5 कहानियाँ जो आपको अपने लक्ष्य तक ले जाने को मजबूर कर देगी
HTML-код
- Опубликовано: 7 фев 2025
- 5 कहानियाँ जो आपको अपने लक्ष्य तक ले जाने को मजबूर कर देगी
#motivation #motivational #shortsfeed #education #गौतम #motivatio #motivationalstory #गौतमबुद्ध #motivationalstoryinhindiforstudents #gautambudhastory
कहानियाँ जो आपको अपने लक्ष्य तक ले जाने को मजबूर कर देगी
short motivational story in hindi for success
1. सफलता का रहस्य - सुकरात
sukrat motivational story in hindi
एक बार एक व्यक्ति ने महान Philosopher सुकरात से पूछा कि “सफलता का रहस्य क्या है?” - What is the secret of success सुकरात ने उस इंसान को कहा कि वह कल सुबह नदी के पास मिले, वही पर उसे अपने प्रश्न का जवाब मिलेगा।जब दूसरे दिन सुबह वह व्यक्ति नदी के पास मिला तो सुकरात ने उसको नदी में उतरकर, नदी गहराई की गहराई मापने के लिए कहा।
वह व्यक्ति नदी में उतरकर आगे की तरफ जाने लगा| जैसे ही पानी उस व्यक्ति के नाक तक पहुंचा, पीछे से सुकरात ने आकर अचानक से उसका मुंह पानी में डुबो दिया। वह व्यक्ति बाहर निकलने के लिए झटपटाने लगा, कोशिश करने लगा लेकिन सुकरात थोड़े ज्यादा Strong थे। सुकरात ने उसे काफी देर तक पानी में डुबोए रखा।
कुछ समय बाद सुकरात ने उसे छोड़ दिया और उस व्यक्ति ने जल्दी से अपना मुंह पानी से बाहर निकालकर जल्दी जल्दी साँस ली सुकरात ने उस व्यक्ति से पूछा - “जब तुम पानी में थे तो तुम क्या चाहते थे?” व्यक्ति ने कहा - “जल्दी से बाहर निकलकर सांस लेना चाहता था।”
सुकरात ने कहा - “यही तुम्हारे प्रश्न का उतर है। जब तुम सफलता को उतनी ही तीव्र इच्छा से चाहोगे जितनी तीव्र इच्छा से तुम सांस लेना चाहते है, तो तुम्हे सफलता निश्चित रूप से मिल जाएगी।”
2.अभ्यास का महत्त्व
प्राचीन समय में विद्यार्थी गुरुकुल में रहकर ही पढ़ा करते थे।. बच्चे को शिक्षा ग्रहण करने के लिए गुरुकुल में भेजा जाता था। बच्चे गुरुकुल में गुरु के सानिध्य में आश्रम की देखभाल किया करते थे. और अध्ययन भी किया करते थे।
वरदराज को भी सभी की तरह गुरुकुल भेज दिया गया। वहां आश्रम में अपने साथियों के साथ घुलने मिलने लगा।
लेकिन वह पढ़ने में बहुत ही कमजोर था। गुरुजी की कोई भी बात उसके बहुत कम समझ में आती थी।