तीसरे नेत्र के बारे में वर्तमान विश्व के जागरूक युवा खूब-खूब आकर्षित होते दिखाई पड़ रहे हैं मैं भी उन्ही में से एक हूं । आनंद, खुशी, प्रेम, उपहार, प्रशंसा, सफलता इन्ही चीजों के लिए लालायित रहना मन का व्यक्तित्व है । मन भावनाओं का संवाहक, संग्राहक, संप्रेषक, प्रसारक, वितरक, निर्मापक भी है ऐसा ही अनुभव होता है । निर्णायिका वृत्ति मति है और संकल्पिका वृत्ति मन है । मन नियंत्रक नहीं बल्कि ऐसा यंत्र है जो जब चाहे तब किसी भी प्रकार के विचारों को पनपने देने में स्वतंत्र है । मन की शक्ति को तीसरे नेत्र को जगा लेने मे लगाना बहुमूल्य लगता है क्यों कि एक ऐसा नेत्र जिसे श्री कृष्ण अर्जुन को देते हैं जिसे खुद उन्होंने दिव्य दृष्टि कही । पीयूष ग्रंथि कहा हमारे पूर्वीय ऋषियों ने जिसे, आज पिनियल ग्ल्यांड कहा जाता है । सर, आप एक डाक्टर भी हैं और एक वैज्ञानिक भी । सब से अच्छी बात आप की दिव्य नयन खुल गया है जिस से आप वो देख पा रहे हैं जो साधारण अजागृत चेतना नहीं देख पाती । आप हमें इस पीयूष ग्रंथि के सही स्थान, सही आकार, सही व्यक्तित्व आदि बताने की कृपा करें । इस नेत्र के जगाने पर ही सही अर्थ में आत्मज्ञानी हुआ जा सकेगा ऐसा समझता हूं । आज कल के सामाजिक बाजारों में शास्त्र पढ़ लेने से या व्याख्याता बन जाने से या शिक्षक या गुरु बन जाने से आत्म बोध हुआ नहीं माना जा सकता ऐसा भी समझता हूं । तीसरे नेत्र का संबंध निश्चय ही कुंडलिनी महाशक्ति से भी होना चाहिए । यम नियम, आहार शुद्धि, आचरण शुद्धि बिना तो अध्यात्मिक उत्थान कम ही हो पाता है । १ आहार २ बिहार ३ विचार ४ व्यवहार शुद्धि के साथ किया गया ध्यान ही असली फायदा पहुंचाने में सफल होगा । आप को बहुत बहुत धन्यवाद । इस नेत्र के बारे में अधिक से अधिक वैज्ञानिक और अध्यात्मिक जानकारी कराने की कृपा कीजिए । 🌹
@@DrPeeyushPrabhat पीयूष का अर्थ अमृत है । पीयूष ग्रंथि । अमृत का ग्रंथि । जिस में अमृत रस संचित है । अमृत । आजकल डोपामाइन, सिरेटोनिन, मेलाटोनिन आदि रसायन कहते हैं । प्रभु आप आनंद के निर्झर हैं !
प्रिय पीयूष जी, आपकी प्रस्तुति सराहनीय रही किन्तु यह सब ग्रंथों पर आश्रित कथन थे। अच्छा होता यदि आप किसी सिद्ध अनुभवी गुरु की शरण मे रहकर अपनी तीसरी आंख को खोल पाते तो आप की प्रस्तुति में सत्य का दर्शन हो पाता किन्तु इस देश का दुर्भाग्य यही है कि यहाँ अर्द्ध सत्य को सत्य बना कर प्रस्तुत करने का दौर चल रहा है। ईश्वर आप को आध्यात्म के मार्ग पर आरूढ़ होने की पात्रता प्रदान करें। आप अभी तो घर गृहस्थी के बोझ को धोने में व्यस्त दिखाई देते हो। अतः आपसे अभी आध्यात्म मार्ग की पात्रता की अपेक्षा नही की जा सकती। भले पूर्व जन्म के संचित संस्कारों में इसकी गुणवत्ता दिखाई देती है किंतु वर्तमान में प्रकृति ने अपने मोह पाश में इस कदर कैद कर रखा है जिस में निकलने का अभी कोई मार्ग आपको दिखाई नही देता। पूर्व जन्म के संचित संस्कारों के बल पर आप अपनी आजीविका को सुनिश्चित करने में प्रयासरत हैं। बाकी पाश्चात्य जगत के जिन धनाढ्यों को अपने तीसरी आंख खुलने की बात कही है वह सरासर गलत है। यदि आप योग के शिक्षक होने का दम भरते हो तो आपको यह भी ज्ञात होना चाहिए कि तीसरी आंख हमारा आज्ञा चक्र है जब तक किसी की कुंडलिनी सभी चक्रों को पार नही कर लेती तब तक आज्ञा चक्र के सक्रिय होने का तो सवाल ही पैदा नही होता। इस जगत में आध्यात्मिक विज्ञान से बड़ा कोई भी विज्ञान नही है। आजके बड़े से बड़े वैज्ञानिक इसके आस पास भी नही है व इनका इस जगत में प्रवेश भी नितांत असंभव है। इस जगत का आधार केवल मन और उस की वृतियां है। आज तक कोई भी बड़े से बड़ा वैज्ञानिक मन के तल को पार नही कर पाया तो आज्ञा चक्र की तो बात ही छोड़ दो। आप की गिनती अभी इस विज्ञान के नर्सरी के बच्चे से अधिक नही की जासकती। मेरी स्पष्ट बातों का बुरा न मानना क्योंकि आपको जो व्यक्ति यह सब रात्रि के इस समय लिख रहा है वह आपको गहरी नींद से जगाना चाहता है। ज़रा अपने भीतर झांक कर देख लेना मेरी एक एक बात अनुभव पर आधारित मिलेगी। ग्रंथों में कभी किसी को कुछ नही मिला। यह तो अनुभव हीन व्यक्तियों की कल्पना का संकलन मात्र है। असली ज्ञान जीव के अन्तःकरण में समाया हुआ है जो ईश कृपा व गुरु कृपा से ही आलोकित हो पाता है। अतः आप अपने बहुमूल्य मानव जीवन को व्यर्थ न जाने दे बस इतना अवश्य ध्यान रखे। धन्यवाद एवम नमन
