARDAST
My favourite ❤️ songs Shankar Jaikishan ki best composition 👌
It is a very heart touching devotional song sung by Manna Dey in the film "Seema". I am charmed deeply when I play this spng.
. 𝚅𝚒𝚛𝚎𝚗𝚍𝚛𝚊 𝚜𝚒𝚗𝚐𝚑
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
लौटा जो दिया तुमने
लौटा जो दिया तुमने
चले जाएंगे जहाँ से हम
चले जाएंगे जहाँ से हम
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
घायल मन का
पागल पंछी
उड़ने को बेक़रार
उड़ने को बेक़रार
पंख हैं कोमल,
आँख है धुँधली,
जाना है सागर पार
जाना है सागर पार
अब तू हि इसे समझा
अब तू हि इसे समझा
राह भूले थे कहा से हम
राह भूले थे कहा से हम
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
इधर झुमके गाए ज़िंदगी,
उधर है मौत खड़ी....
उधर है मौत खड़ी
कोई क्या जाने
कहाँ है सीमा,
उलझन आन पड़ी
उलझन आन पड़ी
कानों में ज़रा कह दे
कानों में ज़रा कह दे
कि आए कौन दिशा से हम
कि आए कौन दिशा से हम
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
तू प्यार का सागर है
तू प्यार का सागर है
So Sweet
Bahut sundar.
Very nice 👌👌👌👌👌
Thank you Sir so much for writing
L
Bahut sundar bhajan hai.
ये गीत नही अपितु ईश्वर की आवाज़ हैं
भाव पूर्ण शिक्षा प्रद अनमोल मोती 🕴🎞🎥🌹👏🙏🇮🇳🙏
🇦🇩
Music is a divine gift given by god on this earth for million years