गुमटी नंबर 12, लोदीपुर(भागलपुर) की रोज़ की समस्या😔

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 11 фев 2025
  • इस वीडियो में गुमटी नंबर 12, लोदीपुर Bhagalpur की रोज़ की एक समस्या का वर्णन किया गया है। यह समस्या किसी के लिए बड़ी या किसी के लिए छोटी हो सकती है।
    दअरसल, बात यह है कि गुमटी नंबर 12 रेलवे फाटक पर अक्सर इस तरह लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। इसका मुख्य कारण है यहां से गुजरने वाली मालगाड़ी। ज्यादातर मालगाड़ी इसी फाटक पर बहुत देर के लिए रोक दी जाती हैं।
    माना कि आगे बढ़ने का सिग्नल नहीं मिलता हो मालगाड़ी को, इसलिए वहां रुक जाती हो।
    लेकिन अगर मालगाड़ी थोड़ा सा फाटक के आगे या थोड़ा पीछे ही अगर रोक दी जाए और सिग्नल मिलने पर फिर आगे बढ़ा जाए तो कितना अच्छा होगा।
    लोगों अपने अपने घर से निकलते हैं, कितना जरूरी काम होगा उनका लेकिन इस फाटक पर आकर (जब बहुत देर से मालगाड़ी खड़ी हो) उन्हें बहुत देर फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता हैं।
    इस विषय पर रेलवे विभाग को सोचना चाहिए 🙏
    देश का एक आम नागरिक होने के नाते किसी भी समस्या पर बोलने का अधिकार है हमारा। इसे कोई व्यक्तिगत रूप से अपने ऊपर ना लें 🙏🙂

Комментарии • 11