आप सभी सम्मानीय श्रोता भाई बहनों को नमस्कार, आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद और आभार आपके सभी संदेश दिल को छूने वाले हैं मैं सभी संदेश पढ़ रहा हूँ अपना प्यार स्नेह मार्गदर्शन ऐसे ही बनाये रखें, मै नये नये गीत यथा समय आप को सप्रेम प्रस्तुत करता रहूँगा धन्यवाद
बहुत ही सुन्दर गीत! यें गाना सुनकर मन मैं हलचल शी उठ गई हैं! बहुत अच्छा लगा गाना सुनकर! पूरा गाना सुना फिर कमेंट किया sir ji उत्तराखंड की आन बान सान लोकगायक पद्म श्री डॉ pritam bhartwan # आपने हमारी उत्तराखंड की संस्कृति की याद दिला दी 🙏🙏
बहुत ही सुंदर गीत व संगीत पारंपरिक लोक शब्दावली से सजी हुई सुंदर सी रचना #जाडवान गीत की बड़े भाई आदरणीय जागर सम्राट पद्मश्री डॉ प्रीतम भारतवान जी को व समस्त टीम को बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं 🙏🙏💐💐💐
आह क्या खूबसूरत रचना लिखी और गायी आपने आदरणीय भरतवाण जी समधी समधीण पर कई लोगों ने गीत गाए लेकिन आपने इस रिश्ते को हमारी पौराणिक उत्तराखंडी विधाओं से जोड़े रखने के साथ साथ खूब दर्शाया और मधुर कण्ठ से गया है। जड़वांन शब्द हर उत्तराखंडी जनमानस की दुध बोली भाषा में रचि बसी है। हमें विश्वास है आप आपके द्वारा आगे भी इसी तरह की ऐतिहासिक कालजई रचनाएं सुनें को मिलेगी। आपको हार्दिक शुभकामनाएं है।❤❤
Dr Pritam Bhartwan Ji ko namaskar bahut hi accha Geet Sangeet hai bahut Achcha talmel bataya gaya hai is geet ki safalta ke liye aapko bahut bahut shubhkamnaen aur aap nirantar ISI Tarah Se safalta Hasil Karte Rahen👌♥️🌷
जय माँ सुरकंडा सुरी एक बेहतरीन गीत , संगीत, अभिनय और गायन व रचना का तो क्या ही कहना जागर सम्राट श्री प्रीतम भरतवाण का वही पुराना टच वही रसयाण और गजब के चुनिंदा शब्दों का मिश्रण दिल छू गया जय हो
बहुत हि बढिया प्यारा गीत.. हमारी संस्कृति को दर्शाता हुआ...गुरूजी प्रीतम भरतवाण जी का बहुत बहुत धन्यवाद. ओर पूरी टीम को इस नयी प्रस्तुति कि बहुत बहुत दिल कि गहराईयों से हार्दिक शुभकामनायें..
Bahut he jyaada sundar or dil ko chhooo lene waali prastuti,,,,,,,etne karnpriya geet or Sangeet k liye bhartwaan g or unki team ka bahut bahut abhaar or dhanywaad,,,,,,,aapk dobaara aise karnpriy geet ki prteekshaa me.....🙏🙏🙏
जिस तेजी से हम अपने रीति रिवाज,परंपराओं,संस्कृति,और सभ्यताओं का ह्रास कर रहे है और होते हुए देख रहे है।विशेष कर गायकी और गायकों द्वारा बहुत हद तक इस विरासत को संभाल के रखा था किंतु वर्तमान में ये भी क्षीण होता हुआ प्रतीत हो रहा है,क्योंकि वर्तमान में आगे बढ़ने की होड़ ने फुहड़ता भर दी है,किंतु नमन है आपको कि आप इस होड़ से अलग है और हम सब के लिए प्रेरणा श्रोत है।हमेशा आपके गानों का इंतजार रहता ।🙏
नये युग मैं लोकगायक की पंक्तियों की अलग ही झलक होती है यूँही प्रीतम भरत्वान जी जागर सम्राट नहीं कहलाते इन चंद लाइनो मैं उनके द्वारा दर्शाया है पलायन तथा उस बीच नाती के जड़वान मैं किस तरहा दादा परफुलित हैं धन्य हो देवभूमि तथा यह कि संस्कृति और बोली भासा ❤️
🙏🏻💓जय माता दी💓🙏🏻👌👍सर कोटि कोटि प्रणाम अति सुन्दर गीत व प्रस्तुति आपके द्वारा लाजवाब मनखुश हो गया सर इसके लिए आपको सपरिवार सहित व पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ। देखकर व सुनकर लाईक व सबस्क्राईब व शेयर किया जय श्री बद्री विशाल जय सेम नाग देवता की 💓🙏🏻👍👌
गीत लिखण गाणां और अभिनय म करी गई मेहनत कू कुई जबाब ही नी छ। गीत के बोल और अभिनय देखी सुणी क मन लथपत अर दिल गद गद ह्वे ग्याई हम त जतना बार ये गीत सुणला देखला ज्यु नी भरेणु छ।
बहुत सुन्दर गीत व संगीत आदरणीय जागर सम्राट श्री प्रीतम भरतवाण भाई जी का बहुत बहुत शुभकामनायें भाई जी आप को इस गीत के लिए ( आहा मझा ऐगीन भैजी ये गीत सुणीक तै ) 😍😍😍🥰🥰🥰🥰❤️❤️❤️❤️👌👌👌👌👏👏👏🙏🙏🙏🙏 जय उत्तराखंड
उत्तराखंड रत्न भरतवाण भैजी की बात ही अलग छा अति सुन्दर प्रस्तुति अंजलि खरे जी और भैजी द्वारा ❤❤❤❤🎉🎉🎉🙏🙏। (हम आपका ह्दय सी चहेता छो ❤❤❤ प्रणाम ) अधिक से अधिक सभी लोग शेयर जरूर करे
Snn films sohan uniyal जी की तरफ से हार्दिक बधाइयाँ आपको प्रीतम भाई उत्तराखंड वासियों के Super lok gayak है Snn films उनका ये गीत sunkar maja aa gaya दिल से बधाइयाँ जय देव भूमि जय उत्तराखंड ❤❤❤❤❤
बहुत ही मधुर गीत गाया है भारतवान ज़ी ने, आप जैसे कलाकार उत्तराखंड अब नहीं मिलेंगे..... आजकल के गीतकार कुछ पैसों के खातिर अपनी संस्कृति को भ्रष्ट कर रहे...., आपका गाना सुनकर ऐसा हुआ जैसे हम फिर से पुराने बीते सालो me चले गए
