ईश्वरीय आनंद की अनुभूति Feeling of Godly pleasure

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 8 фев 2025
  • ईश्वरीय आनंद की अनुभूति::
    Feeling of Godly pleasure
    जय भोले नाथ जी। जय श्री कृष्ण।
    जय श्री राम। जय माता दी।
    ईश्वरीय आनंद की अनुभूति अंतरंग में समा जाती है जब स्नेहिल सौन्दर्य से ओतप्रोत छवि के दर्शन कर मन भर जाता है भीनी भीनी मुस्कान से माधुर्यमयी अवलोकन से।
    यहाँ पहले तो मैं उन क्रिएटिव डिजाइनरों की भूरि भूरि प्रशंसा करता हूँ जोकि अपने मार्मिक भावों को रंगों की सहयोगिता से जीवंत ईश्वरीय आनंद को उकेरते हैं।
    यहीं से हर दिन मोटीवेशन लेते हुए ईश्वरीय आनंद की अनुभूति करते हुए नमन करते हुए आप सभी को जीवंत करने 1 मिनट की शौर्ट साझा करता हूँ क्योंकि ये भी ऊर्जा है जोकि विशुद्ध विचारों को परिस्कृत करती है। लिंगात्मक समावेशन से परे आत्मीय सुख इस ऊर्जा से संचारी होकर उन्मुक्त विचारों को एकीकृत कर उस एक ईश्वर से अंगीकार कराता है।
    हम सब के भीतर बसी देवत्व प्रकाश हमें हर दिन एक सीधी लाइन में चलने को प्रेरित करती है।
    पसंद ना पसंद की बात कहाँ ये तो बस सकारात्मक ऊर्जा के समावेशन की बात है।
    ऐसी प्रतीति होती है मुझे:
    कभी मिले नहीं कभी दिखे नहीं।
    कभी सुने नहीं कभी पास नहीं।
    फिर भी ये ऊर्जा मिलती है।
    भोजन सी भूख अलख रबदी।
    भावों की भूख मिटाती है।
    नतमस्तक मुझे कराती है।
    पवन सर कृत
    "ईश्वरीय आनंद की अनुभूति"
    सितम्बर 08, 2024
    #ईश्वरीयआनंदकीअनुभूति
    #feelingofgodlypleasure

Комментарии •