KK Pathak के नए आदेश पर बवाल... कई MLC ने खोला मोर्चा | Bihar School New Timming

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 15 май 2024
  • Bihar School New Timming: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अपने (KK Pathak ) सख्त नियमों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने हाल ही में एक ऐसा आदेश दिया है, जिस पर बवाल मच गया है. दरअसल, केके पाठक ने प्रचंड गर्मी को देखते हुए बिहार के सरकारी विद्यालयों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है 16 मई से स्कूलों के खुलने का समय प्रातः 6 बजे किए जाने से शिक्षकों की नाराजगी और ज्यादा बढ़ गई है.
    #kkpathak #biharschooltiming h
    ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
    About Channel :
    Zee Bihar Jharkhand is The No.1 News Channel Of Bihar Jharkhand.
    ज़ी बिहार झारखंड....बिहार और झारखंड का नंबर 1 न्यूज चैनल है, यहां आप अपने राज्य बिहार-झारखंड से संबंधित हर समाचार देख सकते हैं.
    Subscribe & Follow us Us :
    RUclips Channel: / zeebiharjharkhand
    Visit website: zeenews.india.com/hindi/india...
    Follow us on Facebook: / zeebiharjharkhand
    Follow us on Twitter: / zeebiharnews
    Follow us on Instagram: / zee_bihar_jharkhand

Комментарии • 623

  • @NirajKumar-gt9nu
    @NirajKumar-gt9nu 17 дней назад +131

    शिक्षा मंत्री जीवित है या नहीं इसकी भी खबर साझा की जाए शिक्षा मंत्री का पद बिहार से हटा दिया जाए बड़ी बेहतर होगा बेकार का फेशियल खर्ची किया जा रहा है

  • @shambhukumar8080
    @shambhukumar8080 17 дней назад +49

    इनके मोर्चा सिर्फ खोखली है। एक UP का अधिकारी पुरे बिहार के नेताओं को पानी पिला दिया है धितकार है बिहार के नेताओं पर।

    • @bijaykumar3794
      @bijaykumar3794 16 дней назад

      बौराया हुआ सांढ़ की तरह बेकाबू!

  • @MAHENDRAKUMAR-un3qk
    @MAHENDRAKUMAR-un3qk 17 дней назад +70

    पाठक को अविलम्ब हटाया जाना चाहिए
    नहीं तो भाजपा और जदयू को स्वाहा करके ही छोड़ेगा।

    • @vikramadityasingh3366
      @vikramadityasingh3366 16 дней назад +5

      स्वाहा वैसे भी समय पर होना है और वह समय आ गया है ,2025 तक परिणाम आना चाहिए।

    • @rajnikantdubey4790
      @rajnikantdubey4790 16 дней назад +1

      NDA haar chuki hai.teacher jinda nahi hai

  • @drzakir5608
    @drzakir5608 17 дней назад +55

    पाठक और नीतीश दोनों मिला हुआ है l नीतीश को हर हाल में हराना है l

  • @bishwanathyadav9083
    @bishwanathyadav9083 17 дней назад +62

    सभी शिक्षको को चाहिए,कि एक जुट होकर सरकार के खिलाफ मतदान करना चाहिए, ताकि इस पागलपन के शिकार मुख्यमंत्री को हटाया जा सके।

  • @mdgayasuddin8835
    @mdgayasuddin8835 16 дней назад +18

    मुख्यमंत्री जिंदा नहीं हैं। चलता फिरता लाश है।

    • @anilkumar-up4tg
      @anilkumar-up4tg 15 дней назад

      महामूर्ख है बिहार का मुख्यमंत्री पूरे बिहार को बदनाम करके रख दिया है विधानसभा में sex की चर्चा करके

  • @RITADEVI-cd6et
    @RITADEVI-cd6et 17 дней назад +58

    शिक्षकों के वोट से सीधे तौर पर चुने जाने वाले बारह के बारह एमएलसी कान खोल कर सुन ले आप लोगों की चुप्पी आप सभी बारहों एमएलसी को चुनाव में भारी पड़ेगा। कहीं ऐसा न हो कि आप दुबारा जीत भी पाये।