आपका गीत सूणी कि जिकुड़ी मा छपछपी लगी जांद। बहुत सुंदर गीत संगीत। उत्तराखंड की पर्वतीय संस्कृति को दर्शाता यह गीत अत्यंत हृदय स्पर्शी है। पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई। अंजली को आज तक पाण्डवास के साथ ही देखा था। आज जागर सम्राट प्रीतम जी के साथ जुगलबंदी करते हुए भी देख लिया। पुनश्च पूरी टीम को इस सुंदर गीत के लिए बहुत-बहुत बधाइयां।😊🙏
आपको मेरा सादर-प्रणाम सर जी 🙏🏻 बहुत सुन्दर गीत संगीत कैसे लिख लेते आप इतनी सुन्दर रचना वह भी सुद्ध अपनी गढवाली बोली भाषा में बहुत बहुत बधाई पुरी टीम को सादर-प्रणाम 🙏🏻🙏🏻💐
बहुत प्यारा गीत सर Love u याद बहुत आती है अपने भारत की कुछ महीनों बाद मेरे बेटे का भी जड़वान है मैं उस टाइम ये आपका स्वरसंगीत जरूर बज्वाऊंगा dj पर जय भारत जय उत्तराखंड जय अफ्रीका आपको चरणस्पर्श प्रणाम
बहुत सुन्दर प्रीतम भाई, गढ़वाली संस्कृति एवं उसमें रिश्तों के प्रति प्रेम को अत्यंत मोहक ढंग से गीत में पिरोया गया है, और आपकी गायकी ने चार चांद लगा दिए।
बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रीतम भरतवाण जी को नए गीत के लिए बहुत ही सुंदर गीत है वैसे तो प्रीतम भरतवाण जी के सभी गीत अच्छे होते हैं और साथ में अंजली खरे जी की आवाज भी बहुत शानदार बहुत-बहुत बधाई आप दोनों को
प्रणाम सर.... कोई गुंजाइश नहीं है,इससे बढ़िया भला क्या होगा... आपके आखरों , की गरिमामई चमक, और मिठास किसी भी कलाकार के ललाट पर स्वत: ही गर्व v हर्ष की लालिमा लाने में चमत्कारिक औषधि का काम करेंगे पुनः प्रणाम....l
उत्तराखंड रत्न,भागीरथी पुत्र, गढ़ गौरव जागर सम्राट पद्मश्री डॉ 0 प्रीतम भरतवाण जी आपकी कालजयी रचना सुनकर मन प्रफुल्लित हो गया। आपने सरूली बांद आम्रावती राजुली जैसी महान गाथाओं पर हृदय स्पर्शी रचनाएं गयी हैं। इन्हीं के समकक्ष रचनाएं हमें आगे भी सुनाते रहिए जी आपने उत्तराखंड की लोक संस्कृति को संजोए रखा है। आजकल के गायकों ने तो झींगता पुतडी झींगता पुतडी कर कर के हमारी संस्कृति का नास कर दिया है। लेकिन आप जैसे विभूतियों की वजह से आजतक हमारी लोक विरासत जीवित है। धन्य हो धन्य हो आपकी लेखनी व लोक गायकी को। नमन ❤❤❤❤❤❤🇮🇳🇮🇳🌷 हमें गर्व है कि हमनें एसी भूमि में जन्म लिया है जिस भूमि पर प्रीतम भरतवाण जी ने जन्म लिया है।
गाने में न सिर्फ संगीत और लफ्जों का समायोजन है बल्कि इसमें संपूर्ण गढ़वाल की संस्कृति पहनावा और खानपान का सफल समायोजन है नियत समय अंतराल पर अगर इस प्रकार के गीत संगीत द्वारा हम अपनी संस्कृति बोलचाल को जगाते रहे तो यह हमेशा के लिए सभी के दिलों में जिंदा रहेगी और हमारे गढ़वाल की परंपरा को असीमित ऊंचाइयों तक ले जा पाएंगे| जागर सम्राट श्री प्रीतम भरतवाण जी का धन्यवाद❤
सादर प्रणाम जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण जी 🙏 जिस गीत का हमें बहुत दिन से इन्तजार था ओ गीत आज हमारे बीच आगय है 🎊🎉🌺 bahut bahut badhai ho 🎊 इस गीत की जितनी तारीफ करु उतनी कम है Jai dev bhoomi uttarakhand 🙏🙏🌺🌺
प्रीतम जी नमस्कार अगर आप यह कमेंट पढ़ रहे ऐसे गाने लगाकर आप हमारी संस्कृति को बचा रहे नहीं तो आजकल के गाने समझ में नहीं 2 दिन चलते हैं तीसरे दिन खत्म इसीलिए ही आपको जागर सम्राट जब आप इतने सरल और अच्छे गाने मन को बहुत सुकून मिलता है आपको दिल से शुक्रिया आप का गीत प्रेम दर्शक 👏👏👏👏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💓💓💓
इस गाने को सुनकर तो हम अपने बचपन मे और गावँ की याद में खो गए। हमारी सभ्यता और पारिवारिक रिश्तों का वास्तविक वर्णन है।हमारे स्टार गायक श्री भरतवाण जी की आवाज के तो हम सब दीवाने हैं ।सब गजब की प्रस्तुति।धन्यवाद। बी०एल० सेमवाल
श्री प्रीतम भरतवाण जी अति सुंदर गढ़वाली बनाया है और हमारी संस्कृति को आपने जिंदा रखा है मैं आपके जागरण का बहुत बड़ा फैन हूं आप के गाने और श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी के मुझे अति पसंद आते आप दोनों को तहे दिल से धन्यवाद है कि आपने हमारी बोली भाषा इस तरह के गाने आप बनाते हैं यह वह काबिले बहुत-बहुत धन्यवाद जय बिनसर महादेव जय देवभूमि
पद्म श्री प्रीतम भरतवाण जी आपके द्वारा रचित यह गीत एवं गायन हृदय को तृप्त कर देता है एवं पहाड़ी संस्कृति को निरन्तर जीवंत रखने का आपका यह प्रयास श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देता है।
माननीय भरतवाण जी आपकी नई एल्बम जडवान सुणि बहुत हि सुन्दर लगि गीत। बस आपसे एक लाइन में थोड़ा राय चा रहा था । लास्ट लाइन है, जियो कनु जानुक की जगह आणूक ह्वै जांद त कन होन्द ।
