'Mahakumbh हादसा CM Yogi की सबसे बड़ी असफलता..' UP के CM पर खूब बरसे Hanuman Beniwal!
HTML-код
- Опубликовано: 8 фев 2025
- 'Mahakumbh हादसा CM Yogi की सबसे बड़ी असफलता..' UP के CM पर खूब बरसे Hanuman Beniwal!
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय बजट को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस बजट से देश को निराशा मिली है। राजस्थान का नाम तक नहीं लिया गया इस बजट में महंगाई को लेकर रोजगार को लेकर कोई प्रावधान नहीं किए गए। जबकि इस बजाय से काफी उम्मीद देखी जा रही थी। रविवार को जोधपुर आए बेनीवाल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान के तीन चार सांसद मंत्री है लेकिन वो कुछ नहीं कर पाए, वित्त मंत्री ने राजस्थान का नाम तक नहीं लिया।
लेकिन मैं हमेशा राजस्थान के मुद्दे उठाते रहूंगा। लोकसभा में सब इंस्पेक्टर भर्ती का मामला उठाऊंगा और जल्दी ही राजस्थान में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर आंदोलन भी करेंगे।बेनीवाल ने कहा कि इनकम टैक्स में 12 लाख की छूट देकर सिर्फ दिल्ली चुनाव में फायदा लेने के लिए दी गई। इसके पीछे महंगाई को गौण कर दिया गया है।
देश में पेट्रोल डीजल के कारण महंगाई हुई है, उसके लिए कोई प्रावधान नहीं किए गए । बेनीवाल ने कहा कि यूपीए सरकार के समय जो क्रूड ऑयल के भाव थे उससे कम अभी चल रहे हैं। सरकार हर दिन हजारों करोड़ कमा रही है ।लेकिन महंगाई कम करने के लिए कुछ नहीं कर रही है बेनीवाल ने कहा कि इंडिया एयरलाइंस से कांग्रेस को एक साथ लेकर चलना चाहिए था । लेकिन ऐसा नहीं हुआ मजबूत विपक्ष का अभाव साफ नजर आ रहा है, उन्होंने बताया कि दिल्ली चुनाव में हम केजरीवाल के साथ हैं। समाजवादी पार्टी टीएमसी सब उनका समर्थन कर रही है । लेकिन कांग्रेस अगल अलग चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस दिल्ली में बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रही है। जिस तरीके से राजस्थान में उपचुनाव के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी के साथ चुनाव लड़ा वही हालत दिल्ली में है ।कुंभ में हुई घटना को लेकर बेनीवाल ने कहा कि महाकुंभ को लेकर जो बजट दिया गया उसका खर्च नहीं किया गया। जो व्यवस्थाएं होनी थी वह नहीं हुई। यह योगी सरकार की बड़ी असफलता है, साधु संतों ने भी इस तरह के बयान दिए हैं। कुंभ की घटना को लेकर लोकसभा भी चिंतित है। इस घटना के बाद कार्रवाई जो होनी चाहिए थी वह नहीं हुई। लोगों की जान की कीमत की परवाह नहीं है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए थी। इस घटना को लेकर विपक्ष भी सही तरीके से हमलावर नहीं है। नेता अधिकारी जो भी इस घटना के जिम्मेदार हैं । उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।बेनीवाल ने कहा कि हमने मांग की है कि 2004 से लेकर अभी तक राजस्थान लोक सेवा आयोग के जितने भी अध्यक्ष बने हैं। उन सब के कार्यकाल जांच की जाए, क्योंकि इस समय के अध्यक्ष और सदस्यों नेअपने चाहते लोगों को सैकड़ो नौकरियां दी है । सरकार को चाहिए कि इन लोगों का नार्को टेस्ट कराए। तब पता चलेगा कि कितने घोटाले यहां हो चुके हैं।
#rajasthanlatestnews #RajasthanPoliticalNews #RajasthanViralNews #RajasthanLiveNews #rajasthantak
राजस्थान की हर खबर देखें: www.rajasthant...
--------
About the Channel:
Rajasthan Tak is a platform for the people to raise voice on issues they feel strongly about and it is a medium which will not just provide news and analysis but will also showcase the cultural heritage of the Royal Rajasthan
Follow us on:
Website: www.mobiletak....
Facebook: / rajasthantakofficial
Twitter: / rajasthan_tak
Shi bat h
Yogi ji Jindabad💪💪💪
हनुमान जी बेनीवाल नागौर सांसद नेताजी 🔰❤️🩹
HB ❤❤
Sarkar ko jimmedari tay karni chaiye km se km
योगी जी जिन्दाबाद
हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद
क्या क्या बोल रहा है पागल हो गया है क्या
Kya galat bola ???
Yogi baba jindabad