    • @user-pt1ht1tz8z
      @user-pt1ht1tz8z 17 дней назад

      पांच हजार पर शिक्षक नंगे पांव वोट देंगे।

    • @rajmohanmishra960
      @rajmohanmishra960 17 дней назад +1

      शिक्षक MLC आप लोग आमरण अनशन कीजिए। बयानबाजी से हमलोग तंग आ चुके हैं।

    • @SanjayKumar-mt1oe
      @SanjayKumar-mt1oe 16 дней назад

      ​@@user-pt1ht1tz8z tab to agla mlc aap hi honge.

    • @mahboobalam4006
      @mahboobalam4006 16 дней назад

      ​@@SanjayKumar-mt1oeagla mlc tumhare baap ko banaya jaiga

    • @riteshkumar-yg3lf
      @riteshkumar-yg3lf 16 дней назад

      E log ko jitana ke liye abhi bhi soch hi rahe hai

  • @vijaykumarsp67
    @vijaykumarsp67 16 дней назад +14

    शिक्षा मंत्री मर गया है क्या
    भगवान उसकी आत्मा को शांति दे

  • @ranjanpaswan5940
    @ranjanpaswan5940 17 дней назад +19

    किसी भी mlc को कुछ नहीं चलने वाला है kk pathak के आगे

  • @dharmendrakumar9753
    @dharmendrakumar9753 17 дней назад +38

    शिक्षामंत्री में थोड़ा भी लोक लाज बचा हुआ है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। क्योंकि ऐसा मंत्री बनने से क्या फायदा जब नौकर मालिक का बात न माने ।

  • @sanjaysingh-cu8jl
    @sanjaysingh-cu8jl 16 дней назад +12

    सभी शिक्षक MLC एक साथ इस्तीफा दें ।
    अन्यथा इस तरह के बयानबाजी से कोई फायदा नहीं, बहुत दिनो से देख रहे हैं

  • @r.k.prasad3208
    @r.k.prasad3208 17 дней назад +39

    सब कमीशन नेता सब के पास ठेकेदार के माध्यम से पहुंच रहा है इसलिए सब नेता नाटक कर रहा है।

    • @AyushRaj-vh8of
      @AyushRaj-vh8of 16 дней назад +2

      Yes Boos 😀😀 Abki baar Congress sarkar 🖐️🖐️🖐️🖐️💐🖐️💐🖐️🖐️💐🖐️💐🖐️🖐️💐

  • @mrityunjayvats7238
    @mrityunjayvats7238 15 дней назад +1

    सभी एमएलसी इस्तीफा दे दीजिए और आमरण अनशन कीजिए ताकि सरकार को पता चले।

  • @rajivranjan8033
    @rajivranjan8033 16 дней назад +6

    बिहार सरकार में नेताओं की कोई वैल्यू नहीं। ।।।
    पाठक जी ने सभी नेताओं को औक़ात बता दिया। ।।

  • @vivekmishra8298
    @vivekmishra8298 17 дней назад +35

    पहले सब MLC एक साथ धरने पर बैठे तब समझा जय के ये लोग शिक्षकों के साथ है

  • @RajkishorSingh-rd7gv
    @RajkishorSingh-rd7gv 16 дней назад +13

    मुझे लगता बिहार से झारखण्ड का शिक्षा निति ठीक है वहां 7 बजे से 11,30 तक चल रहा विद्धालय। जहा तक निरिक्षण की बात है मानदेय पाने वाला लड़का विद्यालय निरिक्षण करता है जरुरत से ज्यादा पावर दिखाता है शिक्षक के उपर।ये दु:खद निर्णय है सरकार की ।

  • @radheshyamkachhawa3457
    @radheshyamkachhawa3457 16 дней назад +5

    अंग्रेज लोग अच्छे थे जो तीस अप्रेल से एक जुलाई को स्कूल खोलते मई, जून ग्रीष्मकालीन अवकाश पूरे भारत मे रहता था

