गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,व्योम गर्ग और दिव्यांश बंसल ने लहराया परचम

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 27 янв 2025
  • गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, व्योम गर्ग और दिव्यांश बंसल ने लहराया परचम
    औरंगाबाद नेशन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अकुर अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि स्कूल में बुधवार को गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने अपने कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण करके किया इस प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के बाल कलाकारों के लिए किया गया। सभी बाल कलाकारों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया इस अवसर पर बाल कलाकारों द्वारा भजन, लोकगीत ,बॉलीवुड गीत आदि प्रस्तुत किए गए। बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए स्वर और ताल के अद्भुत संगम ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों अशोका सदन ,गांधी सदन ,नेहरु सदन तथा टैगोर सदन के छात्र-छात्राओं की भागीदारी बहुत ही सराहनीय रही । उन्होंने विजयी छात्र -छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि छोटे बच्चों को तराश कर एक कलाकार के रूप में प्रस्तुत करना सचमुच सराहनीय कार्य है प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मिडिल विंग्स की कोऑर्डिनेटर श्रीमती संजू शर्मा ने प्रांगण में उपस्थित सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया और उन सभी का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन दीपा कंसल तथा वैशाली रानी ने किया इस अवसर पर संजू शर्मा, संगीता शर्मा ,इंद्रेश अग्रवाल, वैशाली रानी, रश्मि शर्मा , निकिता गोयल, कंचन ,दीपा कंसल, नवीन चौधरी आदि शिक्षक गण उपस्थित रहें।

Комментарии •