जन्म कुण्डली बनाना सीखें। दुनिया की सबसे सरल विधि द्वारा कुण्डली बनायें। देखें पार्ट 291

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 8 сен 2024
  • जन्म कुण्डली बनाने की सबसे सरल विधि -
    सर्व प्रथम जन्म दिनांक और जन्म समय रखें।
    माना किसी का जन्म 25 मई 2024 को दिन के 2 बजे के समय हुआ तो सर्व प्रथम पंचांग देखकर -
    उस दिन का दिनमान ऐसा रखें - 34/18
    अब दिनमान का आधा कर दिनार्द्ध रखें - ‌ ‌ 17/09
    तब 2 घन्टे के घटी/पल ऐसे बनाएं,2 ढैया= 5/00
    तब दिनार्द्ध और समय के घटी/ पल को जोड़े,
    इन दोनों का योग करने पर ईष्टकाल हुआ देखे,
    17/09 + 5/00= 22/09 ये ईष्टकाल हुआ ,
    लग्न सारणी में वृष राशि के सूर्य का गतांश हुआ 8/21
    ईष्टकाल 22/09 + सूर्य गतांश 8/21= 30/30 योग हुआ।
    यह 30/30 लग्न सारणी में जिस पंक्ति में मिला वह लग्न हुआ और जिस कोष्ठक में मिला वह अंशक हुआ।
    उपर्युक्त विधि से लग्न स्पष्ट हुआ 05/08/30/30
    नियमानुसार 5वां लग्न भुक्त होकर 6वां लग्न अर्थात इस जातक का जन्म कन्या लग्न में लग्न हुआ।
    कृपया विस्तृत जानकारी के लिए सम्पूर्ण वीडियो देखने का कष्ट करें। आपसे निवेदन है कि यदि यह वीडियो अच्छा लगे तो ज्योतिष हिमगिरि चेनल को अवश्य सब्सक्राइब करें। वीडियो को लाइक करें, शेयर करें, वीडियो देखने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

Комментарии •