समस्या आने पर भगवान से मांगना सही है या नहीं? Premanand Ji Maharaj Ne Diya Jawab

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 19 апр 2024
  • आईये जानते है श्री प्रेमानंद जी
    महाराज से की किसमस्या आने
    पर भगवान से मांगना सही है या नहीं?
    वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज सोशल
    मीडिया पर काफी फेमस हैं। वो अपने
    सत्संग के दौरान भक्तों के सवाल का
    जवाब भी देते हैं।
    ऐसे में एक भक्त ने महाराज जी से पूछा
    कि जीवन में समस्या आने पर क्या
    भगवान से मांगना चाहिए या नहीं? चलिए,
    जानते हैं कि महाराज जी का जवाब।
    महाराज ने जवाब देते हुए कहा कि कोई
    परेशानी नहीं मांग लेना चाहिए। उन्होंने
    कहा कि हम छूट दे देते हैं भगवान को।
    हम प्रार्थना तो कर दें कि हमें अमुक वस्तु
    चाहिए। पर ये छूट दें कि हे मंगल भवन
    यदि इसके सुधार में मेरा अहित है, तो
    आप कभी सुधार मत करना।
    वो आगे कहते हैं कि अगर इसके सुधार
    में आपसे प्रीति बढ़े तो जरूर सुधार कर
    दीजिए। इस सुधार में आपकी मुझसे प्रीति
    टूट जाए, तो कभी मत करना।
    महाराज जी कहते हैं कि जिसमें आपसे
    हमारा संबंध पुष्ट हो, हे नाथ वही करना।
    मैं मांगता तो रहूंगा आपसे ।
    प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि जब हम
    भगवान के भक्त हैं, तो हमारे सामने कोई
    भी ऐसी परिस्थिति नहीं आएगी, जो भगवान
    से पास न हो।
    भगवान के विधान को कभी भी दुखद नहीं
    मानना चाहिए। दुखद होते हुए भी वो महान
    सुख देने वाला होता है।
    वो आगे कहते हैं कि किसी को भारी विपत्ति
    आई, उसके पाप भी क्षय हो रहे हैं और
    शरणागति भी नष्ट हो रहे हैं। अगर विपत्ति
    न हो तो अंहकार का नाश नहीं होता है।
    वो कहते हैं कि हमें लगता है कि भगवान
    का हर विधान मंगल करने वाला है।
    #vrindavan #premanandji #braj #hitharivansh #radheradhe #harekrishna #goodvibes #love #radhavallabh #radhe #pathoflove #lovekrishna #india #krishnan #landofbeauty #shreedham #chaitanya #loveofmylife #lifeline #radharaman #krishna #bankebihari #vrindavandham #barsana #mathura #premananjimaharaj #bankebiharitemple #bankebihariji #bankebiharimandir #radhaballabh #yamunarani #yamunarasrani #positivevibes #vrindavankrishna #brajdham #govardhanpuja #barsanadham#shrihitaambrishji #jivandhan #shrihitpremanandjimaharaj #radharamaniya #bhakti #marga #bliss #video #pic #malasewa #gaurang #peace #radhekrishna #shreeradhe

Комментарии • 4