Aapke maargdarshan ke liye mere paas shabd nhi hain. Haan main ek sadhak hu sadhu nhi parantu agat nere shabdon se kuch log v entertainment ko chhodkar spirituality se jud jaayen to ye bhut badi baat hogi is desh ke liye... इतने सारे अश्लीलता के और मोटिवेशन और एंटरटेनमेंट के चैनल हैं क्या आपने उनको कभी ज्ञान दिया। परंतु कोई लोगो को अचे मार्ग से जोड़ना चाहता है तो हमारे spiritual लोग ही पैर खीचते हैं। अगर आत्मज्ञान तक इंतेज़ार करके कोई बताएगा तो ये विद्या लुप्त हो जाएगी। मैं मानता हूं कि मैं साधक ही हु और अपने भाइयों को भी जगा रहा हूँ ताकि हैम साथ मे यात्रा कर सकें। एक थके यो दूसरा सहारा दे।
@@DrPeeyushPrabhat निःसंदेह आपका उद्देश्य जीव के प्रति परोपकार की भावना से जुड़ा है जो सराहनीय है किंतु ध्यान रहे मानव चोला बार बार मिले इसकी कोई गारंटी नही। अतः इस जन्म में आप जो भी साधना कर रहे हैं उसमें किसी अनुभवी सिद्ध गुरु का मार्गदर्शन अनिवार्य होगा वरना आप मार्ग से भटक जाएंगे। आपके संस्कारों पर दृष्टिपात करने के उपरांत ही यह सब आपकी सेवा में प्रेषित किया जा रहा है। आप जानते है वीडियो बनाने में भी समय जाता है फिर घर गृहस्थी के लिए भी समय निकालना पड़ता है इसके बाद शरीर को विश्राम भी चाहिए। एक साधक का जीवन इस लिए नही बना की वह साधना के लिए 24 घण्टे में से मात्र दो तीन घण्टे ही दे पाए। योग अभ्यासी को सर्व प्रथम यम नियम की साधना का कठोर अभ्यास करना चाहिए। दुर्भाग्य वश आज के यूटूबर योग गुरु सीधा ही क्रिया योग अथवा ध्यान की बाते करते दिखाई देते है जो योग दर्शन की मर्यादा के बिल्कुल प्रतिकूल है। शुक्र है आपको मेरी कुछ कुछ बात समझ मे तो आयी वरना इस जगत के तथाकथित गुरु तो मेरी एक बात पर ही अपना संयम खो देते है और हिंसा करने पर उतारू हो जाते है। यह सब बिना गुरु के मार्गदर्शन का नतीजा है। आपसे पुनः करबद्ध निवेदन है कि इस अनमोल मानव तन जिस का एक एक पल बेहद कीमती है किसी भी कीमत पर व्यर्थ न जाने देना। ईश्वर सदा आपके इस मार्ग में सहायक हो इसी प्रार्थना के साथ अपनी वाणी को यही विराम देता हूँ। परम् सौभाग्यशाली भवः। धन्यवाद एवम नमन
@@Anilsharma-rk2yf प्रिय अनिल जी, आप एक दिव्यात्मा है व इस मार्ग को समझने में प्रयासरत भी रहते है। यह तो परम् सत्य है कि ईश कृपा के बिना इस मार्ग पर आरूढ़ होना नितांत असम्भव है। ईश्वरीय संवाद के बिना इस मार्ग के रहस्य को समझ पाना नामुमकिम है। इसी लिए संत तुलसी दास जी ने कहा कि बिनु सत्संग विवेक न होई, राम कृपा बिनु सुलभ न सोई। सत्संग से तुलसी दास जी का अभिप्राय सत्य अर्थात ईश्वर की ओर अग्रसर होने का था और इसके लिए राम कृपा अर्थात परमात्मा की अनुकंपा बरस जाय तभी यह सम्भव होगा। अब सवाल है ईश कृपा कैसे बरसे उसके लिए एक मात्र उपाय है ईश्वर की बनाई सृष्टि में उसके परम् तत्व की मौजूदगी का अहसास करते हुए जब जीव सबके कल्याण के लिए प्रार्थना करेगा तो एक न एक दिन उस जीव पर भी परमात्मा की कृपा अवश्य बरसेगी औऱ वह इस भव बंधन से मुक्ति के मार्ग पर आरूढ़ होने का पात्र बन जायेगा। ऐसी स्थिति में ईश्वर ऐसे जीव का मार्गदर्शन करने के लिए किसी सिद्ध पुरुष को उस जीव को मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु माध्यम भी बना देते है ताकि उसकी गंतव्य की यात्रा पूर्ण हो सके। धन्यवाद
My third eye chakra got activated in 2019 , after activation I have seen life as changed to an external level of peace. Started attracting spiritual stuff and got clarity to award life. Always have gratitude to universe 😊
आप बहुत अच्छी तरह से समझाते है हमे पसंद है ये विषय मै दीपशिखा सकसेना ग्वालियर से पहले थर्ड आई एकटिव थी अब नहीं है पति गुजर गए हैं मैं बहुत डिप्रेशन में हूँ ध्यान में मन नहीं लगता सहायता कीजिये पलीज
Dr. Peeyush Prabhat sir, many thanks from bottom of my heart..your videos are very very much informative and initiating me to dive more deeper into the quest going on within....thanks again.. Take Care..Stay Healthy , Happy , Blessed and Safe...
