UP: अब UP में Police वाले कर रहे है अवैध वसूली, भेष बदलकर DIG-ADG ने मारा छापा, तो उड़ गए होश

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 16 окт 2024
  • UP: अब UP में Police वाले कर रहे है अवैध वसूली, भेष बदलकर DIG-ADG ने मारा छापा, तो उड़ गए होश
    #ballia #uppolice #bihar_UPBorder #ipsvaibhavkrishna #vaqibhavkrishna #narahithana #ballianews #piyushmordia #ViralVideo #CMYogi
    उत्तर प्रदेश के बलिया में वाराणसी जोन के DIG Vaibhav Krishna और ADG Piyush Mordiya ने बड़ी कार्रवाई की है। बलिया पुुलिस पर बिहार बॉर्डर के पास स्थित नरही चौकी पर रात में ट्रकों से अवैध वसूली का खेल चल रहा था। रात में ब़ार्डर चौकी से गुजरने वाले हर ट्रक से 500 रूपए वसूले जाते थे। इस तरीके से एक रात में कम से कम 1000 ट्रक गुजरते थे। इस अवैध वसूली कि शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों को काफी समय से मिल रही थी। इस बात की भनक शासन को भी थी। पूरे मामले की जांच के लिए DIG और ADG ने पहले सादे कपड़ों में 2 से 3 दिनों तक पूरे इलाके की रेकी की। इसके बाद वीरवार रात पूरे दलबल के साथ मौके पर छापा मारा। अधिकारियों की कार्रवाई पूरी रात चली, जिसमें वसूली के 37 हजार 500 रुपए नगद, 20 मोटर साइकिल समेत तमाम सामान बरामद हुए हैं। वहीं अधिकारियों ने वसूली में लिप्त 3 पुलिसकर्मियों और 16 दलालों को गिरफ्तार किया है। मौके पर नरही थाने का थानेदार दीवार कूद कर फरार हो गया। वैभव कृष्ण ने पूरी पुलिस चौकी और थाने को सस्पेंड कर दिया है। इस थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब, पशु तस्करी से लेकर लाल बालू के तस्करी की शिकायत आ रही थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद एक्शन हुआ है।

Комментарии •