  • @kashinathjha1578
    @kashinathjha1578 13 дней назад +1

    माननीय पार्षद महोदयों से विशेष रूप से आग्रह है , कि आप लोग खासकर शिक्षक प्रतिनिधि और स्नातक प्रतिनिधि गण झूठे प्रलाप न करके सदन में अपनी त्याग और जुझारूपन का परिचय दें।
    हम शिक्षकों, अभिभावकों और शिक्षार्थियों की आवाज और रहनुमाई का अधिकार देकर ही आपलोगों को चुना गया है।

  • @KartikJha-tj3ol
    @KartikJha-tj3ol 17 дней назад +27

    सरकार कौन है,,, सरकार तो पाठक जी ही हैं।पूरे विधानमंडल पर भारी।

  • @user-nm2ln6yy1k
    @user-nm2ln6yy1k 17 дней назад +11

    पत्र निकलते ही ग्रामीणों को पता चल जाता है लेकिन शिक्षा मंत्री महोदय को पत्र लिखकर बताना पड़ता है। अत्यंत दुखदाई है।

  • @UpendraSingh-dp7hd
    @UpendraSingh-dp7hd 10 дней назад +1

    बिलकुल सही सर, बच्चे समय से नहीं पहुंच पाते हैं, बच्चे भूखे ही आते हैं 👌🙏🙏

  • @rakeshkumar-ii9ed
    @rakeshkumar-ii9ed 17 дней назад +8

    एक पाठक सब पे भरी ऐसी सरकार से उम्मीद करना बंद करो जो मुख्यमंत्री का नहीं सुनता वो नेता लोगो का क्या सुनेगा

  • @satyendranarayansingh6221
    @satyendranarayansingh6221 16 дней назад +6

    ए माननीय लोग किसे बेवकूफ समझते हैं। मिडिया में लम्बी लम्बी डिग हांकते है।और पीठ पीछे उस साहेबान का पीठ थपथपाते है। शिक्षक की नासमझी है जो ऐसे माननीय को वोट करते हैं। इसी का परिणाम है पाठक सर।

  • @VIKRAMKUMAR-hh5yc
    @VIKRAMKUMAR-hh5yc 17 дней назад +9

    विधाइका पर कार्यपालिका भारी सब के सब सिर्फ भाषण देंगे ये सब लोकतन्त्र में पहली बार ऐसा हो रहा है।और मंत्री सिर्फ मीडिया में बोल के अपना काम पूरा कर रहे हे दम है तो कारवाही करके दिखाए।

  • @arunendraprasad4670
    @arunendraprasad4670 16 дней назад +4

    हमारे सभी शिक्षक प्रतिनिधि को के के पाठक के विरुद्ध सामुहिक अनशन पर बैठ जाना चाहिए ताकि सरकार इस बेलगाम पदाधिकारी को शिक्षा विभाग से बाहर निकालें।इस बेलगाम पदाधिकारी द्वारा विधालय में जो उपस्कर दिया गया है वह गुणवत्ता पूर्ण नहीं हैं। लगता है कि इसमें घोटाला ही घोटाला है।

  • @prajapatig4803
    @prajapatig4803 16 дней назад +10

    पाठक को तुरन्त हटाओ

    • @aalokraj9281
      @aalokraj9281 16 дней назад +1

      सही कर रहे है पाठक

  • @bivakumari7230
    @bivakumari7230 17 дней назад +6

    आप लोग शिक्षकों को सुना रहे हैं,कि शिक्षा मंत्री या मुख्य सचिव को ।अगर आपको शिक्षक हितों को ध्यान में रखते तो आमरण अनशन पर बैठते।😢

  • @rajballabhraj2742
    @rajballabhraj2742 16 дней назад +2

    सारे नेता झूठ बोल रहा, इनको कोई चिंता नहीं है। अगर चिंता है तो सारे भूख अनशन शुरू करे नहीं तो इस्तीफा दे।

  • @prof.b.k.manglam1363
    @prof.b.k.manglam1363 17 дней назад +12

    पत्रकार बंधु! आप नीतीश कुमार से क्यों नहीं पूछते?

