इन अयोध्या धाम के संत की बातों को सुनकर मन तृप्त हो गया ........ काश मीडिया चैनल सनातन के ऐसे विद्वान संतों को चैनल पर सामने लाते तो चैनलों के प्रति सम्मान बढ़ता|
ऐसे विद्वान् संतों के कारण ही सकारात्मक विचार चहुँओर प्रसारित हो रहे हैं , हर बात को सहज़ और सरल भाव से जनमानस के समक्ष प्रस्तुत कर महाराज जी ने भारत की संत परंपरा की वास्तविक तस्वीर प्रस्तुत की है, धन्य हैं ऐसे संत और धन्य है भारत भूमि 🙏🏻
Lallan top team sab sadhu santo ka interview ho hindu ko pta padhe kitne sadhu santo unke religion and temple unke bhagwan ke sath and kitne aapne benifit ke liye jee rhe, ek pakhdh aagye.
बहोत खूब .... महाराज जी ने बहोत सरलता से समजाया ओर साधु का सस्कृत सब्द अर्थ होता है शांत ओर दूसरा होता जे संत जो आप मे दर्शित है ध्न्य है आप की साधुता को आप जैसे साधु सब रहेंगे तो आते समय भारत को महासत्ता बंनने से कोई नही रोक सकता विवाद का समन करे वो साधु ओर विवादी वमन कराये वो पाधू
पत्रकार महोदय आप जो कुटिलता भरे प्रश्न पूछने गए थे गुरु जी के पास उनका इतना उत्कृष्ट जवाब सुनकर आनंद आ गया, काश आप जैसे पत्रकारों को हर जगह ऐसे ही जवाब सुनने को मिलते गुरुजी के जवाबो के लिए उनको बहुत बहुत धन्यवाद
ऐसे महान संत के सदबोल आपने हमें सुनाया, आनंद आ गया। आंखों में आनंद के आंसू छलक पड़े। इनके हर शब्द में विराट व्यक्तित्व झलकता है, विश्वरूप दर्शन होता है। कोटि कोटि नमन वंदन प्रणाम सदगुरुदेव जी को 🚩🌹🌹🙏
Sab khel hai.....tamasha. Hai Khel Power ka Khel. VOTE ka Khel Rajniti ka Aise hi. Khelo ke karan BHARAT 1000 SAL TAK. GULAM. RHA SAB CHAUDHARI. BAN NA. CHAH TE. HAI DEKHO. TAMASHA😂😂😂😂😂
बडी ही मीठी और शुद्ध भाषा मे सब की इज्जत बचाते हुए राम का समकालिक महत्व भी बता दिया।अर्से बाद ऐसा सुलझा हुआ और गंभीर मुद्दे पर सरलतापूर्ण साक्षात्कार देखा।आपके चैनल को बहुत बहुत धन्यवाद । आद्या दत्त। लखनऊ।
शुद्ध हिंदी में केवल ज्ञान और ज्ञान की संवाद, विवादों से परे, अपने बड़ों और गुरूओं का सम्मान करते हुए, शालीनता और तर्क सहित अपनी बातों को रखने वाले विवेकशील संत महात्मा को मेरा नमन 🙏
We need saints like him, someone who resolves an argument, who accepts difference in opinion. what an ease with which he explained every difference while acknowledging his elders even if they were wrong. Hidden gems of india
they are not hidden, just we need to go their इसीलिए श्री रामचरितमानस में गोस्वामी जी ने कहा है संत मिलन को जाइए तजि माया अभिमान, ज्यों ज्यों पग आगे बढ़े कोटिक यज्ञ समान
इन संत के चरणों में प्रणाम।🙏 इतना सारगर्भित और दिव्य शब्द है प्रभु के। कितने अच्छे शब्दो से विचार प्रकट करना, प्रामाणिकता से बात करना, भगवत पाद शंकराचार्य जी के सम्मान की रक्षा करते हुए उत्तर देना अदभुत था 🙏🙏💐
बहुत ही सटीक भाषा में और बहुत ही सरल तरह से जो राम की व्याख्या की है वो अतुलनीय है, ये सत्य है की हमारे धर्म में हर प्रश्न का उत्तर पहले से ही उपलब्ध है और एक नही कई उत्तर आपको अपने प्रश्न के मिल जाएंगे, उसमे सही समाधान भी होगे और गलत भी । ये आपके विवेक पे निर्भर करता है की आप कौन सा विकल्प चुनते हैं, और उसी विकल्प से आगे संभावनाओं के द्वार खुलेगे जो अलग अलग लक्ष्य की ओर आपको ले जाएंगे या जिनके परिणाम अलग अलग होंगे। आप का आज का निर्णय निर्धारित करता है की भविष्य का परिणाम क्या होगा। जय श्री राम 🙏
कितनी ज्ञानी पुरुष हैं... ये महाराज! सनातन धर्म में विचारों की विभिन्नता को कितना सम्मान पूर्वक व्याख्या किये हैं।.... गर्भ से कहिए कि हम सनातनी हिंदू हैं! जय सिया राम! 🚩🚩🚩🚩🚩
महाराज जी ने स्पष्ट रूप से दुविधाओं को निराधार किया, राम के अर्थ को ही सकल कार्यक्रम का आधार बताया. इसके बाद भी यदि कोई राजनीति या तथाकथित धर्मनीति का सहारा लेकर विवाद फैलाना चाहे तो उसे मानवता विरोधी या हिन्दुत्व विरोधी कहना चाहिए. महाराज जी का उच्चारण बहुत प्रभावशाली है. साधुवाद 🙏
