शैलेन्द्र जी की जन्म शती के उपलक्ष्य में आकाशवाणी द्वारा आयोजित कार्यक्रम एक अज़ीम और अतुलनीय घटना है। साहित्य और संस्कृति की जीवन्तता समाज और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिकाअदा करती है इस सन्दर्भ में आकाशवाणी का यह कदम सराहनीय है,तमाम उपस्थित साहित्य माणिकों का आभार और कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनायें!
इतना लंबा लगभग 4 घंटों का कार्यक्रम सिर्फ इस लिए देखा कि जनकवि शैलेन्द्र जी को लगभग 60 साल बाद भी देश और साहित्य की महान हस्तियां शिद्दत से याद करती हैं,अशोक चक्रधर, नरेश सक्सेना और जावेद साब ने तो बस इतनी ऊंची लहरें पैदा कीं जिसमे सब बह गए,पर खेद है,महान जनकवि के बच्चे अच्छी हिंदी में तंगहाथ दिखे !
मैं सागर सियालकोटी लुधियाना से आप सभी महान विभूतियों और विद्वानों को नमन करता हूं। एक छोटी सी इल्तिज़ा इस सदी के कबीर गीतकार शैलेन्द्र को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। अगर ये मेरी प्रार्थना आपके माध्यम से सरकार तक पहुंचे। आप याद कर रहे हैं यही बहुत है। क्योंकि लेखक वर्ग में भी बहुत राजनितियां है।जो शैलेन्द्र जी के साथ हुआ आप सब अच्छी तरह वाकिफ हैं मैं ज़्यादा कुछ नहीं कहता बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी शुक्रिया।
बहुत सुंदर कार्यक्रम, शैलेन्द्र जी की जन्मशती पर प्रस्तुत, साहित्य एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित। खुशी की बात है कि उनके परिवार के सदस्य भी हैं। सबसे अच्छा वक्तव्य अशोक चक्रधर का था जिन्होंने अपना वक्तव्य घुमा फिराकर शैलेन्द्र पर ही केंद्रित रखा।
नमस्कार एवं श्रदांजली महान शैलेन्द्रजी / यह गीत मैनै ६५ साल पहले सुनाथा गाया भी सब मिलकर आज मै८२ का हू यह गीत ठीक वैसी ही है सीमा मेरी दील कीडाएम सेशर्मा शिलगढी भारत जयगोरखा जयभारत
Shailendra ji a very great poet who wrote everthing in a simple manner but touches directly to the heart. Mr.Ashok chakradhar and Mr. Naresh Saxsena spoke very well. Hats off to them. Javed ji have a very vast knowldege about Cinema and Sahitya. He is an asset to the society. I am great fan of him. 🎉
शैलेन्द्र जी को भावों की अभिव्यक्ति में महारत हासिल थी इसके लिए वे जिन प्रतीकों और माध्यमों का प्रयोग करते थे वे हमारे आस पास के होते थे इसीलिए उनके गीत आम जनता के भी दिलों में उतर जाते थे और कालजयी बन गए। भारतीय साहित्य और फिल्में उनके योगदान के लिए सदा ऋणी रहेंगे।
