Radha Krishna Vivah Sthali Bhandirvan 5500 साल पहले यहां ब्रह्मा जी ने राधा कृष्ण का विवाह करवाया

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 10 сен 2024
  • भांडीर वन आज भी राधा-कृष्ण विवाह की गाथा को जीवंत कर रहा है। ब्रह्मवैवर्त पुराण, गर्ग संहिता और गीत गो¨वद में भी राधा-कृष्ण के भांडीरवन में विवाह का वर्णन किया गया है। मथुरा से करीब तीस किलोमीटर दूर मांट के गांव छांहरी के समीप यमुना किनारे भांडीरवन है। करीब छह एकड़ परिधि में फैले इस वन में कदंब, खंडिहार, हींस आदि के प्राचीन वृक्ष हैं। भांडीरवन में बिहारी जी का सबसे प्राचीन स्थल माना गया है। यहां मंदिर में श्री जी और श्याम की अनूप जोड़ी है। जिसमें कृष्ण का दाहिना हाथ अपनी प्रियतमा राधा की मांग भरने का भाव प्रदर्शित कर रहा है। मंदिर के सामने प्राचीन वट बृक्ष है। जनश्रुति है कि इसी वृक्ष के नीचे राधा-कृष्ण का विवाह हुआ था। वट वृक्ष के नीचे बने मंदिर में राधा-कृष्ण और ब्रह्मा जी विराजमान हैं। भांडीरवन में राधा-माधव एक दूसरे को वरमाला पहना रहे हैं। आज भी वह वृक्ष मौजूद है।
    पुराणों में वर्णन है कि एक दिन नंदबाबा बालक कृष्ण को गोद में लिए भांडीरवन पहुंच गए तभी भगवान कृष्ण की इच्छा से वन में बहुत तेज तूफान आ गया। यह देखकर नंद बाबा डर गए। वे कृष्ण को गोद में लेकर एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। उसी समय वहां पर देवी राधा आ गईं। नंद बाबा कृष्ण और राधा के देव अवतार होने की बात जानते थे। वह देवी राधा को देखकर स्तुति करने लगे और बालरूपी कृष्ण को राधा के हाथों में सौंपकर वहां से चले गए। नंद बाबा के जाने के बाद भगवान कृष्ण ने दिव्य रूप धारण कर लिया। उनकी इच्छा पर ब्रह्माजी आ गए और भांडीर वन में देवी राधा और भगवान कृष्ण का विवाह करवाया।
    मंदिर के सेवायत गोपाल बाबा ने बताया कि भांडीरवन में ही भगवान कृष्ण का प्राचीन मंदिर है। इसी स्थान पर राधे-श्याम का विवाह हुआ था। इसके अलावा ग्वाल वालों के संग भोजन करना, वृक्षों की लंबी शाखाओं पर चढ़कर खेलना-कूदना और यमुना पार करने एवं असुरों के वध की लीलाएं भगवान कृष्ण ने भांडीरवन में की हैं। यहां ज्यादा चहल -पहल नहीं है। इस वन में सिर्फ सेवायतों के परिवार रहते हैं।
    कंस द्वारा भेजे गए वत्सासुर का वध करने के बाद माधव ने अष्टसखियों के साथ विराजी राधारानी के कुंज में प्रवेश करना चाहा तो उन्हें रोक दिया। ललिता, विशाखा आदि सखियों ने कहा कि आपने गोवंश का अपराध किया है। संसार के सभी तीर्थों में स्नान से ही प्रायश्चित हो सकता है। तब कृष्ण ने इस कूप का निर्माण कर सारे तीर्थो का आह्वान कर उसमें स्नान किया था। भांडीर वन में यह पौराणिक कूप आज भी विद्यमान हैं। सोमवती अमावस्या के दिन इस कूप पर स्नान एवं आचमन के लिए हजारों श्रद्धालु आते हैं।
    Bhandir forest is still bringing alive the saga of Radha-Krishna marriage. The marriage of Radha-Krishna in Bhandirvan has also been described in Brahmavaivarta Purana, Garga Samhita and Geeta Goveda. Bhandirvan is situated on the banks of Yamuna near Chhanhari village of Mant, about thirty kilometers away from Mathura. Spread over an area of about six acres, this forest has ancient trees of Kadamba, Khandihar, Heens etc. Bhandirvan is considered to be the most ancient place of Bihari Ji. Here in the temple there is a unique pair of Shri Ji and Shyam. In which Krishna's right hand is showing the gesture of fulfilling the demand of his beloved Radha. There is an ancient banyan tree in front of the temple. There is a legend that the marriage of Radha-Krishna took place under this tree. Radha-Krishna and Brahma ji are present in the temple built under the banyan tree. Radha and Madhav are garlanding each other in Bhandirvan. That tree still exists today
    It is described in the Puranas that one day Nand Baba reached Bhandirvan with child Krishna in his lap, then due to the wish of Lord Krishna, a very strong storm came in the forest. Seeing this Nand Baba got scared. He took Krishna in his lap and stood under a tree. At the same time Goddess Radha arrived there. Nand Baba knew that Krishna and Radha were divine incarnations. Seeing Goddess Radha, he started praising her and handed over child Krishna in the hands of Radha and went away from there. After Nand Baba's departure, Lord Krishna assumed divine form. On his wish Brahmaji came and got the marriage of Goddess Radha and Lord Krishna done in Bhandir forest.
    Temple sevayat Gopal Baba told that there is an ancient temple of Lord Krishna in Bhandirvan itself. Radhey-Shyam's marriage took place at this place. Apart from this, Lord Krishna has performed the pastimes of eating food with the cowherds, playing and jumping on the long branches of trees, crossing the Yamuna and killing the demons in Bhandirvan. There is not much activity here. Only families of servants live in this forest.
    After killing Vatsasur sent by Kansa, Madhav along with Ashtasakhis tried to enter the grove of seated Radharani and stopped them. Friends like Lalita, Vishakha etc. said that you have committed a crime against cows. Atonement can be achieved only by bathing in all the places of pilgrimage in the world. Then Krishna built this well and invited all the pilgrims to take bath in it. This mythological well still exists in Bhandir forest. On the day of Somvati Amavasya, thousands of devotees come to this well for bathing and bathing.

Комментарии •