  • @dilawaralam8036
    @dilawaralam8036 16 дней назад +2

    शिक्षा विभाग में लूट मचा हैं
    अधिकारी माला मल हों रहें है
    बेंच डेस्क, थाली, स्कूल में कार्य जो हो रहे हैं सभी जगह कमीशन चल रहा है

  • @MukeshSingh-tb8cx
    @MukeshSingh-tb8cx 16 дней назад +2

    सारे MLC को एकजुट हो कर अपना इस्तीफा सौंप देना चाहिए अभी तक इनकी एक भी बात नही सुनी गई है

  • @sakhawitiger2475
    @sakhawitiger2475 14 дней назад +1

    Vote for niyaay vot for India

  • @shamimakhtar1542
    @shamimakhtar1542 17 дней назад +5

    आप सभी लोग त्याग क्यों नहीं देते। तब समझा जायेगा की आपलोग शिक्षकों के साथ हैं।

  • @ramnareshprasadyadav9213
    @ramnareshprasadyadav9213 17 дней назад +9

    Sikchha मंत्री कहां है उसका क्या विचार है उससे पूछिए फालतू बक्तब्य से क्या फायदा किसको बेहूदा बना रहे हो या आप लोग बेहूदा है एक साथ सभी त्याग पत्र दे दीजिए तब न जनता सही समझेगा

  • @sudhirsingh1051
    @sudhirsingh1051 16 дней назад +2

    आप सभी महानुभाव की दशा तो शिक्षक से भी बदतर हो गई है। क्योंकी आपलौगौ का तो कोई सुनता हीं नहीं है।

  • @ritushandilya7795
    @ritushandilya7795 16 дней назад +3

    जब कोई सुनता ही नहीं है तो फिर आप मंत्री किस बात के बने हैं या फिर मीडिया के सामने सिर्फ ढोंग कर रहे हैं ।

  • @KrishnaSingh-sg9fy
    @KrishnaSingh-sg9fy 17 дней назад +11

    विद्यालय और शिक्षकों को केवल एक ही अपर मुख्य सचिव चला सकते हैं तो इसके लिए शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री के ऊपर फिजुल खर्ची क्यों।

  • @bijaykumar3794
    @bijaykumar3794 16 дней назад +3

    प्रातः कालीन नाम का और दिवा कालीन कार्य!

  • @AshokKumar-em3bi
    @AshokKumar-em3bi 17 дней назад +8

    क्या नेता जी और मीडिया दोनों को संवेदना मर गई है?
    सरकार और पाठक जी दोनो को कौन बीमारी हो गई है? क्या इलाज है? चुनाव की अवधि में यह निर्णय से लाभ कितना होगा?

  • @irshadalam7931
    @irshadalam7931 16 дней назад

    6 वर्षों से कार्यरत +2 अतिथि शिक्षक और 4257 परिवारों को नीतीश सरकार द्वारा बेघर कर दिया गया, ये बिहार में कैसा न्याय हैं,4257 परिवारों को रोड पर ला कर खड़ा कर दिया गया, उनको भूखे मरने के लिए छोड़ दिया गया, बिहार में बहार हैं, नीतीश कुमार हैं, बेरोजगार मतलब नीतीश कुमार

  • @kumarnirmal6527
    @kumarnirmal6527 16 дней назад +3

    M L C महोदय जन हर चीज में घोटाला हो रहा हैं। एजेंसी से बहाल कंप्यूटर शिक्षक से 1,50000 लाख और हाल फिलहाल मे एजेंसी से बहाल बीआरपी को दो से ढाई लाख लेकर बहाल किया गया है।ये सब जांच होनी चाहिए।

  • @jk-gh9ku
    @jk-gh9ku 16 дней назад +3

    ऐसे सभी निर्जीव नेताओं से शिक्षक क्या उम्मीद कर रहे हैं? इनसे कहिए कि आपकी बात जब नहीं मानी जाती है, तो आप नेता कैसा, त्याग पत्र दें।