28 साल की उम्र में राम और सनातन को इस तरह से समझाते किसी को नहीं देखा 20 मिनट 20 सेकेंड से भी कम लगा लल्लनटॉप से निवेदन है महाराज जी का एक विस्तृत साक्षात्कार जरूर करें मैं जब भी अयोध्या जाऊंगा पूज्य संत जी का आशीर्वाद जरूर लूंगा।🙏
🙏🏻नतमस्तक हूं। और निःशब्द भी, इस वक्त जब राजनीति का ऐसा दौर और ऐसे बयान बाजियां चल रही हैं। इस वक्त ये साक्षात्कार देखना बहोत ही सुखद अनुभूति देता है। सत सत नमन है इन महापुरुष को🙏🏻। भारत देश को ऐसे ही धर्मगुरुओं की आवश्यकता है। आपका और लल्लनटोप का अनेक अनेक धन्यवाद।
आप जैसे पत्रकार को धन्यवाद जो सिखने के लिए ऐसे संत से प्रतिक्रिया देने की आदर्श तरीका हमें सिखा रहे हैं, ऐसे संत की बार बार वन्दन करता हूँ। धन्य है धरती जहाँ ईर्ष्या, गुस्सा सभी को शांत करना कैसे है बताया है। शंकराचार्य जी को भी यही आचरण कर विरोध करें। मार्गदर्शन करते और पहले ही बोलना चाहिए
इतना अच्छा से समझाये ये बात को और कैसे दूसरे संत को सम्मान भी दिया जाय। आपके द्वारा बोली गई हर बात में कितना गहराई हैं बहुत अच्छा लगा सुनकर। साधुवाद 👏👏👏
इतना सुंदर जवाब दिया है इस संत ने एक बार जरूर सुने । ज्ञान और बस ज्ञान , बिना विवादो के सबको एक साथ रखकर व्याख्या किया गया है इनके हर शब्द में एकता है एक सनातनी को एक होना चाहिए इन्होंने अपने सदबोल से हमे बताया की कितनी मधुरता के साथ की हम सब एक है किसी की सोच गलत नही हैं।। मैं ही सही हु ये गलत है हमारे बीच ऐसे संतो की आवश्यकता है।।।
कितनी सहजता से महाराज जी ने हर एक प्रश्न का उत्तर दिया🙏🏻। किस तरह खूबसूरती से अपने वरिष्ठ जन की बातों का आदर करते हुए, हिंदू परंपरा में जो विचार दिए गए हैं, उसका स्पष्टीकरण दिया। सच में, महाराज जी के वचन प्रशंसनीय हैं। अंत में, प्रभु राम की जो व्याख्या प्रदर्शित करी गई है, वह अत्यंत शोभनीय है। भारतीय संस्कृति धन्य है ❤️
सत सत नमन बन्धन ऐसे महान संत जी की बात सुनकर,न किसी की बुराई न ही किसी की प्रशंसा, सिर्फ बिषय तर्क़ और प्रमाणिक जानकारी से मंत्र मुग्ध कर दिया, धन्य हैं ऐसे महान तपस्वी,
Wow! What an interview. What goodness and what Godness. One of the best contemporary elaboration and explanation of why Bharat follows Shri Ram, and why it should continue not only to follow but also spread the philosophy of Prabhu Shri Ram.
क्या अद्भुत, समझदार, संतुलित, सुवक्ता।❤ और हिंदी चैनल पर धिक्कार है आसान भाषा कहकर अंग्रेजी और अरबी फारसी घुसा देते हैं। यह बात किसी अंग्रेजी चैनल में नहीं की जाती।
जब अंग्रेजी, अरबी फारसी घुसेडने से हिन्दी सरल होती है, तो यही लोग अंग्रेजी में हिन्दी शब्द डालकर उसे सरल क्यों नहीं कर लेते? सरलीकरण के नाम पर हिन्दी तो नष्ट हो जाएगी|किसी भाषा का भविष्य उसके प्रयोगकर्ताओं पर निर्भर करता है|
अहा ! एक एक शब्द सुसम्यक् संस्कृतनिष्ठ व श्रवणीय व सारगर्भित है ।। गुरुकुल की शिक्षा का पूर्ण प्रभाव आचार्य श्री के शब्दों में दिखता है ।। आचार्य श्री के चरणकमलों में सादर 🙏🌼
Amidst chaos and misinformation lallantop has managed to find a learned saint who bridged the gap between different schools of thought and respective practices elaborately. We need such saints and their wisdom for Raashtr Nirmaan and Rastriya Ekta🙏..This is for the first time i really admire lallantop for finding such jewels 🎉
पूज्य महाराज को मैं नहीं जानता लेकिन इन्होंने हमारे सनातनियों के सबसे बड़े व वयोवृद्ध धर्म गुरू जी ने जो प्राण प्रतिष्ठा के विषय में प्रतिक्रिया के दी। उन विषय में आपने बहुत अच्छे से समझाया। कोटि कोटि नमन ऐसे महापुरुषों को। Jo पूज्य शंकराचार्य महाभाग के कथनों को विरोध नहीं समझ रहे। उनके प्रति सम्मानित शब्दों का प्रयोग करते हैं। धन्य हैं ऐसे महापुरुषों को।
Itna Sundar Interview Bhagwan Shri Ram ji ke bare me mene aaj tak nahi dekha, Maharaj ji ke vichar Anmol hai, pure desh ko ye Video dekhna chahie @thelallantop Thanks for this Video
@@avi2125 Ayodhya ke Hanumat Sadan peeth ke sant Ji hain.Jis vidwano ke pannel ne Ramlala mandir ke mukhya pujari ka interview liya tha, usmei ye sant Ji bhi the.