कार्यक्रम शैलेन्द्र जी के ऊपर था तो बड़े चाव से ये विडिओ देखा। बीच मे बहुत बार उसे फॉरवर्ड करना पड़ा। क्योंकि बोलने वाले शैलेन्द्र जी के बातों को छोड़ कर बाकी सब बाते किया करते थे। बड़ा अजीब लगा। विडिओ देखकर पता नहीं चला के सचमुच यह कार्यक्रम शैलेन्द्र जी के जन्मशताब्दी पर था ? इस विडिओ को अगर सिर्फ शैलेन्द्र जी से related बातों से एडिट किया तो सिर्फ आधे घंटे का ही रहेगा। कभी कभी ऐसा लगा की यह जावेद अख्तर जी के लिए बनाया गया है। किसी ने भी शैलेन्द्र जी के लिए कुछ नहीं कहा सिर्फ राजनीतिक बाते कर रहे थे। अगर इस विडीओ से श्री इंद्रजीत सिंग जी को निकाल देते है तो कुछ भी बचता नहीं। लगा की शैलेन्द्र के बारे मे कुछ अनसुनी बाते सुनने को मिलेगा लेकिन भ्रमनिरास हुआ। अगर कार्यक्रम शैलेन्द्र जी के ऊपर है तो फिर इस कार्यक्रम मे जावेद अख्तर जी के गीत क्यों सुनवाए गए यह एक सवाल मुझे सता रहा है।
सच में ये बस उनके नाम पर सौदेबाजी के उद्देश्य से बनाए हैं। कोई बच्चा भी इस चीज को नोटिस कर लेगा ज्यादा बातें तो जावेद जी के बारे में ही हुई है। फिर भी शैलेंद्र जी को कम से कम याद किए,धन्यवाद उनको।।।
मुझे इस बात का फक्र है कि मां मानकी इतिहास अध्ययन केंद्र, वैशाली ,बिहार द्वारा 100स्थलों पर जनकवि शैलेन्द्र की जन्मशताब्दी वर्ष 2023 के अवसर पर 5फरवरी,2023संत रैदास जी के जन्म से 30 अगस्त ,2023तक जनकवि शैलेन्द्र के जन्म दिन तक गोष्ठी का आयोजन किया गया!अतः मैं आयोजक मंडल को कोटि कोटि नमन करता हूं जिन्होंने इतना शानदार रूप से जनकवि शैलेन्द्र का जन्मशताब्दी वर्ष 2023 का आयोजन किया!
Excellent thanks for your energetic true Best wishes and encouragement for us with a great wishes and salute to Respected Shailendra Kumar lyrics singer. With Akhatar Jane's Sir. Thanks and salute to all the respected the Family of Great poet Shailendra Kumar .thanks to spirits Ji, Dr. Indrajeet Ji.I Salute to all the family members like Manoj Ji, Dinesh Ji, and sr A black Didi .
Awesome ❤️good morning happy Tuesday Happy Teacher Day i respect you so much have a nice day🙏 Jay Sree Krishana Radhe Jay Bholenath Jay Ganeshayen Namoh Namah Be happy always, this is my best wish
Thañks Vashisth saheb..apnni mitti ki sugandh..saralta..v .Maa bharti ke PRAAN daldte talte the Sailendra ji.. purv ke tradition..shayari..kavita ki leek se door vichar v shabdon ka..vaibhav jane kahan se laate the...Thode vqt me bd a anutha..aprtim kaam ..Sbhi Cine geetkaron ko..maan...smman pranaam ke sang..Prof..Sumer Mohan..
अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक कार्यक्रम देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिसमें हमारे शहर रुड़की, उत्तराखंड का अहम रोल रहा है, दरअसल स्व0 शैलेन्द्र स्मृति** पुरस्कार का आग़ाज़ ही रुड़की से हुआ है😂😂 मंच को सुशोभित करती हुई तमाम बड़ी हस्तियों के बीच दर्शकों/श्रोताओं में देश की महान हस्तियां मौजूद थीं, जिनका ज़िक्र करना किसी भी संचालक के लिए सम्भव नहीं था,,,,, स्वयं मैं रुड़की के राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता अवकाश प्राप्त प्रिंसिपल आदरणीय नीरज नैथानी जी के साथ सभागार में उपस्थित था, जावेद साहब का मधुर व्यवहार मन मोह गया😂❤
पुस्तक लेखक श्री इंद्रजीत जी को बहुत बधाई कि उन्होने कवि गीतकार शैलेंद्र को हिन्दी साहित्य के कवियों बीच स्थापित किया। पुस्तक लेखक की सामग्री अनेक स्रोतों से इकट्ठा कर किताब में पिरोकर उन्होंने करोड़ों हिन्दुस्तानियों को खुश कर दिया है। शैलेन्द्र जन जन के प्रिय कवि हैं। वे बोले बहुत अच्छा।
अशोक चक्रधर जी आप प्रसिद्ध कवि हैं, परन्तु आज शैलेन्द्र शताब्दी वर्ष में आयोजित कार्यक्रम के मंच पर शैलेंद्र जी महानता से कहीं ज्यादा जावेद अख्तर जी का गुणगान करते हुए नज़र आए
शैलेंद्र जी को जीते जी उनके सभी मित्रों ने धोखा दिया, झुटी मोहब्बत की उनसे। किसी ने उनका साथ नहीं दिया। उनकी आत्मा इस दुनिया दुखी होकर विदा हुई। शायद आज वो अनमोल रत्न m हमारे बीच जिंदा होते।
अशोक चक्रधर ने आयोजन में अपनी बतकही अंदाज़ में जिस तरह शैलेन्द्र और जावेद अख़्तर की प्रतिभाओं को हमारे सम्मुख प्रस्तुत किया उसने महफ़िल में जान डाल दी।
Y.UPADDHAYE ......I JOIN U.and ur comments..pranaam to my co citizens..who joined to bestow this honor at National level to to Shailendraji...He wrote in Hindi.Bhojpuri..Hindustani urdu ..grameen jameeni dialects....helped preserve their lokik beauty..
Aap sbko salam ki aapne Dada Marhum Shailendra sahab se aur bhi behtar tariqe se rubaru kraya, isse pehle wo hamare rago me apne lekhni kr jariye bahte the aur bahte rahenge,unki geet insan ko hawa se utar kar Jamin par la patakti hai, man ka bojh halka karti hai,aur na jane kya❤💐🤲🤲🤲
शैलेंद्र जी पर यह कार्यक्रम बहुत शानदार है...यादगार है..इंद्रजीत सिंह जी बहुत सरल और सहज व्यक्तित्व।
महान गीतकार व जनकवि शैलेन्द्र जी की जन्म शताब्दी पर यह कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा।
शैलेन्द्र जी को सादर नमन!
कार्यक्रम दिल को छू गया, धन्यवाद
अमर गीतकार शैलेन्द्र जी को समर्पित इस समारोह में शामिल सभी महानुभावों को हार्दिक बधाई।
शैलेन्द्र जी की जन्म शती के उपलक्ष्य में आकाशवाणी द्वारा आयोजित कार्यक्रम एक अज़ीम और अतुलनीय घटना है। साहित्य और संस्कृति की जीवन्तता समाज और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिकाअदा करती है इस सन्दर्भ में आकाशवाणी का यह कदम सराहनीय है,तमाम उपस्थित साहित्य माणिकों का आभार और कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनायें!
बहुत ही खूबसूरत रिकार्डिंग, शैलेन्द्र जी का तो मैं बचपन से फैन हूं।
इतना लंबा लगभग 4 घंटों का कार्यक्रम सिर्फ इस लिए देखा कि जनकवि शैलेन्द्र जी को लगभग 60 साल बाद भी देश और साहित्य की महान हस्तियां शिद्दत से याद करती हैं,अशोक चक्रधर, नरेश सक्सेना और जावेद साब ने तो बस इतनी ऊंची लहरें पैदा कीं जिसमे सब बह गए,पर खेद है,महान जनकवि के बच्चे अच्छी हिंदी में तंगहाथ दिखे !
शैलेन्द्र जी को समर्पित इस ईमानदार प्रस्तुति के लिए सभी प्रबुद्ध व आदरणीय व्यक्तित्वों को हार्दिक नमन ... 🙏
मै तो शैलेंद्र जी के गीतों को बड़े ध्यान से सुन ता हूँ शत् शत् नमन
God bless Shailendra ❤❤❤❤❤
When Javed Akhtar Sir speaks,it is our sacred duty just to listen to him with rapt attention.
