सप्ताह भर में ही रवीश सर आपने एवं आपकी टीम ने काफी मेहनत से आजादी के समय की संविधान संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की। आपकी पत्रकारिता को नमन, सहृदय आभार!
वाह आज तो रविश सर भी नीला कोट पहनकर बाबासाहेब की सामाजिक,न्यायिक और आर्थिक समानता की सोच के प्रतीक बहुत ही आंबेडकरवादी नजर आ रहे है🙏🙏जय भीम,जय हिंद🙏🙏👍👌👏🌹💐
डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर और जवाहरलाल नेहरू अपने देश के हित में कितना अच्छा सोच विचार करते थे. रविशजी आपने व्हिडिओ में कितना अच्छा समझाया है. आपका शुक्रिया.
वास्तविकता तो ये है न विश्वास हो तो खुद ही देख लो सनातन धर्म और हिंदुओं के सर्वनाश के लिए Congress ने एक के बाद एक ऐसे कानून बना दिये कि अपने ही देश में हिंदू समाप्त हो जाए , भविष्य में सर्वनाश का डर सता रहा है। 1950 में Congress ने Article 25 पास कर दिया, जिसमें धर्मांतरण की छूट दे दिया। 1950 में ही Article 28 पास कर दिया गया, जिसमें आस्था से धार्मिक शिक्षा का अधिकार छीन लिया गया। 1952 में Article 30 पास किया गया, जिसमें अल्पसंख्यक धार्मिक शिक्षा दे सकते हैं, 30A पास किया गया जिसमें हिंदू अपने शिक्षण शिष्य/गुरुकुलों में धार्मिक शिक्षा नहीं दे सकते। 1951 में HRCE ACT पारित हुआ, इस कानून के तहत हिंदुस्तान के 4 लाख मन्दिरों पर सरकारी नियंत्रण स्थापित किया गया। 1956 में Hindu Code Bill लाकर, हिन्दुओं को जातियों में बांटने के लिए आरक्षण लागू किया। वहीं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को हाथ नहीं लगाया। 1976 में Emergency के अलावा Indra Gandhi ने मनमाने ढंग से एक पाप और करके, संविधान में Secular शब्द जोड़ दिया ,मतलब भारत कभी Hindu Rashtra नहीं बन सकता। Places of Worship Worship Act 1991 लागू किया, जिससे हम अपने हिंदू मंदिरों पर दावा नहीं कर सकते हैं । उदाहरण - ज्ञान वापी परिसर में साक्षात् शिवलिंग मिलने पर भी हमें कानूनी लड़ाई में उलझा दिया है। Waqf Board Laws in 1995 और 2013 पास कराके WaqfBoard को अमर्यादित, असीमित कुत्सित शक्ति देकर देश पर कब्जा करनें का अधिकार प्रदान किया
@@jyotisukhtankar8918 भीम राव अम्बेडकर का बुक भारत विभाजन पाकिस्तान पर सच क्यों बोलता जहा जहा गैर मुस्लिम अल्पसंख्यक क्षेत्र है वहा हिंदुओ को कतले आम मचाया विदेश या देश तुमलोग un गद्दारों में से हो घर बैठे अपने स्वार्थ के लिए भारतीय लोग से गद्दारी कर रहे हो भारतीय लोग में सिर्फ हिन्दू सिख जैन बौद्ध है
रविश कुमार सर नमक की तरह है। ओर इतिहास गवा हे नमक पर कभी कीड़ा नहीं लगा है। मुझे गर्व हे कि में रवीश कुमार सर जैसे ईमानदार पत्रकार को अपना गुरु मानता हु।❤❤❤
धन्यवाद रवीश कुमार जी आपने हिंदू कोड बिल के बारे में विस्तृत सच्चाई उजागर की और rss और bjp की बाबा साहब के प्रति सोच भावना को भी उजागर किया।आप इस देश के ईमानदार पत्रकार हो और अपना कर्तव्य भी ईमानदारी से निभा रहे हो।
सनातन धर्म और हिंदुओं के सर्वनाश के लिए Congress ने एक के बाद एक ऐसे कानून बना दिये कि अपने ही देश में हिंदू समाप्त हो जाए , भविष्य में सर्वनाश का डर सता रहा है। 1950 में Congress ने Article 25 पास कर दिया, जिसमें धर्मांतरण की छूट दे दिया। 1950 में ही Article 28 पास कर दिया गया, जिसमें आस्था से धार्मिक शिक्षा का अधिकार छीन लिया गया। 1952 में Article 30 पास किया गया, जिसमें अल्पसंख्यक धार्मिक शिक्षा दे सकते हैं, 30A पास किया गया जिसमें हिंदू अपने शिक्षण शिष्य/गुरुकुलों में धार्मिक शिक्षा नहीं दे सकते। 1951 में HRCE ACT पारित हुआ, इस कानून के तहत हिंदुस्तान के 4 लाख मन्दिरों पर सरकारी नियंत्रण स्थापित किया गया। 1956 में Hindu Code Bill लाकर, हिन्दुओं को जातियों में बांटने के लिए आरक्षण लागू किया। वहीं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को हाथ नहीं लगाया। 1976 में Emergency के अलावा Indra Gandhi ने मनमाने ढंग से एक पाप और करके, संविधान में Secular शब्द जोड़ दिया ,मतलब भारत कभी Hindu Rashtra नहीं बन सकता। Places of Worship Worship Act 1991 लागू किया, जिससे हम अपने हिंदू मंदिरों पर दावा नहीं कर सकते हैं । उदाहरण - ज्ञान वापी परिसर में साक्षात् शिवलिंग मिलने पर भी हमें कानूनी लड़ाई में उलझा दिया है। Waqf Board Laws in 1995 और 2013 पास कराके WaqfBoard को अमर्यादित, असीमित कुत्सित शक्ति देकर देश पर कब्जा करनें का अधिकार प्रदान किया
मुझे बहुत गर्व होता है कि हम बाबा साहेब के वंशज है क्योंकि शायद ही किसी और महापुरुष के अपमान में इतना बड़ा विरोध होता, जैसे आज सभी समाज के लोग और सभी पार्टियां बाबा साहेब के सम्मान में एक साथ है❤❤❤❤❤❤❤
Questions will be asked from the govt only whoz in power jai hind jai congress vijay congress satya mev jayate Rahul gandhiji jindabaad jannaayak pm of India 💎💎 of India king 👑👑 of common people of India true messiha of the poor oppressed people very educated decent simple intelligent and honest
Not like modi bhrashtachaari teleprompter se b theek se pad nai pata illiterate dictator tanashah jumlebaaz boycott bjp means balaatkaari bhrashtachaari jumla party bharat jalaao party boycott modi bhrashtachaari electoral bond world's biggest scam ghotala chande ka dhanda
बहुत धन्यवाद रवीश जी, इतनी अच्छी तरह से आप ने तथ्यों और तर्कों के आधार पर हिन्दू कोड बिल पर नेहरू और आंबेडकर की समान समझ को बताया।अमित शाह के भ्रामक और आंबेडकर के प्रति छिपी मनुवादी सोच को उजागर किया।
रविश सर आपने बहुत ही विस्तार से हिन्दू कोड बिल की सच्चाइयों से आम लोगों को रूबरू कराया है। आपकी खोजी पत्रकारिता को नमन करता हूं। आप जिस तरह कि रिपोर्टिंग करते हैं उस तरह कि रिपोर्टिंग बहुत ही दुर्लभ है। समस्त देशवासियों को आप पर गर्व है जो सच्ची पत्रकारिता को समझते हैं।
डाक्टर आंबेडकर ने इस्तीफा देने के प्रमुख कारणों में हिंदू कोड बिल का मुद्दा था। यह बिल महिलाओं को संपत्ति में अधिकार, तलाक का अधिकार और समानता देने के लिए बनाया गया था। लेकिन इस बिल को संसद में बहुत विरोध का सामना करना पड़ा, खासकर रूढ़िवादी वर्ग से।
कौन कौन मानता है कि अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बाबा साहब डाक्टर भीमराव आंबेडकर का अपमान करने के लिए बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते सभी दलित सांसदों को तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.