बिना फूहड़ता के भी सुन्दर और कर्णप्रिय गढ़वाली लोकगीतों / गानों का निर्माण किया जा सकता है, ये ऐसे ही हमारे कुछेक उत्तराखंडी गढ़वाली/कुमाऊनी कलाकारों द्वारा समय-समय पर दिखा दिया जाता है। इस सुन्दर प्रस्तुति को उत्तराखंड की जनता तक पहुंचाने के लिए प्रीतम जी और उनकी टीम को हार्दिक धन्यवाद और आभार। जय भारत। जय उत्तराखण्ड।🙏🎊🎉👌
बहुत दिन का बाद बहुत ही सुंदर पहाड़ की संस्कृति दर्शाता उत्तराखण्ड की शान गुरुजी प्रीतम भरतवाण और अंजलि भुली कि आवाज़ मां बहुत ही सुंदर प्रस्तुति। जय देवभूमि उत्तराखंड
प्रीतम भरतवाण जी के गीतो में पहाड़ की संस्कृति और परंपरा बसती है। सौभाग्यशाली है हम उत्तराखंड के लोग कि हमारे पास ऐसे महान व्यक्तिव एवं लोकसंस्कृति संरक्षक प्रीतम भरतवाण जी है। बहुत सुंदर गीत ❤ आदरणीय जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण जी एवं सम्पूर्ण टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।🙏
हमारा सांस्कृतिक का प्रति एक न्यू गीत °जड़वान° जो हमारा प्रिय बड़ा भेजी पद्मश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण जी गायू छा हमुक बड़ी खुशी छा की कुई ता छा जु एफडी सांस्कृतिक का बारा म एक गीत का माध्यम व लोक नृत्य की झलक से हमूक एक अच्छी सोच देरे । में एफडी दिल की गहराई से पूरी टीम तै बहुत-बहुत बधाई देधूं छू 🎉🎉 धन्यवाद सभी लोगो कु एक बार सभी लोग यि गीत ते जरूर सुन्यान 🙏🙏✍️✍️
🙏🏻💓जय माता दी💓🙏🏻👍👌सर कोटि कोटि प्रणाम अति सुन्दर गीत व प्रस्तुति आपके द्वारा लाजबाव बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ पूरी टीम कोजय श्री बद्री विशाल जय सेम नाग देवता की🙏🏻👌
प्रीतम भरतवाण एवं अंजलि खरे के मधुर स्वरों में शानदार गीत की प्रस्तुति पूरी टीम को बधाई शुभकामनाएं।। यह गीत सुपरहिट है हमारी संस्कृति परंपरा सबसे अच्छी जय देवभूमि उत्तराखण्ड नमन तुझे बारंबार 🙏
वाह बहुत सुंदर गीत । ऐसे ही सुंदर गीत हमारे उत्तराखंड की पहचान है। कोई रीमेक और सिर को दर्द देने वाले गीत संगीत हमारी पहचान नही है । भरतवाण जी ऐसी अमर रचना करते रहे । ⭐🙏💐💐
कम से कम 50+ बार इस गाने को सुन चुका हु फिर भी ज्यु करता है इस गाने को सुनता ही जाऊ, बचपन से Dr. प्रीतम भ्रतवान सर के गाने सुनते आरा हूं और वो खुशी और रंगत शायद किसी और के गाने में नहीं है. और ना ही शायद आगे होगी... एक बार फिर सर को नमन करता हु जिन्होंने उत्तराखंड की संस्कृति और गानों को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि देश विदेश तक आगे बढ़ाया...❤️ जागर सम्राट प्रितम भ्रतवाण जी...🙏🙏
बहुत ही सुंदर लोकगीत समस्त टीम को हार्दिक शुभकामनाएं,.. आदरणीय श्री भरतवाण जी एवं बहन अंजलि खरे की आवाज में बेहतरीन अभिनय के साथ लोक कला को संजोए रखने का अद्भुत प्रयास.....
प्रीतम भाई गाना सुन के मजा आ गया साथ मे मेरे आंसू आ गये कसम से😭😭😭😭😭बहुत सुन्दर प्रस्तुति मामा जी आपने जड़वान के माध्यम से हमारी संस्कृति कि जड़ों को मजबूत किया हैं! धन्य हैं हम जो आपके इन मनमोहक गीतो का आनंद ले रहे हैं आदरणीय बड़े भाई जी की एक और खूबसूरत प्रस्तुति जिसमे हमे अपनी संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है ❤❤❤इस गाने को सुनकर तो हम अपने बचपन मे और गावँ की याद में खो गए। हमारी सभ्यता और पारिवारिक रिश्तों का वास्तविक वर्णन है।हमारे स्टार गायक श्री भरतवाण जी की आवाज के तो हम सब दीवाने हैं ।सब गजब की प्रस्तुति।धन्यवाद।बहुत ही सुंदर गीत bhartwan जी।आजकल ऐसे ऐसे गीत सुनने को कम मिलते है जिन गीतों में पहाड़ी संस्कृति और लोक संगीत का समावेश हो।मन प्रफुल्लित हो गया गुरु जी आपका हृदय से आभार शब्दो का मिश्रण वाह कमाल कोटी कोटी प्रणामये होता है गढ़वाली गाना बहुत ही सुंदर बहुत दिनों बाद कुछ अच्छा सुन ने को मिला है नमस्ते गुरुजी Dr. Pritam bhartwan ji.....बहुत प्यारा गीत सर Love u याद बहुत आती है अपने भारत की कुछ महीनों बाद मेरे बेटे का भी जड़वान है मैं उस टाइम ये आपका स्वरसंगीत जरूर बज्वाऊंगा dj पर जय भारत जय उत्तराखंड जय अफ्रीका आपको चरणस्पर्श प्रणाम 5 Pritam Bhartwan Official Channel
डॉ प्रीतम भरतवाण जी की आवाज़ से मन खुश हो जाता है क्योंकि इनकी आवाज़ बहुत ही निराली है और साथ में जो अंजली ने गाया है वो भी काबिले तारीफ है, लेकिन जो मुकेश और शिवानी ने इस गाने में अपनी कला का प्रदर्शन किया है वो बहुत ही यूनिक और अद्भुत है। Super Duper Hit Garhwali Song 2023....