I was literally crying when Javedji quoted the well known poems! This man heart is softer than fresh makkhan ❤
Correct. Poignant person.
मैं सागर सियालकोटी लुधियाना से आप सभी महान विभूतियों और विद्वानों को नमन करता हूं। एक छोटी सी इल्तिज़ा इस सदी के कबीर गीतकार शैलेन्द्र को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। अगर ये मेरी प्रार्थना आपके माध्यम से सरकार तक पहुंचे। आप याद कर रहे हैं यही बहुत है। क्योंकि लेखक वर्ग में भी बहुत राजनितियां है।जो शैलेन्द्र जी के साथ हुआ आप सब अच्छी तरह वाकिफ हैं मैं ज़्यादा कुछ नहीं कहता बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी शुक्रिया।
बहुत सुंदर कार्यक्रम, शैलेन्द्र जी की जन्मशती पर प्रस्तुत, साहित्य एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित। खुशी की बात है कि उनके परिवार के सदस्य भी हैं। सबसे अच्छा वक्तव्य अशोक चक्रधर का था जिन्होंने अपना वक्तव्य घुमा फिराकर शैलेन्द्र पर ही केंद्रित रखा।
फिल्म एवं साहित्य के जनक शैलेन्द्र जी के विषय में काफी जानकारियां मिलीं। इसलिए इस संग्रहों के लिए कोटि कोटि नमन!
I am a great admirer of few intellectually intense personalities and Javed Akhtar is one, whom I listen to and cherish always.
Shailendra ji was a great Public Philosopher... Very good Javed ji
नमस्कार एवं श्रदांजली महान शैलेन्द्रजी / यह गीत मैनै ६५ साल पहले सुनाथा गाया भी सब मिलकर आज मै८२ का हू यह गीत ठीक वैसी ही है सीमा मेरी दील कीडाएम सेशर्मा शिलगढी भारत जयगोरखा जयभारत
Salutes to all celebrities. Javed Akhtar jaise mahan insaan yanha hai aur yeh hamare liye fakr ki baat hai. Since 1965 I am fan of SHAILENDRAJI.
Excellent efforts of all people who organise this grand events. Shailendra Ji was Icon.
Shailendra ji a very great poet who wrote everthing in a simple manner but touches directly to the heart. Mr.Ashok chakradhar and Mr. Naresh Saxsena spoke very well. Hats off to them. Javed ji have a very vast knowldege about Cinema and Sahitya. He is an asset to the society. I am great fan of him. 🎉
What was the name of the book that was launched ?
Wonderful program. Congratulations Honourable Jawed Sahib and Kaushik Sahib 👍💐
Irshaad Kamil a hypocrate
@@manmohankachru5816..Yes.He is a third rate man
बहुत ही मार्मिक गीत---- अबकि बरस भेज भैया को बाबुल।
शैलेन्द्र जी को भावों की अभिव्यक्ति में महारत हासिल थी इसके लिए वे जिन प्रतीकों और माध्यमों का प्रयोग करते थे वे हमारे आस पास के होते थे इसीलिए उनके गीत आम जनता के भी दिलों में उतर जाते थे और कालजयी बन गए। भारतीय साहित्य और फिल्में उनके योगदान के लिए सदा ऋणी रहेंगे।
आपके विचारों को नमन सर❤❤❤❤❤🎉😊
Such a lovely video that invoked pride in being a citizen of our great inclusive country!🌹
बहुत-बहुत बधाई जावेद अख्तर साहब को,शैलेन्द्र मेरे पसंदीदा कवि हैं,उन्हें सादर नमन 😊
Attended the Shailendra ji's cenetary programme,it was wonderful.Would remember for a long time.Thanks Amla Shailendra Mazumdar ji for the invite.
