जल जीवन हरियाली योजना ||सभी गाँव में पेड़ लगाने की योजना आई है(jal jeevan hariyali yojna2023)🌳🌳🌳🌳

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 6 сен 2024
  • जल जीवन हरियाली योजना ||सभी गाँव में पेड़ लगाने की योजना आई है ||जल जीवन हरियाली
    जल जीवन हरियाली योजना ||सभी गाँव में पेड़ लगाने की योजना आई है(jal jeevan hariyali yojna2023)🌳🌳🌳🌳
    #jaljiwan
    #jaljivanhariyali
    #yojna
    #villagevlog
    #garmpanchyetyojna
    #pardhan
    #mukhiya
    #jaljiwan हरियाली
    जल जीवन हरियाली योजना ||सभी गाँव में पेड़ लगाने की योजना आई है ||जल जीवन हरियाली2023 🌳🌳🌳🌳
    जल जीवन हरियाली योजना क्या है? जल जीवन हरियाली योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसके तहत जल संरक्षण और वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जाता है। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 75,500 रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है। जल जीवन हरियाली योजना के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि करना इस योजना का उद्देश्य है।
    जल जीवन हरियाली अभियान का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन में सुधार करना, पर्यावरण को दूषित होने से बचाना, पशु-पक्षियों का जीवन बचाना और देश में अधिक से अधिक हरियाली उपजाऊ करना है। इसके अंतर्गत राज्य में पेड़ो को लगाने के लिए, छोटे तालाब और कुंओ का बनाने का कार्य करना ही योजना का लक्ष्य है।
    वृक्षों द्वारा बनाई गई हरियाली जल के स्रोतों को संरक्षित रखती है और पर्यावरण को स्वच्छ और सुरम्य बनाती है। यह हमारे वायुमंडल को प्रदूषण मुक्त और शुद्ध बनाती है। जल जीवन हरियाली न केवल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे हमारे पर्यावरण की संतुलन बनाए रखने के लिए भी आवश्यक है।
    इस योजना के ज़रिये न केवल राज्य पेड़ लगाने की मुहीम पर काम होगा, बल्कि बारिश के पानी से सिंचाई की व्यवस्था भी जाएगी, जिससे पेड़ों या खेतों को सही समय पर पानी मिलने पर उनकी अच्छे से भी देखभाल की जा सकेगी
    अभियान के अंतर्गत समन्वय एवं क्रियान्वयन हेतु जल- जीवन - हरियाली मिशन का गठन किया गया है। विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय हेतु ग्रामीण विकास विभाग को नोडल विभाग नामित किया गया है। इस मिशन के तहत कुल 11 अवयवों पर कार्य किया जा रहा है।

Комментарии • 8