This is real stature of Sadhus of India ! One of the finest Hindi interview on social media 🙏 Just traslate his words as is in English and you will find a world class speech that will appeal whole world👍 Jai Sree Ram🙏
क्या सुंदर जबाब दिया है पंडित जी ने। जो इसको विरोध समझते है या जो ये कहते है मैं जो कहू वही सत्य है ऐसे लोगो पे इब्राहमिक संस्कृति से ग्रसित है। समय काल और पार्थितियो के हिसाब से धर्म भी बदलता है। आज ये समय की आवस्यकता है मोदी सरकार फिर आये और इसके लिए राम का सहारा लेना कौन सा पाप है।
पूज्य स्वामी जी की औदार्य युक्त विद्वत्ता पूर्ण विचार स्तुत्य और तथ्यपरक हैं, प्रत्येक व्यक्ति अपनी पात्रता के अनुसार विषयानुशीलन करता है, समग्रता से शुभ कार्य में सहयोग अपेक्षित है,विवादों के लिये अन्य बहुत से क्षेत्र हैं ।
संतजी को कोटि कोटि प्रणाम जय हो महाराज जी आप बहुत अच्छी बात करते हैं आप जैसे महान तपस्वियों से ही सनातन संस्कृति का निरंतर उच्चतम विकास हो रहा है,जय श्री राम
सच में किसी संत को आज सुना। वरना सब कुछ ना कुछ अपना अहंभाव रखते ही हैं। कितनी सुंदरता से धर्म और धर्मशास्त्र की व्याख्या की। धन्य है भारत भूमि। ऐसे ही महात्माओं को हम सुनना चाहते हैं। कोटि-कोटि प्रणाम🙏🙏🙏
महराज जी कोटि कोटि प्रणाम। बहुत ही सधा हुआ विनम्र और विद्वता की गहराई से परिपूर्ण विचार। उच्च कोटि के संत का साक्षात्कार करने के लिए लल्लनटॉप को धन्यवाद। मेरा निवेदन है कि महराज का साक्षात्कार किसी व्यापक विषय पर दुबारा कराया जाए। साथ ही साक्षात्कार करने वाले भी अच्छे विद्वान होने चाहिए।
इन सन्त ने बहुत अच्छी बात कही है। मैं केवल इतना कहता हूं कि जिन लोगों ने आत्माहुति की है उनके परिवार के लोगों द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा का कार्य होना चाहिए। खेरे प्रसाद शुक्ल खजुरिहा, कापिल, फतेहपुर उ०प्र०।
अद्भुत ज्ञान है इन आदरणीय पूज्य महराज जी का, आपके इस इंटरव्यू को बड़े मंच पर धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में दिखाना चाहिए, बहुत ही प्रेरणाप्रद हैं l पूज्य संत के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम
बहुत ही संतुलित तरीक़े से स्वामी जी ने इंटरव्यू दिया । अगर शंकराचार्य जी भी इतना संतुलित बोलते तो कोई कठिनाई न होती । इंटरव्यू लेने वाला इतने विद्वान संत से वार्ता करने के लिये उपयुक्त नहीं था ।
It is heartening to see that almost everybody (who is a part of the भारतीय सनातन संस्कृति) has opinion on the अयोध्या पुरी श्री रामजन्मस्थान, प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन । The character / personality of मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम is the IDEAL representation of भारतीय मानस। Really overjoyed to witness such awareness in these times. 🙏🏼 Listening to this particular शास्त्रीय विद्वान् (🙏🏼) - whose name is NOT mentioned by this YT channel (how un-professional and shallow journalism that is) - one can understand how much depth, essence, profundity and wisdom is there in the minds and intellect of our ऋषि and मनीषी । (श्रीगुरूभ्योः नमः) The explanation of शास्त्रीय मनीषी offered by this भारतीय विद्वान is the need-of-the-hour message. My नमन to him. Using few words, सम्यक् words, focused words -he has attempted to provide an exact understanding of भारतीय दर्शन । श्रीरामोहं 🙏🏼 A word to this YT channel producer(s)- Please learn to give respect to those who are the torch-bearers of knowledge and wisdom. Try citing the name of this learned विद्वान in the TITLE of this video.
बहुत ही सरल, सहज और वास्तविक ज्ञानी संत है। बड़े मठाधीसो में ऐसी सरलता होनी चाहिए। साधु या मनुष्य जितनी उच्च कोटि के ज्ञान और जिमेदारी पर हो उसमे उतनी ही सरलता आनी चाहिए।
आचार्य मिथिलेशनंदिनीशरण जी के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम 🙏 आपकी विद्वता से अभी बहुत ही कम ही लोग परिचित है। Lallantop की टीम सही जगह पहुंची है आपके माध्यम से आचार्य की विद्वता पूरी दुनिया तक पहुंचेगी।
Jay ShreeRam, I feel proud as a Sanatani listening the conversation of this great saint , when somebodies are trying to make confusion and misunderstanding about the Sanatan dharm.
The junglesists who are asking questions making Confusion but they are responding as ( Shankaraachaary's), Bhola Shankar some wing off journalist's doing this Kaliyug work,
और श्री मान निराकार का सही अर्थ का भी व्याख्यान है यदि इच्छा हो तो जरूर जाने, जिसके आकार को निश्चित ना किया जा सके उसे निराकार स्वरूप कहा गया है (सामान्य अर्थ)
ऐसी सरल व्याख्या, धर्म की मीमांशा, गूढ़ ज्ञान के साथ ही शंकराचार्यो के सम्मान की रक्षा पर पूज्य संत ने अपने ज्ञान से जो व्याख्या की है वह अद्भुत है, पूज्य संत को कोटिसः प्रणाम कास हमारे मोदी जी ऐसे संतों को सुनकर इनसे सीख लेकर आपस मेँ जनता को लड़ाने की अपनी आदत को सुधार लें तो सबका भला होगा ❤❤
नसंत के चरणों में प्रणाम।🙏 इतना सारगर्भित और दिव्य शब्द है प्रभु के। कितने अच्छे शब्दो से विचार प्रकट करना, प्रामाणिकता से बात करना, भगवत पाद शंकराचार्य जी के सम्मान की रक्षा करते हुए उत्तर देना अदभुत था 🙏🙏💐
इन अयोध्या धाम के संत की बातों को सुनकर मन तृप्त हो गया ........ काश मीडिया चैनल सनातन के ऐसे विद्वान संतों को चैनल पर सामने लाते तो चैनलों के प्रति सम्मान बढ़ता|
ऐसे विद्वान् संतों के कारण ही सकारात्मक विचार चहुँओर प्रसारित हो रहे हैं , हर बात को सहज़ और सरल भाव से जनमानस के समक्ष प्रस्तुत कर महाराज जी ने भारत की संत परंपरा की वास्तविक तस्वीर प्रस्तुत की है,
धन्य हैं ऐसे संत और धन्य है भारत भूमि 🙏🏻
Kash sabhi Sadhu sant Puri maharaj ki tarah bhagwan unke temple's ke liye imandar hote.
