मैं आईएएस की तैयारी कैसे शुरू करूं? How do I start preparing for IAS? ~ Pro. Purushottam Meghwal
HTML-код
- Опубликовано: 6 фев 2025
- #IAS #MPPSC #GK #GS मैं आईएएस की तैयारी कैसे शुरू करूं? How do I start preparing for IAS? ~ Pro. Purushottam Meghwal
Meghwal's IAS Address: HIG R-6, E-6 Arera Colony Near Sai Board, Arera Colony, Bhopal, Madhya Pradesh 462016 Phone: 0755-4010498, 09425416811, 9009386291
/ purushottammeghwalbhopal
Website - www.meghwalsias.com
Official Telegram channel
t.me/meghwalsias
Official RUclips channel - PURUSHOTTAM MEGHWAL
/ @purushottammeghwal
समय को पहचानना सीखें यह आपको जीना सीखायेगा।
हमारे लेक्चर इसमें आपकी मदद करेंगे। प्रतियोगिता परीक्षा में तो हमारे विद्यार्थी सफल होते ही हैं, हम चाहते हैं आप सभी अपनी जीवन की दिशा-धारा तय करने में इन व्याख्यानों की मदद लें जीवन सफलतापूर्वक गुजरेगा और मनोवांछित प्राप्त करने में आसानी होगी। बहुआयामी व्यक्तित्व का निर्माण ज्ञान की विभिन्न धाराओं का अध्ययन करके उनसे प्राप्त संकेतों को समेकित करने से ही बनता है। नीति निर्माताओं को भी ऐसा ही होना चाहिए परन्तु वे ऐसे नहीं हैं। उसी का नुकसान आने वाली पीढ़ियों को झेलना पड़ेगा।
हमारे लेक्चर क्यों सुनें.....हम केवल परीक्षा पास नहीं करवाते वरन आपकी रोजमर्रा की समस्याओं का निराकरण भी इसके माध्यम से करते हैं। हमारे विद्यार्थी - अपनी कानूनी समस्याओं को समझने लगते हैं, उन्हें पुलिस कोर्ट कचहरी से सब समझ में आने लगते हैं। - कार्यालयों में होने वाले भ्रष्टाचार को समझने लगते हैं। - सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, आर्थिक, मनोवैज्ञानिक और पर्यावरणीय समझ विकसित होती हैं - परिवार में एक सलाहकार तैयार होता है। इसलिए निरन्तर सुनिए व समझदार नागरिक बनकर राष्ट्र व समाज के काम के आदमी बनें। उन प्रतियोगियों के लिए जो हमारा Regular और paid क्लास नहीं कर रहे हैं। हमारे लेक्चर You Tube पर जो सुन रहे हैं उन्हें बताना है कि सिविल सर्विसेज की तैयारी यही है। आप जो सुन रहे हैं उसी से आपके मन में विचार उभरेंगे (Thought processing), इन लेक्चर में प्राप्त निर्देशों के अनुसार आप अध्ययन सामग्री जुटायेंगे, हमारे नोट्स आपके पास होंगे इन सभी को पढ़ने के बाद आपका अपना मत विषयवार बनेगा। बहुत कम समय में आपको परीक्षा में उत्तर लिखने होते है। अतः सुनने के साथ-साथ पढ़ने व लिखने का अभ्यास करना पड़ेगा तब आप परीक्षा में लिखन में सक्षम होंगे। प्रयास करिये हम आपके साथ हैं। सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करना है तो निरन्तर YOU TUBE पर हमारे LECTURE सुनें और धैर्यपूर्वक सुनें, निरन्तर सुनें जब आप 100 से ज्यादा लेक्चर सुन लेंगे अपने आप वो गहराई और समझ पैदा होगी जिससे अपने आप तैयारी भी होगी साथ ही आप का चयन भी हो जाऐगा आवश्यकता केवल इस बात कि है कि धैर्य धारण करें पूर्वाग्रह छोड़ें विश्वास करें हम आपकी सहायता कर रहे हैं, बताए जा रहे निर्देशों का पालन करें। और कोई Short cut नहीं है।
----निरन्तर सम्पर्क में रहने के लिए और You tube लिंक आपको मिलती रहे इसके लिए हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़िए सोशल मीडिया का लाभ लें, भटकाव से बचें ।