सर आपको सादर प्रणाम,,,,जिस घड़ी का हमको बरसों से इंतजार रहता है वो आज इस गाने के साथ खत्म हुई,, ओर अभी तो सर एक ही लाइन सुनी हैं गाने कि,,, उसी में दिल खुश हो गया,,,,, आपको ओर आपके पूरी टीम को इस गाने कि हार्दिक शुभकामनाएं,,,,,
हमारी संस्कृति को दर्शाता हुआ यह गीत लोक की भावनाओं को प्रदर्शित कर रहा है और पहाड़ की खुशबू को बिखेर रहा है तथा हमें अपनी जडों से जुडे रहने के लिए प्रेरित करता है। प्रीतम भाई की रचनाओं में हमें सदैव आमजन की मूल भावना देखने को मिलती है जिसमें गाँव, गरीब, पयार्वरण, लोक मान्यताएं आदि होती हैं। मैं आपको शुभकामनाएँ प्रेषित कर रहा हूँ भाई जी।
Hamre culture ki ek anokhi parastuti jo 2 gharon ke risto ki ahmiyat ko darshata h .... Pritam bhai or sabhi team members ko mera🙏💐 bahut bahut shubhkamnayaan or sadhuvvad ❤🎉
❤❤वाकई प्रीतम भैजी आपने इस गाने में इतनी भावनाएं भरी हैं कि सचमुच हम इन भावनाओं में बह गए और हमारे उदगार आंसू बन के बाहर आ गए आपका और नरेंद्र सिंह नेगी के गीत हमारी ताकत हमारी जान हमारी संस्कृति के लिए वरदान हैं । आपका हृदय से धन्यवाद ।। मयूर कौशल पौड़ी गढ़वाल।।।❤❤❤❤
पुनः टिप्पणी कितनी बार सुनु देखूं इस गीत और वीडियो को, मन ही नहीं भरा। भावुकता भी है दोनों के अभिनय में, वास्तव में अभिनय ने इस गीत में चार चांद लगा दिए। पिछले 2 हफ्ते से लगातार रात को सोने से पूर्व इस वीडियो को देख कर अपनी गढ़वाली संस्कृति पर इतराने का अवसर प्राप्त कर लेता हूं
आदरणीय पद्मश्री डॉ सम्मानित उत्तराखंड की आन बान शान श्री भरतवाण जी एवं पूरी टीम को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई अति उत्तम एवं शानदार प्रस्तुति
बहुत ही सुंदर....... प्रीतम जी आपकी आवाज के बराबर किसी की आवाज है ही नहीं..... आपके हर एक गाने में उत्तराखंड की संस्कृति होती है.... अदभुत ❤❤❤❤ इसमें प्रीतम जी ने हमारी संस्कृति को बढ़ावा दिया है ❤❤ बहुत ही सुंदर 😊😊😊 जितना बोले उतना ही कम होगा प्रीतम जी 🌺🌺 मैं तो हमेशा एक बार जरूर सुनती हूं इस गाने को। अच्छा लगता है बहुत क्योंकि इसमें हमारी संस्कृति का पूरा पहनावा भी include है SUPERB ❤
उत्तराखण्ड मे चाहये कितने भी गायक हो जाए पर प्रीतम भरतवाण जी कि कोई भी बराबरी नि कर सकता है बिना ऑटो टोन सिंगर आज तक रिकॉर्ड है भारतवाण जी का बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं Birendra chandrwan official कि तरफ बेटी पूरी टीम को
Bahut hi sundar geet is geet ki jitni prasansa ki jaye utna km or Preetam bhrtwan sir aapke to pair chune ka mnn krta hai kitne saubhagyasali honge vo log jo aapse mil pate honge bahut bahut shubhkamnaye aapke is naye gane ke liye 🎉😊😊
बहुत ही सुन्दर अभिनय सभी कलाकारों द्वारा ख़ास कर समधनी का किरदार निभाया है बहुत ही प्यारा अभिनय किया है आप जैसे कलाकारों की वजह से ही हमारे गढ़वाल की संस्कृति बची हुवी है प्रीतम भरतवान भाई जैसे गीतकार कोई न होगा न है अंजली बहिन की आवाज बहुत ही मधुर है आप सभी कलाकारों को बहुत बहुत बधाई
आप सभी सम्मानीय श्रोता भाई बहनों को नमस्कार, आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद और आभार आपके सभी संदेश दिल को छूने वाले हैं मैं सभी संदेश पढ़ रहा हूँ अपना प्यार स्नेह मार्गदर्शन ऐसे ही बनाये रखें, मै नये नये गीत यथा समय आप को सप्रेम प्रस्तुत करता रहूँगा
धन्यवाद
😢 4:58
@@kalawatibisht29881
@@kalawatibisht29883:29 😮 hu
बहुत ही मधुर गीत,संगीत और वही बुलंद गढ़वाली आवाज और सटीक गढ़वाली बोली (शब्दों)का का चयन सुनने में बड़े ही आनंद की अनुभूति होती है ।
😊😊😊
बहुत ही सुन्दर गीत! यें गाना सुनकर मन मैं हलचल शी उठ गई हैं!
बहुत अच्छा लगा गाना सुनकर!
पूरा गाना सुना फिर कमेंट किया sir ji
उत्तराखंड की आन बान सान लोकगायक
पद्म श्री डॉ pritam bhartwan #
आपने हमारी उत्तराखंड की संस्कृति की याद दिला दी 🙏🙏
बहुत ही सुंदर गीत व संगीत
पारंपरिक लोक शब्दावली से सजी हुई सुंदर सी रचना #जाडवान गीत की बड़े भाई आदरणीय जागर सम्राट पद्मश्री डॉ प्रीतम भारतवान जी को व समस्त टीम को बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं 🙏🙏💐💐💐
आह क्या खूबसूरत रचना लिखी और गायी आपने आदरणीय भरतवाण जी
समधी समधीण पर कई लोगों ने गीत गाए लेकिन आपने इस रिश्ते को हमारी पौराणिक उत्तराखंडी विधाओं से जोड़े रखने के साथ साथ खूब दर्शाया और मधुर कण्ठ से गया है। जड़वांन शब्द हर उत्तराखंडी जनमानस की दुध बोली भाषा में रचि बसी है।
हमें विश्वास है आप आपके द्वारा आगे भी इसी तरह की ऐतिहासिक कालजई रचनाएं सुनें को मिलेगी। आपको हार्दिक शुभकामनाएं है।❤❤
Thanks bhrtwan ji jo aapne apne geeti se es sanskriti k madhaym se sb tk pahuchaya or bachaya hai....
Sara uttrakhand aapka abhari hai🙏🙏🙏🙏✨
Dr Pritam Bhartwan Ji ko namaskar bahut hi accha Geet Sangeet hai bahut Achcha talmel bataya gaya hai is geet ki safalta ke liye aapko bahut bahut shubhkamnaen aur aap nirantar ISI Tarah Se safalta Hasil Karte Rahen👌♥️🌷
जय माँ सुरकंडा सुरी
एक बेहतरीन गीत , संगीत, अभिनय और गायन व रचना का तो क्या ही कहना
जागर सम्राट श्री प्रीतम भरतवाण का वही पुराना टच वही रसयाण और गजब के चुनिंदा शब्दों का मिश्रण दिल छू गया
जय हो
बहुत हि बढिया प्यारा गीत.. हमारी संस्कृति को दर्शाता हुआ...गुरूजी प्रीतम भरतवाण जी का बहुत बहुत धन्यवाद. ओर पूरी टीम को इस नयी प्रस्तुति कि बहुत बहुत दिल कि गहराईयों से हार्दिक शुभकामनायें..
ये होता है गढ़वाली गाना
बहुत ही सुंदर
बहुत दिनों बाद कुछ अच्छा सुन ने को मिला है
नमस्ते गुरुजी Dr. Pritam bhartwan ji.....