महान गीतकार शैलेन्द्रजी को नमन् है ⚘🙏⚘
कार्यक्रम शैलेन्द्र जी के ऊपर था तो बड़े चाव से ये विडिओ देखा। बीच मे बहुत बार उसे फॉरवर्ड करना पड़ा। क्योंकि बोलने वाले शैलेन्द्र जी के बातों को छोड़ कर बाकी सब बाते किया करते थे। बड़ा अजीब लगा। विडिओ देखकर पता नहीं चला के सचमुच यह कार्यक्रम शैलेन्द्र जी के जन्मशताब्दी पर था ? इस विडिओ को अगर सिर्फ शैलेन्द्र जी से related बातों से एडिट किया तो सिर्फ आधे घंटे का ही रहेगा। कभी कभी ऐसा लगा की यह जावेद अख्तर जी के लिए बनाया गया है। किसी ने भी शैलेन्द्र जी के लिए कुछ नहीं कहा सिर्फ राजनीतिक बाते कर रहे थे। अगर इस विडीओ से श्री इंद्रजीत सिंग जी को निकाल देते है तो कुछ भी बचता नहीं। लगा की शैलेन्द्र के बारे मे कुछ अनसुनी बाते सुनने को मिलेगा लेकिन भ्रमनिरास हुआ। अगर कार्यक्रम शैलेन्द्र जी के ऊपर है तो फिर इस कार्यक्रम मे जावेद अख्तर जी के गीत क्यों सुनवाए गए यह एक सवाल मुझे सता रहा है।
सच में ये बस उनके नाम पर सौदेबाजी के उद्देश्य से बनाए हैं।
कोई बच्चा भी इस चीज को नोटिस कर लेगा ज्यादा बातें तो जावेद जी के बारे में ही हुई है।
फिर भी शैलेंद्र जी को कम से कम याद किए,धन्यवाद उनको।।।
I guess it is shailendra samman samiti that is honouring javed akhtar.. with shailendra Shatabdi samman .. as the banner in background indicating 🙏
मुझे इस बात का फक्र है कि मां मानकी इतिहास अध्ययन केंद्र, वैशाली ,बिहार द्वारा 100स्थलों पर जनकवि शैलेन्द्र की जन्मशताब्दी वर्ष 2023 के अवसर पर 5फरवरी,2023संत रैदास जी के जन्म से 30 अगस्त ,2023तक जनकवि शैलेन्द्र के जन्म दिन तक गोष्ठी का आयोजन किया गया!अतः मैं आयोजक मंडल को कोटि कोटि नमन करता हूं जिन्होंने इतना शानदार रूप से जनकवि शैलेन्द्र का जन्मशताब्दी वर्ष 2023 का आयोजन किया!
मैं खुश हुआ सर, मुझे औऱ जानकारी दीजिये
bahut achha laga ki golden era ke kalakaro ko yaad kiya ja raha hai ye silsila aise hi nirantar chalta rahe
शैलेंद्र जी एक अद्भुत गीत लेखक थे बहुत भावुक होने के कारण लोगों ने उनको धोखा दिया
Beautiful program on shailainder. Purani yadon ka silsila khol diya. My favorite geetkat since 60 years
Sahir and shailendra two immortal lyricists of indian cinema 🎥 absolutely brilliant masters of their craft
शैलेन्द्र जी को सादर नमन
भगवान राम शैलेन्द्र जी को सदैव अपने श्रीचरणों में रखें🙏🏻
मेरा aho भाग्य है की आदरणीय शैलेंद्रजी की जन्म शताब्दी पर एक श्रोता बना हूं।आदरणीय शैलेंदे साहब को में हृदय से अभिवादन करता हूं।
शत शत नमन अमर गीतकार शैलेंद्र को l
God bless you
Excellent thanks for your energetic true Best wishes and encouragement for us with a great wishes and salute to Respected Shailendra Kumar lyrics singer. With Akhatar Jane's Sir. Thanks and salute to all the respected the Family of Great poet Shailendra Kumar .thanks to spirits Ji, Dr. Indrajeet Ji.I Salute to all the family members like Manoj Ji, Dinesh Ji, and sr A black Didi .
