IRS अफ़सर बना ये पहलवान Training के वक्त Senior से क्यों भिड़ गया ?
HTML-код
- Опубликовано: 3 дек 2024
- LT Premium जॉइन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें: / @thelallantop
In this episode of Kitabwala, IRS officer Kundan Yadav has arrived with his book, "Gandasa Guru Ki Shapath". Editor Saurabh Dwivedi has conversated him for a range of issues, including gripping anecdotes of JNU. Kundan tells us the interesting life of him in United States of America when he went there on Fulbright Scholarship. He sung Brij's Bhasha's Sorthe for the audience. His book is a collection of stories written in a Banarasi tone. Watch this episode full of cheerful and sincere points about our society.
Instagram: / thelallantop
Facebook: / thelallantop
Twitter: / thelallantop
Produced By: The Lallantop
Edited By: Maneesh Negi
कुंदन यादव जी को पंडित जी कहे या कवि कहे, पहलवान कहे या IRS अधिकारी, भाषाविद कहे या वक्ता... छात्र कहे या अध्यापक
लल्लनटॉप पर अभी तक आई महान शख्सियत मे से एक सबसे दिलचस्प शख्सियत है !
Asali pahelvan ese kah te he
Ha y h to samaaj ka bhala kr rhe hai, agenda or burecrat hai bss, baate to badbole krte h kuch kaam bhi krke dekhae
Q1źwQ0
Bilkul 😊
nandkishorpatil1263
बहुत ही बेहतरीन वार्तालाप
अगर ये इंसान IAS बनते तो बहुत ही उम्दा योगदान देते समाज निर्माण में।
पंडित कुंदन यादव सर् का अद्भुत वक्तित्व, ये हमारे देश के असली धरोहर है और युवा पीढी की पूंजी
Yyytyyytyyyyyytyyyyytttttyytyytyyyyyyyyyyyyyyyyyyttttyytyytffffttftytfffffttffffftyyyttffffffffftftfytfftffytyytfyyyfyyfyufffygguyff
True 💯
@@girishnandani394😊😊
@@girishnandani394❤❤❤❤❤❤
@@girishnandani394l😊😊😊😊ll😊😊😊😊😊😊
मै BHU से हिंदी साहित्य का छात्र हु। कुंदन जी से काफी प्रेरणा मिली🙏
पंडित कुंदन यादव जी को नहीं जाना तो उत्तर भारत को नहीं जाना. आभार सौरभजी, पंडित जी को श्रोताओं तक
पहुँचाने के लिए.
उत्तर भारत ने
भैया मैं नगवा लंका क्षेत्र से आपके झंटू चाचा का पुत्र प्रशांत हूं। अभी तक हम सिर्फ आपको एक प्रशासनिक अधिकारी है यही जानते थे।
भैया आप ने इतने प्रतिभा से भरे है ये आज पता चला।
भैया को सादर प्रणाम!
सौरभ सर , आप कहां कहां से इन विभूतियों को ढूंढ लाते हैं। अब 40 साल बाद फिर साहित्य पढ़ने का मन करता है 😊😊
कुंदन यादव जी जैसे विद्वान व्यक्तित्व पर तो एक शानदार फिल्म बन सकती है पूरा।जीवन फिल्मी कहानी जैसा है, गजब सलाम
डा.कुंदन यादव को सुना अच्छे विद्वान हैं। हिंदी के प्रोफेसर होते तो शिष्य निहाल होते,पर फिर भी भारतीय राजस्व सेवा में रहते हुए, अपने लेखन से पाठको और विद्यार्थियों को ज्ञान दान कर रहे हैं, बहुत बड़ी है।
क्या बात है पंडित कुंदन यादव सर 54:50 से 58:00 तक तो समा बांध दिए आपने, और ये सीख दिए कि किसी से परेशान हो मर-पीट ही सोल्यूशन नहीं पढ़ाई से ज्ञान से हराया जा सकता है। बहुत बहुत साधुवाद सर, आप का फैन आजमगढ यूपी से❤
भाषा से जुड़े ऐसे व्यक्ति जब सामने आते हैं तो हमें अपनी भाषा पर और गर्व का अनुभव होता है।लल्लन टाॅप के अब तक के इंटरव्यूज में सबसे अद्भुत... मेरी दृष्टि में अब तक का सबसे उत्कृष्ट साक्षात्कार... कुंदन यादव सर के बारे में सिर्फ सुना था आज उन्हें सुनने का सौभाग्य लल्लन टॉप के कारण मिला उसके लिए सौरभ सर और पूरी टीम का हृदय से आभार।🙏🙏 अपभ्रंश को मैं अब तक किताबों में पढ़ती आ रही थी आज पहली बार किसी व्यक्ति से अपभ्रंश में काव्य पंक्तियां सुनी।
आपसे एक अनुरोध है आगे भी ऐसे व्यक्तियों को लेकर आते रहिएगा जो हिंदी भाषा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हो।
धन्यवाद🙏
सच मे लल्लनटॉप की अब तक आई महान शख्सियत में से एक दिलचस्प शख्सियत हैं पंडित कुंदन यादव जी
अद्भुत...ऐसी विभूति से परिचय करवाने के लिए हार्दिक साधुवाद...