ये भाजपा, आर एस एस वाले डर की वजह से बाबा साहब को भले स्मारक बनाएं, उनकी प्रतिमा पर माला, फूल चढ़ाएं, लेकिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के विचारों पर ताला लगा कर रखते हैं. भारत में सभी को समान मुफ़्त शिक्षा, स्वास्थ्य, ज्ञान विज्ञान, रोज़गार, दलितों, ओ बी सी समाज को सम्मान, ऊपर उठने के उचित अवसर, जाति प्रथा विनाश, मनुस्मृति व्यवस्था का विनाश कभी नहीं करेंगे, उल्टे स्कूलों, कॉलेज, यूनिवर्सिटी सब को बंद और बर्बाद कर रहे हैं. चूंकि ये अनपढ़ ज़ाहिल गंवार जानते ही नहीं कि किसी भी देश, समाज की ताकत उन्नति का मार्ग बेहतरीन वैज्ञानिक शिक्षा से ही होती है
शाह बानो केस, मुस्लिम पर्सनल लॉ, वक़्फ़ बोर्ड पर भी एक वीडियो बनाने का हिम्मत जटाओं दलाल, चापलूस youtuber अपना ईमान गिरवी रख के अपने माता पिता को क्यों जलालत दे रहे हो।
अमित शाह ने अंबेडकर को लेकर जो बयान दिया है वो वाकई निंदनीय है। ऐसे बयान के चलते उन्होंने पूरे देश का अपमान किया है। उन्हें पूरे देश से जरूर माफी मांगकर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
रवीश कुमार जी आप जैसे लोग भारत की जातिवाद और भी कई समस्याओं को मिटने नहीं देते हो। अमित शाह जी ने क्या गलत बोल दिया, वीडियो को पूरा देखने पर मालूम हुआ। शायद आप लोगों का एक ही लक्ष्य है, अमित शाह जी और बीजेपी को सत्ता से बाहर करना, पर आप इसमें कदापि सफल नहीं हो पाएंगे। क्योंकि जनता का भाजपा पर आशीर्वाद है और बना रहेगा। बड़ी दुखद बात है , कि जब आप जैसे लोग भी अमित शाह जी के वक्तव्य का मंतव्य नहीं समझ पाए , तो आम जन से क्या उम्मीद करेंगे। आपके द्वारा गुमराह करने पर वे कुछ भी कर लेंगे , चाहे वह उनके लिए अहितकर हो। पत्रकार का अपना कर्तव्य धर्म होता है , पर आप यह तो भूल गए और पूर्वाग्रहों से ग्रस्त होकर टिप्पणी करने लगे हो।
हां क्योंकि ये मुस्लिमों के कुकर्मों पर पर्दा जो डालता है सबको पता कोड बिल पास होने हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक हो जाते कही कुछ भी हिंसा होती ये ही जिम्मेदार होते
आप बिल्कुल सही बोले मेरा रवीश कुमार भैयाजिंदाबाद जय भारत जयसंविधान रवीश कुमार जैसे पत्रकार रहेंगे तो बीजेपी को हिला के रख देंगे नौकरी छोड़ी है गुलामी छोटी है पत्रकार का नहीं छोड़िए रवीश कुमारजिंदाबाद
हा क्योंकि रवीश दलाल पत्रकार है, मुस्लिमो की चाटता है , कांग्रेस की दलाली करता है। इसको हर चीज में सिर्फ हिंदू और बीजेपी दिखता है बाकी पार्टियां और राज्य इसको नहीं दिखता मुस्लिम समाज के बारे में जरा भी कुछ नहीं बोलेगा, गांड फट जाती है इनकी
❤हिंदू कोड बिल पर आपने बहुत बताया।शुद्रों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों की पिछले ढ़ाई दो हजार सालों की जानकारी भी लोगो तक पहूंचे तो देश की बड़ी सेवा होगी।
हिन्दू कोड बिल को लेकर प्रधान मंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू जी ने सकारात्मक सोच को प्रकट किया था लेकिन उस समय संसद में दक्षिण पंथी विचारधारा के सांसद , कांग्रेस में थे जो हिन्दू कोड बिल पर सहमत नहीं थे ||
मुस्लिम समाज के लिए क्यों नहीं बनाया? मुस्लिम समाज में सुधार क्यों नहीं किया ?? सिर्फ हर चीज में हिंदू दिखता है सब गांड क्यों फट जाती है मुस्लिमो के मामलों में अम्बेडकर इंसान और एक राजनेता था भगवान नहीं,
रवीश कुमार जी आप जैसे लोग भारत की जातिवाद और भी कई समस्याओं को मिटने नहीं देते हो। अमित शाह जी ने क्या गलत बोल दिया, वीडियो को पूरा देखने पर मालूम हुआ। शायद आप लोगों का एक ही लक्ष्य है, अमित शाह जी और बीजेपी को सत्ता से बाहर करना, पर आप इसमें कदापि सफल नहीं हो पाएंगे। क्योंकि जनता का भाजपा पर आशीर्वाद है और बना रहेगा। बड़ी दुखद बात है , कि जब आप जैसे लोग भी अमित शाह जी के वक्तव्य का मंतव्य नहीं समझ पाए , तो आम जन से क्या उम्मीद करेंगे। आपके द्वारा गुमराह करने पर वे कुछ भी कर लेंगे , चाहे वह उनके लिए अहितकर हो। पत्रकार का अपना कर्तव्य धर्म होता है , पर आप यह तो भूल गए और पूर्वाग्रहों से ग्रस्त होकर टिप्पणी करने लगे हो।
इस विडियो में दिये गये तथ्यों की जितनी सराहना की जाएं , वह कम है । इसके पीछे रवीशजी एवं उनकी टीम की कड़ी मेहनत सराहनीय है । बहुत - बहुत धन्यवाद , सत्य को सहीं तरीके से एवं निष्पक्ष भाव से रखने के लिए . . . शत् - शत् नमन रवीश जी . .
मोदी जी ने अपने MP को अस्पताल में फोन किया और हाल-चाल पूछा अच्छी बात है परंतु 700 किसान आंदोलन में शहीद हुए कांश उन किसानों को भी एक बार तो भी फोन कर उनके भी हाल-चाल पूछ लेते तो देश हित में होता 😊
Great study Ravish Kumar ji, You are a brave, courageous and studious journalist 👍👍🇮🇳🇮🇳 साधारण मानव यह कुछ नहीं पढ़ता, आपने इस विषय को साधारण भाषा में हमे समझाया इसीलिए हम आपके शत शत ऋणी है ।🙏👍
@@mahavirsingh2763 नेहरू अच्छे महापुरुष थे लेकिन सत्ता के लिए थोडे से लालची भी थे। लेकिन बाबा साहेब आंबेडकर जी ने तो हींदू कोड बील के लिए इस्तीफा तक दे दिया था। दलीतो के हक अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए अपने बच्चों का बलिदान तक कर दिया था। बाबा साहेब आंबेडकर जी के जैसे उपकार तो कोई भगवान भी नहीं कर सकता है इसलिए कोई भी महापुरुष बाबा साहेब आंबेडकर जी की बराबरी नहीं कर सकता है।
सनातन धर्म और हिंदुओं के सर्वनाश के लिए Congress ने एक के बाद एक ऐसे कानून बना दिये कि अपने ही देश में हिंदू समाप्त हो जाए , भविष्य में सर्वनाश का डर सता रहा है। 1950 में Congress ने Article 25 पास कर दिया, जिसमें धर्मांतरण की छूट दे दिया। 1950 में ही Article 28 पास कर दिया गया, जिसमें आस्था से धार्मिक शिक्षा का अधिकार छीन लिया गया। 1952 में Article 30 पास किया गया, जिसमें अल्पसंख्यक धार्मिक शिक्षा दे सकते हैं, 30A पास किया गया जिसमें हिंदू अपने शिक्षण शिष्य/गुरुकुलों में धार्मिक शिक्षा नहीं दे सकते। 1951 में HRCE ACT पारित हुआ, इस कानून के तहत हिंदुस्तान के 4 लाख मन्दिरों पर सरकारी नियंत्रण स्थापित किया गया। 1956 में Hindu Code Bill लाकर, हिन्दुओं को जातियों में बांटने के लिए आरक्षण लागू किया। वहीं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को हाथ नहीं लगाया। 1976 में Emergency के अलावा Indra Gandhi ने मनमाने ढंग से एक पाप और करके, संविधान में Secular शब्द जोड़ दिया ,मतलब भारत कभी Hindu Rashtra नहीं बन सकता। Places of Worship Worship Act 1991 लागू किया, जिससे हम अपने हिंदू मंदिरों पर दावा नहीं कर सकते हैं । उदाहरण - ज्ञान वापी परिसर में साक्षात् शिवलिंग मिलने पर भी हमें कानूनी लड़ाई में उलझा दिया है। Waqf Board Laws in 1995 और 2013 पास कराके WaqfBoard को अमर्यादित, असीमित कुत्सित शक्ति देकर देश पर कब्जा करनें का अधिकार प्रदान किया
बहुत सुन्दर प्रस्तुति है हिन्दु कोड बील के बारे मे! रूढीवादी परंपराओ को मानने निर्दयी निरलज पूरे देश की 85 % से भी जनता को गुलामी का जीवन जीने के लिए मजबूर कर रखा था! जिसके कारण देश में आज भी शूद्र जाती वालो को सनातनी लोगों से अत्याचार सहना पड रहा है!
