जैसलमेर pt 1 || Gadhisar lake || jaisalmer fort Jaisalmer Tour Guide || Best Places to visit
HTML-код
- Опубликовано: 7 фев 2025
- जैसलमेर भारत के राजस्थान प्रांत का एक शहर है। भारत के सुदूर पश्चिम में स्थित थार के मरुस्थल में जैसलमेर की स्थापना भारतीय इतिहास के मध्यकाल के प्रारंभ में ११७८ ई. के लगभग राजपूत भाटी के वंशज रावल-जैसल द्वारा की गई थी।
गड़ीसर झील, राजस्थान के जैसलमेर में स्थित एक कृत्रिम झील है. यह झील जैसलमेर किले से करीब 1.5 किलोमीटर दूर है. गड़ीसर झील को लेकर कुछ खास बातेंः
गड़ीसर झील का निर्माण जैसलमेर के संस्थापक राजा रावल जैसल ने करवाया था.
बाद में, गढ़सी सिंह भाटी ने इसका पुनर्निर्माण करवाया था.
पहले इस झील को जैसलसर झील कहा जाता था.
गड़ीसर झील में इंदिरा गांधी नहर से पानी आता है.
गड़ीसर झील में कई मंदिर, घाट, और छतरियां हैं.
गड़ीसर झील पर लाइट एंड साउंड शो होता है.
गड़ीसर झील में बोटिंग का भी मज़ा लिया जा सकता है.
जैसलमेर किला
त्रिकुटा पर्वत पर बना यह भव्य किला यूनेस्को की विश्व धरोहर की लिस्ट शामिल है। जैसलमेर किले का निर्माण वर्ष 1156 में भाटी राजपूत राजा रावल जैसल ने करवाया था। यह पूरा किला पीले बलुआ पत्थर से बना हुआ है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। इसकी खूबसूरती शाम में सूर्यास्त के समय और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
Keep going brother
Thankyu brajesh 🙂
Good going 👍🏻👏🏻
Thanks 😊