भरद्वाज आश्रम प्रयागराज में बन रहे कॉरिडोर में प्राचीन प्राण प्रतिष्ठित मंदिरों का अस्तित्व खतरे में

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 29 июн 2024
  • महर्षि भरद्वाज मुनि आश्रम कर्नलगंज प्रयागराज में बन रहे कॉरिडोर निर्माण कार्य में जबरन बिना पुजारियों के सहमति से बिना तथ्यों को जाने बगैर बिना भरद्वाज का नक्शे को देखे बगैर प्राचीन बने हुए सरकार से रजिस्टर्ड बने सभी आश्रम प्रांगण में मौजूद प्राण प्रतिष्ठित मंदिरो को जबरन तोड़ के फेकने को आधिकारी कह रहे हैं रातों रात और #सारी_प्राण_प्रतिष्ठित_मूर्ति_को_बाहर_तोड़_के_निकाल_रहे_हैं_और_खाली_करवा_रहे_हैं_जबरजस्ती जबकि प्रोजेक्ट में पहले ये मंदीरें मौजूद थी और सबका नाम भी डाला गया था अचानक धोखा किया गया है पुजारियों से और सब मंदिरो को जबरन बिना जानकारी के तोड़ देने को कहा जा रहा है इसके बदले में इससे बहुत छोटा बेकार खिड़कीनुमा दिवालो पे चिपकाकर नया मंदिर बना के देने को आधिकारी कह रहे हैं और प्राचीनता खत्म करके नया मंदिर बना रहे हैं जो देखने योग्य भी नही है इन खुबसूरत मंदिरों को जड़ से उखाड़ कर फेककर सड़ा रद्दी, बेकार मंदिर बनाने को कहा जा रहा है अब प्राण प्रतिष्ठित मंदिरो के साथ अन्याय ही तो होने जा रहा है जबकि जिसको सजा मिलना था उसे सजा न मिल के उल्टा बिना पुजारियों के सहमति से जबरन मंदिरों को तोड़ कैसे सकते है और क्यों औरंगजेब वाला कार्य क्यों किया जा रहा है प्राचीन सादगी को क्यों तोडने को कहा जा रहा है और क्यों पुजारियों को धमका कर खाली करवाया जा रहा है...!!!
    👇👇👇👇👇
    सभी सरकारी अभिलेखों वा कागज़ात में दर्ज होने के बावजूद सरकार के आधिकारी मंदिर तोड़ने को जबरन अड़े हुए हैं औरंगजेब वाला रवैया अपनाए हुए है भरद्वाज आश्रम प्रांगण के ऊपर बने प्राचीन मंदिरों को तोड़ के फेकने को आधिकारी अड़े हुए हैं आज तक ऐसा कही नही हुआ कि कॉरिडोर के अंदर बने प्राचीन मंदिरों को तोड़ा जाए वो भी रातों रात ये गलत काम ही तो हो रहा है ताकि सारा पैसा घोटाला करके लिप पोत के निकल लो... कौन सा योगी आदित्यनाथ महाराज यहां आने वाला है सब मनमानी हो रहा है योगी जी को समय ही नहीं है कि स्थलीय निरीक्षण कर ले..कि कोई भी मंदिर ऊपर आश्रम प्रांगण में जो कई वर्षो से बने हुए हैं उसे न तोडा जाएं....और जो साफ प्रत्यक्ष तस्वीरों में दिख रहा है उस पे कोई कार्यवाही नहीं हुआ ऐसे में सजा प्राचीन मंदिरों को क्यों दिया जा रहा है किसने ले आउट बनाया फर्जी तरीके से आश्रम का पूरा वास्तु के हिसाब से खराब वा घटिया ले आउट बना दिया..आश्रम का पुराना नक्शा से भी बेहद छोटा और खराब कर दिया गया है ऊपर से पूरी 16 मंदिर जो भरद्वाज आश्रम के साथ ही जुड़ा हुआ है सरकारी कागजातो वा अभिलेखों में दर्ज है उसको भी ये मनमानी तरीके से घटिया काम कर दिए हैं
    इससे बड़ियां तो पैसा ही पास न करते तो अच्छा होता कम से कम हमारी प्राचीनता तो खत्म नहीं होता प्रयाग की प्राचीनता को सिद्ध करने के लिए ही ऐसे ही बने हुए ऊपर आश्रम में मौजूद पत्थरों से बना मंदिर ही तो है जिसे जबरन तोड़ने को कहा जा रहा है... मा, योगी आदित्यनाथ महाराज जी के पास समय ही नहीं है कि मौके पे यहां आकर स्थलीय निरीक्षण करे और अपनी छवि को खराब होने से बचा ले..एक बार मंदिर टूट गया तो बहुत मुश्किल होगा...!!! शासन 13करोड़ का बजट पेश किया था अभी लगा 1करोड़ का कार्य अब तक हुआ है बाकि सब महाघोटाला करके खा जाएंगे
    आखिर कौन नहीं कहेगा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार नहीं हो रहा 4गुना हो रहा है खुलेआम हो रहा है और डंके की चोट पे हो रहा है..!!!
    😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡

Комментарии • 1