महान गीतकार " श्री शैलेन्द्र जी" को भारत रत्न जरूर मिलना चाहिए।
Awesome ❤️good morning happy Tuesday Happy Teacher Day i respect you so much have a nice day🙏 Jay Sree Krishana Radhe Jay Bholenath Jay Ganeshayen Namoh Namah Be happy always, this is my best wish
Salinder ji buhat bade geetkar the ji buhat hi achhe song aaj bhi hum sunte he ji Suva sham
शानदार प्रस्तुति ! अशोक चक्रधर छाए ! आयोजको को साधुवाद !
बहुत बड़ा सम्मान शैलेन्द्र जी को।
loved to see this 4 hr seminar! its beautiful. see the grace and formalities.
Is prastuti ke hamlog abhari hai🙏🙏 aaj bhi desh ki sahityik jinda hai aur purane logo ko yaad karte ha
After a long time it is nice to see and hear Ashok Chakradhar ji....
वाह शैलेन्द्र जी के नामपर जावेद अख्तर का महिमामंडन।
Shalendraji deserves Bhsrst Ratna
Thañks Vashisth saheb..apnni mitti ki sugandh..saralta..v
.Maa bharti ke PRAAN daldte talte the Sailendra ji.. purv ke tradition..shayari..kavita ki leek se door vichar v shabdon ka..vaibhav jane kahan se laate the...Thode vqt me bd a anutha..aprtim kaam ..Sbhi Cine geetkaron ko..maan...smman pranaam ke sang..Prof..Sumer Mohan..
अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक कार्यक्रम देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिसमें हमारे शहर रुड़की, उत्तराखंड का अहम रोल रहा है, दरअसल स्व0 शैलेन्द्र स्मृति** पुरस्कार का आग़ाज़ ही रुड़की से हुआ है😂😂
मंच को सुशोभित करती हुई तमाम बड़ी हस्तियों के बीच दर्शकों/श्रोताओं में देश की महान हस्तियां मौजूद थीं, जिनका ज़िक्र करना किसी भी संचालक के लिए सम्भव नहीं था,,,,,
स्वयं मैं रुड़की के राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता अवकाश प्राप्त प्रिंसिपल आदरणीय नीरज नैथानी जी के साथ सभागार में उपस्थित था,
जावेद साहब का मधुर व्यवहार मन मोह गया😂❤
Shailender ji ko namaste.❤❤
Nama
Naman
Yunus Khan ji ki aawaj 20 saal se sun rha hun...bahot jabardast
पुस्तक लेखक श्री इंद्रजीत जी को बहुत बधाई कि उन्होने कवि गीतकार शैलेंद्र को हिन्दी साहित्य के कवियों बीच स्थापित किया। पुस्तक लेखक की सामग्री अनेक स्रोतों से इकट्ठा कर किताब में पिरोकर उन्होंने करोड़ों हिन्दुस्तानियों को खुश कर दिया है। शैलेन्द्र जन जन के प्रिय कवि हैं। वे बोले बहुत अच्छा।
He is up to arise from earth to skyline songs eternal enlightening present to coming generation also joy with enlightening hearing his Lyrices
Bohot hi achha program sunane ka saubhagya prapta huwa.❤
जावेद सर आप आप है आप का धन्यवाद जब जब आप को सुनते है तब तब नया जानने को मिलता है
Heartiest congratulations to respected Indrajeet sir. You are an inspiration for us. Regards sir.
गीत -नवगीत का अकादमी में स्थान पाना सुखद है। बिहार के एक मशहूर नवगीतकार नचिकेता ने नवगीत कोश तैयार किया है।
Dhanyawad sadhi kalakaro ka old eej gold 👍👍🙏💐
शैलेन्द्र जी को नमन 🙏🙏
I am proud of being his fan.
Indeed , a rich tradition to save and make the history of people national hero ....