Thank you so much sir. Your videos are always so informative and insightful. Sir, I started following your guided meditation and it did change my life. I thank the Universe for helping me establish a connection with you 🙏🙏🙏🙏🙏 Eagerly waiting for your video on how to activate pineal gland.keep growing and flourishing.
Thanks from bottom of my heart for giving us a lot of knowledge & waiting for next video about third eye activation. Thanks a lot... Thank you.. Thank you...
Comments on benefits of 3rd Eye activation- This is very interesting explanation of 3rd eye explanation of meaning and on significance of 3rd eye activation. The teacher has taken the point well to audience. I have liked it and shall appreciate if further videos are brought forth.
सर मैं पिछले एक साल से meditation कर रहा हुं , तब से आज तक मैं एक बार भी बिमार नही पडा हू. आपके guided meditation से मैने शुरुवात की थी.मैं आपला बहुत ही शुक्र गुजार हू . Thank you sir 🙏🙏🙏
सर प्लीज तिसरी आँख कैसे अँक्टीव्हेट करते हैं. आप बहोत अच्छा बोलते है आप बहोत अच्छी जानकारी देते है मैं ५४ साल की महीला हूं सर क्या मैं मेडीटेशन सें ये तिसरी आँख खोल सकती हूं? प्लीज जवाब दीजिए गा. मै स्पिरीच्युअल वल्ड में आगे जाना चाहती हूं. मै भक्ती मार्ग पर चलना चाहती हूं. मै ईश्वर से मिलना चाहती हूं मै वो अनुभव करना चाहती हूं मै युनिव्हर्स सें मदद ले सकती हूं?? प्लीज बताइगा मै अपने इष्ट देव सें मिलना चाहती हूं. ब्रम्हांड सें मदद कैसे लेते है? सर प्लीज अगली व्हिडिओ में आप मेरे इन सभी प्रश्नों का उत्तर दे दे. मै राह देखुंगी . धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
Dear sir Everything explained very well. Thanks sir for preparing this Video on third eye. Most of the people have prepared many videos on third eye activation with short knowledge. You have explained it scientifically and proved how it works. I am very excited and waiting for your next video on How to activate third eye.This is always great to share our knowledge with needy peoples which you are doing. Please please please prepare this video on third eye activation in your busy schedule. Your Every video is with full of knowledge and clarity. Thank you once again sir. God bless you always.
I'm waiting for video third eye activation sir ki video say bohat kuch sekny ko milta hai Bohat bohat shukira darasal shukira tu ap k leyen bohat chota word hai
Great information. Sir aap bhi hamse bohat pyar karte ho esliye to hamare liye hamre behatri ke liye etanesare acche acche vidioes banate ho thanks for this dedication .love u a lots peeyush sir.aapke vedieos bar bar sunane ka man karta hai. Par waqt ke kami ke chalte it's not possible.thanks thanks for your careing loving.
Thank u sooo much Prabhat ji Aapke video hamesha hi new knowledge n motivation se bharpoor hote h... Third eye pr video jald hi post kijiye...we r waiting ...
You are simply amazing … the well researched information you share with all of us is extremely thought provoking and has all the trappings to be a life changing experience… please continue to share…… as we yearn to listen to the next.
Sir you are really doing great for the society. Our life has become so stressful today that we need some mentor who can show us the right direction. I am eagerly waiting for your next video of activating 3rd Eye...
Your light for humanity is all right. But according to my. Knowledge I desire to say that, you should come to the field and can join people for your goal. Mission is ok and goal is awaited for fire only.
आप अकेले हो ऐसा क्यों समझ रहे हो ? आपका ईश्र्वर - परम पिता , आपके नाशवंत शरिरमें बसा आपका आत्मा , आपकी इस जन्मकी तिसरी आंख और हम लोग जो आपको दिलसे सुनते है , सारे होते हुए आप अकेले हो ऐसा क्यों कहते हो ? इस विचारको निकाल दो तो अच्छा होगा। आपको सुना और मुझे ६५ सालके यह मानव सफरमें इस तरहके कुछ अनुभव आये है । सदा खुश रहो । सबके कल्याणके बारेमें सोचो। आगे बढो। navalkars' nest 🙏🌟🙏
Sir, this video is very informative. Your hard work towards transformation of society is very much appreciated. I have seen and meditated with help of many of your videos and have been benefitted positively. You should go ahead with third eye activation video. One more request while going though deep meditation some or other adds keeps comming specially Money and abundance which disturbs 3 times in 20 minutes time.