  • @user-nb4yo9rm6h
    @user-nb4yo9rm6h 16 дней назад +2

    बिहार में अफसरों कि समानान्तर सरकार चल रहा है और ये अफसर लोग संसदीय सरकार (यानि) जनतंत्र पर भारी है।

  • @ManojKumar-ti8ls
    @ManojKumar-ti8ls 11 дней назад

    नितिश कुमार ACS. K.K.Pathak का सहारा लेकर B.J.P का Vote Bank कम करा रहे हैं। जिससे बिहार के नियोजित शिक्षक, अतिथि शिक्षक, छात्रों और छात्राओं के माता-पिता भाजपा से परे वोट करने का मन बनाया है ।

  • @sudhatiwari5580
    @sudhatiwari5580 16 дней назад +1

    जीतने mlc हैं आपसे विनम्र निवेदन है कि शिक्षको के वोट का सम्मान करें और कुछ करें

  • @user-lf6oy4cm3p
    @user-lf6oy4cm3p 16 дней назад +3

    नामांकन में छात्र को अपनी मर्जी होनी चाहिए।

  • @rjdaya
    @rjdaya 17 дней назад +17

    झांट के mlc हैं, सब मिला हुए हैं

    • @deepaksinghrajput26
      @deepaksinghrajput26 17 дней назад

      ज़बर्दस्त 👌

    • @truehealth9
      @truehealth9 16 дней назад

      ये MLC नहीं घोटालों का दलाल है

  • @AmanKumar-gw4cb
    @AmanKumar-gw4cb 17 дней назад +8

    मीडिया से अनुरोध है कॉमेंट से माननीय महोदयों को अवगत कराया जाय।

  • @DeepakKumar-hw4ir
    @DeepakKumar-hw4ir 16 дней назад +1

    बिना खाना खाए बचे स्कूल जा रहे है, उल्टी और पेट दर्द हो रहा स्कूल में,

  • @NishaKumari-gy3mv
    @NishaKumari-gy3mv 16 дней назад +1

    Humlog 1 bje tak bacho ko jabardasti rok rhe hai sir bache dopahar me pdhna nhi chahte, bhukh, or garmi se paresan hai

  • @mdzishanansari-sc6ks
    @mdzishanansari-sc6ks 16 дней назад +2

    नेता हो या संघ किसी की नहीं सुनते पाठक जी सब मजाक बनकर रह गये है।कल ही एक शिक्षक विधालय जाने के क्रम में दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गए इसका जिम्मेदार कौन?

  • @user-du7ju9ni7j
    @user-du7ju9ni7j 6 часов назад

    पाठक ने बिहार के शिक्षा विभाग को फैक्ट्री बना दिया है पाठक ओर इनके निचे जितने अधिकारीयों ने बहुत घोटाले किए हैं जितने अधिकारी इनके उपर प्रोपर्टी की जांच कराए जा

  • @AshokKumar-oo6mk
    @AshokKumar-oo6mk 15 дней назад

    के के पाठक के खिलाफ जाने पर नीतीश के द्वारा की गयी घोटालो का पोल खुल जायेगा, यही डर नीतीश को सता रही है।

  • @KamtaPrasad-ql9xw
    @KamtaPrasad-ql9xw 17 дней назад +3

    देखते हैं ये सभी दल के एमएलसी मिलकर पाठक जी के क्या उखाड़ पाएंगे?

