भूत-प्रेत करे परेशान तो यहाँ होगा समाधान - श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम | Shri Mehandipur Balaji Vlog

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 5 окт 2024
  • इस व्लॉग में मैं मनीष आपको करवाऊंगा सम्पूर्ण दर्शन भूत-प्रेत बाधा मिटाने वाले श्री मेहन्दीपुर बालाजी के चमत्कारी धाम के जो स्थित है राजस्थान के दौसा जिले में। जयपुर से इसकी दूरी लगभग 100 किलोमीटर है और आगरा से दूरी है लगभग 135 किलोमीटर।
    मेहंदीपुर बालाजी के इस मंदिर की स्थापना लगभग एक हज़ार वर्ष पूर्व गणेशपुरी जी महाराज द्वारा दो पहाड़ों के बीच के स्थान में की गयी थी। इस मंदिर में उन्होंने हनुमान जी के आदेशानुसार बाल रूप की स्वयंभू प्रतिमा को स्थापित किया था इसलिए यहां हनुमान जी को बाला जी कहा जाता है और उनका ये रहस्मयी और चमत्कारी धाम कहलाता है घाटा श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम।
    श्री मेहंदीपुर के बालाजी मंदिर में मुख्य रूप से तीन प्रतिमायें हैं। जिनमे से एक प्रतिमा है बालाजी महाराज की और अन्य प्रतिमायें है उनके दो प्रमुख सहायक की - प्रेतराज सरकार और भैरव बाबा।बालाजी के दर्शन के बाद तीन पहाड़ पर स्थित श्री शमशान भैरव के दर्शन करने की मान्यता है। ऐसा न करने पर यात्रा अधूरी मानी जाती है।
    तीन पहाड़ के रास्ते में अनेक मंदिर देखने को मिलते है। अतः दर्शन के लिये जाएँ तो समय निकाल कर बिना जल्दबाज़ी के जाएँ और सभी मंदिरों में दर्शनों का आनंद लें। भूत-प्रेत बाधा का निवारण शमशान भैरव जी के स्थान पर होता है। बाकी जानकारी के लिए देखें ये व्लॉग और कीजिये दर्शन श्री मेहंदीपुर बालजी के अद्भुत धाम के।
    #mehandipur #mehandipurbalaji #shrimehandibalajidham #pretrajsarkar #bhairavkotwal #mehandipurbalajimandir #mehandipurbalajitemple #manishdadheech #ragingbullvlogs #rajasthan

Комментарии • 112