सर मुझे ये पढ़ाया गया था जो स्थलीय भाग 3 तरफ से जल से घिरा है उसे प्रायद्वीप कहते हैं न कि उपमहाद्वीप, भारत को उपमहाद्वीप इसलिए कहते हैं कि ये प्राचीन गोंडवानालैंड का भाग है जिसका विस्तार पाकिस्तान से लेकर मालदीव तक है और इसमें नेपाल,भूटान,बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे स्थलखण्ड समाहित हैं। दूसरा ये की जो स्थलखण्ड चारों तरफ से पानी से घिरा होता है वो द्वीप या महाद्वीप कोई भी हो सकता है लेकिन अगर स्थलीय भाग बड़ा है तो वो महाद्वीप और अगर छोटा है तो द्वीप होगा।
सर मुझे ये पढ़ाया गया था
जो स्थलीय भाग 3 तरफ से जल से घिरा है उसे प्रायद्वीप कहते हैं न कि उपमहाद्वीप,
भारत को उपमहाद्वीप इसलिए कहते हैं कि ये प्राचीन गोंडवानालैंड का भाग है जिसका विस्तार पाकिस्तान से लेकर मालदीव तक है और इसमें नेपाल,भूटान,बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे स्थलखण्ड समाहित हैं।
दूसरा ये की जो स्थलखण्ड चारों तरफ से पानी से घिरा होता है वो द्वीप या महाद्वीप कोई भी हो सकता है लेकिन अगर स्थलीय भाग बड़ा है तो वो महाद्वीप और अगर छोटा है तो द्वीप होगा।