  • @user-un6cb5dg7v
    @user-un6cb5dg7v 16 дней назад

    KK Pathak ko India ka prime minister banaa Diya jaaye

  • @misash14
    @misash14 16 дней назад

    जब जनता अंधभक्ति में विलिन हो जाती तो राजा ऐसे ही निरंकुश हो जाता है। इंतेज़ार कीजिये आज शिक्षक पीड़ित हैं कल और भी होंगे। नेता का क्या है आज इस पार्टी में कल किसी और में

  • @DEEPAKKUMAR-zg1wk
    @DEEPAKKUMAR-zg1wk 17 дней назад +1

    स्कूल में अगर शिक्षा व्यवस्था सुधारना है तो पहले खिचड़ी बंद कराया जाए एमएलसी साहब

  • @madhukumarirai2814
    @madhukumarirai2814 16 дней назад

    सभी पार्टियों के एमएलसी को अब हार का मुंह देखना पड़ेगा अब वोट नही मिलने वाला

  • @upendrasingh7538
    @upendrasingh7538 14 дней назад

    यही न्यूज प्राइवेट स्कूलों के बच्चों एवम टीचर का भी देखना चाहिए ।
    सुबह कितना बजे उठता है बच्चे बच्चे के माँ बाप
    जो प्राइवेट स्कूलों में पढाने बाले टीचर का हाल कैसा है
    क्या सरकारी स्कूलों में पाठक जिमेबार
    तो प्राइवेट स्कूलों के लिए काम जिमेबार
    जिनका बेटा सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ता
    उनको सरकारी स्कूलों के टेंशन ले रहे
    टेंशन लेने से पहले अपने अपने घरों के बेटे को सरकारी स्कूलों में नाम लिखा कर देखना चाहिए
    किराना दुकान की तरह
    आटा दाल की भाव नजर आने लगेगा
    या दिन में तारे नजर आ जायेंगे

  • @user-jv1zc9jx1h
    @user-jv1zc9jx1h 10 дней назад

    मास्टर साहब लोग जब मन आता है उसे समय चल देते हैं केके पाठक जी द्वारा जो निर्णय लिया गया है वह अच्छा है मास्टर लोगों का तनख्वाह हाई स्कूल में बच्चों को पढ़ाई नहीं होना चाहिए मास्टर साहब लोग आते हैं हाजिरी बनाते हैं और घर चल जाते हैं मास्टर साहब लोगों के खाने के लिए स्कूल में रसोईया है यह है फिर दिक्कत किस बात की है 40 50 हजार का महीना उठाएंगे बच्चों को पढ़ाएंगे नहीं जब मजा आता हाजिरी बनाते हो चल जाते हैं घोड़े दूसरे धंधा में लग जाते हैं बचाओ कौन पड़ेगा बहुत बहुत मास्टर को पढ़ना भी नहीं आता है बहुत मास्टर के स्कूल का नाम भी लिखने नहीं आता है शुद्ध से इसको जांच होना चाहिए हाई स्कूल का सभी स्कूल में मास्टर योग्य नहीं है जय हिंद जय क पाठक

  • @rohitmishra3273
    @rohitmishra3273 14 дней назад

    शिक्षा विभाग को दम मिलता है जी मास्टर को दम मिलता है तनक मिलता है

  • @user-ki9ew9sq1i
    @user-ki9ew9sq1i 17 дней назад +3

    Nitish Kumar ji aour pathak dono ko aaram ki zaroorat hai

  • @PunamKumari-xv8gr
    @PunamKumari-xv8gr 16 дней назад +1

    वाह बहुत बहुत धन्यवाद,जय समाजवाद,जय मानवतावाद।

  • @AshokKumar-oo6mk
    @AshokKumar-oo6mk 15 дней назад

    जिस प्रदेश का मुखिया पागल हो गया है वहाँ का अधिकारी ऐसा ही होगा न।

  • @mantupathak6403
    @mantupathak6403 17 дней назад +3

    इन नेताओ के बस का नही कुछ ।निक्कमे

  • @upendradas7217
    @upendradas7217 10 дней назад

    शिक्षक की गलती पत्रकार महोदय को मालूम होता है लेकिन सरकार की गलती दिखाई नहीं देती हैं। अगर ऐसी बात नहीं है तो सरकार को इसकी जानकारी देनी चाहिए।

  • @VishalKumar-pp7uy
    @VishalKumar-pp7uy 16 дней назад +1

    Pahle bhi 6.30 se school start hota tha 11.30 Tak chalta tha, lekin ab 1 hour jyada hai wo bhi madhyantar ke sath

