जनपद संभल के एक गांव में चार महिलाओं को जंगली जानवर ने हमला किया lडीएम और एसपी ने इलाके का दौरा किया

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 20 сен 2024
  • जनपद संभल के एक गांव में चार महिलाओं को जंगली जानवर ने बनाया निशाना
    अफसर अली (लोकतंत्र का पाया)
    संभल /बहजोई/ जनपद संभल के कस्बा बहजोई के गांव श्योराजपुर की मड़ैया का ये पूरा मामला है ,जहां पर चार महिलाए माया देवी, रामबेटी,आशा,चंचल,करीब शनिवार की बीती शाम साढ़े पांच बजे अपने खेतों पर चारा काटने के लिए निकली, तभी एक जंगली जानवर ने आकर इन पर हमला कर दिया l चीख पुकार सुनकर ग्रामीण लोग मौके पर पहुंचे l इससे पहले ग्रामीण लोग कुछ कर पाते, लोगो के पहुंचने से पहले जंगली जानवर भाग गया| ग्रामीणों लोगों का कहना है जानवर की पहचान नही हो पाई l चारो महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र बहजोई लाया गया , जहां डॉक्टरों ने एक महिला माया देवी पत्नी सौदान को गंभीर हालत होने की वजह से अलीगढ़ रेफर कर दिया| माया देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है l जंगली जानवर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है l
    डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंच कर जाना ग्रामीणों का हाल
    रविवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने गांव का दौरा करते ग्रामीणों से हाल-चाल जाना l अफसरों के साथ जंगल भी पहुंचे, जहां उन्होंने जंगली जानवर के पैरों के निशान देखे l डीएम ने बताया कि पैरों के निशान से जंगली जानवर सियार नजर आ रहा है l जंगली जानवर द्वारा 4 ग्रामीणों को घायल करने की घटना को लेकर आज प्रातः जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत तथा प्रभागीय वन अधिकारी सूरज द्वारा संयुक्त रूप में घटना स्थल का मुआयना किया। ग्रामीणों को सतर्क रहने तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
    इसके उपरांत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के अधिकारियों के साथ जूम मीटिंग की गयी। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 10 लोगों की एक टीम बनाकर जनपद में नजर बनाये रखें ताकि आगे कोई ऐसी घटना ना घटे l यह सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तरन्नुम रजा से घायलों को एंटी रेबीज़ इंजेक्शन लगाये जाने के विषय में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना अगर संज्ञान में आए तो शीघ्र ही एंटी रेबीज़ लगाया जाए। समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि बैकअप प्लान तैयार रखें। नगरीय क्षेत्र में घूमने वाले कुत्तों को लेकर भी अधिशासी अधिकारियों नगर पालिका एवं नगर पंचायत को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
    जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपसी समन्वय के साथ नजर बनाये रखें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में एंटी रेबीज़ सीरम की भी पर्याप्त व्यवस्था रहे यह सुनिश्चित किया जाए।

Комментарии •