कुंदन जी नमस्कार मैं आपके पड़ोसी जिले गाजीपुर का रहने वाला हूं आपका यह इंटरव्यू सौरभ भैया के साथ सुनकर दिल खुश हो गया आप जैसे खुशगवार बेबाक बोलने वाले को सुनकर बहुत अच्छा लगा आप जिस तरह से हिंदी भाषा के लिए आपका प्रतिबद्धता है वह काबिले तारीफ है सौरभ भैया आपको भी बहुत-बहुत धन्यवाद ऐसे सानदार व्यक्तित्व के स्वामी से हम सभी को रूबरू कराने के लिए धन्यवाद लल्लनटॉप
विकाश दिव्यकिर्ती, पुष्पेश पन्त जी के बाद इनका इंटरव्यू सुनने पर मन प्रफुल्लित हो गया।
यादव जी और सौरभ दद्दा आपका आजका एपिसोड संग्रहणीय है। नमन है आप दोनो विद्वानों को। जीवन से जुड़ी कितनी सत्य परंतु कटु बातें कितने सहज तरीके से व्यक्त कर देते हैं आप। यादव जी आपके जैसे सीनियर के मार्गदर्शन में कुछ सीखने को मिल जाए और आपसे कुछ अनुभव साझा हो जाएं तो जीवन को सही दिशा में रखने में बड़ा सहयोग मिले। 🙏
बेहतरीन व्यक्तित्व कुंदन जी, पहलवान लेखक, कवि, भाषाविद, जीवन का विस्तृत अनुभव रखने वाले Lallantop बैठकी में अयी अब तक की सबसे बेस्ट शख्शियत
सौरभ जी इस प्रस्तुति में कई बार मन अंदर से भर आया और कई दफ़ा ठहाका मार कर हंसने का भी मौका आया। अगर एक वाक्य में कहा जाए तो अद्भुत और दिव्य रहा यह एपिसोड। वैसे कुंदन भैया को जितना सुना जाए उतना कम लगता है। उनके व्यक्तित्व की सरलता और विविधता के साथ जब उनके ज्ञान का गुणतत्व मिलता है तो श्रवणरस में कुछ ऐसा अनुभव होता है जैसे गर्मी में प्यास से व्याकुल व्यक्ति को ताजी छाछ पिलाई जा रही हो और वो जितना पिए उसको कम ही लगता रहे। बहुत ही आनंद आया। अबतक जितने एपिसोड देखे हैं उनमें से सबसे सुखकारी। सांसारिक आडंबरों और जाति-पाति, लाग-लपेट से मुक्त कुंदन भैया न दूध हैं न दही वो तो छाछ हैं.....क्षीर निर्मित अमृत, सबके लिए सुलभ, न दूध की तरह गरम ना दही की तरह भारी एकदम गुणकारी। सौरभ भैया आपको बहुत बहुत साधुवाद और हार्दिक शुभकामनाएं। हर हर महादेव।
अद्भुत ,प्रतिभावान, विद्वान बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी, ज्ञान के भंडार, श्री यादव जी को शत शत नमन। upsc वालों से भी गलती होती है किसी विद्वान को जज करने में क्यों?
धन्यवाद । साक्षात्कार से बोहोत कुछ सीखने को मिला । पहली बार पूरा साक्षात्कार देखा । बांधकर रखा, सहज, सरल और ज्ञानवर्धक ।
सौरव सर दुबारा जब बैठकी हो तो 2 घण्टे के आस पास होनी चाहिए बनारस व जेएनयू की दंतकथाएँ और विस्तार पूर्वक इनके मुख से सुनने अलग ही आनंद रहेगा।
Sir i m from punjab. Living in germany. This is the one of the best and greatest episode for me.i strongly believes in mother language knowledge. This episode proves that.salute to sir ji.
