आया है चातुर्मास यह कहने आया चातुर्मास साध्वी श्री डॉ अमृतरसा श्री जी मसा 28 जून ब्रजेश बोहरा

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 25 дек 2024

Комментарии •

  • @brajeshboharanagda658
    @brajeshboharanagda658  Год назад +1

    *खाचरोद की धन्य धरा तुग्यापूरी नगरी मे साध्वीश्री का भव्य*
    *चातुर्मास मंगल प्रवेश आज*
    खाचरौद - (ब्रजेश बोहरा )
    राष्ट्रसंत पुण्य सम्राट, युग प्रभावक आचार्य भगवंत श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराजा के पट्टधर द्वय परम पूज्य वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयरत्न सूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्ति व प. पू. साध्वीजी भगवंत भुवनप्रभा श्री जी म.सा. की सुशिष्या साध्वी डॉ. अमृतरसा श्री जी म.सा. एवं साध्वी श्री निरागरसा म.सा व साध्वी श्री जिनांशरसा श्री जी म.सा.आदि ठाणा 3 के भव्य चातुर्मास मंगल प्रवेश पर चल समारोह बुधवार 28 जून को प्रातः 9:00 बजे लक्ष्मीनाथ मन्दिर से प्रारम्भ होकर सम्पूर्ण नगर मे विभिन्न मार्गो से होता हुआ चातुर्मास स्थल श्री राजेन्द्रसूरी जैन पौषधशाला, लिमड़ावास पहुँच कर धर्मसभा मे परिवर्तन हुआ। कार्यक्रम के आयोजक श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक श्रीसंघ खाचरौद व चातुर्मास समिति द्वारा अतिथि का बहुमान किया गया ।कार्यक्रम में श्रीसंघ व परिषद के पदाधिकारीयो सहित सदस्यों की उपस्थिति रही। श्रीसंघ व परिषद के राष्ट्रीय मिडीया प्रभारी ब्रजेश बोहरा द्वारा जारी समाचार 9827244175