Lallan top team sab sadhu santo ka interview ho hindu ko pta padhe kitne sadhu santo unke religion and temple unke bhagwan ke sath and kitne aapne benifit ke liye jee rhe, ek pakhdh aagye.
रामेश्वरम मे भगवान प्रभु श्रीराम ने देवाधिदेव महादेव के शिवलिंग की स्थापना किए थे और हजारों वर्ष पश्चात वहां मंदिर की स्थापना किया गया।
धन्य है ऐसे संत जिन्होंने सकारात्मक ,सहज, और सरल भाव से समझाया।🙏
हमारे बीच इनके जैसे संतो का होना जरूरी है जो हमारे मन में चल रहे शंकाओं को दूर करे और सही गलत का भेद समझा सके धन्यवाद
जय श्री राम
बहोत खूब ....
महाराज जी ने बहोत सरलता से समजाया ओर साधु का सस्कृत सब्द अर्थ होता है शांत
ओर दूसरा होता जे संत जो आप मे दर्शित है ध्न्य है आप की साधुता को आप जैसे साधु सब रहेंगे तो आते समय भारत को महासत्ता बंनने से कोई नही रोक सकता विवाद का समन करे वो साधु ओर विवादी वमन कराये वो पाधू
इतना सुंदर जवाब, राम की महिमा और व्याख्या सुनकर खुद के सनातनी होने पर गर्व होने लगा। धन्य है सनातन और ऐसे संत।,
esa jawab ...jisme koi answer nahi bas page bharne ka tarika hai...taki jada bolna hi gyan lage ..kam ki baat koi nahi😅
ए
पत्रकार महोदय आप जो कुटिलता भरे प्रश्न पूछने गए थे गुरु जी के पास उनका इतना उत्कृष्ट जवाब सुनकर आनंद आ गया, काश आप जैसे पत्रकारों को हर जगह ऐसे ही जवाब सुनने को मिलते गुरुजी के जवाबो के लिए उनको बहुत बहुत धन्यवाद
आप जैसे विद्वान संतो की बात को सुन कर अपने हिंदू होने पर गर्व होता है। आपके कथन दिव्य हैं।
यह महाराज जी सनातन धर्म को सही में जानने वाले हैं। जय राधेश्याम 🙏
ऐसे महान संत के सदबोल आपने हमें सुनाया, आनंद आ गया। आंखों में आनंद के आंसू छलक पड़े। इनके हर शब्द में विराट व्यक्तित्व झलकता है, विश्वरूप दर्शन होता है।
कोटि कोटि नमन वंदन प्रणाम सदगुरुदेव जी को
🚩🌹🌹🙏
Sab khel hai.....tamasha. Hai
Khel
Power ka
Khel. VOTE ka
Khel Rajniti ka
Aise hi. Khelo ke karan
BHARAT 1000 SAL TAK. GULAM. RHA
SAB CHAUDHARI. BAN NA. CHAH TE. HAI
DEKHO. TAMASHA😂😂😂😂😂
जय सिया राम❤
जय श्री सीता राम❤❤
Jai Siyaram 🙏🚩
@@LOVEPREETPAWAR-z5i❤❤❤❤❤❤❤❤
❤❤❤❤
महाराज जी की धर्म की समझ अद्भुत है। बहुत ही मर्यादित और सरल भाषा के साथ हर एक प्रश्नों का उत्तर देते हैं। महाराज जी का कोटि कोटि धन्यावाद. 🙏🏻🙏🏻
सच में ज्ञानी हैं आप, आपके द्वारा सुनाई गई हर बात से हम धन्य हो गए.....🚩
शत् शत् नमन इन महान संत को जिनकी धर्म की मीमांसा इतनी स्पष्ट और गहन है🌺🌺🌺🌺🌺 👏👏👏👏👏
बडी ही मीठी और शुद्ध भाषा मे सब की इज्जत बचाते हुए राम का समकालिक महत्व भी बता दिया।अर्से बाद ऐसा सुलझा हुआ और गंभीर मुद्दे पर सरलतापूर्ण साक्षात्कार देखा।आपके चैनल को बहुत बहुत धन्यवाद ।
आद्या दत्त। लखनऊ।
बहुत ही सराहनीय काम किया लल्लनटॉप ने
इतने अद्भुत ओजस्वी तेजवान और ज्ञानी संतों की बातें सुनकर अभिभूत हूं
शुद्ध हिंदी में केवल ज्ञान और ज्ञान की संवाद, विवादों से परे, अपने बड़ों और गुरूओं का सम्मान करते हुए, शालीनता और तर्क सहित अपनी बातों को रखने वाले विवेकशील संत महात्मा को मेरा नमन 🙏
हजरत जा रहें है लन्दन, कृपा करो रघुनन्दन..स्टोरी मैंने इतिहास मे पढ़ी है पर ये कथन नहीं पढ़ा था..उपनिवेशवाद पर महाराज जी ने क्या शानदार कहा है..
बहुत ही सधा संतुलित और सकारात्मक साक्षात्कार❤
We need saints like him, someone who resolves an argument, who accepts difference in opinion. what an ease with which he explained every difference while acknowledging his elders even if they were wrong. Hidden gems of india
बिल्कुल सही कहा तुमने। ऐसे ही सरल एवं श्रेष्ठ संत की हमें जरूरत है।❤❤🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
Yesss.. he spoke like a perfectionist.. not like so called baba who are just looking for TV screens...