Ravish sir इतिहास में आप बहुत याद किये जायेंगे क्योंकि देश कि आवाज और सच्ची खबरें सिर्फ़ आप ही बता रहे हैं ओ भी निर्भिक thanku sir. ..................🙏🙏🙏🙏🙏
BJP, RSS.और खास करके अमित शहा को आंबेडकर जी का नाम लेने से इतनी जलन,इतनी नफरत,इतना पेट मे दर्द कियों होता है...? इनके दिल और दिमाग मे जो नफरत है वो जुबान पर अगयी.अब पुरे देश को पता चल गया ये लोग आंबेडकर जी का नाम दिल से नही मजबुरी मे लेते है.आज भी इनके मनुस्मृती,मनुवाद है.
रवीश कुमार जी आप जैसे लोग भारत की जातिवाद और भी कई समस्याओं को मिटने नहीं देते हो। अमित शाह जी ने क्या गलत बोल दिया, वीडियो को पूरा देखने पर मालूम हुआ। शायद आप लोगों का एक ही लक्ष्य है, अमित शाह जी और बीजेपी को सत्ता से बाहर करना, पर आप इसमें कदापि सफल नहीं हो पाएंगे। क्योंकि जनता का भाजपा पर आशीर्वाद है और बना रहेगा। बड़ी दुखद बात है , कि जब आप जैसे लोग भी अमित शाह जी के वक्तव्य का मंतव्य नहीं समझ पाए , तो आम जन से क्या उम्मीद करेंगे। आपके द्वारा गुमराह करने पर वे कुछ भी कर लेंगे , चाहे वह उनके लिए अहितकर हो। पत्रकार का अपना कर्तव्य धर्म होता है , पर आप यह तो भूल गए और पूर्वाग्रहों से ग्रस्त होकर टिप्पणी करने लगे हो।
😂 Abe nadan khud tuje hindu naam sunte hi kya kya hota hai, tuje bs Tera hi dharm acha lgta hai waise hi sabhi apna apna acha lgta hai, kattar wadi soch ko chod phle.
Today everyone whether man or woman, poor or rich, all are living with equal rights and it is only because of Baba Saheb that we should be thankful to him, instead the power brokers are trying to break the same unity, yes they are brokers but I say that Baba Saheb is a great one of the humans
*👉Hindu Code Bill Only for 5% Hindus only *Not For 80% Sramana people (SC, ST, OBC, OEC) *Not for 3% Brahmins(Immigrants Steppe aryans ) *Not for Sikhs *Not for Muslims *Not for Christians *Not for Parsis *Not for Jews
तुम्हारे जैसे नीच लोगों को जानवर बनाया होगा, अम्बेडकर इंसान थे भगवान नहीं, हमारे लिए एक सामान्य इंसान और राजनीति नेता थे जातिवाद की फसल बो के मर गया, आज देश झेल रहा है दूसरी बात, मुस्लिम समाज में सुधार क्यों नहीं किया ? सिर्फ हिंदू समाज क्यों? सब साले मस्जरचोद थे
@sujalshaw2893 *तेरे झुटे बाप को सवाल करता है, उसकी चोरी पकडता है, डरता नहीं इस लिए वो इन्सान नहीं..और तु...तेरे गान के पिछे पुछ नहीं पर है तो तु जानवर..!*
इस खयाल मात्र से थोड़ा चितित होने लगता हूं,की यदि हमारे बीच रवीश जी न होते तो शायद हम देश के इतिहास की समग्र,तथ्यपूर्ण जानकारी नहीं प्राप्त कर पाते। आमजन के वश में तत्कालीन पुस्तकों तक पहुंच पाना संभव नहीं। जिसका समुद्र मंथन कर रवीश जी हमारे समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। विदेशी विद्वानों ने इन्हें मैग्सेसे अवॉर्ड से तो प्रदान किया,किंतु हमारे देश के लोगों अवॉर्ड देना तो दूर इनको अवॉयड किया ,इस मेहनती और ईमानदार व्यक्ति को। मैं 80 वर्षीय व्यक्ति ये भी नहीं कह सकता कि मेरी उम्र इन्हें लग जाए,जो आप युवाओं को करना चाहिए🎉🎉
सप्ताह भर में ही रवीश सर आपने एवं आपकी टीम ने काफी मेहनत से आजादी के समय की संविधान संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की। आपकी पत्रकारिता को नमन, सहृदय आभार!
दिलचस्प पोस्टमार्टम सत्य को उजागर करनाअदम्य साहस साधुवाद साधुवाद राष्ट्रीय हित के लिए
वाह आज तो रविश सर भी नीला कोट पहनकर बाबासाहेब की सामाजिक,न्यायिक और आर्थिक समानता की सोच के प्रतीक बहुत ही आंबेडकरवादी नजर आ रहे है🙏🙏जय भीम,जय हिंद🙏🙏👍👌👏🌹💐
Aapki itni athak mehnat Ko main namaskar karta hun
@@dhaniramram7997❤ from Bangladesh
Very good
Ravish ji aap v bhadka rahe ho
Ok
No 1 News Reporter and Anchor ❤Mr Ravish kumar ji ❤❤🎉👍👍👍👍💯 No 1 News Reporter❤hai BestNews
Sir रविश सरकार के लिए बन गये विष।बहुत खूब आपकी मेहनत को सलाम 👏👏👏
डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर और जवाहरलाल नेहरू अपने देश के हित में कितना अच्छा सोच विचार करते थे. रविशजी आपने व्हिडिओ में कितना अच्छा समझाया है. आपका शुक्रिया.