Hlo bro can I contact you I wanna come to Germany for higher studies
How can i come to germany from india
I’m glad and fortunate that he is our ADC sir and I’m working with him in Chandigarh :)
Mai sir aapki vedio dekhta hu bhut motivation milta hai
Abhi Sir mere department me hain NCH 1 me Mumbai me mai inse adhiktar conference hall me hi milta hu jab bhi Milo kuch nya sikhne ko milta hai
कोई किसी कला में प्रवीण होता है कोई किसी कला में प्रवीण होता है लेकिन पंडित कुंदन यादव जी अनेकों कलाओं में प्रवीण है नमन है ऐसी महान विभूति को 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
बहुत सहज और सरल संवाद का आनंद,एक सरकारी अधिकारी के साथ,अद्भूत अनभूति।
ठेठ बनारसी, अद्भुत प्रतिभा, बहुआयामी व्यक्तित्व सहित कितनी बातें कहु। नमन है आपको 🙏💐
गज़ब गुरु,कुंदन जी जैसे जिंदादिल व्यक्तित्व से हम जैसे अबोध दर्शकों का साक्षात्कार कराने के लिए धन्यावाद
बहुमुखी प्रतिभा के धनी आदरणीय सर, बहुत ही सहज, सरल तथा धरातलीय स्तर से जुड़े व्यक्ति.... बहुत ही आनंदित करने वाला आपका साक्षात्कार रहा आपका। thanks to lallantop team❤
Lallantop को हृदय से आभार वरना शायद ऐसी शख्शियत से मुलाकात ही न हो पाती जीवन पर्यंत। आज तक का टॉप अद्भुत इंटरव्यू में से एक।
Best interview ever I have seen thank you Lallantop for introducing this iconic personality 😊
Kundan is Kundan in true sense. Humble, well read, simpleton... Really enjoyed. God bless.🎉
इतना अद्भुत साक्षात्कार, बरबस सुनते रहो मन कर रहा है,पूरी दबंगई के साथ जीवन जीते हुए इस तरह का साहित्यिक व दार्शनिक मर्म रखने वाले अधिकारी से पहला तजुर्बा है। 🎉 👌
One of the best episode saurabh sir. You should invite him in GIN. Please sir he is gem of a person.
He is gem of gem .... The most respectable IRS .. yadav sab now posted in chd zone
My friend insisted me to watch this interview, and believe me it is one of the best interview i hv seen in my life
एक हि॔दीभाषी होने के नाते मुझे गर्व है कि मैं अपने सरकारी नौकरी के दौरान, अपने उच्च अधिकारियों से ,हमेशा हिंदी में बात की।
Abb Tak ki sabse acchi lallantop interview lgi mujhe Kundan sir k sath. Such a down to earth person ❤️🙏.
Yadavji You are amazing and one of the best interviews in RUclips available at present.. Thank You Saurabh Sir and LT..🙏🙏
He very natural and Humble Inspite of having so much of achievement...
Why JNU is JNU it's proved from these two people....
वैधानिक चेतावानी :
ग़ज़ब किस्सेबाज है भाई... सुनने लगे तो पूरा सुनकर ही उठ पाए... समय हो तभी सुने ❤️❤️❤️😍
लल्लनटोप पर आये अभी तक के सभी बड़ी शख्शियतों में पंडित डॉ कुंदन यादव (डोम) सबके गुरु साबित हुए।
देश और विदेश की कई भाषाओँ के ज्ञाता आप हमारे देश का मान है सम्मान हैं।
मेरी राय ये है कि आप नौकरी न करके प्रोफ़ेशर का विकप्ल चुनते तो आज देश में हजारों लाखों कुंदन यादव होते।
शब्दों में त्रुटि के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ।🙏🙏
सौरभ आपको बहुत बहुत धन्यवाद, साक्षात्कार सुनकर मन प्रफुल्लित हो गया कि हमारी हिन्दी भाषा कितनी अच्छी भाषा है । पता नहीं क्यों लोग हीन भावना में रहते हैं। आगे भी ऐसी ही विभूतियों से मिलवाते रहिएगा । धन्यवाद 🙏🙏
Bhai ye colonial rule ka bhukhar nhi utra abhi Tak logo ke dimag se isliye Heen bhawna se dekhte hai
I started this interview just out of curiousity of another episode of books. My father was besides me he also statred watching my sister joined in. The most engaging interview I've ever seen
मेरे प्यारे दोस्तों
आप सभी को मेरा सादर प्रणाम ।
मेरे जैसे अदने से लेखक के लिए आप सब नें अपनी प्रतिक्रियाओं में जितना स्नेह दिखाया है वह मेरे लिए अमूल्य निधि है। आप सभी का मैं आभार प्रकट करता हूँ। सौरभ जी का भी आभार किताबवाला जैसे कार्यक्रम करने हेतु।साहित्य के क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम बहुत ज़रूरी हैं।
सादर
कुन्दन
Random ye episode dekhi seriously bahut Acha laga aapko sunkar
ITNI SADHARAN VESH BHOOSHA IRS HONE KE BAWSJOOD KOI ARROGANCE NAHI.MEIN HINDI LITERATURE PARHTA HUN.LEKIN AAP KA % HINDI PREM# BAUT ACHHA.I M FAN OF LALLA N TOP.