Acknowledging the elders even if they have (a difference of opinion). I agree, can anyone tell me his name?
they are not hidden, just we need to go their
इसीलिए श्री रामचरितमानस में गोस्वामी जी ने कहा है
संत मिलन को जाइए तजि माया अभिमान, ज्यों ज्यों पग आगे बढ़े कोटिक यज्ञ समान
Great
निवांत माथा ठेवीजे चरणी
हेची भले
इन संत के चरणों में प्रणाम।🙏 इतना सारगर्भित और दिव्य शब्द है प्रभु के। कितने अच्छे शब्दो से विचार प्रकट करना, प्रामाणिकता से बात करना, भगवत पाद शंकराचार्य जी के सम्मान की रक्षा करते हुए उत्तर देना अदभुत था 🙏🙏💐
बहुत ही सटीक भाषा में और बहुत ही सरल तरह से जो राम की व्याख्या की है वो अतुलनीय है, ये सत्य है की हमारे धर्म में हर प्रश्न का उत्तर पहले से ही उपलब्ध है और एक नही कई उत्तर आपको अपने प्रश्न के मिल जाएंगे, उसमे सही समाधान भी होगे और गलत भी । ये आपके विवेक पे निर्भर करता है की आप कौन सा विकल्प चुनते हैं, और उसी विकल्प से आगे संभावनाओं के द्वार खुलेगे जो अलग अलग लक्ष्य की ओर आपको ले जाएंगे या जिनके परिणाम अलग अलग होंगे। आप का आज का निर्णय निर्धारित करता है की भविष्य का परिणाम क्या होगा।
जय श्री राम 🙏
विद्धवता और विनम्रता का अद्भुत संगम महाराज जी में समाया हुआ है।
कितनी ज्ञानी पुरुष हैं... ये महाराज! सनातन धर्म में विचारों की विभिन्नता को कितना सम्मान पूर्वक व्याख्या किये हैं।....
गर्भ से कहिए कि हम सनातनी हिंदू हैं!
जय सिया राम!
🚩🚩🚩🚩🚩
वाह कितनी मधुरता के साथ
और महान ज्ञान के धनी ऐसे संत पहली बार देख रहा हूं ❤🙏👌
महाराज जी ने दिल जीत लिया बड़ी सौम्यता के साथ सारे मुद्दों का समन्वय किया। प्रणाम है महाराज जी को 🙏🙏
गुरु जी के चरणों में सत सत नमन, आप के विचार, प्रवचन तर्क सुन कर मन की सब मैल धुल गई
बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञान और मर्यादा का दर्शन हुआ आपको सुनकर आचार्य जी ❤🙏🚩
महाराज जी ने स्पष्ट रूप से दुविधाओं को निराधार किया, राम के अर्थ को ही सकल कार्यक्रम का आधार बताया. इसके बाद भी यदि कोई राजनीति या तथाकथित धर्मनीति का सहारा लेकर विवाद फैलाना चाहे तो उसे मानवता विरोधी या हिन्दुत्व विरोधी कहना चाहिए. महाराज जी का उच्चारण बहुत प्रभावशाली है. साधुवाद 🙏
महाराज को सुनकर अपने आपको धन्य एवं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। शीघ्र उनके दर्शन करने की इच्छा है। बहुत-बहुत धन्यवाद लल्लनटाप🙏🙏🙏
28 साल की उम्र में राम और सनातन को इस तरह से समझाते किसी को नहीं देखा 20 मिनट 20 सेकेंड से भी कम लगा लल्लनटॉप से निवेदन है महाराज जी का एक विस्तृत साक्षात्कार जरूर करें मैं जब भी अयोध्या जाऊंगा पूज्य संत जी का आशीर्वाद जरूर लूंगा।🙏
बिलकुल सही, बात,मैभी उनसे मिले बिना नहीं रहसखूंगा
Absolutely right...I am amazed by him.
Mann ki baat bol di mere priy bhai apne...❤❤
बहुत सुन्दर प्रस्तुति महराज श्री
Woh nakli hai RUclips waala Acharya Prashant@@allownarco598
बहुत ही सुन्दर ढंग से आचार्य श्री ने बताया, हमें भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए।
सहज सरल स्वभाव वाले श्री संत महाराज जी के चरणों में कोटि कोटि दण्डवत प्रणाम 🙏
He is very enlightening Saint. Thanks for conducting this great conversation.❤
🙏🏻नतमस्तक हूं। और निःशब्द भी, इस वक्त जब राजनीति का ऐसा दौर और ऐसे बयान बाजियां चल रही हैं। इस वक्त ये साक्षात्कार देखना बहोत ही सुखद अनुभूति देता है। सत सत नमन है इन महापुरुष को🙏🏻। भारत देश को ऐसे ही धर्मगुरुओं की आवश्यकता है। आपका और लल्लनटोप का अनेक अनेक धन्यवाद।
आप जैसे पत्रकार को धन्यवाद जो सिखने के लिए ऐसे संत से प्रतिक्रिया देने की आदर्श तरीका हमें सिखा रहे हैं, ऐसे संत की बार बार वन्दन करता हूँ। धन्य है धरती जहाँ ईर्ष्या, गुस्सा सभी को शांत करना कैसे है बताया है। शंकराचार्य जी को भी यही आचरण कर विरोध करें। मार्गदर्शन करते और पहले ही बोलना चाहिए
इतना अच्छा से समझाये ये बात को और कैसे दूसरे संत को सम्मान भी दिया जाय। आपके द्वारा बोली गई हर बात में कितना गहराई हैं बहुत अच्छा लगा सुनकर। साधुवाद 👏👏👏
इतना सुंदर जवाब दिया है इस संत ने एक बार जरूर सुने ।
ज्ञान और बस ज्ञान , बिना विवादो के सबको एक साथ रखकर व्याख्या किया गया है
इनके हर शब्द में एकता है एक सनातनी को एक होना चाहिए इन्होंने अपने सदबोल से हमे बताया की कितनी मधुरता के साथ की हम सब एक है किसी की सोच गलत नही हैं।।
मैं ही सही हु ये गलत है
हमारे बीच ऐसे संतो की आवश्यकता है।।।
दिल से संतो मे शिरोमणि में महाराज को प्रणाम।बहुत अच्छे विचार है जिनको जीवन में धारण करना चाहिए।जय श्री राम
ये है असली संत वाणी मे मधुरता ना किसी से शिकवा,जुबान पर स्वयं माँ सरस्वती विराजमान
बहुत ही विनम्र, मृदुभाषी, विद्वान संत 🙏🙏
कितनी सहजता से महाराज जी ने हर एक प्रश्न का उत्तर दिया🙏🏻। किस तरह खूबसूरती से अपने वरिष्ठ जन की बातों का आदर करते हुए, हिंदू परंपरा में जो विचार दिए गए हैं, उसका स्पष्टीकरण दिया। सच में, महाराज जी के वचन प्रशंसनीय हैं। अंत में, प्रभु राम की जो व्याख्या प्रदर्शित करी गई है, वह अत्यंत शोभनीय है। भारतीय संस्कृति धन्य है ❤️
सत सत नमन बन्धन ऐसे महान संत जी की बात सुनकर,न किसी की बुराई न ही किसी की प्रशंसा, सिर्फ बिषय तर्क़ और प्रमाणिक जानकारी से मंत्र मुग्ध कर दिया, धन्य हैं ऐसे महान तपस्वी,
धन्य हो गुरुदेव आपके ज्ञान को कोटि नमन। आज आपका इंटरव्यू मन को अथाह शांति दे दिया। धन्य हो ऐसे संत की प्रतिभा का।
Wow! What an interview. What goodness and what Godness.