  • @khushboothakur2601
    @khushboothakur2601 17 дней назад +2

    इन लोगों को मीडिया से भिन्न कोई अस्तित्व नहीं है

  • @SatyendraKumar-kb8qt
    @SatyendraKumar-kb8qt 16 дней назад

    ये लोग नाटक कर रहे है। सबको बहला रहे है इनको इतनी ही हमदर्दी है तो सभी MLC शिक्षक हित मे धरना-प्रदर्शन करें।

  • @jyotsnakumari3796
    @jyotsnakumari3796 17 дней назад +3

    MLC mahoday se request hai ki Monday Tak timing change hona chahiye

  • @santoshmahaseth3297
    @santoshmahaseth3297 3 дня назад +1

    Jago media Jago shikshak ka Jaan bachao

  • @Gkclasses369
    @Gkclasses369 16 дней назад

    Ek hi vyakti hai jo bihar ke education system ko sudhar sakte hai k.k.pathak

  • @rohitmishra3273
    @rohitmishra3273 14 дней назад

    इन सब को प्राइवेट स्कूल में ट्रांसफर कर दीजिए फिर पता चलेगा

  • @user-io6oo2rq8f
    @user-io6oo2rq8f 16 дней назад

    Bilkul sahi bat hai Teachers ko pareshan kiya ja rha hai.Subah 6 bje KK pathak ka ye faisla pagalpan hi hai

  • @Gkclasses369
    @Gkclasses369 16 дней назад

    K.k.pathak ne sahi kiya hai problem students ko honi chahiye na ki teacher aur netao ko

  • @SanjayKumar-vp7nh
    @SanjayKumar-vp7nh 16 дней назад

    K k Pathak ko Bihar ka cm banao he is a very honest officer according to the CM nitish kumar

  • @user-pl8xi1mo7y
    @user-pl8xi1mo7y 16 дней назад

    ये लोग जितना भी पहल कर ले, लेकिन पाठक के कान पे जूं नहीं रेंगने वाला है। जब मुख्य मंत्री की बात नहीं माना जा रहा है तो इनकी क्या चलेगी।

  • @jitendrakumargupta6032
    @jitendrakumargupta6032 16 дней назад +1

    इकठ्ठा होने से कोई फायदा नहीं है, यदि सच में शिक्षकों शुभचिंतक हैं तो धरने पर बैठिये, ताकि छात्रों /शिक्षकों का भला हो सके और भ्रष्टाचार का जाँच हो l

  • @amreshkumar3135
    @amreshkumar3135 16 дней назад

    अराजक स्थिति मे बिहार. विधायिका मुक दर्शक बनी, मिडिया तमाशेबीन

  • @prajapatig4803
    @prajapatig4803 16 дней назад +3

    बच्चों का मानसिक सन्तुलन बिगड़ा जा रहा है

  • @847rajeevsingh9
    @847rajeevsingh9 16 дней назад +1

    बिहार में मुख्यमंत्री और शिझा मंत्री जीवित है या नही । संविधान से भी बड़ा पाठक हो गया है , ।

  • @deepakprasadkushwaha3344
    @deepakprasadkushwaha3344 16 дней назад

    सिर्फ बयानबाजी होगा, पाठक का कोई कुछ नहीं कर सकता है।

  • @umeshchoudhary9809
    @umeshchoudhary9809 16 дней назад +1

    आप लोग अब बौद्धिक जुगाली छोड़ें , एक साथ MLC के पद छोड़ें ! जब शिक्षकों का प्रतिनिधित्व मजबूती और विश्वास के साथ नहीं कर सकते हैं तो फिर MLC बने रहना बेमानी है ! अब तो रहम करो ,!