Thanks sir for sharing million dollars information I have watched many videos on pineal gland last 3 years but you explained very well gave me clearity ,again thank you... regards Farooq Ansari...
Your knowledge is amazing sir,side hi video banake Hame information dete rahiye,Aapke video se accurate knowledge milti hai. Pinneal eye ko kaise activate kare es pr jaroor video provide kijiyega Thanks a lot.
Thank you so much universe for your deep blessing on me 🙏🙏🙏🙏.... I am ready to recieve the all blessings of universe..... Everyday and every moment I am going better to batter 🙏🙏🙏.. Thank you Thank you.. Thank you so much universe 🙏🙏🙏🙏
Very Nice video sir, aapki knowledge behetreen hai sir meditation, 3rd eye our spirituality ko le kar, mai agle part ka besabri se intzaar kar raha hun, thanks a lot sir🙏🙏
तीसरे नेत्र के बारे में वर्तमान विश्व के जागरूक युवा खूब-खूब आकर्षित होते दिखाई पड़ रहे हैं मैं भी उन्ही में से एक हूं । आनंद, खुशी, प्रेम, उपहार, प्रशंसा, सफलता इन्ही चीजों के लिए लालायित रहना मन का व्यक्तित्व है । मन भावनाओं का संवाहक, संग्राहक, संप्रेषक, प्रसारक, वितरक, निर्मापक भी है ऐसा ही अनुभव होता है । निर्णायिका वृत्ति मति है और संकल्पिका वृत्ति मन है । मन नियंत्रक नहीं बल्कि ऐसा यंत्र है जो जब चाहे तब किसी भी प्रकार के विचारों को पनपने देने में स्वतंत्र है । मन की शक्ति को तीसरे नेत्र को जगा लेने मे लगाना बहुमूल्य लगता है क्यों कि एक ऐसा नेत्र जिसे श्री कृष्ण अर्जुन को देते हैं जिसे खुद उन्होंने दिव्य दृष्टि कही । पीयूष ग्रंथि कहा हमारे पूर्वीय ऋषियों ने जिसे, आज पिनियल ग्ल्यांड कहा जाता है । सर, आप एक डाक्टर भी हैं और एक वैज्ञानिक भी । सब से अच्छी बात आप की दिव्य नयन खुल गया है जिस से आप वो देख पा रहे हैं जो साधारण अजागृत चेतना नहीं देख पाती । आप हमें इस पीयूष ग्रंथि के सही स्थान, सही आकार, सही व्यक्तित्व आदि बताने की कृपा करें । इस नेत्र के जगाने पर ही सही अर्थ में आत्मज्ञानी हुआ जा सकेगा ऐसा समझता हूं । आज कल के सामाजिक बाजारों में शास्त्र पढ़ लेने से या व्याख्याता बन जाने से या शिक्षक या गुरु बन जाने से आत्म बोध हुआ नहीं माना जा सकता ऐसा भी समझता हूं ।
तीसरे नेत्र का संबंध निश्चय ही कुंडलिनी महाशक्ति से भी होना चाहिए । यम नियम, आहार शुद्धि, आचरण शुद्धि बिना तो अध्यात्मिक उत्थान कम ही हो पाता है । १ आहार
२ बिहार
३ विचार
४ व्यवहार
शुद्धि के साथ किया गया ध्यान ही असली फायदा पहुंचाने में सफल होगा ।
आप को बहुत बहुत धन्यवाद ।
इस नेत्र के बारे में अधिक से अधिक वैज्ञानिक और अध्यात्मिक जानकारी कराने की कृपा कीजिए । 🌹
Aanand aa gya prabhu..
@@DrPeeyushPrabhat पीयूष का अर्थ अमृत है । पीयूष ग्रंथि । अमृत का ग्रंथि । जिस में अमृत रस संचित है । अमृत । आजकल डोपामाइन, सिरेटोनिन, मेलाटोनिन आदि रसायन कहते हैं । प्रभु आप आनंद के निर्झर हैं !
थर्ड आई = कृपया पीनीयल ग्ल्यान्ड ओेर "टेक्टम व टेग्मेन्टम" कि तुलना कीया जाय ?
