शिक्षाविद आर पी साहू हुए ठगी के शिकार,क्या है पूरा मामला विस्तार से जाने।

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 17 янв 2025
  • पटना : पटना के विकास अग्रवाल तथा उनके भाई अजय अग्रवाल नवादा के शिक्षाविद आर पी साहू ने विकास अग्रवाल तथा उनके भाई अजय अग्रवाल ठगी का आरोप लगाया है.
    आर पी साहू बताया की मैंने जमीन लिया था ओर विकास अग्रवाल ने रजिस्ट्री किया था. पटना के टोल टैक्स के पास 19 कट्ठा के करीब है. जमीन का रसीद कट रहा है. लेकिन, कुछ दिन के बाद एक्सिस बैंक पटना ने उस जमीन पर परचा लगाया की जमीन बैंक में मोरगेज है. बैंक में सम्पर्क करने के बाद बताया गया की 1 करोड़ 45 लाख रूपया लोन लिया गया हैं. उसका भुगतान नहीं किया गया उस जमीन को बेच नहीं सकता था. वह जमीन नीलाम भी हो सकता हैं.
    विकास अग्रवाल से संपर्क करने पर उसने आना-कानी किया और किसी प्रकार का बात करने से इनकार किया।

Комментарии •