BJP MP प्रवेश वर्मा की अपील से कैसे बिगड़ा हिंदू-मुस्लिम समीकरण? | Ground Report
HTML-код
- Опубликовано: 8 фев 2025
- राजधानी #Delhi में एक बार फिर से सांप्रदायिक तनाव बढ़ रहा है. दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पनप रही है. दरअसल बीते 1 अक्टूबर को सुंदर नगरी में 19 वर्षीय दलित युवक मनीष की तीन लोगों ने चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों 20 वर्षीय फैजान, 18 वर्षीय बिलाल और 21 वर्षीय आलम को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के विरोध में #vishvahinduparishad ने 9 अगस्त को एक सभा का आयोजन किया. सभा के दौरान भाजपा सांसद #praveshverma ने हिंदू समुदाय के लोगों से मुस्लिम समुदाय के आर्थिक बहिष्कार की अपील की.
न्यूजलॉन्ड्री ने घटनास्थल पर जाकर दोनों समुदायों से बातचीत की. जहां एक तरफ हिंदू समुदाय के कुछ लोग मुस्लिम समुदाय के आर्थिक बहिष्कार के पक्ष में हैं, तो वहीं कुछ लोग आर्थिक बहिष्कार के विरोध में भी हैं. हालांकि दोनों समुदायों का कहना है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए.
देखिए पूरी रिपोर्ट-
Download the all-new Newslaundry app: www.newslaundr...
Subscribe to Newslaundry: www.newslaundr...
Follow and engage with us on social media:
Facebook: / newslaundryhindi
Twitter: / nlhindi
Instagram: / newslaundryhindi