डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 5 सितंबर को देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में सकुशल हुआ संपन्न

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 8 окт 2024
  • आप सभी दर्शकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं। अध्यापक है युग निर्माता, छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 5 सितंबर को देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन अपने शिक्षकों के समर्पण, मार्गदर्शन व योगदान के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है। यह दिन गुरु और शिष्य के रिश्ते के लिए बेहद खास होता है। शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में सूरत के माने जाने उधना कॉलेज में दिनांक 05-09-2024 गुरूवार को शिक्षक दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष में कॉलेज के सांस्कृतिक समिति द्वारा विभिन्न आयोजन किए गए। मनोरंजक अंताक्षरी प्रतियोगिता में भी सभी शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। अंताक्षरी में कॉमन अंताक्षरी राउंड, धुन राउंड, अंतर-मुखड़ा राउंड, डायरेक्टर राउंड और म्यूजिक कंपोजर राउंड शामिल थे। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मेहुल देसाई ने बीकॉम/बीबीए टीम का नेतृत्व किया और डॉ. डेज़ी थेक्कनाल ने भी उनका समर्थन किया। डॉ. मनीष कायस्थ ने बीसीए टीम का नेतृत्व किया और डॉ. तेजस घड़ियाली ने टीम को प्रेरित किया। सभी शिक्षकों ने गीत गाकर, बड़े ही आनंद के साथ शिक्षक दिवस को यादगार बनाया। सूरत से भूपेंद्र ओझा की रिपोर्ट।

Комментарии •