वास्तविकता तो ये है न विश्वास हो तो खुद ही देख लो सनातन धर्म और हिंदुओं के सर्वनाश के लिए Congress ने एक के बाद एक ऐसे कानून बना दिये कि अपने ही देश में हिंदू समाप्त हो जाए , भविष्य में सर्वनाश का डर सता रहा है।
1950 में Congress ने Article 25 पास कर दिया, जिसमें धर्मांतरण की छूट दे दिया।
1950 में ही Article 28 पास कर दिया गया, जिसमें आस्था से धार्मिक शिक्षा का अधिकार छीन लिया गया।
1952 में Article 30 पास किया गया, जिसमें अल्पसंख्यक धार्मिक शिक्षा दे सकते हैं, 30A पास किया गया जिसमें हिंदू अपने शिक्षण शिष्य/गुरुकुलों में धार्मिक शिक्षा नहीं दे सकते।
1951 में HRCE ACT पारित हुआ, इस कानून के तहत हिंदुस्तान के 4 लाख मन्दिरों पर सरकारी नियंत्रण स्थापित किया गया।
1956 में Hindu Code Bill लाकर, हिन्दुओं को जातियों में बांटने के लिए आरक्षण लागू किया।
वहीं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को हाथ नहीं लगाया।
1976 में Emergency के अलावा Indra Gandhi ने मनमाने ढंग से एक पाप और करके, संविधान में Secular शब्द जोड़ दिया ,मतलब भारत कभी Hindu Rashtra नहीं बन सकता।
Places of Worship Worship Act 1991 लागू किया, जिससे हम अपने हिंदू मंदिरों पर दावा नहीं कर सकते हैं ।
उदाहरण - ज्ञान वापी परिसर में साक्षात् शिवलिंग मिलने पर भी हमें कानूनी लड़ाई में उलझा दिया है।
Waqf Board Laws in 1995 और 2013 पास कराके WaqfBoard को अमर्यादित, असीमित कुत्सित शक्ति देकर देश पर कब्जा करनें का अधिकार प्रदान किया
@@jyotisukhtankar8918 भीम राव अम्बेडकर का बुक भारत विभाजन पाकिस्तान पर सच क्यों बोलता
जहा जहा गैर मुस्लिम अल्पसंख्यक क्षेत्र है वहा हिंदुओ को कतले आम मचाया विदेश या देश
तुमलोग un गद्दारों में से हो घर बैठे अपने स्वार्थ के लिए भारतीय लोग से गद्दारी कर रहे हो
भारतीय लोग में सिर्फ हिन्दू सिख जैन बौद्ध है
बहुत अच्छा।
किंतु दोनों के मध्य काफी विचारत्मक मतभेद थे
Haan ye sab acche vichar sirf Hindu ke liye aur Muslim ke liye personal law sahi hai 😂😂😂😂
सच बोलने के लिए हिम्मत हिम्मत चाहिए जो रवीश सर आपके पास है
Bhaiya Ravish jii kab se sach bolne lage 😊
Seif aur seif congress ki baat karte hai
❤❤❤ right ❤❤❤right ❤❤❤vishnoi ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Jo hamare pass naheen hai
@तो आप बीजेपी की करते है उनके पास जाओ ❤❤PandeySatyam-r5b
रविश सर आपको दिल से धन्यवाद 🙏🙏🙏
रविश कुमार सर नमक की तरह है।
ओर इतिहास गवा हे नमक पर कभी कीड़ा नहीं लगा है।
मुझे गर्व हे कि में रवीश कुमार सर जैसे ईमानदार पत्रकार को अपना गुरु मानता हु।❤❤❤
Right
Jai ambedkar jai bhim
Dhanyawad ravish Kumar g
रविश SIR आपको और आपके पूरी TEEM को शानदार अध्ययन और परिश्रम के लिए🙏🙏कोटी-कोटी नमन l
RAVISH KUMAR JI YOU ARE GREAT NARATER OF THE TRUTH AS IT IS.🙏🙏❤️
कम संसाधनों के बावजूद, इतनी गहन अध्ययन के साथ रिपोर्टिंग के लिए आपको और आपके पूरे टीम को सलाम।
हिन्दू कोड बिल को ठीक से समझाने के लिये धन्यवाद तथा मनुवादियों की नीयत बताने के लिये साधुवाद
Tu bhi usi se paida hua hai or budh bhi hindu se paida hua hai
Thank you Ravish kumar Sir 👍🇮🇳✍️ बहुत बहुत आभार अतभुत जानकारी देने के लिए 🇮🇳🇮🇳❤️❤️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️🤝🤝🤝
धन्यवाद रवीश कुमार जी आपने हिंदू कोड बिल के बारे में विस्तृत सच्चाई उजागर की और rss और bjp की बाबा साहब के प्रति सोच भावना को भी उजागर किया।आप इस देश के ईमानदार पत्रकार हो और अपना कर्तव्य भी ईमानदारी से निभा रहे हो।
دعاء هے آپ کے لئیے
रवीश कुमार का सत् सत् धन्यवाद देते हैं आप की सही पत्रकारिता को जो सही सत्य जनता को बताना। सही सत्य है।
😂😂😂😂
❤️आपका बहुत-बहुत धन्यवाद रवीश सर जी🙏🏻
बहुत शानदार तरीकेसे से विश्लेषण किया है हिंदू कोर बिल का, बहुत सही सही जानकारी देने के लिए आपको न जाने कितनी किताबों का अध्ययन करना पड़ा होगा ।
सनातन धर्म और हिंदुओं के सर्वनाश के लिए Congress ने एक के बाद एक ऐसे कानून बना दिये कि अपने ही देश में हिंदू समाप्त हो जाए , भविष्य में सर्वनाश का डर सता रहा है।
1950 में Congress ने Article 25 पास कर दिया, जिसमें धर्मांतरण की छूट दे दिया।
1950 में ही Article 28 पास कर दिया गया, जिसमें आस्था से धार्मिक शिक्षा का अधिकार छीन लिया गया।
1952 में Article 30 पास किया गया, जिसमें अल्पसंख्यक धार्मिक शिक्षा दे सकते हैं, 30A पास किया गया जिसमें हिंदू अपने शिक्षण शिष्य/गुरुकुलों में धार्मिक शिक्षा नहीं दे सकते।
1951 में HRCE ACT पारित हुआ, इस कानून के तहत हिंदुस्तान के 4 लाख मन्दिरों पर सरकारी नियंत्रण स्थापित किया गया।
1956 में Hindu Code Bill लाकर, हिन्दुओं को जातियों में बांटने के लिए आरक्षण लागू किया।
वहीं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को हाथ नहीं लगाया।
1976 में Emergency के अलावा Indra Gandhi ने मनमाने ढंग से एक पाप और करके, संविधान में Secular शब्द जोड़ दिया ,मतलब भारत कभी Hindu Rashtra नहीं बन सकता।
Places of Worship Worship Act 1991 लागू किया, जिससे हम अपने हिंदू मंदिरों पर दावा नहीं कर सकते हैं ।
उदाहरण - ज्ञान वापी परिसर में साक्षात् शिवलिंग मिलने पर भी हमें कानूनी लड़ाई में उलझा दिया है।
Waqf Board Laws in 1995 और 2013 पास कराके WaqfBoard को अमर्यादित, असीमित कुत्सित शक्ति देकर देश पर कब्जा करनें का अधिकार प्रदान किया
मुझे बहुत गर्व होता है कि हम बाबा साहेब के वंशज है क्योंकि शायद ही किसी और महापुरुष के अपमान में इतना बड़ा विरोध होता, जैसे आज सभी समाज के लोग और सभी पार्टियां बाबा साहेब के सम्मान में एक साथ है❤❤❤❤❤❤❤
Aapko Bahut Dhanyawaad. Hindu Muslim ko Jagrook Hone ki Jaroorat Hai.---- AJAM, Buxar, Bihar.
बहुत सुंदर जवाब दिया है, सत्य खोजकर लाना ही पत्रकारों का धर्म है।आपको पत्रकार कहा जा सकता है।
Sahi kha aur tum Dwivedi brahmano ko chor bhadwe bhi kha ja sakta hai
Chor brahman
Brahman mc
सच बोलने के लिए हिम्मत चाहिए जो रविश सर आपके पास है
ये सबसे डरपोक है TMC,Congress के विरोध में , मुस्लिम के विरोध में एक शब्द भी नहीं बोल पाते
@@deepakkumrमुस्लीमद्वेश क्यो फैला रहे हो..सांप्रदायीक हो क्या?
