वरिष्ठ पत्रकार ने बता दिया क्यों भजनलाल सरकार पंचायती राज के चुनाव एक साथ करवाना चाहती है ?

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 9 июл 2024
  • वित्तमंत्री दीयाकुमारी के बजट घोषणा पर वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश जैमिनी का कहना है कि बजट अच्छा है। लेकिन, सबसे बड़ा सवाल है कि इस बजट को बनाने वाले वही अधिकारी है। जो पिछली गहलोत सरकार में बजट बनाया करते थे। ऐसे में सवाल है कि बजट की घोषणाएं कितनी पूरी हो पाएगी ? वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ पत्रकार का कहना है कि इस बजट में निर्दलीय विधायक रविंद्रसिंह भाटी, प्रियंका चौधरी, यूनुस खान समेत कई निर्दलीय विधायकों की कोई विशेष डिमांड पूरी नहीं की गई है। जैसा कि गहलोत सरकार के दौरान होता था। बजट में विशेष तौर से युवाओं, किसानों, महिलाओं पर फोकस किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार ने बता दिया क्यों भजनलाल सरकार पंचायती राज के चुनाव एक साथ करवाना चाहती है ? बजट में दीया कुमारी ने पुलिस में 5500 नए पद सृजित करने की घोषणा की है, इसके साथ ही जयपुर, जोधपुर, कोटा के साथ 1 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में 1500 अतिरिक्त ट्रैफिक वॉलंटियर लगाए जाएंगे बजट में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने मेडिकल क्षेत्र में भी बंपर भर्तियों की घोषणा की है, उन्होंने बजट भाषण में बताया कि 1500 डॉक्टर और 4000 नर्सिंग कर्मियों के नए पद सृजित किए जाएंगे, इसके साथ ही अस्पतालों में मोर्चरी के निर्माण पर 125 करोड़ का खर्च होगा, वहीं निष्क्रिय पड़े 10 ट्रॉमा सेंटर को संचालित किया जाएगा और 6 नाइट ट्रॉमा सेंटर भी बनाए जाएंगे !

Комментарии • 6

  • @shatsingh9966
    @shatsingh9966 17 дней назад +3

    प्रियंका चौधरी ने समर्थन दिया था BJP व कैलाश चोधरी को फिर भी एक महिला के साथ कूठारा घात किया BJP
    इस लिए रविन्द्रसिह भाटी पहले से सावधान रहें
    भाटी को बङा फायदा हूआ

  • @user-vw1fr7jk5t
    @user-vw1fr7jk5t 16 дней назад

    वसुंधरा राजे सिंधिया जिन्दाबाद जिन्दाबाद जिन्दाबाद जिन्दाबाद

  • @ramkishanmeena947
    @ramkishanmeena947 17 дней назад +1

    U yah Sachin pilot sahab ka favourite channel hai

  • @virendrapalsingh5343
    @virendrapalsingh5343 16 дней назад

    diya kumari bjp ko fienece krti h bjp ko ?