मंत्र साधनाओं से इष्टसिद्धि : Aacharya Vimalsagarsuriji

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 26 сен 2019
  • • नवरात्रि के पवित्र दिन मंत्र साधनाओं के लिए श्रेष्ठ माने जाते हैं.
    • अष्टांग निमित्त में हस्तरेखा, स्वर, शुकुन की तरह ज्योतिष शास्त्र भी एक गहन विज्ञान है. अभ्यास और अनुभव के आधार पर यह सटीक भविष्य का निरूपण करता है.
    • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवग्रह की साधना जीवन-पथ को सुगम बनाती है. इससे समस्याओं के समाधान मिलते हैं.
    • ज्योतिष शास्त्र कोई अंधविश्वास नहीं, ग्रहों की गति और स्थिति के अनुसार गणित पर आधारित वास्तविकता का प्रकाशन है.
    • जिस तरह औषधिओं से रोग दूर होते हैं और विद्याभ्यास से अज्ञानता का निवारण होता है, उसी तरह मंत्र साधनाओं से सफलताएं प्राप्त हो सकती है, कर्म निर्जरा हो सकती है, शुभ संकेत मिल सकते हैं, अशुभ टल सकते हैं और आत्मविश्वास बलवती बन सकता है, यह युक्ति संगत बात है.
    • प्रारब्ध कितना भी बलवान हो, जीवन पुरुषार्थ से चलता हैं. प्रबल पुरुषार्थ प्रारब्ध को बदल भी सकता हैं.
    • इसीलिए मात्र प्रारब्धवादी होना गलत है. पुरुषार्थवादी बनना जीवन की सार्थकता है. मंत्र साधनाएं पुरुषार्थवादिता है.
    • जैन परंपरा की मंत्र साधनाएं शुद्ध और सात्विक होती हैं, वे दुष्प्रभावों से रहित होती हैं, वे इहलोक और परलोक के लिए हितकारी होती हैं. इतिहास गवाह है कि अनेक जैनाचार्यों ने समय-समय पर विविध मंत्र साधनाएं कर महान् सफलताएं पायीं.
    -आचार्य विमलसागरसूरिजी महाराज.
    (Nayi Soch, Sahi Disha)
    ~~~~~~~~~~~~~~
    It is a generous campaign dedicated to Lord Mahavireer's principle in the name of Revolutionary, Versatile & Vigorous Preacher Aacharya Shree Vimalsagarsuriji.
    It is Purely Sacred, Perceptional & Intellectual effort to bring one’s attention on life values ​​in the form of Religious Integrity, Social Intimacy, National Pride, Human Values, Spiritual Supremacy,
    Non Violence, Good Faith, Vegetarianism, Indian Culture, Karma Theory & much more.
    It Emphasizes on Awakening the Youth, Prospering Women Welfare, Promoting Communal Harmony, Maintaining Cultural Pride & Enhancing Jain Ideology.
    क्रांतिकारी-ओजस्वी प्रवचनकार आचार्य श्री विमलसागरसूरिजी महाराज के प्रवचन और विविध आयोजन भगवान महावीरस्वामी के सिद्धांतों को समर्पित सर्व हितकारी अभियान हैं.
    यह जैनधर्म, अध्यात्म, समाज, संस्कृति, राष्ट्रीयता, अहिंसा, नैतिकता, सुसंस्कार, शाकाहार, सद्भावना, आहार विज्ञान, कर्मवाद और मानवता की सेवा का पावन पुरुषार्थ है.
    सकारात्मक सोच, युवा जागरण, कन्या उत्कर्ष, साम्प्रदायिक सद्भाव और सांस्कृतिक गौरव इसके सार्थक माईल स्टोन हैं.

Комментарии •