5th Junior Cricket Championship 2021की हुई धमाकेदार शुरुआत | Noida Cricket Stadium | Ground Report

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 8 фев 2025
  • :: प्रेस विज्ञप्ति ::
    टूर्नामेंट :: पांचवीं जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप का नोएडा स्टेडियम में हुआ आगाज़
    दिनांक: 24/09/2021
    स्थान:- नोएडा स्टेडियम
    डब्ल्यू सी एल ( WCL) vs एम पी सी ऐ (MPCA) के बीच पहले मैच के साथ पाँचवी जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई । जिसमें दिल्ली एनसीआर की 8 बेहतरीन टीमो ने हिस्सा लिया । अंडर-14 के इस टूर्नामेंट का आयोजन 24 सितंबर से नोएडा स्टेडियम में शुरू किया गया । मैच के दौरान सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया । प्रतियोगिता में भाग लेने वाली आठ टीमों को 3-3 लीग मैच खेलने का मौका मिलेगा। इसके बाद नॉक आउट मुकाबले होंगे। 40 ओवर के मुकाबला पिंक बॉल से कराए जाएंगे ।
    पहले मैच में WCL ने 25 ओवर खेल कर 112 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाये । रुपांक अग्रवाल ने 21 रन बनाए वही ऋषिक ने 20 रन का योग दान बल्लेबाजी में दिया । वही MPCA के बॉलर सार्थक ने गेंदबाजी करके 5 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट झटके और कृष्णा ने किफ़ायती गेंदबाजी करके 5 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए ।
    दूसरी पारी में MPCA ने पिच पर आज खासा प्रदर्शन नही कर पायी व 113 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम मात्र 53 रन पर आल आउट हो गईं । कृष्णा ने 13 रन बनाए व प्रयाण ने 9 रन बनाए । वही WCL के गेंदबाजों की धमाकेदार गेंदबाजी रही । जिसमे प्रांजल ने 3 ओवर में मात्र 4 रन देकर 3 विकेट चटकाए । समीर ने 3 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट लिए । WCL ने बहुत ही आसानी से मैच जीत कर अपने नाम कर लिया , मैन ऑफ द मैच प्रांजल सिंह को मिला । JCC कम उम्र में बच्चो को स्टेडियम जैसे ग्राउंड पर खेलने का मौका दे रहा है जिससे बच्चो में उत्साह व खुशी की लहर है साथ ही टूर्नामेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है।
    मीडिया सलाहकार
    पवन जुनेजा

Комментарии • 2