💐🙏
I'm going to by your Gandasa Guru
after reading I will share my views
Thanks n Regards
आप ने कौन सी शैली बताई जिससे जल्दी पढ़ सकते हैं
सौरभ भाई , वाकई में आप अद्भुत हैं और जिनका आप साक्षात्कार लेते हैं वह व्यक्तित्व भी अद्भुत होता है।
सौरभ जी ऐसे प्रोग्राम बनाते रहिए।
बड़ा मजा आता है।
आप अच्छे पत्रकार हैं।
सुन्दर प्रस्तुति।
समय बालू की तरह फिसलता चला जा रहा था, फिर भी दिल और दिमाग़ इतनी हिम्मत नहीं जुटा सके कि इस साक्षात्कार को छोड़ के कहीं चला जाऊं ❤❤❤❤❤❤❤❤
क्या गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर है कुंदन यादव जी की...!
पंडित कुंदन यादव जी को नहीं जाना तो उत्तर भारत को नहीं जाना आभार सौरव जी पंडित जी को श्रोताओं तक पहुंचाने के लिए
लाजवाब वार्ता, सर छा गए आप तो. एक बार सुनना शुरू किया तो आपकी किस्सागोई में ऐसा आनंद आया कि दिल कर रहा है आप को सुनते ही रहें। अब तो समय निकाल कर गंडासा गुरू की शपथ भी पूरी पढ़ने को मन कर रहा है । अभिनंदन व साधुवाद💐आज आपके व्यक्तित्व के दूसरे पहलू से भी रूबरू हुए
सौरभ जी कहाँ से ढूढ़ कर लाते हैं, ऐसी महान शख्सियत! आपको दिल की गहराइयों से धन्यवाद!
सौरव सर को नमस्कार ऐसे महान विभूतियों को लाने के लिए धन्यवाद एवं हिंदी भाषा को उच्च कोटि की ओर ले जाने के लिए शुक्रिया ।
शुक्रिया, अभिषेक जी. लल्लनटॉप पर आपका प्यार यूं ही बना रहे.
अद्भुत इंटरव्यू। कुंदन जी ने अपने जीवन के उतार-चढ़ाव को बयान किया है, वो लहज़ा अद्भुत और अत्यंत रस् पुर्ण व सहज है, साधुवाद
यादव जी तो खुद अपने आप में एक कहानी हैं
बनारस से बनारसी सलाम
Jabardast personality se aaj rubaru hone ka mauka mila socha fikar jis Tarah ki pandit ji ki thi bhut badia. Interview Kab khatam hua pata nahi chala awesome.
अति सुन्दर प्रस्तुति... बहुत आनंद आया और कुंदन यादव जी द्वारा सुनाई गई सभी कहानियां किस्से इतने रोचक हैं कि हमें अंत में पता चला कि असल में यह पूरी चर्चा एक घंटे से अधिक की है। जिस प्रकार फलदार वृक्ष ही सदैव झुका रहता है, उसी प्रकार कुंदन यादव जी जैसे परम ज्ञानी एवं बौद्धिक व्यक्ति से ही इतनी विनम्रता और सहजता अपेक्षित है। ❤😇👏👏
लाजवाब यादव जी दादा श्री कृष्ण जी का कृपा आप पर बनी रहे 🙏🙏
One of the most shandar vyakti jinki interview apnay liya...