Jo iske pass nahi 😂😂😂😂
Questions will be asked from the govt only whoz in power jai hind jai congress vijay congress satya mev jayate Rahul gandhiji jindabaad jannaayak pm of India 💎💎 of India king 👑👑 of common people of India true messiha of the poor oppressed people very educated decent simple intelligent and honest
Not like modi bhrashtachaari teleprompter se b theek se pad nai pata illiterate dictator tanashah jumlebaaz boycott bjp means balaatkaari bhrashtachaari jumla party bharat jalaao party boycott modi bhrashtachaari electoral bond world's biggest scam ghotala chande ka dhanda
रवीश सर..आपकी प्रोग्रेसिव और लोकतांत्रिक पत्रकारिता को सैल्यूट..इस विषय पर इतनी भरकम और स्पष्ट विश्लेषण जो लोगों को जागृत बनाता है।🎉
ईमानदार पत्रकारिता ये है चौथा स्तम्भ रविश सर दिल से आप को सलाम भगवान आप को सलामत रखे सर
Bilkul sahi kaha aapne bahut bahut dhanyawad sir
रवीशकुमारजी आप सच्चे और देशभक्त पत्रकार हैं
ये केवल बीजेपी की बुराई की ही बात करेंगे, अच्छे काम की बात करना भी पसंद नहीं करेंगे।
@@BKL1412 kyuki bjp hai hi Aisa jiske wajah s pura bharat ka bura haal hai
😂😂 चुटकुला अच्छा है 😂😂
@@mazharalam4734tera naam hi kaafi hai andhnamazi
🎉🎉🎉🎉.
बहुत धन्यवाद रवीश जी, इतनी अच्छी तरह से आप ने तथ्यों और तर्कों के आधार पर हिन्दू कोड बिल पर नेहरू और आंबेडकर की समान समझ को बताया।अमित शाह के भ्रामक और आंबेडकर के प्रति छिपी मनुवादी सोच को उजागर किया।
दोनों के विचार समान नही बल्कि काफी अलग थे
रविश सर आपने बहुत ही विस्तार से हिन्दू कोड बिल की सच्चाइयों से आम लोगों को रूबरू कराया है। आपकी खोजी पत्रकारिता को नमन करता हूं। आप जिस तरह कि रिपोर्टिंग करते हैं उस तरह कि रिपोर्टिंग बहुत ही दुर्लभ है। समस्त देशवासियों को आप पर गर्व है जो सच्ची पत्रकारिता को समझते हैं।
डाक्टर आंबेडकर ने इस्तीफा देने के प्रमुख कारणों में हिंदू कोड बिल का मुद्दा था। यह बिल महिलाओं को संपत्ति में अधिकार, तलाक का अधिकार और समानता देने के लिए बनाया गया था। लेकिन इस बिल को संसद में बहुत विरोध का सामना करना पड़ा, खासकर रूढ़िवादी वर्ग से।
शानदार पुस्तके बतायी रवीश जी
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
अभी तीनों पुस्तकों के आर्डर कर दिये मैंने
Aap writer ho
कौन कौन मानता है कि अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बाबा साहब डाक्टर भीमराव आंबेडकर का अपमान करने के लिए बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते सभी दलित सांसदों को तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.
Bhai Mal nahi milega.aaj sabko Mal payara hota hai. 5 sal mein kitna Mal batorege aap andaza bhi nahi laga sakte.
ये भाजपा, आर एस एस वाले डर की वजह से बाबा साहब को भले स्मारक बनाएं, उनकी प्रतिमा पर माला, फूल चढ़ाएं, लेकिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के विचारों पर ताला लगा कर रखते हैं. भारत में सभी को समान मुफ़्त शिक्षा, स्वास्थ्य, ज्ञान विज्ञान, रोज़गार, दलितों, ओ बी सी समाज को सम्मान, ऊपर उठने के उचित अवसर, जाति प्रथा विनाश, मनुस्मृति व्यवस्था का विनाश कभी नहीं करेंगे, उल्टे स्कूलों, कॉलेज, यूनिवर्सिटी सब को बंद और बर्बाद कर रहे हैं.
चूंकि ये अनपढ़ ज़ाहिल गंवार जानते ही नहीं कि किसी भी देश, समाज की ताकत उन्नति का मार्ग बेहतरीन वैज्ञानिक शिक्षा से ही होती है
50 aa jao kitna maal chahiye sb diya jayega
कटवे आ गए बांटने 😂😂😂
लूली कटवे दूसरों में फुट डालने आ गए 😂😂😂
आपकी बात 100 टके सही बात है भाई लेकिन हमारे दलित सांसद इतना लालची चोर हैं ऐसा कभी नहीं करेंगे।
अमित शाह की इस अशोभनीय टिप्पणी से ध्यान भटकाने के लिये बहुत जल्दी कोई दूसरा मुद्दा खड़ा करेगी बीजेपी।।।
Mudda kadha kar diya bhai Rahul Gandhi ne dhakka diya.or jhuthi FIR karwa diya.
Adani rishwat kand par se dhyan bhatkaya gaya hai iss mudde se.
यूनीफार्म सिविल कोड आना चाहिये❤❤
@indiaisgreat205 aaya to tu sabhi se roti beti ka rishta karega? Wahi Tera jawab hai.
BJP को कुछ करने की जरूरत नहीं है, रागा है तो अंडर कवर एजेंट 😂😂
👌👍🙏जयभीम, नमोबुध्दाय आयुष्यमान रविशकुमारसाहब.बहुत अच्छी जाणकारी. खुब धन्यवाद 🙏.
रवीश कुमार जी आप ने ऐतिहासिक पत्रकारिता के द्वारा बहुत आवश्यक जानकारी दी है। आप को साधुवाद।
रविश कुमार जी एक सुलझे हुए और बेबाक सच्चे पत्रकार है उनके कहने का अंदाज भी बहुत अच्छा लगता है. किस किस को रविश कुमार जी की शैली कच्छी लगती है?
इतिहास याद रखेगा रवीश कुमार के जैसा पत्रकार को
रवीश जी बहुत बहुत धन्यवाद भाजपा का काला चेहरा दिखाने के लिए समझो दलित समाज जय भीम लाल सलाम जय हिन्द
बाबा साहेब को शत शत नमन जिनके कारण ही आज हम महिलाओं को समाज मे अपने ढंग से जिंदगी जीने का अधिकार मिला
अतुल सुभाष केस पर क्या बोलोगी?
@@sujalshaw2893 *क्यों अतुल तेरा भाई था...??? तेरा बाप था...?? अतुल को एक औरत ने मारा उसका इस व्हिडिओ पर या इस कमेंट पर क्या काम..??*
@@sujalshaw2893 *भडवे तु यहॉं...तेरे मॉं का ठिकाणा पुछ..खेदडपुरा, बालीगंज, ग्रॅंट रोड य चांदनी चौक...हम बताएंगे..!*
शाह बानो केस, मुस्लिम पर्सनल लॉ, वक़्फ़ बोर्ड पर भी एक वीडियो बनाने का हिम्मत जटाओं दलाल, चापलूस youtuber अपना ईमान गिरवी रख के अपने माता पिता को क्यों जलालत दे रहे हो।
@@sujalshaw2893 Sarkaar kiski hai 😅😅😅 Nai youna kon bna rha hai munivaad log Kya samjhenge😅😅😅😅
अमित शाह ने अंबेडकर को लेकर जो बयान दिया है वो वाकई निंदनीय है। ऐसे बयान के चलते उन्होंने पूरे देश का अपमान किया है। उन्हें पूरे देश से जरूर माफी मांगकर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
रवीश कुमार जी
आप जैसे लोग भारत की जातिवाद और भी कई समस्याओं को मिटने नहीं देते हो।
अमित शाह जी ने क्या गलत बोल दिया, वीडियो को पूरा देखने पर मालूम हुआ।
शायद आप लोगों का एक ही लक्ष्य है, अमित शाह जी और बीजेपी को सत्ता से बाहर करना, पर आप इसमें कदापि सफल नहीं हो पाएंगे। क्योंकि जनता का भाजपा पर आशीर्वाद है और बना रहेगा।
बड़ी दुखद बात है , कि जब आप जैसे लोग भी अमित शाह जी के वक्तव्य का मंतव्य नहीं समझ पाए , तो आम जन से क्या उम्मीद करेंगे। आपके द्वारा गुमराह करने पर वे कुछ भी कर लेंगे , चाहे वह उनके लिए अहितकर हो।
पत्रकार का अपना कर्तव्य धर्म होता है , पर आप यह तो भूल गए और पूर्वाग्रहों से ग्रस्त होकर टिप्पणी करने लगे हो।
कौन आंबेडकर???