Bahut he jyaada sundar or dil ko chhooo lene waali prastuti,,,,,,,etne karnpriya geet or Sangeet k liye bhartwaan g or unki team ka bahut bahut abhaar or dhanywaad,,,,,,,aapk dobaara aise karnpriy geet ki prteekshaa me.....🙏🙏🙏
जिस तेजी से हम अपने रीति रिवाज,परंपराओं,संस्कृति,और सभ्यताओं का ह्रास कर रहे है और होते हुए देख रहे है।विशेष कर गायकी और गायकों द्वारा बहुत हद तक इस विरासत को संभाल के रखा था किंतु वर्तमान में ये भी क्षीण होता हुआ प्रतीत हो रहा है,क्योंकि वर्तमान में आगे बढ़ने की होड़ ने फुहड़ता भर दी है,किंतु नमन है आपको कि आप इस होड़ से अलग है और हम सब के लिए प्रेरणा श्रोत है।हमेशा आपके गानों का इंतजार रहता ।🙏
नये युग मैं लोकगायक की पंक्तियों की अलग ही झलक होती है यूँही प्रीतम भरत्वान जी जागर सम्राट नहीं कहलाते इन चंद लाइनो मैं उनके द्वारा दर्शाया है पलायन तथा उस बीच नाती के जड़वान मैं किस तरहा दादा परफुलित हैं धन्य हो देवभूमि तथा यह कि संस्कृति और बोली भासा ❤️
or bhaji bhainsee ka jo Channnd parstut h us bare me kya khayaal h
😊😊@@manojjoshi5110
Bhut hi badiya song
🙏🏻💓जय माता दी💓🙏🏻👌👍सर कोटि कोटि प्रणाम अति सुन्दर गीत व प्रस्तुति आपके द्वारा लाजवाब मनखुश हो गया सर इसके लिए आपको सपरिवार सहित व पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ। देखकर व सुनकर लाईक व सबस्क्राईब व शेयर किया जय श्री बद्री विशाल जय सेम नाग देवता की 💓🙏🏻👍👌
गीत लिखण गाणां और अभिनय म करी गई मेहनत कू कुई जबाब ही नी छ।
गीत के बोल और अभिनय देखी सुणी क
मन लथपत अर दिल गद गद ह्वे ग्याई
हम त जतना बार ये गीत सुणला देखला ज्यु नी भरेणु छ।
प्रीतम जी थे बहुत बहुत धन्यवाद जु इतना सुंदर गीत हमारी समणी रख दा। अपनी संस्कृत ते बहुत अच्छा ढंग से प्रस्तुत कर दा।
बहुत सुन्दर गीत व संगीत आदरणीय जागर सम्राट श्री प्रीतम भरतवाण भाई
जी का बहुत बहुत शुभकामनायें भाई जी आप को इस गीत के लिए ( आहा मझा ऐगीन भैजी ये गीत सुणीक तै ) 😍😍😍🥰🥰🥰🥰❤️❤️❤️❤️👌👌👌👌👏👏👏🙏🙏🙏🙏 जय उत्तराखंड
उत्तराखंड रत्न भरतवाण भैजी की बात ही अलग छा
अति सुन्दर प्रस्तुति अंजलि खरे जी और भैजी द्वारा ❤❤❤❤🎉🎉🎉🙏🙏। (हम आपका ह्दय सी चहेता छो ❤❤❤ प्रणाम )
अधिक से अधिक सभी लोग शेयर जरूर करे
bahut sundar sir badhayi bahut bahut jagar samrat g......................
Snn films sohan uniyal जी की तरफ से हार्दिक बधाइयाँ आपको प्रीतम भाई उत्तराखंड वासियों के Super lok gayak है Snn films उनका ये गीत sunkar maja aa gaya दिल से बधाइयाँ जय देव भूमि जय उत्तराखंड ❤❤❤❤❤
बहुत ही मधुर गीत गाया है भारतवान ज़ी ने, आप जैसे कलाकार उत्तराखंड अब नहीं मिलेंगे..... आजकल के गीतकार कुछ पैसों के खातिर अपनी संस्कृति को भ्रष्ट कर रहे...., आपका गाना सुनकर ऐसा हुआ जैसे हम फिर से पुराने बीते सालो me चले गए
जड़वान गीत को बहुत सुंदर संगीत में पिरोया है। सुंदर गीत, संगीत और पहाड़ी समधी समधन का गीत के जरिये बेहतर संवाद।❤
आपका गीत सूणी कि जिकुड़ी मा छपछपी लगी जांद। बहुत सुंदर गीत संगीत। उत्तराखंड की पर्वतीय संस्कृति को दर्शाता यह गीत अत्यंत हृदय स्पर्शी है। पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई। अंजली को आज तक पाण्डवास के साथ ही देखा था। आज जागर सम्राट प्रीतम जी के साथ जुगलबंदी करते हुए भी देख लिया। पुनश्च पूरी टीम को इस सुंदर गीत के लिए बहुत-बहुत बधाइयां।😊🙏
बहुत बहुत धन्यवाद प्रितम भरतवाण जी कू और ऊ की टीम ते
Pyar, parivar ki sampoorn jhalak.......bahut sundar or aabhar aapka itna sundar geet ke liye gajab casting sab sampooorn wahhhhh
आपको मेरा सादर-प्रणाम सर जी 🙏🏻
बहुत सुन्दर गीत संगीत
कैसे लिख लेते आप इतनी सुन्दर रचना वह भी सुद्ध अपनी गढवाली बोली भाषा में बहुत बहुत बधाई पुरी टीम को सादर-प्रणाम 🙏🏻🙏🏻💐
सादर प्रणाम आदरणीय सर जी 🙏🙏बहुत ही सुन्दर रचना और आज एक न्यु शब्द सुना कू मौका मिली । जड़वान गीत की पूरी टीम थैं बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई 💐💐🙏🙏
बहुत प्यारा गीत सर
Love u
याद बहुत आती है अपने भारत की कुछ महीनों बाद मेरे बेटे का भी जड़वान है मैं उस टाइम ये आपका स्वरसंगीत जरूर बज्वाऊंगा dj पर
जय भारत
जय उत्तराखंड
जय अफ्रीका
आपको चरणस्पर्श प्रणाम
🙏❤
aj ki nyi generation is gane k piche k bhaw ko nhi smjh skti ❤️ showing beautiful connection between smdhi smdhini💕
Ye Geet hi nahi uttrakhand ka sanskaar hai jo aap ke madhyam se hame sunne ko milta hai. Aap ko sadar pranam ❤ se.