Shandar vyakti.
अद्भूत सौन्दर्य,
आभार श्रीमान कुंदन यादव & सौरभ
Kundan bhaiya apka ye rup Maine bas suna tha......aj dekh k bahut gaurvanit mausi kar raha hu🙏
Saurabh I am fully agreed with pehelwan sir I am living in Canada for 32 years I never forget BIJNORE my village Kadrabad
And he is right when here weren’t many Indian’s I used to talk to every Indian I see anywhere and trust me leaving my village was my biggest regret
But now it’s too late
Now,,what is the wealth for you at this point of situation,please answer
You must know my Taauji Sohanpal Singh Tomar
Don't regret plz..have heart n move on wid life..snatch moments frm it u love n wish...visit nd semi settle at ur old native place for possible duration , elaborate ur experience so that new ppl settling there in far away land like Canada learn real life lessons
@@MayankSingh70443 To make someone happy with my efforts or to share someone grief is the real wealth for me at this point of my life. Thanks.
Thanks
Kya Kamal aur zindagi se bharpur hai ye mahoday. Waah. Jai Ho bharat maa😊❤
बेहतरीन ,सुनने के बाद बहुत कुछ सीखने को मिला..
हिंदी भाषियों के साथ अन्य लोगों के लिए गर्व की बात है...
जातिवादीयों के लिए भी मैसेज है इस वार्तालाप में...
🙏🙏
सौरभ ।आप बहुत उत्तम देश सेवा कर रहे हैं।
बधाई ।धन्यवाद
भाषा के साथ साथ चेहरे की सरलता भी जबरदस्त है आप की......
बहुत बहुत धन्यवाद ललन टॉप टीम का और विषेश रूप से सौरभ भाई का जिसकी वजह से हमे इस प्रकार के महान व्यक्तित्व से रूबरू होने का मोका मिलता है।
कुंदन यादव सर आज मैं पहली बार आपसे मुखातिब हुआ और बहुत प्रभावित हुआ और आपका जबरा फैन हो गया। बहुत बहुत धन्यवाद सौरभ सर आपका जो आप कुंदन सर से मुखातिब कराए Thanks you lallantop team।🙏🙏🙏
बचपन फिर से याद आने लगा, आपका आभारी हूं ❤
Kundan yadav ji ko sunke bahut sukun mila inke jeevan ke ghatnakram bahut dilchasp the, har ek kahani itni manoram or dilchasp thi ki bas sunte hi jaen.
I m very lucky because sir mere hi department me add. Commissioner hain Mumbai Customs me and he is a really great person in real life mai inse adhiktar milta rahta hu aur jab bhi milta hu kuch nya jarur sikhne ko milta hai ❤
मजेदार साक्षात्कार......सर का अनुभव बहुत ही अद्भुत और ज्ञानवर्धक है....... लल्लनटॉप को इस शानदार कार्यक्रम के लिए धन्यवाद..
Very natural interview, kundan ji is a very rooted guru 🙏🙏🙏
Fan ho gya kundan sir ..apka🙏🏻 so simple , so down-to-earth yet so prominent personality .
वाह, बहुत ही प्रेणना मिलती है ऐसे लोगो का इंटरव्यू सुनकर,
लल्लन टॉप के सभी सदस्यों को धन्यवाद😊
Pandit Kundan Yadav ji ko sat sat naman!!🙏🏻 Aap bharat ki mahan vibhutio me ek or hum sbhi k aadarsh h. Thank you #lallantop ❤
Yadav Sir Is a great personality 🙏
कुंदन जी गजब के आदमी हैं 🙏
आदरणीय डा.कुंदन सर को मेरा प्रणाम बहुत कुछ सीखने को मिला इनसे।👏👏👏👏👏👏 भगवान आपको स्वस्थ एवं दीर्घायु रखे।
Sir Vikas sir ke baad Kundan sir ko hindi me itne sahaj gyan sun ke man Prasanna ho gaya. Thanks too lallantop aur Saurabh sir (all team)
Sourav ji, bahut accha laga. Mai bhi BHU se hu… keep doing such interviews. All your work is very educative and entertaining at the same time.