बहुत ही महत्त्वपूर्ण बात बताने के लिए दिल से धन्यवाद आभार।
आपकी खोज मनुष्य का जीवन बदलने के लिए पर्याप्त है। 🙏🙏🙏
प्रिय पीयूष जी, आपकी प्रस्तुति सराहनीय रही किन्तु यह सब ग्रंथों पर आश्रित कथन थे। अच्छा होता यदि आप किसी सिद्ध अनुभवी गुरु की शरण मे रहकर अपनी तीसरी आंख को खोल पाते तो आप की प्रस्तुति में सत्य का दर्शन हो पाता किन्तु इस देश का दुर्भाग्य यही है कि यहाँ अर्द्ध सत्य को सत्य बना कर प्रस्तुत करने का दौर चल रहा है। ईश्वर आप को आध्यात्म के मार्ग पर आरूढ़ होने की पात्रता प्रदान करें। आप अभी तो घर गृहस्थी के बोझ को धोने में व्यस्त दिखाई देते हो। अतः आपसे अभी आध्यात्म मार्ग की पात्रता की अपेक्षा नही की जा सकती। भले पूर्व जन्म के संचित संस्कारों में इसकी गुणवत्ता दिखाई देती है किंतु वर्तमान में प्रकृति ने अपने मोह पाश में इस कदर कैद कर रखा है जिस में निकलने का अभी कोई मार्ग आपको दिखाई नही देता। पूर्व जन्म के संचित संस्कारों के बल पर आप अपनी आजीविका को सुनिश्चित करने में प्रयासरत हैं। बाकी पाश्चात्य जगत के जिन धनाढ्यों को अपने तीसरी आंख खुलने की बात कही है वह सरासर गलत है। यदि आप योग के शिक्षक होने का दम भरते हो तो आपको यह भी ज्ञात होना चाहिए कि तीसरी आंख हमारा आज्ञा चक्र है जब तक किसी की कुंडलिनी सभी चक्रों को पार नही कर लेती तब तक आज्ञा चक्र के सक्रिय होने का तो सवाल ही पैदा नही होता।
इस जगत में आध्यात्मिक विज्ञान से बड़ा कोई भी विज्ञान नही है। आजके बड़े से बड़े वैज्ञानिक इसके आस पास भी नही है व इनका इस जगत में प्रवेश भी नितांत असंभव है। इस जगत का आधार केवल मन और उस की वृतियां है। आज तक कोई भी बड़े से बड़ा वैज्ञानिक मन के तल को पार नही कर पाया तो आज्ञा चक्र की तो बात ही छोड़ दो। आप की गिनती अभी इस विज्ञान के नर्सरी के बच्चे से अधिक नही की जासकती। मेरी स्पष्ट बातों का बुरा न मानना क्योंकि आपको जो व्यक्ति यह सब रात्रि के इस समय लिख रहा है वह आपको गहरी नींद से जगाना चाहता है। ज़रा अपने भीतर झांक कर देख लेना मेरी एक एक बात अनुभव पर आधारित मिलेगी। ग्रंथों में कभी किसी को कुछ नही मिला। यह तो अनुभव हीन व्यक्तियों की कल्पना का संकलन मात्र है। असली ज्ञान जीव के अन्तःकरण में समाया हुआ है जो ईश कृपा व गुरु कृपा से ही आलोकित हो पाता है। अतः आप अपने बहुमूल्य मानव जीवन को व्यर्थ न जाने दे बस इतना अवश्य ध्यान रखे। धन्यवाद एवम नमन
Aapke maargdarshan ke liye mere paas shabd nhi hain. Haan main ek sadhak hu sadhu nhi parantu agat nere shabdon se kuch log v entertainment ko chhodkar spirituality se jud jaayen to ye bhut badi baat hogi is desh ke liye...
इतने सारे अश्लीलता के और मोटिवेशन और एंटरटेनमेंट के चैनल हैं क्या आपने उनको कभी ज्ञान दिया। परंतु कोई लोगो को अचे मार्ग से जोड़ना चाहता है तो हमारे spiritual लोग ही पैर खीचते हैं। अगर आत्मज्ञान तक इंतेज़ार करके कोई बताएगा तो ये विद्या लुप्त हो जाएगी। मैं मानता हूं कि मैं साधक ही हु और अपने भाइयों को भी जगा रहा हूँ ताकि हैम साथ मे यात्रा कर सकें। एक थके यो दूसरा सहारा दे।
@@DrPeeyushPrabhat निःसंदेह आपका उद्देश्य जीव के प्रति परोपकार की भावना से जुड़ा है जो सराहनीय है किंतु ध्यान रहे मानव चोला बार बार मिले इसकी कोई गारंटी नही। अतः इस जन्म में आप जो भी साधना कर रहे हैं उसमें किसी अनुभवी सिद्ध गुरु का मार्गदर्शन अनिवार्य होगा वरना आप मार्ग से भटक जाएंगे। आपके संस्कारों पर दृष्टिपात करने के उपरांत ही यह सब आपकी सेवा में प्रेषित किया जा रहा है। आप जानते है वीडियो बनाने में भी समय जाता है फिर घर गृहस्थी के लिए भी समय निकालना पड़ता है इसके बाद शरीर को विश्राम भी चाहिए। एक साधक का जीवन इस लिए नही बना की वह साधना के लिए 24 घण्टे में से मात्र दो तीन घण्टे ही दे पाए। योग अभ्यासी को सर्व प्रथम यम नियम की साधना का कठोर अभ्यास करना चाहिए। दुर्भाग्य वश आज के यूटूबर योग गुरु सीधा ही क्रिया योग अथवा ध्यान की बाते करते दिखाई देते है जो योग दर्शन की मर्यादा के बिल्कुल प्रतिकूल है। शुक्र है आपको मेरी कुछ कुछ बात समझ मे तो आयी वरना इस जगत के तथाकथित गुरु तो मेरी एक बात पर ही अपना संयम खो देते है और हिंसा करने पर उतारू हो जाते है। यह सब बिना गुरु के मार्गदर्शन का नतीजा है। आपसे पुनः करबद्ध निवेदन है कि इस अनमोल मानव तन जिस का एक एक पल बेहद कीमती है किसी भी कीमत पर व्यर्थ न जाने देना। ईश्वर सदा आपके इस मार्ग में सहायक हो इसी प्रार्थना के साथ अपनी वाणी को यही विराम देता हूँ। परम् सौभाग्यशाली भवः। धन्यवाद एवम नमन
Bhai rakesh ji adbhut baat kahi sadhna atyant goodh rahasy h yeh bhagwat kripa se hi jeevo ko kripa milti h tabhi vishuddh gyaan hota h ( shree radhe)