@kirandhongadi2482 मोदी शाह अडानी का बाप
@@kirandhongadi2482जीजा जी तोहार😂
@@kirandhongadi2482Tera baap
No 1 News Reporter and Anchor ❤
Mr Ravish Kumar Ji ❤😊😮🎉
🎉
Absolutely right
हां क्योंकि ये मुस्लिमों के कुकर्मों पर पर्दा जो डालता है सबको पता कोड बिल पास होने हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक हो जाते कही कुछ भी हिंसा होती ये ही जिम्मेदार होते
no bro world no 1 propagandis
@@JeetGope-o1i सही कह रहे है हिंदू कोड बिल को कितनी चालाकी से अच्छा बताने की कोशिश कर रहा है
शुक्रिया शुक्रिया श्रीमान जी गजब सबसे बढ़िया हिंदू कोड बिल पर यह बहस सर्वोपरि है।धन्यवाद भारत में पत्रकारिता के लाल बिहारी बाबू धन्यवाद।
आप बिल्कुल सही बोले मेरा रवीश कुमार भैयाजिंदाबाद जय भारत जयसंविधान रवीश कुमार जैसे पत्रकार रहेंगे तो बीजेपी को हिला के रख देंगे नौकरी छोड़ी है गुलामी छोटी है पत्रकार का नहीं छोड़िए रवीश कुमारजिंदाबाद
हा क्योंकि रवीश दलाल पत्रकार है, मुस्लिमो की चाटता है , कांग्रेस की दलाली करता है।
इसको हर चीज में सिर्फ हिंदू और बीजेपी दिखता है
बाकी पार्टियां और राज्य इसको नहीं दिखता
मुस्लिम समाज के बारे में जरा भी कुछ नहीं बोलेगा, गांड फट जाती है इनकी
रवीश कुमार एक पत्रकारिता का नोबेल है , आपको सच्ची पत्रकारिता के लिये जीवनभर इतिहास याद करेगा 👍
आप सच्चे पत्रकार हैं और पूरी सच्चाई से अपने वीडियो को दिखाया
❤हिंदू कोड बिल पर आपने बहुत बताया।शुद्रों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों की पिछले ढ़ाई दो हजार सालों की जानकारी भी लोगो तक पहूंचे तो देश की बड़ी सेवा होगी।
हिन्दू कोड बिल को लेकर प्रधान मंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू जी ने सकारात्मक सोच को प्रकट किया था लेकिन उस समय संसद में दक्षिण पंथी विचारधारा के सांसद , कांग्रेस में थे जो हिन्दू कोड बिल पर सहमत नहीं थे ||
इंदिरा गांधी नेहरू गांधी गांधी गांधी गांधी गांधी ध्यान भटकना
संसद में अंधभक्तो का पापा और
अंधभक्त ध्यान भटकने आते हैं
बिल्कुल सर
खास तौर से RSS विचार धारा
मुस्लिम समाज के लिए क्यों नहीं बनाया? मुस्लिम समाज में सुधार क्यों नहीं किया ??
सिर्फ हर चीज में हिंदू दिखता है
सब गांड क्यों फट जाती है मुस्लिमो के मामलों में
अम्बेडकर इंसान और एक राजनेता था भगवान नहीं,
हिन्दू कोड बिल के प्रावधानों को श्री जवाहर लाल नेहरू जी ने 1956 में हिन्दू विवाह अधिनियम जैसे कानून लाकर लागू किया है |
अमित शाह को EVM पर इतना भरोसा है, वो खुद बोल रहे हैं कांग्रेस 15 वर्ष तक सत्ता में नहीं आ सकती,,। कांग्रेस अब भी नहीं समझी तो कब समझेंगी,,।
Jai Shree Ram 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🚩🚩🚩🚩🚩🚩🕉️🕉️🚩🚩🚩🚩🚩🚩🥌🥌🥌
Jai sri ram
जय भीम जय मूलनिवासी जय संविधान जय भारत ❤️🌹 नमो बुद्धाय नमो बुद्धाय नमो बुद्धाय नमो बुद्धाय नमो बुद्धाय नमो बुद्धाय नमो बुद्धाय नमो बुद्धाय नमो बुद्धाय नमो बुद्धाय नमो बुद्धाय नमो बुद्धाय नमो बुद्धाय नमो बुद्धाय नमो बुद्धाय नमो बुद्धाय ❤️🌹
Jai shree ram ❤
@Anitamaurya-v3i namo allha ❤️
हिंदू कोड बिल की सच्चाई को भारत के लोगों के बीच में आपने बताया हिंदू कोड बिल के विरोध में खड़े हुए लोगों को बताया बहुत अच्छा किया रवीश कुमार जी
हिंदू कोड बिल आज समझ आया है धन्यवाद रवीश कुमार जी जय हिन्द जय भारत जय भीम ❤❤
रवीश सर.. आपनेभी नेव्ही ब्लू.. कोट पहनकर... बहोत बडा संदेश दिया है... आपका बहोत बहोत धन्यवाद...
Mai bhi yahi likhne vala tha😄
रवीश सर आपके इतनी मेहनत को दिल से धन्यवाद 👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
उत्कृष्ट - संक्षिप्त और सारगर्भित संवाद । धन्यवाद । ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु रखें ।
सच बोलने के लिए बोहत ही बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है आप सच की आवाज है रवीश ji 🙏 जय संविधान भारत तिरंगा भारत 🇮🇳
ये विडियो बहुत जरूरी था में इसके इन्तजार में था इसका मुझे विश्वास था कि आप इस पर जरूर लिखोगे
ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
As a women mai shukrguzar hun baba saheb ka hindu code bill ke liye ❤ thank you baba saheb❤
राहुल गांधी देश की जनताकी जान है देश में ऐसा ही नेता होना चाहिए राहुल गांधी जैसाहोना चाहिए🎉🎉🎉🎉
😂
Modi 🪳@@vishalbcastudent77
राहुल गांधी 25 दिसंबर को मनुस्मृति जला कर दिखा दे तो माने।😂
@@vishalbcastudent77जीजा की तारीफ सुनकर मुस्कुराते हो 😂😂😂😂
@RAINBOW-VS.. jija nhi eska baap h
युवाओं के लिए बहुत ही मूल्यवान सच्ची और जानकारी, बीजेपी के झूठे और फरेबी नेताओं का पूरा पर्दाफास..!
रविश जी bjp के सारे कुनबे में दाग धब्बों से भरा पड़ा है।सैल्यूट रविश जी❤😊
रवीश कुमार जी
आप जैसे लोग भारत की जातिवाद और भी कई समस्याओं को मिटने नहीं देते हो।
अमित शाह जी ने क्या गलत बोल दिया, वीडियो को पूरा देखने पर मालूम हुआ।
शायद आप लोगों का एक ही लक्ष्य है, अमित शाह जी और बीजेपी को सत्ता से बाहर करना, पर आप इसमें कदापि सफल नहीं हो पाएंगे। क्योंकि जनता का भाजपा पर आशीर्वाद है और बना रहेगा।
बड़ी दुखद बात है , कि जब आप जैसे लोग भी अमित शाह जी के वक्तव्य का मंतव्य नहीं समझ पाए , तो आम जन से क्या उम्मीद करेंगे। आपके द्वारा गुमराह करने पर वे कुछ भी कर लेंगे , चाहे वह उनके लिए अहितकर हो।
पत्रकार का अपना कर्तव्य धर्म होता है , पर आप यह तो भूल गए और पूर्वाग्रहों से ग्रस्त होकर टिप्पणी करने लगे हो।
रवीश कुमार जी सचे पत्रकार हे बिल्कुल
Ravish ji , हमे और देश के स्वतंत्र नागरिक को गर्व हैं आप पर।
Very educative. Thank you Ravishji.
अंधभक्तों के गोबर भरे दिमाग में ये सच्चाई नहीं बैठ सकती.