हमारे YOU TUBE चैनल www.youtube.co.... व Facebook page Purushottam meghwal को भी Like व Share करें। कृपया हमें इन्स्टाग्राम पर भी फॉलो करें / purushottam. . contact of our precise guidance. www.meghwalsias... 📷 महत्वपूर्ण सूचना 📷 जो विद्यार्थी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए हम Meghwal's IAS का नया व्हाट्सएप ग्रुप बना रहे हैं जिसमें नियमित रूप से करंट अफेयर्स , न्यूज़ पेपर और सिविल सेवा परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण पाठ्य सामग्री प्रदान की जाएंगी । जो भी विद्यार्थी ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं वे निम्नलिखित व्हाट्सएप नंबर पर निम्नलिखित जानकारी मैसेज भेजकर स्वयं को रजिस्टर कर सकते हैं । नोट:-जो भी एस्पिरेन्ट वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं वे ऊपर दिए गए वाट्सअप नंबर्स पर ही अपनी इनफार्मेशन भेजें.यहाँ पर कमेंट में अपनी जानकारी शेयर करने से आपकी व्यक्तिगत इनफार्मेशन का दुरुपयोग हो सकता है.. अतःनिम्नलिखित व्हाट्सएप नंबर पर निम्नलिखित जानकारी मैसेज भेजकर स्वयं को रजिस्टर कर सकते हैं । नाम: पिता का नाम: जन्मतिथि : शिक्षा : ईमेल आईडी : मोबाइल नंबर : व्हाट्सएप नंबर : पता : ( जो लोग क्लास के माध्यम से पहले से ही ग्रुप में जुड़े हैं वे विद्यार्थी मैसेज न करें । ) 93295 13350
उथलापन,खोखलापन किसी भी व्यक्ति, समाज या राष्ट्र का विकास नहीं कर सकता हमारे चारों ओर का वातावरण ही हमारी मनोदशा (उपभोक्तावादी) निर्मित करता है,यही कारण है कि हमारे मूल्यांकन की कसौटी का आधार भी वही बाज़ारवादी मानसिकता ही होती है..इसी मानसिकता का लाभ उपभोक्तावादी कोचिंग संस्थाओं द्वारा उठाया जाता है और अभ्यर्थियों को संकुचित मानसिकता तक सीमित कर दिया जाता है जैसे Upsc & Mppsc प्री,मैन्स,व्यक्तित्व परीक्षण की तैयारी अलग-अलग करवाना..उनके इसी मकड़जाल में फंसकर हम अपने बहुमूल्य संसाधनों (समय,ऊर्जा और धन) को खपा देते हैं..और भटकाव के इस दुष्चक्र में हम बहुत कुछ खो देते हैं और समय बीत जाता है... ( "हम स्वयं अपने शत्रु भी हैं और मित्र भी") इसीलिए वास्तविकता को समझिये,अपने विवेक और समझदारी का प्रयोग कीजिए...
आदरणीय सर (prof. Purushotam Meghwal sir) के इस विशेष उद्बोधन को सुनिए,आपकी सारी आशंकाएं,दुविधाएं दूर होंगी (Upsc,Mppsc)..अपने प्रति,समाज और देश के प्रति धारणाएँ बदलेंगी, निर्माण भीतर से होगा जो उथला नहीं बल्कि स्थायी और गहरा होगा.. धन्यवाद!!!
जिन Students ने यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है वे आदरणीय Purushottam Meghwal sir के चैनल को सब्सक्राइब कर, बेल आइकॉन जरूर क्लिक करें ताकि जब भी नया वीडियो अपलोड हो तो आपको नोटिफिकेशन प्राप्त हो सके ।
sir your grate❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
🙏🌱🌼🌸🪷
Pranam guruji❤❤
Thanku sir❤❤❤
Pranam sir🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Sir😊😊
Pranam sir ❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Very nice Lecture sir ji ❤
Pranam guru dev 🙏🙏🙏🙏
some Districts of india Akshay Patra is big role play provide nutritional and Nourish food.
🙏🏻🙏🏻
Guruji pranam
Hi sir
Sir mia bhi bhopal se hu aur mia bhi chahati hu UPSC but samj nahi aata shuru kah se karu aur abhi miane B. Com fainal year exm diya h
Good morning sir
❤❤
🙏
Sir mujhe s.i.ki taiyari karna hai ji
Thank sir
❤❤
❤❤❤❤