@@Anilsharma-rk2yf प्रिय अनिल जी, आप एक दिव्यात्मा है व इस मार्ग को समझने में प्रयासरत भी रहते है। यह तो परम् सत्य है कि ईश कृपा के बिना इस मार्ग पर आरूढ़ होना नितांत असम्भव है। ईश्वरीय संवाद के बिना इस मार्ग के रहस्य को समझ पाना नामुमकिम है। इसी लिए संत तुलसी दास जी ने कहा कि बिनु सत्संग विवेक न होई, राम कृपा बिनु सुलभ न सोई। सत्संग से तुलसी दास जी का अभिप्राय सत्य अर्थात ईश्वर की ओर अग्रसर होने का था और इसके लिए राम कृपा अर्थात परमात्मा की अनुकंपा बरस जाय तभी यह सम्भव होगा। अब सवाल है ईश कृपा कैसे बरसे उसके लिए एक मात्र उपाय है ईश्वर की बनाई सृष्टि में उसके परम् तत्व की मौजूदगी का अहसास करते हुए जब जीव सबके कल्याण के लिए प्रार्थना करेगा तो एक न एक दिन उस जीव पर भी परमात्मा की कृपा अवश्य बरसेगी औऱ वह इस भव बंधन से मुक्ति के मार्ग पर आरूढ़ होने का पात्र बन जायेगा। ऐसी स्थिति में ईश्वर ऐसे जीव का मार्गदर्शन करने के लिए किसी सिद्ध पुरुष को उस जीव को मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु माध्यम भी बना देते है ताकि उसकी गंतव्य की यात्रा पूर्ण हो सके। धन्यवाद
Sir Aap sab kuch reasearch karne ke baad hi acha video created karke hame itni simple bhasha me samjhate he thanks
सर नमस्ते ये व्हिडिओ में आपने दिइ हुई इन्फॉर्मेशन काफी रोचक और महत्वपूर्ण है धन्यवाद
My third eye chakra got activated in 2019 , after activation I have seen life as changed to an external level of peace. Started attracting spiritual stuff and got clarity to award life. Always have gratitude to universe 😊
How did you activate your third eye ? By meditation ? Please reply 🙏
Kaise activate ki third eye
@@iamYashodeep meditation i also activated after 1 year of meditation
Great may god bless you
Sir isse kuch nuksan bhi h kya.jese ki hme pret atma bhi dikhtne lagti h.pls btaiye esa hota h kya
Mai pahle sirf spritual guru ka video dekhta tha lekin ab sirf apko hi fallow karta hu
बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दि अगला व्हिडिओ जरूर जरूर डालिये बहुत बहुत धन्यवाद सर
Wonderful scientific explanation, it's still said that our indian spiritual science has touched bigger heights which science has still not explored
Aapne meri life change kar di, thank you so much sirrrrrr
बहुत सुंदर और ज्ञानवर्धक है. आप ने जो
वैज्ञानिक विश्लेषण किया है वह प्रसंशनीय है. आप के अगले वीडियो ki प्रतीक्षा है.
Ha sir jarur banayiyega third eye par video,
Sir apke videos dekh kar mera jivan positive ho gaya hai thank you very much sir
Apne meri Life chenge kar di.🙏🏻🙏🏻thank you sirrr🙏🏻🙏🏻
woooooooooooooooooow kya baat hai sir me apko fallow karta hu aur me bahot pass ja chuka hu ...muje kuch alag dikh raha hai jo me ne kaabhi nhi dekha
आप बहुत अच्छी तरह से समझाते है हमे पसंद है ये विषय मै दीपशिखा सकसेना ग्वालियर से पहले थर्ड आई एकटिव थी अब नहीं है पति गुजर गए हैं मैं बहुत डिप्रेशन में हूँ ध्यान में मन नहीं लगता सहायता कीजिये पलीज
Dekh sakte hain means reality and clarity mehsus kar sakte hain...
OM NAMAH SHIVAYA 🔱🙏
I am agree on it that in past life you are guru which work are pending and that you do now
No exaggeration. Very simple style but with profund subjective knowledge. Go ahead.
Aap ke parents ko sis naman jo hame aache se gyan de rahe hai thanks PP u
Bhootachchi video h maine aaj pahli baar suni hn Thank you
Dr. Peeyush Prabhat sir, many thanks from bottom of my heart..your videos are very very much informative and initiating me to dive more deeper into the quest going on within....thanks again.. Take Care..Stay Healthy , Happy , Blessed and Safe...
Thank you so much sir. Your videos are always so informative and insightful. Sir, I started following your guided meditation and it did change my life. I thank the Universe for helping me establish a connection with you 🙏🙏🙏🙏🙏 Eagerly waiting for your video on how to activate pineal gland.keep growing and flourishing.
Thanks from bottom of my heart for giving us a lot of knowledge & waiting for next video about third eye activation.
Thanks a lot... Thank you.. Thank you...
Thanks dear.I m following last few months. I pray for u.So that u stay safe.