Abhi to ruk Teri rooh bhi chillayegi "modi modi "😂😂
इस विडियो में दिये गये तथ्यों की जितनी सराहना की जाएं , वह कम है । इसके पीछे रवीशजी एवं उनकी टीम की कड़ी मेहनत सराहनीय है । बहुत - बहुत धन्यवाद , सत्य को सहीं तरीके से एवं निष्पक्ष भाव से रखने के लिए . . .
शत् - शत् नमन रवीश जी . .
मोदी जी ने अपने MP को अस्पताल में फोन किया और हाल-चाल पूछा अच्छी बात है परंतु 700 किसान आंदोलन में शहीद हुए कांश उन किसानों को भी एक बार तो भी फोन कर उनके भी हाल-चाल पूछ लेते तो देश हित में होता 😊
Manipur ka m bhi nhi bolta modani
Modi g ke mp ne modi se bhi achhi acting ki hai....
मणीपुर जल रहा है
Dange kar rahe the lekin modiji ne unko bhi phone kiya tha .
Modani
अमित शाह को पूरे देश से माफी मांगना चाहिए और फौरन इसतिफा देदेना चाहिए
Jab unhone kuch galat bola hi ni (unki nigah me) to kyu mafi mange
Thik se aap video dekhe @@supersonic2656
Bilkul sahi hai
@@supersonic2656mota bhai will surely be guilty
Amit Shah ko kala Pani ki saza honi chahiye 😅
Great journalist and salute to Mr Ravish Kumar for his awesome journalism.
Yes, Ravish Sir right.. Amit Shah should resign.
Great study Ravish Kumar ji,
You are a brave, courageous and studious journalist 👍👍🇮🇳🇮🇳
साधारण मानव यह कुछ नहीं पढ़ता, आपने इस विषय को साधारण भाषा में हमे समझाया इसीलिए हम आपके शत शत ऋणी है ।🙏👍
सच सामने लाने के लिए धन्यवाद इस बात की बहोत जरूरत है सद्यः स्थिति में ❤❤❤❤❤❤❤
Great Ravish ji 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
रविश कुमार जी आपका बेहद सत्य एवं सटीक से भरा विश्र्लेषण है जयभीम
पंडित जवाहरलाल नेहरू और डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी आधुनिक समाज और आधुनिक भारत के महान शिल्पकार थे।
इन दोनों महापुरुषों को सत् सत् नमन ।।
@@mahavirsingh2763 नेहरू अच्छे महापुरुष थे लेकिन सत्ता के लिए थोडे से लालची भी थे। लेकिन बाबा साहेब आंबेडकर जी ने तो हींदू कोड बील के लिए इस्तीफा तक दे दिया था। दलीतो के हक अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए अपने बच्चों का बलिदान तक कर दिया था। बाबा साहेब आंबेडकर जी के जैसे उपकार तो कोई भगवान भी नहीं कर सकता है इसलिए कोई भी महापुरुष बाबा साहेब आंबेडकर जी की बराबरी नहीं कर सकता है।
❤❤❤ right ❤❤❤right ❤❤❤Singh ❤❤❤
सनातन धर्म और हिंदुओं के सर्वनाश के लिए Congress ने एक के बाद एक ऐसे कानून बना दिये कि अपने ही देश में हिंदू समाप्त हो जाए , भविष्य में सर्वनाश का डर सता रहा है।
1950 में Congress ने Article 25 पास कर दिया, जिसमें धर्मांतरण की छूट दे दिया।
1950 में ही Article 28 पास कर दिया गया, जिसमें आस्था से धार्मिक शिक्षा का अधिकार छीन लिया गया।
1952 में Article 30 पास किया गया, जिसमें अल्पसंख्यक धार्मिक शिक्षा दे सकते हैं, 30A पास किया गया जिसमें हिंदू अपने शिक्षण शिष्य/गुरुकुलों में धार्मिक शिक्षा नहीं दे सकते।
1951 में HRCE ACT पारित हुआ, इस कानून के तहत हिंदुस्तान के 4 लाख मन्दिरों पर सरकारी नियंत्रण स्थापित किया गया।
1956 में Hindu Code Bill लाकर, हिन्दुओं को जातियों में बांटने के लिए आरक्षण लागू किया।
वहीं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को हाथ नहीं लगाया।
1976 में Emergency के अलावा Indra Gandhi ने मनमाने ढंग से एक पाप और करके, संविधान में Secular शब्द जोड़ दिया ,मतलब भारत कभी Hindu Rashtra नहीं बन सकता।
Places of Worship Worship Act 1991 लागू किया, जिससे हम अपने हिंदू मंदिरों पर दावा नहीं कर सकते हैं ।
उदाहरण - ज्ञान वापी परिसर में साक्षात् शिवलिंग मिलने पर भी हमें कानूनी लड़ाई में उलझा दिया है।
Waqf Board Laws in 1995 और 2013 पास कराके WaqfBoard को अमर्यादित, असीमित कुत्सित शक्ति देकर देश पर कब्जा करनें का अधिकार प्रदान किया
@@sital866किन्तु नेहरू जी अम्बेडकर से भी बड़े है, तुम्हारा अम्बेडकर कभी भी नेहरू जी के करीब भी नही पहुँच सकता है
Nehru ne Kashmir 370 lagakar adhunikata dikhaya chutiye 😂😂😂
तड़ीपार के औकात के बाहर का है बाबा साहब को समझना ।।
जयभीम 💙
I agree for you do your think
Right 👍
Amit Shah ek tadipar bikati hai isko Jaise tadipaar karo yah ne sala Desh mein nange sath karne wala bhagwadhari aatankwadi hai
Bilkul sahi baat sir
Jai bhim sathiyo
बेहद तथ्यान्वेषी, तर्कसुसंगत व्हीडिओ
Thank Ishvar Aapko or Hosla deve
हिन्दू कोड बिल पर प्रमाणिक और सारगर्भित जानकारी के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई।
आप सही रास्ते पर हैं, हम आपके साथ हैं.......
Good information given by you.A lot of thanks to Sri Ravish je
रवीश सर आपने हिन्दू कोड बिल के बारे में अच्छा बताया अमीतसहाजी कोन मनवाये देश की जनता ने तो नकारा
इसे कहते है, निष्पक्ष पत्रकारिता, जय सविधान जय भारत जय भीम,
भाजपा विपक्ष की भूमिका ही सिर्फ अच्छा निभाती है और देश कांग्रेस ही चला सकती अभी
इन अंग्रेजी चमचों को विपक्ष की भूमिका भी नहीं मिलना चाहिए, वो तो दुर्भाग्य है देश का।
Par vipaksh bhi aisa nahi hona chahiye. RSS ko to ban hi kiya jana chahiye. Vipaksh ke liye doosri partiyan honi chahiye.
@@garimakilledar5810और PFI को मजबूत करना चाहिए
ठीक वैसे ही जैसे मोहम्मद यूनुस अपना देश चला रहा है
🤣😂😂😂😁 best comedy of 2025...
आदरणीय रविश जी
आपकी बौद्धिक निर्भीकता शूरवीर ता को कोटिक सलाम अभिनंदन
माननीय गये तूसी ग्रेट हो
रवीश कूमार जी सची घठना का परदा पास करते हे दील खूश हो गया आप को कोटी कोटी नंमन 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Bahut achcha vishleshan ravish Kumar ji aapko bahut bahut dhanyvad❤❤❤❤❤
बहुत सुन्दर प्रस्तुति है हिन्दु कोड बील के बारे मे! रूढीवादी परंपराओ को मानने निर्दयी निरलज पूरे देश की 85 % से भी जनता को गुलामी का जीवन जीने के लिए मजबूर कर रखा था! जिसके कारण देश में आज भी शूद्र जाती वालो को सनातनी लोगों से अत्याचार सहना पड रहा है!
