जल समिति बैठक दायित्व
HTML-код
- Опубликовано: 24 ноя 2024
- जल समिति बैठक दायित्व #Village Water Sanitation Commitee Responsibility #vwsc#ग्राम जल एवं स्वच्छता
#Gyan darshan209
ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के दायित्व है कि ग्राम में भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना,जल जीवन मिशन का जो कार्य होना उसकी मोनिटरिंग करना, ग्राम के लोगों को नल कनेक्शन लगवाने के लिए प्रेरित करना, ग्राम के प्रत्येक नल कनेक्शन हितग्राही (उपभोक्ता)को अंश दान राशि देने के लिए प्रेरित करना, जनसहयोग राशि देने के लिए प्रेरित करना, मासिक जलकर देने के लिए प्रेरित करना, ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत होने वाले तकनिकी कार्यो को गुणवत्तापूर्ण कराने के लिए मोनिटरिंग करना, तीन फिट गहराई से लाईन को जमीन में गढ़वाना, मुख्य पाईप लाईन से घर के दरवाजे तक तीन मीटर उपभोक्ता को पाईप देने के लिए ठेकेदार लोगों को अवगत कराना, ग्राम में होने वाली योजनाओं में उपस्थित होना,जल जीवन मिशन के जनजागृति के लिए प्रत्येक माह सदस्यों के साथ मासिक बैठक में उपस्थित होना, स्कूल प्रतियोगिता में उपस्थित होना, सामुदायिक रैली निकलाकर लोगों को जल जीवन मिशन योजना के बारे में संदेश पहुचाना, आदि अन्य कार्य।। ओर आगे जानकारी अगले विडियो में बताया जाएगा।