डाक्टर की लापरवाही से बढ़ी बच्चे की मुसीबत@bulandchingari
HTML-код
- Опубликовано: 5 фев 2025
- डाक्टर की लापरवाही से कटी बच्चे की ऊंगली, परिजनों के पूछने पर डाक्टर ने दी धमकी
डाक्टरों को भगवान का का दर्जा दिया जाता है डाक्टर मरीजों के जान के साथ कर रहे खिलवाड़
प्रयागराज के रामपुर के जायसवाल नगर में अभयराज क्रिटिकल केयर अस्पताल में डाक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कुछ दिन पहले एक तीन साल के बच्चे को अपने अस्पताल में एडमिट किया जिसमे परिजनों ने कहा की बच्चे की ऊंगली थोड़ा टेढ़ी है तो डाक्टर ने कहा की प्लास्टिक सर्जरी करा कर ठीक कर देगे परिजनों ने डाक्टर को पैसा दे दिया बच्चे का इलाज शुरू हुआ बच्चे के ऊंगली में पट्टी बाधा गया पट्टी बधने के एक सप्ताह बाद बच्चा लगातार रोता रहा परिजनों ने डाक्टर को जानकारी दी तब डाक्टर और टीम ने बच्चे को बुलाकर ड्रेसिंग किया तो बच्चे की ऊंगली पूरी तरह काली पड़ चुकी थी परिजनों ने कहा की बच्चे की ऊंगली काली पडी है डाक्टर ने कहा आप परेशान ना हो सब ठीक हो जाएगा परिजन चुप रहे एक सप्ताह बाद बच्चे की ऊंगली पूरी तरह सड़ चुकी थी परिजनों ने तुरत इलाहाबाद के एक बड़े नर्सिंग होम में ले गए वहां बच्चे की ऊंगली कटना पड़ा परिजनों ने बच्चे को लेकर पुनः रामपुर में पूर्व डाक्टर के पास ले गए परिजनों ने कहा की जो डाक्टर आपके यहाँ मेरे बच्चे का इलाज किया उनको बुलाओ पहले तो aap लोगों ने कहा की बच्चे की ऊंगली में कोई दिक्कत नहीं आएगी लेकिन आप लोगों की लापरवाही से मेरे बच्चे की ऊंगली कटवाना पड़ा
इतना सुनते ही डाक्टर आग बबूला हो गया पीड़ित परिजनों को धमकी दी की अपने बच्चे को लेकर चले जाओ दूबारा यहां दिखना मत
डाक्टर की धमकी से डरे सहमे परिजन चले गए इस मामले की शिकायत परिजनों ने स्थानीय थाने में किया लेकिन गरीब पीड़ित को न्याय अभी तक नहीं मिला
परिजनों ने कहा की यह कोई नया मामला नहीं है इस अस्पताल में आए दिन मरीजों के साथ घटनाएं घटती रहती है इसके बाद भी जिला स्वास्थ्य प्रशासन गहरी नींद में सोया है
प्रयागराज मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा की यह मामला मेरे संज्ञान में आया है हम इसकी जांच करा कर कार्यवाही करेगें
बाईट ,,,,,मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी
बाईट,,,पीड़ित परिजन
यूपी हेड मनोज कुमार बिन्द