नंदा कुंड यात्रा लीती बागेश्वर 2024 || प्रथम दिवस (तृतीया) || यात्रा प्रारंभ || पार्ट 1
HTML-код
- Опубликовано: 8 фев 2025
- आज तीन साल के बाद हमारी अधिष्ठात्री देवी मां भगवती मंदिर लीती से मंदिर के धामी, दो मौर सहित 18 जतेरों के साथ मां नंदा कुंड की तरफ को प्रस्थान कर चुके हैं। 5 दिन लगातार चलने वाली यह यात्रा दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों बुग्यालों से होकर जाती है। सभी जतेर नंगे पैर एक समय का हल्का खाना मन में श्रद्धा और मां भगवती का सुमिरन कर यात्रा में शामिल होते हैं। नंदा कुंड के लिए मंदिर से प्रस्थान करने के दृश्य को देखकर सभी की आंखें नम हो जाती हैं।इस दृश्य को शब्दों में बता पना मेरे लिए बहुत मुश्किल है, सिर्फ एक बात कहना चाहूंगा कि यह दृश्य मेरे जीवन का सबसे बेहतर दृश्यों में से एक है। जो हमेशा मुझे मां भगवती की भक्ति और उन पर आस्था के लिए प्रेरित करेगा। प्रशाद स्वरूप सभी जतेर माँ नंदा कुंड के आस पास उगे हुए ब्रह्मकमल लेकर आते हैं। आओ हम सभी इस यात्रा की सफलता के लिए प्रार्थना करते हैं। जय माता दी।