सैय्यद सुल्तान शाह जिलानी दरगाह | दंताला शरीफ दरगाह | سید سلطان شاہ جیلانی آر۔ a درگاہ |

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 10 окт 2024
  • #Dantala #dantala_sarif #dantala_quwali #dantala_urse #दन्तालाशरीफ
    कस्बे से पांच किमी दूर अरावली की पहाडिय़ों में स्थित दंताला शरीफ दरगाह हजरत सैय्यद सुल्तानशाह जिलानी रहमतुल्ला अलैय ।
    सरज़मीने गढ़ सिवाना यहाँ के ज़र्रे ज़र्रे में बसती है कौमी एकता की सदाए, जी हाँ इस मुक़द्दस ज़मीं पर कई सन्त महात्मा, सूफ़ी सन्त,महंत आदि ने इस जमीं को अपनी इबादतगाह बनाया, जिससे आज सूफी संतों,सन्त महात्माओ का इस ज़मीं पर आर्शीवाद है।
    गढ़ सिवाना से 5 किलोमीटर दूर स्थित दन्ताला शरीफ़ के सुल्तान सूफ़ी संत हज़रत दन्ताला वली रहमतुल्लाह अलैय के उर्से पाक का आज आगाज़ हो चुका है,
    "दन्ताला दरगाह शरीफ़ में उर्से पाक के मौक़े पर मुल्क भर से ज़ियारत के लिए आने वाले तमाम जायरीन हज़रात को मैं तहेदिल से मुबारकबाद पेश करता हु, एवं उन सभी का ख़ैर मकदम करता हूं।
    हज़रत दन्ताला वली का पैग़ाम प्रेम, समर्पण और मानवता की सेवा का रहा है,यह आस्ताना क़ौमी एकता का मर्कज़ है जहाँ हर कौम,हर समाज़ के लोगों का आंतरिक स्नेहिक भावात्मक अनुभूतियों के भाव पुष्पो को बाबा की बारगाह पर श्रद्धापूर्वक अर्पित करने का साल में यह एक बार उर्स के मौके पर हम सभी को अवसर मिलता हैं।
    यह दरगाह हमारे देश की तहज़ीब के संगम का प्रतीक है जो सभी समुदायों की उम्मीद और दुआओं के ज़रिये मिलकर अमन और ख़ुशहाली का माहौल क़ायम करती है,
    अज़ीम सूफ़ी संत सदा ही आम लोगों की कठिनाइयों को मिटाते रहे हैं,
    हज़रत दन्ताला वली की दरगाह शरीफ़ प्रेरणादायक तालीम पवित्र प्रेम और आध्यात्मिकता की लौ को बनाये रखने तथा वैश्विक शांति और विश्वव्यापी भाईचारे के संदेश को मज़बूत करने में आज भी अपनी भूमिका निभा रही है ।

Комментарии • 2

  • @shoebshah693
    @shoebshah693 7 месяцев назад +1

    Kon se shahar mein hai ye payari dargah sharif❤