Delhi | AECL: Artist Event Cricket League,2023 | सेलिब्रिटी लगाएंगे क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का तड़का

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 8 фев 2025
  • रिर्पोट शमीम खान
    इंतजार खत्म, एईसीएल सीजन 5 का हुआ ऐलान, 200 से ज्यादा सेलिब्रिटी लगाएंगे क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का तड़का
    नई दिल्ली: आर्टिस्ट इवेंट क्रिकेट लीग (एईसीएल) अपने सीजन-5 की घोषणा करते हुए बहुत ही उत्साहित है. फाउंडर आशीष माथुर, सोनिया माथुर के अलावा को-फाउंडर आशीष राठी और विपल गोसाईं के नेतृत्व में एईसीएल एक ऐसा सांस्कृतिक मंच बन गया है जहां आर्टिस्ट, आर्टिस्ट मैनेजमेंट कंपनी, वेडिंग प्लानर्स, सोशल इवेंट होस्टिंग कंपनी और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सेलेब्रिटीज का संगम नजर आता है. इस साल एईसीएल का सीजन शानदार गेस्ट के साथ और भी धमाकेदार होने वाला है.
    इस इवेंट में क्रिकेट के दिग्गज गौतम गंभीर, म्यूजिक इंडस्ट्री का पुराना नाम दलेर मेहंदी, मीका सिंह, मनोज तिवारी, सुखबीर सिंह, मीत ब्रोस, दिलबाग सिंह, नवराज हंस, सपना चौधरी, स्टेबिन बेन, मिलिंद गाबा, शादाब फरीदी, अशोक मस्ती, हुसैन कुवाजेरवाला, शिबानी कश्यप, एजे सिंह, डीजे सुमित सेठी समेत बहुत चेहरे शामिल हो रहे हैं.
    इस सीजन न सिर्फ शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगा बल्कि एंटरटेनमेंट भी भरपूर होगा. आसमा डांस कंपनी और एईसीएल के फाउंडर आशीष माथुर सीजन 5 को लेकर बेहद उत्साहित हैं, उन्होंने कहा, ''एईसीएल का ये सीजन क्रिकेट और आर्टिस्ट की दुनिया के खूबसूरत संगम का एक शानदार उदाहरण है. ये एक ही मंच पर टैलेंट, स्पोर्ट्समैनशिप और एंटरटेनमेंट का सेलिब्रेशन है.''
    सीजन 5 का आगाज सेलिब्रिटी टीम और समर्थनम के बीच एक फ्रेंडली मैच से होगा. समर्थनम दृष्टि प्रभावित खिलाड़ियों की क्रिकेट टीम का नाम है. इसमें वो खिलाड़ी हैं जो भारत की तरफ से खेल चुके हैं और 2018 में वर्ल्ड चैम्पियन रहे हैं. ये एक फ्रेंडली मैच होगा जिसमें सितारों की तरफ से इन खिलाड़ियों जेस्चर दिया जाएगा. लीग स्टेज में टेनिस बॉल से 10-10 ओवर का मैच होगा, जबकि इसके बाद नॉकआउट स्टेज में 12-12 ओवर का मैच खेला जाएगा.
    कुल मिलाकर 12 टीमों में 200 से ज्यादा सेलिब्रिटी हिस्सा लेने जा रहे हैं. स्टेज मैच 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक गुरुग्राम के दि बॉल पार्क में खेले जाएंगे. फरीदाबाद फाइटर्स, दिल्ली वेस्ट, दिल्ली साउथ, दिल्ली नॉर्थ, चंडीगढ़ किंग्स, यूपी टाइटन्स, राजस्थान वॉरियर्स, नोएडा फॉल्कन, गुरुग्राम चैम्पियंस, मुंबई किंग्स, हरियाणा हिटर्स और दिल्ली ईस्ट की टीमें इस सीजन में अपने जौहर दिखाएंगी.
    एईसीएल सीजन 5 एक शानदार इवेंट के लिए तैयार है जिसमें न केवल क्रिकेट का जश्न मनाया जाएगा, बल्कि सहयोग, बिजनेस एक्सपेंशन और प्रोफेशनल ग्रोथ को भी बढ़ावा दिया जाएगा. एईसीएल सीजन 5 सम्मानित प्रायोजकों की बदौलत संभव हुआ है, जिसमें डायमंड पार्टनर्स बेल-ला मोंडे, फूड लिंक, कुबेर पर्पल बेरी, नाम इवेंट्स डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड, दि हाउस ऑफ कॉकटेल शामिल हैं. गोल्ड पार्टनर्स रोयेक्स, दि गोल्डन एप्पल फ्रूट मार्ट प्राइवेट लिमिटेड, शो मेकर्स, प्लैनेट जश्न, कलिनरी एक्सपीरियंस और के. इवेंट्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
    इनके अलावा, सिल्वर पार्टनर्स एके विजन ऑप्टिकल्स, स्वर्ण होम्योपैथिक, रिलैक्सिंग ब्लिस, व्हाइट-लिंक्स हॉस्पिटैलिटी, टेस्टी पान, फील गुड लाइटिंग, सुप्रीम हॉस्पिटल, किंगडम ऑफ चाट, शो स्टॉपर्स, आर्टिस्ट प्लैनेट इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट, वेड पैक, ग्रेस इवेंट्स, भवानी सिंह ग्रुप, कोको बे, मैप-लैब स्टूडियोज, शीशा ऑन व्हील्स, बार क्रेटिफ, प्रगति रेंटल सर्विसेज और सोशल मीडिया- सॉक्लेड्ज़ जैसे सभी ग्रुप्स ने इस इवेंट को संभव बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है

Комментарии •