Radio Play - Shaadi Ka Prastav by Anton Chekhov

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 25 авг 2024
  • #AkashvaniAIR
    #Akashvani #AIR
    #RadioNatak
    शादी का प्रस्ताव ( 20.4.2020 )
    नाटक की दुनिया में एंटोन चेखोव एक परिचित और प्रिय की तरह विराजमान हैं और रहेंगे | आमतौर पर अपने बड़े-बड़े शानदार नाटकों के लिए जाने जाते हैं लेकिन उन्होंने कई छोटे नाटक भी लिखे हैं और उन्हीं में से एक है - ‘the proposal’ , इसी का हिंदी रूपांतर है यह नाटक - ‘शादी का प्रस्ताव’ |
    मुख्य पात्र, इवान वासिलिविच लोमोव, तीस की उम्र पार कर चुका है और एक मोटापे , चिंता, जिद्दीपन और हाइपोकॉन्ड्रिया से ग्रस्त है। वो अपने पडोसी स्टेपैन स्टेफानोविच चुबुकोव के पास उसकी बेटी का हाथ मांगने पहुँचता है लेकिन शादी करने का प्रस्ताव कोशिश में घबराहट से बेहाल होता है | स्टेपैन स्टेफानोविच चुबुकोव और उसकी बेटी नताल्या स्टेपानोवना को ग़लतफ़हमी होती है और शादी का प्रस्ताव की जगह ज़मीन के एक टुकड़े की वज़ह से उनमें आपस में बहस होने लगती है | दरअसल जब इवान, चुबुकोव के घर पहुंचा तो उसे लगा कि इवान पैसे उधार मांगने आया है |इस ग़लतफ़हमी की वज़ह से जो कुछ आगे होता है वो विशुद्ध हास्य है | संक्षेप में, "शादी का प्रस्ताव " कॉमेडी के अलावा और कुछ भी नहीं है |
    Radio Adaptation : Zafar Ahmad
    Director : Sudarshan Kumar
    Assistance : Prakash Chandra Jain
    Artists: Manoj Bhatnagar, B.R.Nagar, Veena Hora

Комментарии •