गन्ने की खेती की 4 इन 1 तकनीक || Sugarcane Cultivation New Technology Four In One || Ganna ki Kheti
HTML-код
- Опубликовано: 7 фев 2025
- किसान साथियों में इस वीडियो में गन्ने की खेती की 4 इन 1 टेक्नॉलोजी पर चर्चा की गई है। four in one technology of sugarcane Cultivation
भारत में बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती होती है लेकिन ज्यादातर किसानों की प्रति एकड़ उपज काफी कम है। गन्ना कमाई वाली ठोस फसल है लेकिन जरुरी है कि अच्छी पैदावार मिले, क्योंकि मार्केट की टेंशन नहीं है।
गन्ने की खेती की "4 इन 1 टेक्नोलॉजी" में चार जरूरी बातें हैं, जो गन्ने की बेहतर उपज, पानी की बचत, न्यूट्रिशन और फसल सुरक्षा में मदद करते हैं।
________________________________________
1. फ्वारा सिंचाई ( Sprinkler Irrigation)
• यह सूक्ष्म सिंचाई तकनीक है, जिसमें छोटे-छोटे स्प्रिंकलर का उपयोग किया जाता है।
• इससे पानी की 50-60% तक बचत होती है और पौधों की जड़ों तक समान रूप से नमी पहुंचती है।
• यह विधि ड्रिप सिंचाई से भी अधिक प्रभावी हो सकती है, क्योंकि यह पूरे पौधे को नमी प्रदान करती है और पत्तियों को भी ठंडा रखती है, जिससे फसल की जल-तनाव सहन करने की क्षमता बढ़ती है।
________________________________________
2. क्रॉप प्रोटेक्शन (Crop Protection)
• इसमें गन्ने की फसल को कीटों, बीमारियों और खरपतवारों से बचाने के लिए जैविक या रासायनिक तरीकों को अपनाया जाता है।
• ये फसल सुरक्षा प्रणाली कीटनाशकों (Pesticides), जैविक नियंत्रण (Biological Control) और एकीकृत कीट प्रबंधन (IPM) पर आधारित होती है।
o
________________________________________
3. फोलियर पोषण (Foliar Nutrition)
• इसमें गन्ने की पत्तियों पर सीधे पोषक तत्वों का छिड़काव किया जाता है।
• ये तरीका पौधों को आवश्यक नाइट्रोजन (N), फास्फोरस (P), पोटाश (K), जिंक, सल्फर और सूक्ष्म पोषक तत्वों की पूर्ति करता है।
• फायदे:
o फसल जल्दी बढ़ती है और चीनी की मात्रा (Sucrose Content) बढ़ती है।
o मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी होने पर भी पौधे को आवश्यक पोषण मिलता है।
o गन्ने का उत्पादन 10-15% तक बढ़ सकता है।
________________________________________
4. क्रॉप कूलिंग (Crop Cooling)
• ये एक जरूरी प्रक्रिया है, जिसमें उच्च तापमान के दौरान गन्ने की फसल को ओवरहीटिंग और हीट स्ट्रेस से बचाने के लिए ठंडा किया जाता है।
• तुषार सिंचन (Sprinkler Irrigation) का उपयोग करके गर्मी में फसल के तापमान को 2-4°C तक कम किया जा सकता है।
• इससे पत्तियों की नमी बरकरार रहती है, जिससे प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) की प्रक्रिया बेहतर होती है और उपज में सुधार आता है।
• ये तकनीक खासकर गर्म इलाकों में बहुत फायदेमंद है, जहां मई-जून में तापमान 40°C से ज्यादा हो जाता है।________________________________________
4 इन 1 टेक्नोलॉजी के कुल फायदे:
✅ बेहतर उत्पादन: गन्ने की उपज 20-30% तक बढ़ सकती है।
✅ पानी की बचत: तुषार सिंचन से 50% तक पानी की बचत होती है।
✅ कम लागत: उर्वरकों और कीटनाशकों की कम खपत।
✅ बेहतर क्वालिटी: चीनी की मात्रा बढ़ती है और फसल की ग्रोथ अच्छी होती है।
✅ जलवायु अनुकूलता: ये तकनीक गर्मी और सूखे से फसल को बचाती है।
#sugarcanefarming #sugarcanecultivation #gannakisan
FOLLOW: 👉👉👉👉
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
👉 Facebook- / @potlinews
👉 Instagram- / newspotli
👉 Twitter- / @potlinews
👉 LinkedIn- / newspotli
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
👉 Related searches
Ganna ki Kheti
Sugarcane Farming Tips
Sugarcane Farming Video
Sugarcane Farming in India
Sugarcane Farming New Technology
Sugarcane Farming New Technology Video
Sugarcane Cultivation
Sugarcane Cultivation Video in Hindi
Irrigation In Sugarcane
fertigation schedule for sugarcane
irrigation and fertigation in sugarcane
importance of irrigation in sugarcane production
sugarcane is sun loving crops or water loving crops?
how can get better yield in sugarcane
how to increase sugarcane yield up to 100 tonnes per acre
100 tonnes Sugarcane Production in 1 Acre
Ganna ki kheti
Ganne ki paidawar kaise badhayen
गन्ने की पैदावार कैसे बढ़ाएं
गन्ने की खेती की नई विधि
गन्ना की खेती
Ganna Ki kheti
Ganna Farming
News Potli Video
News Potli
न्यूज पोटली पर गन्ने की खेती Sugarcane farming से जुड़े 25 से ज्यादा वीडियो हैं, जिनमें अलग-अलग राज्यों की उन्नत खेती की विधियों और पैदावार के बारे में जानकारी दी गई हैं। इन वीडियो में शामिल हैं, प्रगतिशील गन्ना किसान, गन्ना एक्सपर्ट और वैज्ञानिक..