  • @rkravidaudnagar
    @rkravidaudnagar 16 дней назад

    ओम शांति

  • @lalanprasadsingh
    @lalanprasadsingh 13 дней назад

    विशेष कक्षा चलाते हैं।तो उसको नियमानुसार अर्जित अवकाश 10/6 नियम से दीजिए।

  • @mrityunjayvats7238
    @mrityunjayvats7238 15 дней назад

    बिहार की धरती वीर विहीन हो गई है। एक पागल का इलाज नही कर पा रही है।

  • @DeepakKumar-hw4ir
    @DeepakKumar-hw4ir 16 дней назад

    350 रू किस बात को लिया,जब उसी स्कूल में नाम लिखना है,ये कैसा कानून है

  • @sureshmehta2338
    @sureshmehta2338 4 дня назад

    ई सब एम एल सी से ज़रा पूछिए ई साब का बेटा बेटी कहा पढ़ता है सरकारी स्कूलों में की प्राइवेट स्कूलों में आज k k पाठक टाईट किया है ई सब को मिर्च लागा है किया बोलेंगे मै नितीश कुमार जी को हार्दिक बधाई देते हैं कि अच्छा पधाधिकारी को भाप लिए है अभी स्कूल में अच्छा पढ़ाई हो रही हैं सारा घूसखोर करने वाले दूसरे को घोटाला कहते है धन्यवाद

  • @rohitmishra3273
    @rohitmishra3273 14 дней назад

    ऐसा ही नेता सब बिहार का शिक्षा को चौपट कर रखा है एक भी सरकारी स्कूल में जाकर देखिए

  • @LilamkumariLilamkumari-vb9gs
    @LilamkumariLilamkumari-vb9gs 16 дней назад

    तुम्हारा बच्चा तो प्राइवेट में पड़ता है सरकारी कोई रहा लाने दीजिए नेताजी तभी तो आप नेता हो जाएगा नहीं तो गरीब का बच्चा पढ़ लेगा

  • @mathsvisionclasses904
    @mathsvisionclasses904 14 дней назад

    पूरा राज्य में शिक्षा को अधिकारी संभाल रहे हैं तो मुख्यमंत्री और शिक्ष मंत्री कहा मर गए

  • @SanjayKumar-qz3oc
    @SanjayKumar-qz3oc 16 дней назад

    पहले भी वे लोग गर्मी के छुट्टी का विरोध कर चुके हैं ये लोग से कुछ होने बाला नहीं है

  • @Hunter-um7he
    @Hunter-um7he 16 дней назад +1

    , जब यह कामचोर शिक्षक ड्यूटी नहीं दे रहे थे शिवा साइन करके चले आते थे तभी एमएलसी कहां थे

  • @user-hu8be6no2h
    @user-hu8be6no2h 16 дней назад

    सभी शिक्षकएमएलसी शिक्षकों को बेवकूफ समझ रहे हैं या तो इन्हें सामूहिक रूप से इस्तीफा देना चाहिए यह यह हरताल पर शिक्षक समाज को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहिए यह लोग भी चुनाव के समय अन्य शिक्षकों के बीच जब आएंगे तब इन्हें पता लगेगा

  • @user-zz3gm8vl9z
    @user-zz3gm8vl9z 12 дней назад

    चलती चक्की देखकर दीया कबीरा रोए, दो पागल के बीच में, साबुत बचा न कोय।

  • @pramodjha5330
    @pramodjha5330 17 дней назад +2

    सुबह 4 बजे से शाम 4 बजे तक 12 घंटे की duty

  • @pnsinghupa947
    @pnsinghupa947 13 дней назад

    Tum sabhi logo ko istifa De Dena chahiye.

  • @gautamsnatani4953
    @gautamsnatani4953 16 дней назад +1

    केके पाठक के नीति के कारण jdu को काफी नुकसान होने जा रहा है,,अगर जल्द केके पाठक पर कारवाई नहीं हुआ तो,,लोक सभा में नुकसान होगा

  • @kumarianuradhapandey4041
    @kumarianuradhapandey4041 17 дней назад +3

    बच्चो के दुश्मन हैं

  • @SantoshKumar-fd5je
    @SantoshKumar-fd5je 16 дней назад +1

    सभी माननीय k k pathakकेविरोध में धरना में बेठे तब समझा जाएगा कि आप शिक्षक हितैषी हैं।गप देने से काम नहीं चलेगा।