Maaye Bhalei Waaliye | माये भलेई वालिये | भद्रकाली Bhajan | Jai Mata Di | Navratri Special

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 23 сен 2024
  • श्रद्धा का प्रतिक भलेई माता का भद्रकाली मंदिर
    नवरात्रों के पावन अवसर पर भलेई माता का भजन जो डलहौज़ी के सुरेंदर टंडन ने DeepHills Media Production मे गाया है | इस भजन को जरूर सुनें |
    हिमालय की गोद में बसे हिमाचल मे शायद ही कोई ऐसा गांव या नगर होगा जहाँ देवी या देवताओं का वास न हो। इसी तरह के प्राचीन मंदिरों में मुरादें पूरी करने वाली एक है भलेई स्थित माँ भद्रकाली का मंदिर। कहा जाता है कि करीब साढ़े 400 वर्ष पूर्व माँ भद्रकाली मातृलोक में प्रकट हुई थी। भलेई माता की महिमा आज हिमाचल प्रदेश के इलावा अन्य प्रदेशों और राज्यों में भी है।बनीखेत से करीब 35 किलोमीटर भलेई नामक गाँव सुशोभित इस भव्य मंदिर गृह भाग में माँ की लगभग 2 फुट ऊंची मूरत है।श्रद्धालयुओं का विश्वास है कि श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना करने से माँ की प्रतिमा से पसीना निकलता है।जिसे श्रद्धालु माँ का आशीर्वाद मानते हैं।कहा जाता है कि 1569 ई में चम्बा रियासत के राजा प्रताप सिंह को माँ जगदम्बा ने स्वपन में बताया कि वह भद्रकाली है और भराण नामक गाँव में बावड़ी के समीप एक पत्थर पे खड़ी है। पत्थर के नीचे धन के तीन चखे हैं, आप यहां आ कर उसे ले जाओ।माँ ने यह भी बताया की चखे के धन का प्रयोग मंदिर निर्माण, यज्ञ प्रतिष्ठा वह राज कार्य में किया जाए। कहा जाता है कि स्वपन में ये भी चेतावनी दी गयी कि मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित रहेगा। सुबह आंख खुलते ही राजा ने ऐसा ही पाया। वह माँ की प्रतिमा को सोने की पालकी में सजा कर खूब शानो शोकत के साथ किरदार कोठी (भलेई) ले आये। विश्राम के उपरांत जब वह पालकी उठाने लगे तो पालकी वहीं स्थिर हो गयी। तभी आकाशवाणी हुई की " हे राजन अब मैं चम्बा नही जाऊँगी मेरा मंदिर यहीं बनवा दो" राजा प्रताप ने ऐसा ही किया पूर्वज बताते हैं की लगभग 4 दशक पूर्व माँ ने एक उपासक महिला दुर्गा देवी को स्वपन में दर्शन की अनुमति दे दी टैब से महिलाएं भी माँ के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त कर रही हैं। कहा जाता है कि एक बार कुछ लोग भगवती को न जाने किस कारण चुरा कर ले गए जो माँ को चोहड़ा पूल तक ही ले पाए और वह अंधे हो गए।
    #Surendertandon
    #bhaleimata
    #bharmaur
    Maaye Bhalei Vaaliye | माये भलेई वालिये | Bhajan | Jai Mata Di | Navratrey Special
    Song : Maaye Bhalei Waaliye
    Singer & Lyrics : Surander Tandon
    Music : NMG Recording Studio Sarol
    Produced By : Beena Devi & Sobha Ram
    To Subscribe Our Channel. Please Click on Following Link????
    / @deephillsmedia
    DeepHills Media ?? RUclips ?? Channel ?? subscribe ?????????
    / deephills.media
    Special Thanks to Filmora
    Thanks and Regards
    DeepHills Media

Комментарии • 388