ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर/पंडित विजय जोशी/rinmukteshwar mahadev mandir ujjain/ Pandit Vijay Joshi
HTML-код
- Опубликовано: 24 ноя 2024
- ऋणमुक्तेश्वर महादेव: यहां आकर दर्शन करने से उतर जाता है हर कर्ज
दुनियाभर में प्रसिद्ध महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन 12 ज्योतिर्लिंगों में आती है। यहां हर एक कोने में मानो शंकर का वास होता है। यहां एक ऐसे महादेव विराजमान हैं, जो आने वाले हर व्यक्ति का ऋण हर लेते हैं। जी हां, ये मंदिर ऋणमुक्तेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। आइए इस मंदिर की और खास बातें आपको बताते हैं।
ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर उज्जैन से लगभग एक किमी दूर मंदिर मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के खूबसूरत तट पर मौजूद है। अगर आपका बरसों से कर्ज नहीं उतर रहा है या फिर बैंक लोन से परेशान हो गए हैं, तो एक बार महादेव के इस मंदिर में जरूर आएं। मान्यता है कि यहां भगवान दर्शन मात्र से ही इंसान का हर कर्ज माफ कर देते हैं।
शनिवार को खास महत्व
यहां रोज श्रद्धालुओं के भीड़ काफी रहती है, लेकिन शनिवार को पूजा का खास महत्व रहता है। देश की प्राचीन नगरी उज्जैन में ऋणमुक्तेश्वर महादेव के बारे में कहते हैं कि अगर आपके ऊपर कर्ज है और हर तरह के उपाय के बाद भी ये नहीं उतर पा रहा है, तो भगवान ऋणमुक्तेश्वर की शरण में शनिवार को जाने से लाभ मिलता है। शीघ्र ही आप अपने ऊपर चढ़े हर प्रकार के कर्ज के बोझ से मुक्ति पा जाते हैं।
पीली दाल चढ़ाई जाती है
यहां शनिवार को पीली पूजा का बड़ा ही महत्व है। पीली पूजा से मतलब पीले कपड़े में चने की दाल, पीले फूल, हल्दी की गांठ और थोड़ा सा गुड़ बांधकर जल धारा पर मनोकामना के साथ उसे चढ़ाते हैं, और शिव जी से कर्ज दूर करने प्रार्थना करते हैं। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। जो भी लोग महाकाल बाबा के दर्शन करने आते हैं वे यहां आकर ऋणमुक्तेश्वर महादेव के दर्शन भी जरूर करते हैं।
लोगों के बीच है यह मान्यताकहते हैं कि सतयुग में राजा हरिश्चंद्र ने ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की थी, तभी उन्हें भी ऋण से मुक्ति मिलती थी। बता दें, उन्हें एक गेंडे के वजन जितना सोना ऋषि विश्वामित्र को दान करना था, तब उन्होंने शिप्रा तट पर ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पूजा की थी। यहां लोग ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम:' मंत्र बोलते हुए पीली वस्तुएं चढ़ाते हैं।
rin mukteshwar mahadev/pili puja/ऋण मुक्तेश्वर महादेव और पीली पूजा/श्री महंत योगी महावीर नाथ जी
ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर- यहाँ दर्शन मात्र से मिलती है ऋणों से मुक्ति। Rinmukteshwar Mahadev Ujjain
आज हम आपको एक ऐसे स्थान के दर्शन करवाने जा रहे हैं, जहाँ के दर्शन मात्र से एवं ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम: के जाप से जीवन के हर प्रकार के ऋणों से मुक्ति मिल जाती है. तथा जीवन में सुख शान्ति प्राप्त होती है. जहाँ कभी राजा हरिश्चंद्र ने अभी अपने ऊपर चढ़े ऋण से मुक्ति पाई थी. तो आइये आज दर्शन करते हैं उज्जैन स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के
#rinmukteshwarmahadev #rinmukteshwar#ujjaintemple
Rinmukteshwar Mahadev temple, Rinmukteshwar Mahadev mandir Ujjain, Shiv, Shankar bhagwan, lord Shiva, Hindu temples, ancient temples, hindu religion, temples, mandir darshan, darshan, Hinduism, madhya pradesh, travel, vlogs, religion, mahashivratri, religious sites, biggest shiv mandir in india, mahakaleshwar jyotirlinga, shri ram ghat ujjain, shree kaal bhairav mandir ujjain, temple ujjain, Jantar Mantar ujjain, mangalnath temple ujjain, gopal mandir ujjain, मध्य प्रदेश, rinmukteshwar mahadev mandir, rinmukteshwar mahadev temple, ujjain rinmukteshwar mahadev mandir, ujjain ke mahakal, karz mukti ke upay, peeli puja se hoga karz mukt, har har mahadev, Devo ke dev mahadev, om namah shivay, karz se ho pareshan to kya kare, laakho ka karz hoga mukta, karodo ka karz hoga mukt, Ujjain se nazdik rinmukteshwar mahadev mandir,
ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नमः ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नमः ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नमः
जय श्री महाकाल बाबा हर हर महादेव शंभू शिवाय करोती कल्याणम नमः
Video đẹp hay lắm bạn ❤❤❤Chúc bạn luôn mạnh khỏe hạnh phúc thành công trong cuộc sống ❤❤❤
👍👍बहुत सुंदर वर्णन ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर महिमा का🙏🙏🙏 हर हर महादेव जय श्री महाकाल पिता परमेश्वर 😍🌷🌹
राधे राधे रमा
नरेन्द्र चौहान
nice viedo
big like
Har har mhadev🌿🌿🌿
Jai shree mahakal
Bahut sundar ❤
Like 19
Har har mahadev 🙏🌺🌺
Jay jay bholenath 🙏🌺🌺
radhe radhe
कर्ज मुक्त करो बाबा ऋण मुक्तेश्वर महादेव कोटि कोटि प्रणाम बाबा कृपा करके स्वीकार करो हमारी बिनती हमें भी राह दिखा दो बाबा कामना पूरी करो महादेव आना चाहते हैं बाबा आपके चरणों में सिर झुकाने बाबा रास्ता खोलो महादेव
१३ lk radhe radhe sir ji 🎉🎉🎉
Bahut he adbhut 🌹🙏🙏
Mukteshwar mahadev ji ki🌹🙏🌹 nice video great sharing good information sir ji like ✅🌹 7:10
New🔔🌹🙏🌹
you are my old friend
New 🔔🌹🙏🌹