खेती किसानी की रोचक जानकारी के लिए अब तक चैनल को subscribe नहीं किया है तो कर लीजिए ताकि आप तक नई नई जानकारियां पहुंचती रहें।
1. गन्ने की खेती की नई विधि वर्टिकल सिंगल बड सुगरकेन फार्मिंग- ruclips.net/video/SQaDeJbozdg/видео.html
2. तकनीक से गन्ने की खेती, मिला बंपर उत्पादन ruclips.net/video/d3K3ehyoICQ/видео.htmlsi=UBTMgyby2ut-Vfac
3.सुरेश कबाडे का गन्ना उत्पादन फार्मूला- ruclips.net/video/tagADGFHYSg/видео.html
4.गन्ना वैज्ञानिक की सलाह ऐसे करें बुवाई, ज्यादा होगा उत्पादन- ruclips.net/video/3IIuqCntA_E/видео.htmlsi=6-QeGCSiRj3ruTwJ
5.10 फुट पर गन्ना बीच में केला, एकड़ में 500 कुंटल की पैदावार, कमाई 3 लाख-ruclips.net/video/ZxYawwFRsAY/видео.html
6.पंजाब के Avtar Singh फगवाडा वाले की गन्ने की खेती- ruclips.net/video/lk6pmBlue-k/видео.html
7. महाराष्ट्र के डॉ. अंकुश चोरमुले का 100 टन उत्पादन का तरीका-ruclips.net/user/livesFr2Ds2U7iI?feature=share
8.गन्ने की खेती से जुड़े भ्रम और सच्चाई || Sugarcane Farming Tips And Technology- ruclips.net/video/kDpxgkcNR6s/видео.htmlsi=_4QWYmplAOS1-ejY
9. गन्ने में ज्यादा उत्पादन के लिए 5 टिप्स-ruclips.net/video/pJZUYDFnlj4/видео.html
10. यूपी के गन्ना किसान दिलदिंजर सिंह की गन्ने की खेती-ruclips.net/video/uzVhs7Pq7GA/видео.html
11.किसानों को मालामाल करने वाली गन्ने की किस्में- ruclips.net/video/qhgVyq-t5EU/видео.html
12.गन्ने की पौध और नर्सरी कैसे तैयार करें- ruclips.net/video/S6XrD-VGPEw/видео.html
13.गन्ने की खेती की जंगल विधि- ruclips.net/video/Oq7hWSTg65E/видео.html
14.गन्ने को जलभराव से बचाने की तकनीक- ruclips.net/video/7QPUjzvrUOA/видео.html
15. गन्ने की खेती मेरे DNA में है- ruclips.net/video/CDX8ZJeC1sM/видео.html
16. खड़ी गुल्ली गन्ना बुवाई विधि पर दिलजिंदर सिंह का चौथा वीडियो- ruclips.net/video/mxB13wpaOpI/видео.html
17. गन्ने की खेती का प्राकृतिककरण, अवतार सिंह का दूसरा वीडियो- ruclips.net/video/v1aQIF5dWB4/видео.html
18. 12 ज्यादा किस्में की बुआई करने वाला गन्ना किसान - ruclips.net/video/HTxlSwH3FnA/видео.html
19. 55 दिन में 4 फीट की फसल, खेत को पॉलीथीन से घेर कर की जाती है गन्ने की खेती- ruclips.net/video/Lctt_Mu3UNE/видео.html
20. बिना डीएपी-यूरिया के गन्ने की खेतीः ruclips.net/video/N11o6GewHzo/видео.html
21. गन्ने के जूस से बनाई आइसक्रीम और चाय गन्ना किसान मनदीप पहल नेः ruclips.net/video/KLNvrxP7D-E/видео.html
22- ये किसान Natural Farming कर online बेचता है फसल, दोगुना हुआ मुनाफा ruclips.net/video/dBVRxn6gsbs/видео.htmlsi=lK6SbCp4h-ojGcai
23. गन्ना को दीमक से बचाने का देसी फार्मूला-Termite Control in Sugarcane - ruclips.net/video/Crn4vG267s4/видео.htmlsi=WIRQs_7xCJ_shH-f
24- गन्ने को टॉप बोरर से कैसे बचाएं ? Borer control in sugarcane- ruclips.net/video/g7Jl9dN20go/видео.htmlsi=ai-aXpJ4M8kyRBn3
#NewsPotli #Farming #sugrcanefarming #Sugarane #ऊसशेती #ऊस #गन्ना #गन्नाकीखेती #GannaKisan #SugarcaneFarmer #Farmer #शेती #खेतीकेवीडियो
Ranat utara saheb
ऑपरेटिंग सिस्टम की पूरी वीडियो दिखाइए
Aapreting sestam ki ful vedio dekhaye
Ganne ki motai ke liye kya karna h
स्प्रिंकलर का हाइट कम करने से उसका कवरेज एरिया भी तो कम हो जाएगा।
स्प्रिंकलर एक ऐसे स्ट्रक्चर पर फिट किए गए हैं, जिससे वो ऊपर नीचे किए जा सकते हैं। इस तरफ़ से उनके कवर एरिया पर वैसा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
ज़्यादा जानकारी के लिए आप सीधे डॉ बी डी जड़े से भी संपर्क कर सकते हैं
धन्यवाद
Sir calling free rahega@@NewsPotli
क्या ssp और dap एक साथ मिलाकर गन्ने की बुआई में डाल सकते है? Please reaply sir.
Ha