One of the best contemporary elaboration and explanation of why Bharat follows Shri Ram, and why it should continue not only to follow but also spread the philosophy of Prabhu Shri Ram.
Maharaj Ji ko khub khub dhanyvad bahut Achhchha laga
Moharaja ji ko hridaya se sat koti pranam barbar. 🙏🙏🙏🙏🙏
ऐसे सरल , श्रेष्ठ, उच्च कोटि के संत की सनातन धर्म को आवश्यकता है।
भगवान के विराटता का वर्णन, कोई विराट हृदय ही कर सकता है...अद्भुत. सादर नमन
@@mahantavneeshdasjimaharaj बिल्कुल। 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
Woh! What a great saint ! His humility and scholarship are symbolic of a great Saint. If we had all saints like him ,India would a paradise. 🎉
But we people accepted Asharam as a saint!! 😢
Sant tho sb asaram ho 😢
महराज जी के भाव एवं विचार उत्तम ही नहीं, सर्वोत्तम सात्विक भी है,
ऐसे महापुरुष के चरणों मे हम हृदय से नतमस्तक हैं और सर्वदा रहेंगें ।
जय श्रीराम ❤🙏
अतिव सुंदर चर्चा एवम् सादर वंदन ऐसे सुलझे हुए संत जी को।
पहली बार किसी संत ने इतने अच्छे से उत्तर दिए हैं
क्या अद्भुत, समझदार, संतुलित, सुवक्ता।❤ और हिंदी चैनल पर धिक्कार है आसान भाषा कहकर अंग्रेजी और अरबी फारसी घुसा देते हैं। यह बात किसी अंग्रेजी चैनल में नहीं की जाती।
जब अंग्रेजी, अरबी फारसी घुसेडने से हिन्दी सरल होती है, तो यही लोग अंग्रेजी में हिन्दी शब्द डालकर उसे सरल क्यों नहीं कर लेते? सरलीकरण के नाम पर हिन्दी तो नष्ट हो जाएगी|किसी भाषा का भविष्य उसके प्रयोगकर्ताओं पर निर्भर करता है|
अहा ! एक एक शब्द सुसम्यक् संस्कृतनिष्ठ व श्रवणीय व सारगर्भित है ।। गुरुकुल की शिक्षा का पूर्ण प्रभाव आचार्य श्री के शब्दों में दिखता है ।। आचार्य श्री के चरणकमलों में सादर 🙏🌼
Really worth full interview, शानदार सवाल और उतने ही शानदार तरीके से महाराज जी ने जवाब दिया
बहुत ही सरल भाषा में समजाया है...की अयोध्या पर चलने मतमतांरो की किस दृष्टी से देखा जाये..! बहुत बहुत धन्यवाद.
ऐसे विद्वान संत को मेरा शत -शत वार नमन ।आपके संतुलित एवं विद्वता पूर्ण कथन से पत्रकार बन्धु को कुछ सीख अवश्य मिली होगी ।
Amidst chaos and misinformation lallantop has managed to find a learned saint who bridged the gap between different schools of thought and respective practices elaborately. We need such saints and their wisdom for Raashtr Nirmaan and Rastriya Ekta🙏..This is for the first time i really admire lallantop for finding such jewels 🎉
महाराज श्री की विद्वत्ता से पूर्व परिचित हूँ ।आप शास्त्रीय स्पष्टता,वैचारिक स्पष्टता व मर्यादा के धनी संत हैं ।मेरा कोटि कोटि नमन ।🙏🙏🌷🌷🌷🌷🌷
पूज्य महाराज को मैं नहीं जानता लेकिन इन्होंने हमारे सनातनियों के सबसे बड़े व वयोवृद्ध धर्म गुरू जी ने जो प्राण प्रतिष्ठा के विषय में प्रतिक्रिया के दी। उन विषय में आपने बहुत अच्छे से समझाया। कोटि कोटि नमन ऐसे महापुरुषों को। Jo पूज्य शंकराचार्य महाभाग के कथनों को विरोध नहीं समझ रहे। उनके प्रति सम्मानित शब्दों का प्रयोग करते हैं। धन्य हैं ऐसे महापुरुषों को।
Itna Sundar Interview Bhagwan Shri Ram ji ke bare me mene aaj tak nahi dekha, Maharaj ji ke vichar Anmol hai, pure desh ko ye Video dekhna chahie @thelallantop Thanks for this Video
एक विशाल हृदय वाले संत। बहुत ही विन्रम।
संत ऐसे ही होने चाहिए
हनुमत सदन अयोध्या के पूज्य संत जी का संपूर्ण वक्तव्य शब्दानुशासन,विद्वत्ता ,गरिमा और संतत्व से परिपूर्ण है । ह्रदय से नमन !
Inka parichaya please? Kaise mil sakte hain inse??
