Amrapur Bhajan Guzriyal Ji Chinta Na Kar By Satguru Swami Bhagat Prakash Ji Maharaj Satnam Sakshi

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 9 фев 2025
  • Om Satnam Sakshi
    Amrapur Bhajan
    Guzriyal Ji Chinta Na Kar
    Voice: Satguru Swami Bhagat Prakash Ji Maharaj
    ।।सतनाम साक्षी।।
    देशव्यापी लॉकडाउन के बीच लोग जहां-तहां फंसे हैं. व्यापारियों का कामधंधा पूरी तरह से ठप है। संक्रमण के खतरे के बीच अकेलापन लगातार हावी होता जा रहा है.
    कोरोना संकट की वजह से लोगों की लाइफस्टाइल में अचानक बहुत बड़ा बदलाव आ गया है. लोग लगभग घरों में कैद हैं. कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की मजबूरी लोगों के भीतर असुरक्षा की भावना और अकेलापन भर रही है.
    लोगों के भीतर लॉकडाउन की वजह से उपजा अकेलापन और नौकरी जाने का खतरा लगातार घर करता जा रहा है. जिनकी नौकरी जा चुकी है उनको लगता है कि आने वाले कम से कम तीन-चार महीनों में नौकरी तलाशना मुश्किल होगा. दूसरी तरफ जिनके पास नौकरी है वे रोज सोने से पहले और जागने के बाद नौकरी जाने के ख्याल से डरे हुए हैं.
    जिन कंपनियों ने नौकरी सलामत रखने का संदेश अपने कर्मचारियों को दे दिया है, वहां के कर्मचारियों को सैलरी कटने का डर सता रहा है. दरअसल, महंगी ईएमआइ और स्कूलों की फीस इस डर की एक बड़ी वजह है. तीसरे नंबर पर खुद को या परिवार को संक्रमण के खतरे का ख्याल लोगों को डरा रहा है.
    अपने परिवार से दूर रह रहे लोगों के लिए अकेलापन और उस पर हावी तरह-तरह के डर खतरनाक होते जा रहे हैं.
    कोई भी संकट बहुत दिनों तक बना नहीं रह सकता है। दुनिया में एक से बढ़ कर एक महामारियां आईं और चली गईं, बेशक उनसे काफी नुकसान हुआ, लेकिन जीवन ठहरता नहीं है। यह चलता ही रहता है। कोरोना का संकट भी टल जाएगा। इसलिए इससे बचाव के उपाय करने पर ध्यान दें, गैरजरूरी चिंता करने से कोई फायदा नहीं होगा। चिंता करने से मानसिक ताकत घटती है। इसलिए किसी भी हाल में मनोबल बनाए रखें।
    लॉकडाउन के दौरान कई लोगों को घर में रहते-रहते तनाव की शिकायत हो रही है। ऐसे में लम्बे समय तक तनाव और चिंता, कईं और मेंटल डिसऑर्डर को निमंत्रण दे सकता है। आपको भी अगर ऐसी ही परेशानी है, तो कोशिश करें कि अपना ध्यान चिंता और तनावभरी बातों से हटाकर ऐसी चीजों पर लगाएं, जिससे आपको खुशी मिलती है।
    आइए सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज द्वारा गाया हुआ यह सुंदर भजन "गुजरियल जी चिंता न कर" श्रवण करें और इस पर अमल भी करें। इस भजन के श्रवण मात्र से ही आपका मनोबल बढ़ेगा और चिंता दूर होगी।
    ।।सतनाम साक्षी।।

Комментарии • 68