प्रणाम पंडित कुंदन सर आप इतना सुंदर बोल रहे हैं मन कर रहा है सुनता ही रहा जाए।
सौरभ जी आप बधाई के पात्र हैं 😊, करोड़ों की आबादी के हमारे देश में कुन्दन यादव जी जैसे बिभूतियों को जानने का मौक़ा कम से कम मुझे तो नहीं मिल पाता, आपके इस पहल से कुन्दन जी को सुनने समझने का मौक़ा मिला, तो ऐसा लगा अरे इन्हें तो पहले से जानता हूँ या ये तो हमारे में से कोई एक हैं, धन्यवाद सौरभ जी 🌷🌷🌷🙏🏻
वाह गुरु मजा आ गयल ।
काफी मजा आ गया और बहुत कुछ सीखा। सरल स्वभाव और इतनी सहजता से बाते रखना ये आपकी (कुन्दन सर) खूबसूरती है ईश्वर इसी तरह लिखने की ताकत देता रहे । ईश्वर से कामना है की आप को स्वस्थ जीवन आनंद देता रहे ।
ज़बरदस्त कमाल के व्यक्ति 🙏
थोड़ा और समय कभी लिया जाये गुरु
सर मैं वीडियो रोक के कमेंट कर रहा, 😂😂😂😂वास्तव में ये इंटरव्यू मेरे जीवन में जीतने भी मैंने देखे है , सबसे बेहतर।❤❤❤❤मैं बार बार नोटिफिकेशन देखता था लेकिन आज देखा , वास्तव में अल्टीमेट इंटरव्यू। सौरभ भैया आप और यादव सर का गज़ब का कॉम्बिनेशन! ऐसा लग नहीं रहा की इंटरव्यू है , ऐसा लग रहा की फैमिली का कोई मेम्बर अपने जीवन की गाथा सुना रहे और घर के बच्चे सुन रहे❤❤❤❤❤
अद्धभुत साक्षात्कार, बहुत ही relatable ✨️
Lallantop ki battery mein Maine aaj tak kitne bhi hastiyon Ko dekha hai vah mein sabse adbhut hasti KUNDAN YADAV ji h I am so happy to watch this meaningful episode
Dr Yadav very learned person. Very good anchor 🎉🎉
अद्भुत व्यक्तित्व के दो मुर्तियों में जो संवाद हुआ उसको सुनना बहुत ही मन मोहक रहा ।
ये हैं असली पंडित। इनको तो केबिनेट सेक्रेटरी होना चाहिए। या फिर भारत सरकार में मानव संसाधन वित्त, गृह , वाणिज्य, रेल जैसे विभागों का केबिनेट मंत्री। लेकिन देश का दुर्भाग्य है कि 12वीं पास को शिक्षा मंत्री बना दिया जाता है। जो विद्वान हर युग का साहित्य और भाषा पर इतनी गहरी पकड़ रखता हो वही भारत को सहीं में जान सकता है। पंडित कुन्दन जी ने तमिलनाडु के भाइयों से जिस तरह संवाद कायम किया वह दिल को छू गया। परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि देश की बागडोर ऐसे हाथों में दें जो भारत से सच्चा प्यार करते हों।
हम तो निशब्द हो गए इतने महान विचारक और महान महापुरूष को सुन कर
Lallantop.को भी बहुत धन्यवाद
कुंदन जी को हमेशा सुनने को मन कर्ता है
महान है सर आप
पंडित यादव जी को नमन 🙏🙏🙏🙏🙏
ऐसे बहुज्ञ पुरुष बहुत कम मिलते हैं, सर आपकी जिस तरह भी प्रशंसा की जाए वो कम हैं, आप बहुत ही महान और गुणी व्यक्ति हैं
आपको मेरा शत शत प्रणाम सर 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
इनके साथ तो समय ठहर जाता है। यहीं एक अच्छे वक्ता का परम उदहारण है।
A TRUE personality naam to bahut suna tha Pandit Dr. Kundan yadav ji ajj dekha bhi suna bhi ❤
One of the best episode. I love it. I love Kundan Ji how he was going through his journey and love to his devotion and great respect to our nation values of our different people, culture, and different languages. I am learning from him some very great values.
अति उत्तम। कुंदन जी बहुत ही सरल और सर्वोच्च श्रेणी के विद्वान हैं।
पंडित कुंदन यादव जी बहुत संघर्षशील आदमी रहे 🙏🏻
Ye professor hi hone chaiye. Kamal ke kundan . Waw maja aa gya. Interview wala incident kamal ka tha jab candidate ne interview panelists ki lai lee.
Thank you for interview with Kundan Yadav ❤