Great job ,
Well done ....
Bari badhai 🙌
अशोक चक्रधर जी आप प्रसिद्ध कवि हैं, परन्तु आज शैलेन्द्र शताब्दी वर्ष में आयोजित कार्यक्रम के मंच पर शैलेंद्र जी महानता से कहीं ज्यादा जावेद अख्तर जी का गुणगान करते हुए नज़र आए
Geetkar shailendra jaisa geetkar na bhuto na bhabisyati😊😊
बहुत बढीया और महत्वपूर्ण प्रोग्राम धन्यवाद
शैलेंद्र जी को जीते जी उनके सभी मित्रों ने धोखा दिया, झुटी मोहब्बत की उनसे। किसी ने उनका साथ नहीं दिया। उनकी आत्मा इस दुनिया दुखी होकर विदा हुई। शायद आज वो अनमोल रत्न m
हमारे बीच जिंदा होते।
Shailendra ❤❤❤
Indrajitji aap? Dil khus ho gaya
Superb video ❤❤
इंकलाबी कवि शालेंद्र जी को सलाम
very great shailendra
अशोक चक्रधर ने आयोजन में अपनी बतकही अंदाज़ में जिस तरह शैलेन्द्र और जावेद अख़्तर की प्रतिभाओं को हमारे सम्मुख प्रस्तुत किया उसने महफ़िल में जान डाल दी।
GO PRO NATURE
Yes
Y.UPADDHAYE ......I JOIN U.and ur comments..pranaam to my co citizens..who joined to bestow this honor at National level to to Shailendraji...He wrote in Hindi.Bhojpuri..Hindustani urdu ..grameen jameeni dialects....helped preserve their lokik beauty..
जावेद साहब भारत रत्न है❤
I have listened to all the participants and have been educated in many wayas
ग्रेट शैलेंद्र.
डा. इंद्रजित सिंह जी को त्रिवार सलाम.
नमन शैलेंद्र जी
javed Sahab words at 3:10 . He chocked on his words
My heartily gratitude to legend shailendra.
एक यादगार प्रोग्राम।❤❤❤
महान गीतकार✍️ शैलेन्द्र जी को सादर नमन 🙏🏻🙏🏻
Matchless. My favorite.
शैलेंद्र जी एक ऐसे कवि थे जिन्हो ने भारत के हरेक कोने में रहने वाले से मुलाकात करवाई है और साथ में क्रांतिकारी फिलोसोफी के जादूगर थे
Proud javed sahab
shailendra ji ki book ka naam kya hai aur kaha se kharida ja sakta hai aur price kya hai
Shaandaar
I love Ashok Chakradhar !
Beautifull Chanell 👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌 Beautifull Chanell
What a wonderful program. Everyone enhanced the dignity of the program.
Thank you for uploading this
जावेद साब “क्यूँ नाचे सपेरा” फ़िल्म में नही था 😢
Supriya Joshi Kamal ki aavaj hai aapke deta aapko bhagwan khush rakhe 👍👍💐 aur sadhi porogarm samil huya degaj Kavita aur lekhak sat sat Naman 🙏🙏💐💐
इस हसीन प्रोग्राम का मैं भी चश्मदीद गवाह हूं। नायाब कार्यक्रम on Shailendra.
Aap sbko salam ki aapne Dada Marhum Shailendra sahab se aur bhi behtar tariqe se rubaru kraya, isse pehle wo hamare rago me apne lekhni kr jariye bahte the aur bahte rahenge,unki geet insan ko hawa se utar kar Jamin par la patakti hai, man ka bojh halka karti hai,aur na jane kya❤💐🤲🤲🤲
The songs, too, have been a delight to listen
बहोत बढीया
कबीरदास से बड़ा कोई गीतकार पैदा नहीं हुआ इस धरती पर अभी तक....
🙏🏼🙏🏼🙏🏼👍👌👌👌😍😍🙏🏼spellbound
Very good program