बहुत सुन्दर प्रीतम भाई, गढ़वाली संस्कृति एवं उसमें रिश्तों के प्रति प्रेम को अत्यंत मोहक ढंग से गीत में पिरोया गया है, और आपकी गायकी ने चार चांद लगा दिए।
प्रीतम भरतवाण जी के सभी गीत दिल छू जाते हैं जिनमें से ये भी एक है।
बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रीतम भरतवाण जी को नए गीत के लिए बहुत ही सुंदर गीत है वैसे तो प्रीतम भरतवाण जी के सभी गीत अच्छे होते हैं और साथ में अंजली खरे जी की आवाज भी बहुत शानदार बहुत-बहुत बधाई आप दोनों को
Bhaht he achaca song Dil ko jhakajoir kar diya good bless you bhartwan jee
प्रणाम सर.... कोई गुंजाइश नहीं है,इससे बढ़िया भला क्या होगा... आपके आखरों , की गरिमामई चमक, और मिठास किसी भी कलाकार के ललाट पर स्वत: ही गर्व v हर्ष की लालिमा लाने में चमत्कारिक औषधि का काम करेंगे पुनः प्रणाम....l
हज़ारों हजार बधाईयां .... लाखों लाख शुभकामनाएं .....🙏.......🌹......🙏
Dhanyawad ji
उत्तराखंड रत्न,भागीरथी पुत्र, गढ़ गौरव जागर सम्राट पद्मश्री डॉ 0 प्रीतम भरतवाण जी आपकी कालजयी रचना सुनकर मन प्रफुल्लित हो गया।
आपने सरूली बांद आम्रावती राजुली जैसी महान गाथाओं पर हृदय स्पर्शी रचनाएं गयी हैं। इन्हीं के समकक्ष रचनाएं हमें आगे भी सुनाते रहिए जी
आपने उत्तराखंड की लोक संस्कृति को संजोए रखा है। आजकल के गायकों ने तो झींगता पुतडी झींगता पुतडी कर कर के हमारी संस्कृति का नास कर दिया है।
लेकिन आप जैसे विभूतियों की वजह से आजतक हमारी लोक विरासत जीवित है।
धन्य हो धन्य हो आपकी लेखनी व लोक गायकी को।
नमन ❤❤❤❤❤❤🇮🇳🇮🇳🌷 हमें गर्व है कि हमनें एसी भूमि में जन्म लिया है जिस भूमि पर प्रीतम भरतवाण जी ने जन्म लिया है।
कोही शब्द ही नहीं है मेरे पास 🙏🙏जय उत्तराखंड 🙏🙏
प्रणाम आपको
गुरुजी भरतवाण जी को नमस्कार और इतना सुंदर गीत बनाने के लिए बहुत धन्यवाद और बधाई। आपके सुंदर सुंदर गीत ऐसे ही सुनने को मिलते रहे बस।
गाने में न सिर्फ संगीत और लफ्जों का समायोजन है बल्कि इसमें संपूर्ण गढ़वाल की संस्कृति पहनावा और खानपान का सफल समायोजन है नियत समय अंतराल पर अगर इस प्रकार के गीत संगीत द्वारा हम अपनी संस्कृति बोलचाल को जगाते रहे तो यह हमेशा के लिए सभी के दिलों में जिंदा रहेगी और हमारे गढ़वाल की परंपरा को असीमित ऊंचाइयों तक ले जा पाएंगे|
जागर सम्राट श्री प्रीतम भरतवाण जी का धन्यवाद❤
🎉🎉🎉🎉 bahut sundar bhai g majja aa gaya
Aap nai he hamari purani parampra ko apnai Sangeet sai sawarkar rakha hai
Bahut sundar
❤❤❤ bahut sundar hai song v kalakar v apne gadwal ke baat he alag bhai logo yaad aati hai
सादर प्रणाम जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण जी 🙏
जिस गीत का हमें बहुत दिन से इन्तजार था ओ गीत आज हमारे बीच आगय है 🎊🎉🌺 bahut bahut badhai ho 🎊 इस गीत की जितनी तारीफ करु उतनी कम है Jai dev bhoomi uttarakhand 🙏🙏🌺🌺
डाक्टर भरतवाण जी की एक और अनमोल भेँट हम सभी उत्तराखण्डियों के लिये। धन्यवाद डॉक्टर साहब।
प्रीतम भरतवाण जी के गाने दिल को छू जाते हैं अति सुंदर गीत।आपकी पूरी टीम को ढेर सारी बधाइयां!
बहुत सुंदर गीत
आप द्वारा यू गीत बनायु छ ये गीत का माध्यम से कतिगा लुखु मन बात तुमून बोल्याल
कोटि कोटि नमन आप ते 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
प्रीतम जी नमस्कार अगर आप यह कमेंट पढ़ रहे ऐसे गाने लगाकर आप हमारी संस्कृति को बचा रहे नहीं तो आजकल के गाने समझ में नहीं 2 दिन चलते हैं तीसरे दिन खत्म इसीलिए ही आपको जागर सम्राट जब आप इतने सरल और अच्छे गाने मन को बहुत सुकून मिलता है आपको दिल से शुक्रिया आप का गीत प्रेम दर्शक 👏👏👏👏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💓💓💓
धन्यवाद जी
❤
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति पदमश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण जी ये गीत हमारी गढ़वाल की संस्कृति की याद दिलाती है सभी कलाकारों को बहुत बहुत बधाई
इस गाने को सुनकर तो हम अपने बचपन मे और गावँ की याद में खो गए। हमारी सभ्यता और पारिवारिक रिश्तों का वास्तविक वर्णन है।हमारे स्टार गायक श्री भरतवाण जी की आवाज के तो हम सब दीवाने हैं ।सब गजब की प्रस्तुति।धन्यवाद।
बी०एल० सेमवाल
Po पू
श्री प्रीतम भरतवाण जी अति सुंदर गढ़वाली बनाया है और हमारी संस्कृति को आपने जिंदा रखा है मैं आपके जागरण का बहुत बड़ा फैन हूं आप के गाने और श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी के मुझे अति पसंद आते आप दोनों को तहे दिल से धन्यवाद है कि आपने हमारी बोली भाषा इस तरह के गाने आप बनाते हैं यह वह काबिले बहुत-बहुत धन्यवाद
जय बिनसर महादेव जय देवभूमि
पद्म श्री प्रीतम भरतवाण जी आपके द्वारा रचित यह गीत एवं गायन हृदय को तृप्त कर देता है एवं पहाड़ी संस्कृति को निरन्तर जीवंत रखने का आपका यह प्रयास श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देता है।
माननीय भरतवाण जी आपकी नई एल्बम जडवान सुणि बहुत हि सुन्दर लगि गीत। बस आपसे एक लाइन में थोड़ा राय चा रहा था । लास्ट लाइन है, जियो कनु जानुक की जगह आणूक ह्वै जांद त कन होन्द ।
Pritam Sir beautiful song aap Jaise great singer Uttarakhand ko Dobara Nahin Mil Sakte
❤❤ अति सुन्दर गाना सर जी ❤❤ बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ❤❤पूरी टीम को❤❤ एक बार पुन बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं बहुत सुंदर❤❤❤
बहुत सुंदर सर आप का कोई मुकाबला नही ।
बहुत सुंदर दृश्य गया है । नागी भाई बहुत खूब
पूरी टीम को शुभकामनाएं