सर हमे आपके अगली व्हीडीओ का बेसब्री से इंतजार है
Techniques of How to activate Third Eye 👁
Best of luck and meet you soon 🙏
Comments on benefits of 3rd Eye activation-
This is very interesting explanation of 3rd eye explanation of meaning and on significance of 3rd eye activation.
The teacher has taken the point well to audience.
I have liked it and shall appreciate if further videos are brought forth.
*Today we are seeing him this is also impact of meditation*
Definitely, I will watch and listen your video on Third eye activation.
सर मैं पिछले एक साल से meditation कर रहा हुं , तब से आज तक मैं एक बार भी बिमार नही पडा हू. आपके guided meditation से मैने शुरुवात की थी.मैं आपला बहुत ही शुक्र गुजार हू . Thank you sir 🙏🙏🙏
धन्यवाद सर,बहोत अच्छा व्हिडीओ,अडले व्हिडीओ की प्रतिक्षा करते है.
सर प्लीज तिसरी आँख कैसे अँक्टीव्हेट करते हैं.
आप बहोत अच्छा बोलते है
आप बहोत अच्छी जानकारी देते है
मैं ५४ साल की महीला हूं सर क्या मैं मेडीटेशन सें ये तिसरी आँख खोल सकती हूं? प्लीज जवाब दीजिए गा.
मै स्पिरीच्युअल वल्ड में आगे जाना चाहती हूं.
मै भक्ती मार्ग पर चलना चाहती हूं.
मै ईश्वर से मिलना चाहती हूं
मै वो अनुभव करना चाहती हूं
मै युनिव्हर्स सें मदद ले सकती हूं??
प्लीज बताइगा
मै अपने इष्ट देव सें मिलना चाहती हूं.
ब्रम्हांड सें मदद कैसे लेते है?
सर प्लीज अगली व्हिडिओ में आप मेरे इन सभी प्रश्नों का उत्तर दे दे.
मै राह देखुंगी .
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
Thank you so much for this valuable information.we all want 3rd eye meditation from you
Dear sir
Everything explained very well. Thanks sir for preparing this Video on
third eye.
Most of the people have prepared many videos on third eye activation with short knowledge. You have explained it scientifically and proved how it works.
I am very excited and waiting for your next video on How to activate third eye.This is always great to share our knowledge with needy peoples which you are doing.
Please please please prepare this video on third eye activation in your busy schedule.
Your Every video is with full of knowledge and clarity.
Thank you once again sir.
God bless you always.
🙏🙏🙏
Nice short video containing all relevant information regarding science behind concept of third eye and penial gland
Wonderful 🌟 NAMASTE ji 🌟 Purity
Third eye 👁️ activation video ka intzar rahega sir ji🙏
I'm waiting for video third eye activation sir ki video say bohat kuch sekny ko milta hai
Bohat bohat shukira darasal shukira tu ap k leyen bohat chota word hai
Great information. Sir aap bhi hamse bohat pyar karte ho esliye to hamare liye hamre behatri ke liye etanesare acche acche vidioes banate ho thanks for this dedication .love u a lots peeyush sir.aapke vedieos bar bar sunane ka man karta hai. Par waqt ke kami ke chalte it's not possible.thanks thanks for your careing loving.
Thank u sooo much Prabhat ji Aapke video hamesha hi new knowledge n motivation se bharpoor hote h...
Third eye pr video jald hi post kijiye...we r waiting ...
You are simply amazing … the well researched information you share with all of us is extremely thought provoking and has all the trappings to be a life changing experience… please continue to share…… as we yearn to listen to the next.
Yesss sirr how to activate third eye 👀i need that video
Sir you changed my thoughts ☺ i grateful 😇
☺
Sir u r the best aapki hr vedio bhut bhut bhut acchi hoti h aadha meditation to aapki vedio dekte dekte ho jata h q ki m un me bilkul gumm hi jaati hu
Wow
Sir you are really doing great for the society. Our life has become so stressful today that we need some mentor who can show us the right direction. I am eagerly waiting for your next video of activating 3rd Eye...
Thank you sir
Please release soon new video of third eyes activation
Video bahut pasand aayi .sr .bahùt mehnat karte hain isi topic (third eye activation)banayen please 🌷🌷
Om namah sivaye guruji aap mere jindagi main turning point lekar aaye thank you 💖💖 sir har har mahadev
Voice is too good & pleasant and the way of explaining is crystal clear 👏👍👌
Baht achcha excellent baate batate ho aap sir
Felt very pleasant to hear you
Very big thank you sir..am speechless dear you are such a angel God bless you
नमस्कार जि।बहुत बहुत अच्छा लगा।हम तो नेपाल से है ।मै भि तिसरी आंख खोलना चाहती हुं प्रयासरत हुं।मै ज्ञानि हुं प्रेम रावत महाराजजिकि।धन्यवाद ।
धन्यवाद धन्यवाद सर. बहोत अच्छा.
भगवान आप को स्वस्थ सुरक्षित रखे
Your light for humanity is all right. But according to my. Knowledge I desire to say that, you should come to the field and can join people for your goal. Mission is ok and goal is awaited for fire only.
third eye activation is very tough task and needs lot of meditation and spiritual practices will wait for your method.
God bless you Sir. Bahot acha knowledge dete ho aap. Thank you
बहोत ही बढिया sir आप कितनी अच्छी जानकारी देते हें. क्या third eye meditTion सब कर सकते हें? क्या आप इस्की कोई technic बता सकते हें.
