बाड़मेर की नन्दी गौशाला की शुरुआत से पहले गायों की व्यवस्था पर उठे सवाल,हरे चारे गायों के ये हालात

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 16 окт 2024
  • बाड़मेर शहर के नजदीक नगर परिषद व भामाशाहो के सहयोग से बन रही नंदी गौशाला में आवारा गायों के लिए गौशाला की शुरुआत से पहले ही समस्या प्रारंभ हो गई है
    गौशाला की विधिवत शुरुआत से पहले शहर की करीब 30-35 आवारा गायों को यहां लाया गया जिसमें चारे की गुणवत्ता खराब होने व समय पर पशु चिकित्सकों द्वारा इलाज नहीं करने के कारण एक गाय की मौत हो गई और कई गाएं अभी भी बीमार पड़ी है
    इस पूरे मामले पर जन नगर परिषद आयुक्त पवन कुमार मीणा से बात की गई उन्होंने बताया कि प्लास्टिक थैलियों के खाने से गाय की मौत हुई है खराब चारे का मामला हमारे सामने नही आया है ऐसा हुआ है तो इस पर कार्यवाही की जाएगी ।
    आपको बता दें कि इस नंदी गौशाला का शुभारंभ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राजस्थान सरकार के कई मंत्रियों द्वारा कुछ दिन पूर्व ही किया गया था

Комментарии • 1