बिना फूहड़ता के भी सुन्दर और कर्णप्रिय गढ़वाली लोकगीतों / गानों का निर्माण किया जा सकता है, ये ऐसे ही हमारे कुछेक उत्तराखंडी गढ़वाली/कुमाऊनी कलाकारों द्वारा समय-समय पर दिखा दिया जाता है। इस सुन्दर प्रस्तुति को उत्तराखंड की जनता तक पहुंचाने के लिए प्रीतम जी और उनकी टीम को हार्दिक धन्यवाद और आभार। जय भारत। जय उत्तराखण्ड।🙏🎊🎉👌
Bahut sundar geet sir ji bahut bahut badhai aur shubhkamnaye
Bass main singar ka wait Kara. Tha supar hit he gya negi da ke baad pritam bhaiii tumne moka Diya good ❤❤
बहुत दिन का बाद बहुत ही सुंदर पहाड़ की संस्कृति दर्शाता उत्तराखण्ड की शान गुरुजी प्रीतम भरतवाण और अंजलि भुली कि आवाज़ मां बहुत ही सुंदर प्रस्तुति। जय देवभूमि उत्तराखंड
प्रीतम भरतवाण जी के गीतो में पहाड़ की संस्कृति और परंपरा बसती है। सौभाग्यशाली है हम उत्तराखंड के लोग कि हमारे पास ऐसे महान व्यक्तिव एवं लोकसंस्कृति संरक्षक प्रीतम भरतवाण जी है। बहुत सुंदर गीत ❤ आदरणीय जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण जी एवं सम्पूर्ण टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।🙏
Kya baat h sir..bahut Sundar geet...hamre riti riwaj or sanskriti ko jinda rakha h apne....great🙏🙏
Sach mai sir g ye song sunkar anshu hi aa gye h ankho mai....bahut bahut badhai apko
Bhartwan ji Aap Uttarakhand ki Jaan ho aap jese hi log he jinhone Uttarakhand ki sanskriti ko trotaza rakha hua he
हमारा सांस्कृतिक का प्रति एक न्यू गीत °जड़वान° जो हमारा प्रिय बड़ा भेजी पद्मश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण जी गायू छा हमुक बड़ी खुशी छा की कुई ता छा जु एफडी सांस्कृतिक का बारा म एक गीत का माध्यम व लोक नृत्य की झलक से हमूक एक अच्छी सोच देरे । में एफडी दिल की गहराई से पूरी टीम तै बहुत-बहुत बधाई देधूं छू 🎉🎉
धन्यवाद सभी लोगो कु एक बार सभी लोग यि गीत ते जरूर सुन्यान 🙏🙏✍️✍️
बहुत सुन्दर गीत संगीत एवं संस्कृति की झलक। आपको बहुत बहुत बधाई।
🙏🏻💓जय माता दी💓🙏🏻👍👌सर कोटि कोटि प्रणाम अति सुन्दर गीत व प्रस्तुति आपके द्वारा लाजबाव बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ पूरी टीम कोजय श्री बद्री विशाल जय सेम नाग देवता की🙏🏻👌
Bhut hi sundar sir ji har sabdh dil ko chu gya bhut bhut subhkamnay ji 🙏🙏💐💐
Super awaz anjali khare
प्रीतम भरतवाण एवं अंजलि खरे के मधुर स्वरों में शानदार गीत की प्रस्तुति पूरी टीम को बधाई शुभकामनाएं।।
यह गीत सुपरहिट है हमारी संस्कृति परंपरा सबसे अच्छी जय देवभूमि उत्तराखण्ड नमन तुझे बारंबार 🙏
वाह बहुत सुंदर गीत । ऐसे ही सुंदर गीत हमारे उत्तराखंड की पहचान है। कोई रीमेक और सिर को दर्द देने वाले गीत संगीत हमारी पहचान नही है । भरतवाण जी ऐसी अमर रचना करते रहे । ⭐🙏💐💐
Dr pritam bhartwan। g humari sarnskirti humari pehchan sir super voice ।।❤
कम से कम 50+ बार इस गाने को सुन चुका हु फिर भी ज्यु करता है इस गाने को सुनता ही जाऊ, बचपन से Dr. प्रीतम भ्रतवान सर के गाने सुनते आरा हूं और वो खुशी और रंगत शायद किसी और के गाने में नहीं है. और ना ही शायद आगे होगी... एक बार फिर सर को नमन करता हु जिन्होंने उत्तराखंड की संस्कृति और गानों को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि देश विदेश तक आगे बढ़ाया...❤️ जागर सम्राट प्रितम भ्रतवाण जी...🙏🙏
जय हो ❤❤❤❤😍😍😍😍🔥🔥🔥🔥जय हो देवभूमि उत्तराखंड बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति पूरी टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं व हो 🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
बहुत ही सुंदर लोकगीत समस्त टीम को हार्दिक शुभकामनाएं,.. आदरणीय श्री भरतवाण जी एवं बहन अंजलि खरे की आवाज में बेहतरीन अभिनय के साथ लोक कला को संजोए रखने का अद्भुत प्रयास.....
प्रीतम भाई गाना सुन के मजा आ गया साथ मे मेरे आंसू आ गये कसम से😭😭😭😭😭बहुत सुन्दर प्रस्तुति मामा जी आपने जड़वान के माध्यम से हमारी संस्कृति कि जड़ों को मजबूत किया हैं! धन्य हैं हम जो आपके इन मनमोहक गीतो का आनंद ले रहे हैं आदरणीय बड़े भाई जी की एक और खूबसूरत प्रस्तुति जिसमे हमे अपनी संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है ❤❤❤इस गाने को सुनकर तो हम अपने बचपन मे और गावँ की याद में खो गए। हमारी सभ्यता और पारिवारिक रिश्तों का वास्तविक वर्णन है।हमारे स्टार गायक श्री भरतवाण जी की आवाज के तो हम सब दीवाने हैं ।सब गजब की प्रस्तुति।धन्यवाद।बहुत ही सुंदर गीत bhartwan जी।आजकल ऐसे ऐसे गीत सुनने को कम मिलते है जिन गीतों में पहाड़ी संस्कृति और लोक संगीत का समावेश हो।मन प्रफुल्लित हो गया गुरु जी आपका हृदय से आभार
शब्दो का मिश्रण वाह कमाल कोटी कोटी प्रणामये होता है गढ़वाली गाना
बहुत ही सुंदर
बहुत दिनों बाद कुछ अच्छा सुन ने को मिला है
नमस्ते गुरुजी Dr. Pritam bhartwan ji.....बहुत प्यारा गीत सर
Love u
याद बहुत आती है अपने भारत की कुछ महीनों बाद मेरे बेटे का भी जड़वान है मैं उस टाइम ये आपका स्वरसंगीत जरूर बज्वाऊंगा dj पर
जय भारत
जय उत्तराखंड
जय अफ्रीका
आपको चरणस्पर्श प्रणाम
5
Pritam Bhartwan Official Channel
Bahut Achcha Pratham ji aapane Jo gana Gaya Hum Uske Diwane Ho Gaye aapane Garhwal Ki Parampara banae rakhen
Bahut bahut badhiya ji dhanyawad preetam Bhai ji
Bahut badhiya
डॉ प्रीतम भरतवाण जी की आवाज़ से मन खुश हो जाता है क्योंकि इनकी आवाज़ बहुत ही निराली है और साथ में जो अंजली ने गाया है वो भी काबिले तारीफ है, लेकिन जो मुकेश और शिवानी ने इस गाने में अपनी कला का प्रदर्शन किया है वो बहुत ही यूनिक और अद्भुत है।
Super Duper Hit Garhwali Song 2023....
