Atal Park Jind | New Park Jind | शुरू हुआ जींद का सबसे आधुनिक पार्क। Jind

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 17 сен 2024
  • Jind मे shuru hua atal park |
    Atal park open in jind
    ‪@visheshHaryana‬
    #jind #haryana #parkour
    बहुत ही लंबे अंतराल के बाद जींद का अटल पार्क आज लगभग 9 साल बाद शुरू हो गया है मैं आप लोगों को बता दूं कि 2014 में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने इस अटल पार्क की घोषणा की थी और जनता को यह आश्वाशन दिया था कि यह अटल पर दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा लेकिन कुछ अटकलों के कारण कारणों इस अटल पार्क को तैयार होने में लगभग 9 साल लग गए
    और शुक्रवार को यह पार्क जनता को समर्पित कर दिया गया।
    आइए जानते हैं जींद के सबसे बड़े और सबसे खूबसूरत पार्क के बारे में।
    जींद के अटल पार्क की लोकेशन की बात करें तो मैं आपको बता दूं कि यह सफीदों रोड पर स्थित झोटा फार्म के बगल में बनाया गया है। सेक्टर 8जेड9 की एंट्री वाले रोड के सामने है।
    यह पार्क देखा जाए तो
    शिव कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड तथा सेक्टर के लगभग सेंटर में
    है
    यह पार्क सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगआ
    यह पार्क लगभग 4 एकड़ जमीन में फैला है इसकी बनाने में इसकी सजावट में कुल खर्च लगभग ₹50000000 आया है
    पाक को आकर्षक बनाने के लिए एक झील का निर्माण किया गया है जिसे जींद की जनता फुहारे और जेल का आनंद ले सकती है
    साढ़े ़चार एकड़ में बने इस अटल पार्क पर पांच करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हुई। नगर परिषद ने पार्क को अपने अधीन ले लिया है।
    अब इसके रख-रखाव, कैंटीन व पार्किंग का ठेका देने के लिए 20 जनवरी को नगर परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास करवाया जाएगा। इसके तुरंत बाद पार्क का उद्घाटन करवाया जाएगा।
    सितंबर 2014 में सीएम मनोहर लाल ने सफीदों रोड पर अटल पार्क बनाने की घोषणा की थी। उस समय मुख्यमंत्री ने एक वर्ष में ही अटल पार्क का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। इसमें चार एकड़ जमीन पशुपालन विभाग से लेनी थी। इस जमीन को नगर परिषद के हस्तांतरित होने में ही चार वर्ष लग गए। 2018 में यह जमीन नगर परिषद के नाम हुई। इसके बाद सितंबर 2019 में अटल पार्क की नींव रखी गई। बीच-बीच में अनेक परेशानियों को झेलते हुए आखिरकार अब अटल पार्क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अब नगर परिषद ने इस पार्क को अपने अधीन ले लिया है। 20 जनवरी की नगर परिषद की आम सभा की बैठक में इस पार्क के रखरखाव, कैंटीन व पार्किंग का ठेका देने के लिए प्रस्ताव पास किया जाएगा। शहर के लोगों को जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह में ही इस पार्क की सौगात मिल जाएगी। अटल पार्क में हर प्रकार की सुविधाएं होंगी।
    जींद। शहर की महत्वपूर्ण परियोजना अटल पार्क आखिरकार साढ़े आठ साल बनकर तैयार हो गया है।
    साढ़े ़चार एकड़ में बने इस अटल पार्क पर पांच करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हुई।
    नगर परिषद ने पार्क को अपने अधीन ले लिया है।
    अब इसके रख-रखाव, कैंटीन व पार्किंग का ठेका देने के लिए जल्द ही प्रस्ताव लिए जाएंगे।
    इसमें चार एकड़ जमीन पशुपालन विभाग से लेनी थी। इस जमीन को नगर परिषद के हस्तांतरित होने में ही चार वर्ष लग गए। 2018 में यह जमीन नगर परिषद के नाम हुई। इसके बाद सितंबर 2019 में अटल पार्क की नींव रखी गई।
    बीच-बीच में अनेक परेशानियों को झेलते हुए आखिरकार अब अटल पार्क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।
    अब नगर परिषद ने इस पार्क को अपने अधीन ले लिया है। 20 जनवरी की नगर परिषद की आम सभा की बैठक में इस पार्क के रखरखाव, कैंटीन व पार्किंग का ठेका देने के लिए प्रस्ताव पास किया जाएगा। शहर के लोगों को जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह में ही इस पार्क की सौगात मिल जाएगी। अटल पार्क में हर प्रकार की सुविधाएं होंगी।
    ऐसा होगा यह पार्क
    अटल पार्क कुल 39 कनाल 15 मरले जमीन पर बनेगा। पार्क में घास व पेड़ों के साथ-साथ एक झील भी विकसित की गई, जिससे लोग पार्क में पानी और फव्वारों के नजारे भी ले सकेंगे।
    जींद का यह पहला ऐसा पार्क है जिसमे कैंटीन की व्यवस्था भी की जाएगी जिससे लोग यहां घूमने के साथ साथ खान पान का भी आनंद उठा सकते है।
    पार्क की सुंदरता। बढ़ाने के लिए पार्क में ग्रास ब्लॉक भी लगाए गए है यह सुविधा जींद में पहली बार किसी पार्क में की जाएगी।
    पार्क में बच्चों के अच्छे झूलों वाला चिल्ड्रन कार्नर तैयार किया गया है। बड़ों के लिए पार्क में ओपन जिम की व्यवस्था भी की जाएगी।
    पार्क में म्यूजियम भी स्थापित करने की योजना है।
    सैर के लिए यहां वॉकिंग ट्रैक बनाए गए हैं।
    अटल पार्क को डीसी कॉलोनी में वन विभाग के हर्बल पार्क की तर्ज पर विकसित किया गया है लेकिन इसमें काफी सुविधाएं अधिक हैं।
    अटल पार्क को नगर परिषद ने अपने अधिकार में ले लिया है। नगर परिषद की बैठक में अटल पार्क के रखरखाव, कैंटीन व पार्किंग का ठेका देने के लिए प्रस्ताव पास किया जाएगा।
    अटल पार्क शहर की सबसे बेहतरीन पार्क बनेगी। इसके प्रवेश द्वार पर म्यूजियम बनेगा। पार्क की दीवारों पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से जुड़े चित्र बनाए जाएंगे जिसे अटल गैलरी का नाम दिया जाएगा।

Комментарии • 22