@@avi2125 Ayodhya ke Hanumat Sadan peeth ke sant Ji hain.Jis vidwano ke pannel ne Ramlala mandir ke mukhya pujari ka interview liya tha, usmei ye sant Ji bhi the.
क्या सुन्दर ढंग से उन्होंने समझाया। भाव विभोर हो गए हम तो ।
संतश्री महाराज का बहुत ही ज्ञानवर्धक बौध्दिक, बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय संतश्री महाराज
क्या कमाल का ज्ञान है, बेहतरीन वक्ता हैं जनाब....हर सवाल का जबाव नपा तुला था...
सुनने में मज़ा आ गया❤
महाराज जी गुरु शिष्य परम्परा से है अद्भुत ज्ञान और अनुशासन दिखता है इनके बातों में।❤
बहुत ही धन्य हुआ, ऐसे संतो को सुनकर । अपनी सीमा में रहकर कैसे अपने विचारों को रखा जाता है ।
इस बाबा जी की बात सुनकर के हृदय को सुख मिला
महराज जी ने बहुत ही सुन्दर ढंग से जिज्ञासा का समाधान किया यही वास्तविकता भी है। विवाद तो सिर्फ अज्ञानता का द्योतक है। महराज जी को शत शत नमन है।
अभिभूत हो गया हूँ, वाणी ने मन मोह लिया. संत की वाणी से ज्ञान बरस रहा है.. नमन 🙏
योग्य संत हैं, धैर्य एवं संयम साधु का गहना है। प्रणाम
This is real stature of Sadhus of India ! One of the finest Hindi interview on social media 🙏
Just traslate his words as is in English and you will find a world class speech that will appeal whole world👍
Jai Sree Ram🙏
क्या सुंदर जबाब दिया है पंडित जी ने। जो इसको विरोध समझते है या जो ये कहते है मैं जो कहू वही सत्य है ऐसे लोगो पे इब्राहमिक संस्कृति से ग्रसित है।
समय काल और पार्थितियो के हिसाब से धर्म भी बदलता है।
आज ये समय की आवस्यकता है मोदी सरकार फिर आये और इसके लिए राम का सहारा लेना कौन सा पाप है।
Dharma nahi badalta. Samay ke sath badalte dharma me kya kal ko gau ki hinsa bhi manya kar doge?
पूज्य स्वामी जी की औदार्य युक्त विद्वत्ता पूर्ण विचार स्तुत्य और तथ्यपरक हैं, प्रत्येक व्यक्ति अपनी पात्रता के अनुसार विषयानुशीलन करता है, समग्रता से शुभ कार्य में सहयोग अपेक्षित है,विवादों के लिये अन्य बहुत से क्षेत्र हैं ।
आप का ज्ञान अतुलनीय है गुरुदेव,
२० मिनट का हरएक पल सार्थकता से परिपूर्ण रहा आपको सादर प्रणाम।
साधु जी की बातो ने ज्ञान वर्धन और मंत्र मुग्ध कर दीया 🙏
बहुत उत्तम उत्तर है इन संत द्वारा , सनातन धर्म ऐसे संतों की वजह से महान है, साधू साधू
संतजी को कोटि कोटि प्रणाम जय हो महाराज जी आप बहुत अच्छी बात करते हैं आप जैसे महान तपस्वियों से ही सनातन संस्कृति का निरंतर उच्चतम विकास हो रहा है,जय श्री राम
ऐसे दिव्य विचार तो मैंने आज के शंकराचार्य से सुना ही नहीं है😮
मैं तो इन महात्मा जी का उत्तर बहुत प्रभावित हो गया । क्या समुचित और संतुलित उत्तर दिया है ।🙏💐
Really a learned Saint….very enlightening conversation…thanks Lallantop ❤
😂😂😂😂
धन्य भाग्य हमारे इतनी मूल्यवान ज्ञान गुरुवर के मुख से आसान भाषा में सुना और समझा 🙏🙏🙏
It was a pleasure to listen to such a great saint.
It enlightened me a lot.
Jai shree Ram
आदरणीय पूज्य संत बाबा जी ने बड़े सुंदर तरीके से अपनी बात रखी है, उनके विचार सुनके बहुत अच्छा लगा, उनको नमन है 🙏
जय सिया राम 🙏🌷
सच में किसी संत को आज सुना। वरना सब कुछ ना कुछ अपना अहंभाव रखते ही हैं।
कितनी सुंदरता से धर्म और धर्मशास्त्र की व्याख्या की।
धन्य है भारत भूमि। ऐसे ही महात्माओं को हम सुनना चाहते हैं।
कोटि-कोटि प्रणाम🙏🙏🙏
महराज जी कोटि कोटि प्रणाम। बहुत ही सधा हुआ विनम्र और विद्वता की गहराई से परिपूर्ण
विचार। उच्च कोटि के संत का साक्षात्कार करने के लिए
लल्लनटॉप को धन्यवाद। मेरा निवेदन है कि महराज का साक्षात्कार किसी व्यापक विषय पर दुबारा कराया जाए। साथ ही साक्षात्कार करने वाले भी अच्छे विद्वान होने चाहिए।
स्वामी जी ने सनातन की बहुत सुन्दर व्याख्या की है ऐसी उदारता विनमर्ता सभी आचार्यो संतो को रखनी चाहिए 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
सहज सरल स्वभाव वाले श्री संत महाराज जी के चरणों में कोटि कोटि दण्डवत प्रणाम 🙏आन्नद 🙏
इन सन्त ने बहुत अच्छी बात कही है। मैं केवल इतना कहता हूं कि जिन लोगों ने आत्माहुति की है उनके परिवार के लोगों द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा का कार्य होना चाहिए। खेरे प्रसाद शुक्ल खजुरिहा, कापिल, फतेहपुर उ०प्र०।
अद्भुत ज्ञान है इन आदरणीय पूज्य महराज जी का, आपके इस इंटरव्यू को बड़े मंच पर धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में दिखाना चाहिए, बहुत ही प्रेरणाप्रद हैं l
पूज्य संत के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम
बहुत ही संतुलित तरीक़े से स्वामी जी ने इंटरव्यू दिया । अगर शंकराचार्य जी भी इतना संतुलित बोलते तो कोई कठिनाई न होती । इंटरव्यू लेने वाला इतने विद्वान संत से वार्ता करने के लिये उपयुक्त नहीं था ।
बहुत ही शालीनता से सभी का सम्मान करते हुए साधु महाराज जी ने सभी प्रश्नों का उचित उत्तर दिया।