शूद्र क्यों कहा जाता हैं कभी पीछे पलट कर देखे हो , ये सब पहले था अभी नहीं हैं ज़माने के साथ सोच को परिवर्तन करो
Ravish sir इतिहास में आप बहुत याद किये जायेंगे क्योंकि देश कि आवाज और सच्ची खबरें सिर्फ़ आप ही बता रहे हैं ओ भी निर्भिक thanku sir. ..................🙏🙏🙏🙏🙏
Thanks!
Good job👍💯 sir इतना अच्छा बीडीओ के लिए आप को धन्यवाद चौथे स्तम्भ को सलाम आप का नीला 🔵 कोर्ट शोभनीय है धन्यवाद🙏💕
पत्रकार रवीश कुमार जिंदाबाद जय भीम जय भारत जय संविधान पत्रकार हो तो ऐसा जैसा रवीश कुमार
BJP, RSS.और खास करके अमित शहा को आंबेडकर जी का नाम लेने से इतनी जलन,इतनी नफरत,इतना पेट मे दर्द कियों होता है...? इनके दिल और दिमाग मे जो नफरत है वो जुबान पर अगयी.अब पुरे देश को पता चल गया ये लोग आंबेडकर जी का नाम दिल से नही मजबुरी मे लेते है.आज भी इनके मनुस्मृती,मनुवाद है.
रवीश कुमार जी
आप जैसे लोग भारत की जातिवाद और भी कई समस्याओं को मिटने नहीं देते हो।
अमित शाह जी ने क्या गलत बोल दिया, वीडियो को पूरा देखने पर मालूम हुआ।
शायद आप लोगों का एक ही लक्ष्य है, अमित शाह जी और बीजेपी को सत्ता से बाहर करना, पर आप इसमें कदापि सफल नहीं हो पाएंगे। क्योंकि जनता का भाजपा पर आशीर्वाद है और बना रहेगा।
बड़ी दुखद बात है , कि जब आप जैसे लोग भी अमित शाह जी के वक्तव्य का मंतव्य नहीं समझ पाए , तो आम जन से क्या उम्मीद करेंगे। आपके द्वारा गुमराह करने पर वे कुछ भी कर लेंगे , चाहे वह उनके लिए अहितकर हो।
पत्रकार का अपना कर्तव्य धर्म होता है , पर आप यह तो भूल गए और पूर्वाग्रहों से ग्रस्त होकर टिप्पणी करने लगे हो।
You have forgotten about Adani that’s the trick of mota bhai
😂 Abe nadan khud tuje hindu naam sunte hi kya kya hota hai, tuje bs Tera hi dharm acha lgta hai waise hi sabhi apna apna acha lgta hai, kattar wadi soch ko chod phle.
अभी भी टाइम हे जागो आपस मे प्रेम से रहो भाईचारे से रहो नफरत को भगाओ
हिन्दू हिन्दू करते रहो अपनी राजनीतिक ईसी पे ही चल रही हे जनता को बाकी कुछ नहीं चाहिए बस
Jansamanya tatha anyautsuk logon ke gyanverdhan ke liye Shri Ravish ji ka athak parishram unake patrakarita aur daeetva ki parakh hai.❤❤❤❤❤
रक्त से लिखा इतिहास
स्याही से नहीं मिटता... 🌹🌹
*अमित शाह इस्तीफा,बाबा साहब आंबेडकर जी अपमान बर्दाश्त नहीं। सच सामने आना चाहिए।*
Chal jhoothi 😂😂 nahi magega Amit maafi😂😂
Today everyone whether man or woman, poor or rich, all are living with equal rights and it is only because of Baba Saheb that we should be thankful to him, instead the power brokers are trying to break the same unity, yes they are brokers but I say that Baba Saheb is a great one of the humans
@Ritesh-z7htoh 240 se 40 ka safar tey karega takla tadipaar 😂
इतना झूठ कैसे बोल लेती हो? 😂😂
@sujalshaw2893 जुमलेबाज का गलगोटिया व्हाट्सएप अंधभक्त मिल गया 😁
जितने भी दलित नेता sansadभाजपा में है थोड़ा सा भी शर्म क्या है शर्म है इस्तीफा दे दीजिए
*👉Hindu Code Bill Only for 5% Hindus only
*Not For 80% Sramana people (SC, ST, OBC, OEC)
*Not for 3% Brahmins(Immigrants Steppe aryans )
*Not for Sikhs
*Not for Muslims
*Not for Christians
*Not for Parsis
*Not for Jews
Kis duniya me hai tu bjp me koi dalit sansad hai he nii 🤣
BJP ko support karnewale sare sc/st/obc neta support vapas le
कांग्रेस मे कितने दलित सांसद है ये बताओ?
शत-प्रतिशत सही कहा आपने, आर यस यस , जन संघ जो अब भाजपा है इनकी देशविरोधी गतिविधियां शुरू से रहीं हैं। आपकी निष्पक्ष साहसिक पत्रकारिता के लिए साधुवाद
जीन औरतो के लिए बाबासाहेब आंबेडकर ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया, आज वही औरतें बोल रही है कि बाबासाहेब आंबेडकर ने हमारे लिए क्या किया! 😢
संविधान बनने के पहले भी महिलाएं थी सभा में
इतना ही सम्मान देना है तो मुस्लिम समाज में सुधार क्यों नहीं किया, सिर्फ हिंदू समाज
सब साले दोगले मस्जचोद थे
❤
Abey lodu unhe pata hi nahi baba shab kon hai 😂😂😂😂😂😂😂😂
ऐसे रेड लाइट एरिया की औरतों की बाते दिल पर नहीं लेते 😂 उन्हें मनु की पेलम पेल व्यवस्था पसंद है
‘Hamare liye kya kiya’ ye puchne layak banaya. ❤
Ravish kumar जी Best पत्रकार है
रविश हम आपके अति धन्यवादी हैं जो आप बड़ी मेहनत करके हमारे लिए वीडियो बनाते हैं इसी से हमे सही जानकारी मिलती है👍🙏
Thanks
*मोटा भाई को सिर्फ माफी नहीं इस्तिफा देना होगा..बाबासाहेब आंबेडकर वो व्यक्ती है जिन्होने देश को जानवर से इन्सान बनाया..!*
तुम्हारे जैसे नीच लोगों को जानवर बनाया होगा, अम्बेडकर इंसान थे भगवान नहीं, हमारे लिए एक सामान्य इंसान और राजनीति नेता थे
जातिवाद की फसल बो के मर गया, आज देश झेल रहा है
दूसरी बात, मुस्लिम समाज में सुधार क्यों नहीं किया ? सिर्फ हिंदू समाज क्यों?
सब साले मस्जरचोद थे
लेकिन अफसोस पप्पू आज भी इंसान नही बन पाया 😢😢
@sujalshaw2893 *तेरे झुटे बाप को सवाल करता है, उसकी चोरी पकडता है, डरता नहीं इस लिए वो इन्सान नहीं..और तु...तेरे गान के पिछे पुछ नहीं पर है तो तु जानवर..!*
@सुजल...तु तेरे नाम की तरह नपुंसक है ये नाम लडकी और लडके के है जो गुज्जू है..!*
Jai Seva Seva Johar कोटि-कोटि pranam sir Ravish kumar ta seva Seva Johar .
इस खयाल मात्र से थोड़ा चितित होने लगता हूं,की यदि हमारे बीच रवीश जी न होते तो शायद हम देश के इतिहास की समग्र,तथ्यपूर्ण जानकारी नहीं प्राप्त कर पाते। आमजन के वश में तत्कालीन पुस्तकों तक पहुंच पाना संभव नहीं। जिसका समुद्र मंथन कर रवीश जी हमारे समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। विदेशी विद्वानों ने इन्हें मैग्सेसे अवॉर्ड से तो प्रदान किया,किंतु हमारे देश के लोगों अवॉर्ड देना तो दूर इनको अवॉयड किया ,इस मेहनती और ईमानदार व्यक्ति को। मैं 80 वर्षीय व्यक्ति ये भी नहीं कह सकता कि मेरी उम्र इन्हें लग जाए,जो आप युवाओं को करना चाहिए🎉🎉
आपका विश्लेषण ऐतिहासिक और अभ्यासपूर्ण है. धन्यवाद