Town Hall Varanasi: पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल बोले-अफसर सरकार को बदनाम कर रहे हैं | ABP Ganga

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 4 фев 2020
  • एबीपी गंगा के खास कार्यक्रम टाउन हॉल के अगले चरण में भाजपा विधायक डा. अवधेश सिंह और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल ने काशी के विकास और संस्कृति पर अपना नजरिया रखा। इस दौरान भाजपा विधायक डा. अवधेश सिंह ने कहा कि दुनिया की सबसे पुरानी नगरी काशी है। उन्होंने कहा कि काशी का विकास हर क्षेत्र में हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यहां गंगा की निर्मलता, घाटों का सुन्दरीकरण सभी क्षेत्रों में काम किया है। दूसरी तरफ पूर्व मंत्री रहे सुरेंद्र पटेल ने कहा कि 90 वार्डों में से एक भी स्मार्ट वार्ड नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि अफसर इस सरकार को बदनाम कर रहे हैं। अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
    सुरेंद्र पटेल ने काशी की संस्कृति का जिक्र करते हुये कहा कहा कि हर जनप्रतिनिधि जनता का पॉलिटिकल पीयून होता है। उन्होंने खुद को भी कहा कि मैं पांच साल तक जनता का पॉलिटिकल पीयून रहा। बड़ी साफगोई से उन्होंने कहा कि मेरा रिनिवल तब ही हो जब मेरा काम अच्छा हो। पटेल ने कहा कि काशी धर्म और शिक्षा की नगरी है। इस छोटे जिले में तीन यूनिवर्सिटी हैं। उन्होंने कहा कि ये शायद ही किसी अन्य जिले में हो। पटेल ने कहा कि काशी में विकास तो हो रहा है लेकिन अफसर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। सुझाव देते हुये पटेल ने कहा कि योजनाओं की सही ढंग से मॉनिटरिंग होनी चाहिये। काशी में विकास की रफ्तार धीमी होने के पूछे उन्होंने अधिकारियों को दोषी ठहराया।पटेल ने कहा कि नेताओं की ही तरह अफसरों की जांच होनी चाहिये। पटेल ने कहा कि 90 वार्ड में से एक भी वार्ड क्योटो बन गया हो तो बताएं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान काशी में विकास कार्यों की बात की। पटेल ने कहा कि एक हजार करोड़ से शहर में फ्लाई ओवर, सड़के बनवाईं। साथ ही उन्होंने ये माना कि राज्य की योगी सरकार ने इन कार्यों को आगे भी बढ़ाया।
    Click Here to Subscribe our channel: / @abpganga
    Watch Live TV on: www.abpganga.com/live-tv
    ABP Ganga: www.abpganga.com/
    Social Media Handles:
    Instagram: / abpgangatv
    Facebook: / abpganga
    Twitter: / abpganga
    RUclips: / abpganga

Комментарии • 1

  • @dileeprajbhar46
    @dileeprajbhar46 2 года назад

    राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ओम प्रकाश राजभर सुहेलदेव भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद कवि रामपुर गोसाईपुर बड़ागांव वाराणसी