संत जी ने अपने दिव्या और सत्य तथा मर्यादा एवं मानवता भरी वचनों से सनातन धर्म की परिचय बताएं हैं ऐसे संत को सत सत नमन जय सियाराम
संतश्री को कोटि कोटि प्रणाम, वंदेमातरम् जयश्री राम, सत्यमेव जयते,
It is heartening to see that almost everybody (who is a part of the भारतीय सनातन संस्कृति) has opinion on the अयोध्या पुरी श्री रामजन्मस्थान, प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन ।
The character / personality of मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम is the IDEAL representation of भारतीय मानस।
Really overjoyed to witness such awareness in these times. 🙏🏼
Listening to this particular शास्त्रीय विद्वान् (🙏🏼) - whose name is NOT mentioned by this YT channel (how un-professional and shallow journalism that is) - one can understand how much depth, essence, profundity and wisdom is there in the minds and intellect of our ऋषि and मनीषी । (श्रीगुरूभ्योः नमः)
The explanation of शास्त्रीय मनीषी offered by this भारतीय विद्वान is the need-of-the-hour message. My नमन to him. Using few words, सम्यक् words, focused words -he has attempted to provide an exact understanding of भारतीय दर्शन ।
श्रीरामोहं 🙏🏼
A word to this YT channel producer(s)- Please learn to give respect to those who are the torch-bearers of knowledge and wisdom. Try citing the name of this learned विद्वान in the TITLE of this video.
आचार्य श्री मिथिलेश नंदिनी शरण जी महाराज
आचार्य श्रीमिथिलेशनन्दिनीशरण जी महाराज, श्रीहनुमत् सदन पीठाधीश्वर, श्रीधाम अयोध्या जी । रामानन्दी श्रीसम्प्रदाय के आचार्य हैं ।
@@Haridas_मलूकपीठाश्रित Many thanks. Noted the details. 0:01
Tu modi = bhagwan shree ram maan,...
और मोदिको पुजा कर😢
Hamein aise hi samanway wadi sant ki jaroorat hai.
सच्चा ज्ञान यहां पर दिखता है संतों की वाणी में मधुरता ज्ञान होना चाहिये जिस से सनातन के प्रति जागरूकता और सकारात्मकता आती है
😂
Yes very much. The followers of shankarachrya should control their anger now. This is no time to act childish.
|*समता*|
धन्य है हम जो 20 मिनट में संत जी के साक्षात्कार को सुन पाए, जिन्होंने अपनी बाणी और आचरण से हमे प्रकाशित किया।
बहुत ही सरल, सहज और वास्तविक ज्ञानी संत है। बड़े मठाधीसो में ऐसी सरलता होनी चाहिए। साधु या मनुष्य जितनी उच्च कोटि के ज्ञान और जिमेदारी पर हो उसमे उतनी ही सरलता आनी चाहिए।
आचार्य मिथिलेशनंदिनीशरण जी के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम 🙏 आपकी विद्वता से अभी बहुत ही कम ही लोग परिचित है। Lallantop की टीम सही जगह पहुंची है आपके माध्यम से आचार्य की विद्वता पूरी दुनिया तक पहुंचेगी।
Jay ShreeRam, I feel proud as a Sanatani listening the conversation of this great saint , when somebodies are trying to make confusion and misunderstanding about the Sanatan dharm.
The junglesists who are asking questions making Confusion but they are responding as ( Shankaraachaary's), Bhola Shankar some wing off journalist's doing this Kaliyug work,
मन के मते न चलिये मन के मते अनेक,जो मन पर असवार हे,है साधू कोई एक।--परम संत कबीर साहेब जी
Sir Kabir Das ji bat mat kariye nirakar ko mante hai
@@Virendrasingh-mv1gi मेरे भाई वो मालिक निरंकार ही तो है। रंग रूप चिन्ह नहीं कोउ,सभ हुक्मी श्रष्टि उपाइंदा।।--श्री गुरु ग्रंथ साहिब
और श्री मान निराकार का सही अर्थ का भी व्याख्यान है यदि इच्छा हो तो जरूर जाने,
जिसके आकार को निश्चित ना किया जा सके उसे निराकार स्वरूप कहा गया है (सामान्य अर्थ)
ऐसी सरल व्याख्या, धर्म की मीमांशा, गूढ़ ज्ञान के साथ ही शंकराचार्यो के सम्मान की रक्षा पर पूज्य संत ने अपने ज्ञान से जो व्याख्या की है वह अद्भुत है, पूज्य संत को कोटिसः प्रणाम
कास हमारे मोदी जी ऐसे संतों को सुनकर इनसे सीख लेकर आपस मेँ जनता को लड़ाने की अपनी आदत को सुधार लें तो सबका भला होगा ❤❤
By the end of this interview i am only in tears.... Thanks for this amazing interview...koti koti Pranam Swamiji🙏🙏🙏🙏🙏 Thank you Pandeyji as well😊
बाकी महाराज जी की विद्वता को प्रणाम करता हूं और आपका धन्यवाद देता हूं कि आप एसे संत का शुद्ध विचार बताया महाराज श्री को हृदय से प्रणाम सीता राम
नसंत के चरणों में प्रणाम।🙏 इतना सारगर्भित और दिव्य शब्द है प्रभु के। कितने अच्छे शब्दो से विचार प्रकट करना, प्रामाणिकता से बात करना, भगवत पाद शंकराचार्य जी के सम्मान की रक्षा करते हुए उत्तर देना अदभुत था 🙏🙏💐
A lesson to learn here is knowledge really makes you a wise person. The saint was so calm and unbiased in all his answers.