Lemon Grass Complete Care Tips / लेमन ग्रास पूरी जानकारी
HTML-код
- Опубликовано: 3 фев 2025
- दोस्तों , लेमन ग्रास एक औषधीय पौधा है जो कि बहुत सारे गुणों से भरा हुआ है। इस वीडियो में हमलोग लेमन ग्रास की complete केयर के बारे में जानेंगे । लेमन ग्रास बहुत तेजी से बढ़ने वाला पौधा है जिसके कारण इसके पत्ते भी सूखते रहते हैं, इसके पत्ते जब भी सुख जाए इनको आप काटकर हटा दिया करें क्योंकि यह पौधें की ग्रोथ में रुकावट डालते हैं और इनमें शरण आने के कारण कई बार पौधों में फंगस लगने का चांस रहता है । इस पौधे को आप किसी भी साइज के गमले में लगा सकते है । यह गमले के साइज के हिसाब से फैलता है बस आप एक बात का ध्यान रखें कि साल में एक बार इसे पूरे गमले से निकालकर इसके extra जड़ों को हटाकर वापस से इसे repot जरूर करें क्योंकि इसके जड़े बहुत तेजी से फैलती है जिसके कारण इसमें रूट bound हो जाता है । Lemon grass की अच्छी ग्रोथ के लिए आप इसमें वर्मिकंपोस्ट का इस्तेमाल करें। बीच बीच में पौधे में आप onion peels का liquid fertilizer बनाकर डाल सकतें है । इसको बनाने की पूरी जानकारी हमारे चैनल पर है। इसमें केमिकल फर्टिलाइजर के उपयोग से बचें क्योंकि हमलोग इसके पत्तों का सेवन कई तरह से करते है जिस कारण केमिकल खाद से हमें नुकसान पहुंच सकता है। इसके पत्तों का प्रयोग हम हर्बल चाय बनाने में कर सकते हैं। अगर आपके लेमन ग्रास में इस तरह से बीज बन गए है तो इनको काटकर हटा दें क्योंकि पौधा अपना पूरा एनर्जी बीजों को बड़ा करने में लगाने लगता है जिससे कि इसके पत्ते पीले होने लगते हैं । तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताए और इस तरह की जानकारी के लिए हमारे चैनल बाग बगीचा को जरूर follow करें।
Lemon Grass Complete Care Tips
लेमन ग्रास की पूरी जानकारी
लेमन ग्रास को ठंड में कैसे रखें
लेमन ग्रास को गर्मियों में कैसे रखें - Развлечения