#मऊगंज

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 11 окт 2024
  • विश्व रेडक्रास दिवस - जिला शाखा मऊगंज द्वारा मनाया गया
    रेडक्रॉस सोसाइटी राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य शाखा भोपाल के निर्देशानुशार रेडक्रास के जनक सर हेनरी ड्यूनाट के जन्म दिनाँक ८ मई को विश्व रेडक्रास दिवस के रूप में जिला शाखा मऊगंज द्वारा बड़े उत्साह एवं पूर्व तैयारी के साथ मनाया गया l इंटरनेशनल फ़ेडरेशन ऑफ़ रेडक्रास एंड रेड क्रिसेंट सोसायटी प्रतिवर्ष विश्व रेड क्रास दिवस पर नई थीम की घोषणा करता है lइस वर्ष keeping humanity alive “मानवता को जीवित रखना” कीं थीम अनुसार कार्यक्रम मऊगंज में किया गया l प्रदीप कुमार सिंह चेयरमैन द्वारा रेडक्रास का ध्वज फहराया गया l झंडा गीत का सामूहिक गायन हुआl तत्पश्चात् जनपद सभागार में रेडक्रास सदस्यों ,अधिकारियों ,कर्मचारियों की गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें प्रदीप कुमार सिंह चेयरमैन, सूर्यमणि शुक्ल सचिव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ,द्वारा सर हेनरी ड्यूनाट की प्रतिमा पर धूपदीप प्रज्ज्वलित् किया गया l रेडक्रास प्रार्थना के साथ साथ अतिथियों कों स्कार्फ़ लगा कर तथा उपस्थित् सदस्यों का तिलक लगा कर स्वागत किया गयाl सूर्यमणि शुक्ल सचिव जिला शाखा मऊगंज द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा ,विश्व रेडक्रास दिवस के आयोजन की महता स्पष्ट की गई lसाथ ही यह स्पष्ट किया गया कि 13 अगस्त 2023 को नवीन मऊगंज जिला बनते ही माननीय क्लेक्टर श्री अजय श्रीवासत्व की सक्रियता से 19.09. 2023 को रेडक्रास की जिला शाखा प्रभाव में आ गईl दो माह में ही 100 से अधिक आजीवन एवम् 60 वार्षिक सदस्य बनाने वाली जिला शाखा को राज़भवन भोपाल बुला कर प्रशंसा की गई l यातायात सुरक्षा सप्ताह मऊगंज में , स्वास्थ्य शिविर हनुमाना एवं नईगढ़ी में आयोज़ित किये गयेlनशा मुक्ति से सम्बंधित नाटक विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गयाlनशा न करने की शपथ दिलायी गई lप्रादीपक़ुमार सिंह ने कहा 6-7माह आयु बाले नवीन ज़िले में बहुत् करना बाक़ी हैl प्राथमिकताएँ गिनाते हुए सर्व सुविधा युक्त एम्बुलेंस, कार्यालय ,आय जैसे कार्यों को पूर्ण कराने की बात कहीl स्वास्थ्य शिविर भी संगोष्ठीस्थल् पर आयोजित की गई lलगभग 200 व्यक्तियों ने अपना स्वस्थ्य परीक्षण करा कर निःशुल्क़ दवाईया प्राप्त कींl महिला बालबिकास विभाग़,आजीविका मिसन ,जल जीवन मिशन तथा जनपद कार्यालय के कर्मचारी अधिकारी,सी एम राइज मऊगंज के छात्र छात्राए,शिक्षक उपस्थिति रहेंl जिला शाख़ा कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार सिंह एवं प्रतीक सिंह सदस्य ने कार्यक्रम संयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की । पूर्व् प्राचार्य महाविद्यालय श्रीं जी पी मिश्रा,अशोक पाण्डे,श्रीमतीं निर्मला शर्मा सीडी पीं ओ,श्रीमती स्वाती शुक्ला समग्र सुरक्षा विस्तार आधिकारी,रामकुशल मिश्र बी पी ओ,बी एन उपाध्यय प्राचार्य, धर्मेन्द्र पांडेय क़्रीड़ा अधिकारी, इरशाद खान,आशुतोष दिवेदी प्रिंस गुप्ता उपस्थित् रहे l अंत में ध्वज अवतरण कर अगले कार्यक्रम तक के लिए सचिव सूर्यमाणि शुक्ल को चेयरमैन प्रदीप कुमार सिंह ने रेडक्रास ध्वज सौंपा । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समापन हुआ ।

Комментарии •