सर आपको सादर प्रणाम,,,,जिस घड़ी का हमको बरसों से इंतजार रहता है वो आज इस गाने के साथ खत्म हुई,, ओर अभी तो सर एक ही लाइन सुनी हैं गाने कि,,, उसी में दिल खुश हो गया,,,,, आपको ओर आपके पूरी टीम को इस गाने कि हार्दिक शुभकामनाएं,,,,,
रंगीलो समधी 😉
ruclips.net/video/O3xPDF3dCbE/видео.html
@@dineshshah9743❤❤
@@dineshshah9743 11¹1¹¹
Bahut sundar prastuti bhartwan ji
Bahut sundar geet lajwab parformance
हमारी संस्कृति को दर्शाता हुआ यह गीत लोक की भावनाओं को प्रदर्शित कर रहा है और पहाड़ की खुशबू को बिखेर रहा है तथा हमें अपनी जडों से जुडे रहने के लिए प्रेरित करता है। प्रीतम भाई की रचनाओं में हमें सदैव आमजन की मूल भावना देखने को मिलती है जिसमें गाँव, गरीब, पयार्वरण, लोक मान्यताएं आदि होती हैं। मैं आपको शुभकामनाएँ प्रेषित कर रहा हूँ भाई जी।
Hamre culture ki ek anokhi parastuti jo 2 gharon ke risto ki ahmiyat ko darshata h .... Pritam bhai or sabhi team members ko mera🙏💐 bahut bahut shubhkamnayaan or sadhuvvad ❤🎉
वह क्या गान है हमरी संस्कृति की झलक जो आपने गाने से दिया प्रीतम जी बहुत धन्यावाद ये गाने ही हमरी संस्कृति को आज की पीढ़ी से रू बरु करते रहेंगे
❤❤वाकई प्रीतम भैजी आपने इस गाने में इतनी भावनाएं भरी हैं कि सचमुच हम इन भावनाओं में बह गए और हमारे उदगार आंसू बन के बाहर आ गए आपका और नरेंद्र सिंह नेगी के गीत हमारी ताकत हमारी जान हमारी संस्कृति के लिए वरदान हैं ।
आपका हृदय से धन्यवाद ।।
मयूर कौशल पौड़ी गढ़वाल।।।❤❤❤❤
Aise hote geet ...hr ek shbd ka mtlab or shbdo me scchai.......very nice ❤
पुनः टिप्पणी
कितनी बार सुनु देखूं इस गीत और वीडियो को, मन ही नहीं भरा।
भावुकता भी है दोनों के अभिनय में,
वास्तव में अभिनय ने इस गीत में चार चांद लगा दिए।
पिछले 2 हफ्ते से लगातार रात को सोने से पूर्व इस वीडियो को देख कर अपनी गढ़वाली संस्कृति पर इतराने का अवसर प्राप्त कर लेता हूं
अपनी संस्कृति और माटी की याद में बहुत ही खूबसूरत गीत और गायक प्रीतम जी को ढेरौ बधाई एवं शुभकामनाएं जुंग जुंग जियो
आदरणीय पद्मश्री डॉ सम्मानित उत्तराखंड की आन बान शान श्री भरतवाण जी एवं पूरी टीम को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई अति उत्तम एवं शानदार प्रस्तुति
🎉🎉🎉🎉 bahut bahut mubarak ho 🎉🎉🎉🎉🎉
Bahut dino baad upna uttrakhandi lok Sanskriti ko gane ke madhyam se pesh kiya Hardik Abhar..aur Shubhkamnaye
बहुत ही सुंदर....... प्रीतम जी आपकी आवाज के बराबर किसी की आवाज है ही नहीं..... आपके हर एक गाने में उत्तराखंड की संस्कृति होती है.... अदभुत ❤❤❤❤ इसमें प्रीतम जी ने हमारी संस्कृति को बढ़ावा दिया है ❤❤ बहुत ही सुंदर 😊😊😊 जितना बोले उतना ही कम होगा प्रीतम जी 🌺🌺 मैं तो हमेशा एक बार जरूर सुनती हूं इस गाने को। अच्छा लगता है बहुत क्योंकि इसमें हमारी संस्कृति का पूरा पहनावा भी include है
SUPERB ❤
Ye. Baat. Bhut. Sundar. Kahi
#ombadhani बहुत बढ़िया गीत अर वीडियो।।आदरणीय भैजि प्रीतम भरतवांण जी अर पूरी टीम तैं हार्दिक बधै।।
Dhanyawad Badhani ji
उत्तराखण्ड मे चाहये कितने भी गायक हो जाए पर प्रीतम भरतवाण जी कि कोई भी बराबरी नि कर सकता है बिना ऑटो टोन सिंगर आज तक रिकॉर्ड है भारतवाण जी का बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं Birendra chandrwan official कि तरफ बेटी पूरी टीम को
Negii jii
😂😊😊😊😊😊😊😊😊😅😊😊😊😅😊😊😊😊😊😅😊😊😅😊😊😅😊
Bahut hi acha song ase gane hame hamari sanskriti se jode rakhate hai
Bahut hi sundar geet is geet ki jitni prasansa ki jaye utna km or Preetam bhrtwan sir aapke to pair chune ka mnn krta hai kitne saubhagyasali honge vo log jo aapse mil pate honge bahut bahut shubhkamnaye aapke is naye gane ke liye 🎉😊😊
bhahut hi sundar songs wa lyrics ✍️ puri tim ko Uttrakhand ki sanshkiriti ko badawa dene ke liye badhai wa shubhkamnaye jai dev bhumi Uttrakhand
बहुत ही सुन्दर अभिनय सभी कलाकारों द्वारा
ख़ास कर समधनी का किरदार निभाया है बहुत ही प्यारा अभिनय किया है आप जैसे कलाकारों की वजह से ही हमारे गढ़वाल की संस्कृति बची हुवी है प्रीतम भरतवान भाई जैसे गीतकार कोई न होगा न है
अंजली बहिन की आवाज बहुत ही मधुर है आप सभी कलाकारों को बहुत बहुत बधाई
Bhai h na hamare Dil me base Narendra singh Negi sir
संस्कृति परंपरा को दर्शाता ये गीत बेहद ही खूबसूरत
एक अच्छे लोक गायक की यही पहचान होती है
यूँ ही नहीं पद्मश्री मिला ❤❤❤❤❤❤❤❤
Bahut Sundar prastuti Pratham bhai
Bahut hi superhit gana suprabhaatam bhai bahut bahut
Bahut Sundar geet sir Ji hardik shubhkamnaye all team ko 🎉🎉🎉
Jai dev bhoomi uttarakhand 🙏🙏🙏🙏