Friends follow me on INSTAGRAM for QnA & Live Meditation session
instagram.com/dr.peeyushprabhat
Sir hair tutne ka reason batana mere baal bhut tutte hai sir
Sir ager third eye me continue pain ho to kya ho sakta hai plz tell me mujye hota hai sir continue pain in third eye
आप अकेले हो ऐसा क्यों समझ रहे हो ?
आपका ईश्र्वर - परम पिता , आपके नाशवंत शरिरमें बसा आपका आत्मा , आपकी इस जन्मकी तिसरी आंख और हम लोग जो आपको दिलसे सुनते है , सारे होते हुए आप अकेले हो ऐसा क्यों कहते हो ? इस विचारको निकाल दो तो अच्छा होगा। आपको सुना और मुझे ६५ सालके यह मानव सफरमें इस तरहके कुछ अनुभव आये है । सदा खुश रहो । सबके कल्याणके बारेमें सोचो। आगे बढो।
navalkars' nest
🙏🌟🙏
Most helpful video sir thnx
God bless you my dear.. You are such a lovely person 😊
Thank you sir aap ka har meditation bahut achha hai third eye ka meditation jarur banaiye sir ❤❤❤
Video bahut achchi lagi ❤ third eye kaise activate kare espar ek video chahti hun.
Thanks Dr. Please continue such type of program.
Very well explained, sir.Thank you,very much for sharing such nice information.
Bahut hii utsaahwardhak n motivated 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
Sir, this video is very informative. Your hard work towards transformation of society is very much appreciated. I have seen and meditated with help of many of your videos and have been benefitted positively.
You should go ahead with third eye activation video.
One more request while going though deep meditation some or other adds keeps comming specially Money and abundance which disturbs 3 times in 20 minutes time.
Sir Study me be helpful hai
❤❤
प्रणाम सर,आप महान कार्य कर रहे है।जी हां हमे थर्ड आई पर वीडियो चाहिए । आपकी कृपा प्रसाद के रूप में।ईश्वर आपकी सहयता अवश्य केरेंगे।
Aap ki hr video bahut hi informative hai.thank you 🙏🙏
3rd eye activation k upar ak video banayea Sir pls.ap k hor ak video mi dikhti hu bht knowledge ful helpful h thanku so much. 🙏
👌
Bahut vadhia knowledge , please s
Thank you sir, bahut acha laga aur 3rd eye video banaye
Thank you so much sir for this wonderful information...🙏🏻👌✨
Thanks sir for sharing million dollars information I have watched many videos on pineal gland last 3 years but you explained very well gave me clearity ,again thank you... regards Farooq Ansari...
Bahut achha explanation hai.
It is really very impressive video for me. It creates an intuition power within the mind.
Sir this video is really inspiring about third eye àctvet video.you give sir ur great u show right way for meditation.thank u sir .
Yes Dr. We are waiting for your third eye activation video. Thanks for very informative videos.
Aapka sara vedio bhot achha hota hai
डाक्टर साहब नमस्कार🙏
सही कहा आपने
Your knowledge is amazing sir,side hi video banake Hame information dete rahiye,Aapke video se accurate knowledge milti hai.
Pinneal eye ko kaise activate kare es pr jaroor video provide kijiyega
Thanks a lot.
Very useful information. Thank you sir.
Yes sir I want to video of activation of third eye. Thank you sir
Piyush Drji aapala Video bshot achha lsga . Lekin thoda thoda samaj gaya. Lekin aap aage badho. Aashirvad hai hamara.
dr.peeyush sir you are so inspire for me
Sir,thank you very much for your informative and inspiring videos.I would very much love to learn how to activate my third eye.
An excellent useful motivational video.pl cntinue to show such videos. Thanks.
Yes sir Aap jarur banaai ye 🙂
mujhe ye video bahut pasand ayi
Nice sir bahut achai jankari agli video anahat ya hirdaya chakr pe video banayiye
❤️ Good feeling 💖 Isese related jo bhe videos ho aap bnaeye 💖
Thank you so much universe for your deep blessing on me 🙏🙏🙏🙏....
I am ready to recieve the all blessings of universe.....
Everyday and every moment I am going better to batter 🙏🙏🙏..
Thank you
Thank you..
Thank you so much universe 🙏🙏🙏🙏
Thanks very much yes l like /One who listen she/he must like very much.
Thank you Sir for given deep knowledge on third eye. We need to know the procedure for activation.
Thanku so much sir god bless you
You are best
You are angel
Very Nice video sir, aapki knowledge behetreen hai sir meditation, 3rd eye our spirituality ko le kar, mai agle part ka besabri se intzaar kar raha hun, thanks a lot sir🙏🙏
Yes sir u explain in d best way n pls help to activate pinal gland.make video on it.goodluck sir.
Nice video sirji buhat fayda hoga sir 🙏💐👌
असली भगवान ऐसी ताकत सभी इंसानों,जीवों को जल्दी से जल्दी देवे।📺🔊📳🧠💯🤱 LSTV
Pranam sir G 🙏
I adore your videos 💜 so to the point and easy to understand
Sir, Thanks for the information. I'm very much interested in activation of third eye.Plrase make the video as soon as possible.
Excellant. Will see your vedio on activation of 3rd eye.