पंडित जी प्रणाम जो बात शनि मंगल युति वाली बात जिन्होंने बताई वह 1000% सत्य है... बस हर व्यक्ति को यह जान लेना जरूरी है.. अपने जीवन को तबाह होने से बचायें 😢
आपने ये अच्छा किया गुरूजी जो सारे सूत्रो को बहुत ही अच्छी तरह से समझाया। इससे हमे सूत्र समझने मे आसानी हो गई ।और जयोतिष परिचचा का महत्व ओर अधिक बढ गया। धन्यवाद
मैंने काशी हिंदू विश्विद्यालय में फलित सीखने की चेष्टा की थी लेकिन आपके माध्यम से मुझे जो ज्ञात हुआ हुआ है उसके लिए आपका ह्रदय से आभार,सादर चरण स्पर्श आचार्यवर
🙏नमन गुरुदेव को,🙏 बहुत ही बढ़िया लगा कार्यक्रम ,आपने हर सूत्र को बहुत अच्छे से समझाया । मेरी बेटी की कुंडली में मंगल, व शनि की युति षष्ठ भाव मे मकर राशि में है, वह तो खुद ही धोखे का शिकार हो जाती है, जबकि वह लोगों की हमेशा सहायता करती रहती है।
आपके सभी सूत्र बहुत अच्छे लगे और जोश वास्तविक हैं और सटीक भी हैं और मैंने भी देखा है बहुत जगह की यह बिल्कुल सही उतरते गॉड ब्लेस यू गुरुदेव शत-शत प्रणाम
गुरुजी प्रणाम । ये सूत्र सत्य है कि अगर लग्न में मंगल हो तो जातक के सर पर चोट का निशान होता है, मेरे लग्न में मंगल है और सर पर अब तक 4 अलग अलग जगह पर चोट से टाके लग चुके है, और निशान बना हुआ है ।।
आपके प्रश्न का उत्तर कार्यक्रम “ #ज्योतिष_जिज्ञासा ”(बुधवार) में दिए जाने की संभावना है जब तक आपके सवाल का जवाब न मिल जाए, धैर्य-पूर्वक कार्यक्रम में बने रहें ,क्यूंकि कई बार बिना पूछे भी कई ज्योतिषीय सूत्र बता दिए जाते हैं
मंगल शनि युति वाले जातक ,किसी भी तथ्य पर दुविधा और अंतरद्वन्द की स्थिति में होते हैं, या यूं कहें कि एक ही तथ्य दो राय रखते हैं, जो एक दूसरे से विपरीत होते हैं, इसलिए लोगों को धोखा या विश्वासघात मिल जाता है, न चाहते हुए भी । हालांकि इनको भी पग पग पर विश्वासघात मिल रहा होता है, और यही वजह है कि ये हमेशा तनाव और टेंशन में जीते हैं । 🙏🌻धर्मेन्द्र कुमार ।🌻Gyanpur Bhadohi Up
Karan Jo bhi ho par Shani mangal yuti wale na chahke ya chahke bhi samne wale ka vishwas todte hi hain aur nuksaan kitna ho iska andaza vahi lga sakta hai jisne nuksaan jhela ho... Ese yuti wale vyakti ko kabhi bhi zyada bharosa na kare anyatha taiyaar rahe dhoke khane ke liye
Pandit ji parnam. I have seen your program on you tube. I am very much impressed by your clear pronunciations and admissions. In my kundli Shani Mangal yuti is in seventh house I'm Mithun rashi. I have never cheated anyone in my life for the past 77years, and always helped the needy persons, on the other hand numerous persons friends and relatives have cheated me.
प्रणाम् शास्त्री जी,इस सूत्र पर आपका समर्थन करता हूं मेरी धनु लग्न एवं राशि की कुण्डली है एवं शनि द्वितीयेश होकर सप्तम् में केतु के साथ बैठे हैं तथा गुरु धन भाव में मेरा विवाह घर वालों की मर्जी से हुआ एक कन्या तथा दो पुत्र हैं हम पति पत्नी में बहुत प्रेम भी है, हां जैसा कि लोग कहते है कि ऐसी अवस्था में पति-पत्नी में आयु का बड़ा अन्तर होता है हमारे साथ ऐसा भी नहीं है ,केवल हममें ५वर्ष का अंतर है ।और हां हमारा विवाह २३वें वर्ष में हो गया था।
Guruji main apse bahut kuch seekh raha hoon aur seekhta rahoonga jo apse seekha hai usse maine aur kai logon ka bhala bhi kiya hai dhanyabaad guruji aap to mere guru dron ho jo kabhi bina mile main apki har vidio ko dhyan se sunta aur mahsus karta hoon
@@pranavsinha4752 Achhi hai लाभ भाव में सभी ग्रह अच्छा प्रभाव देंगे शुक्र उच्च राशि के है, सूर्य अतिविशिष्ट कारक है, बुध का नीच भांग हो रहा है ओर केतु भी कोई प्रॉब्लम नहीं देंगे। धन लाभ के लिए बहुत अच्छा है पर राहु पंचम में होंगे जो थोड़ा परेशान करेंगे पढ़ाई में भी ओर संतान में भी
@@shobharawat1212 गुरुजी तो शास्त्री जी को ही रहने दो, मेरे को तो विवेक ही रहने दो। कुंभ लग्न में शनि की वक्रीय होना भी बहुत अच्छा है पर गुरु का वक्रीय होना शादी में विलंब करवाएगा ओर संतान में भी समस्या करेगा। सूर्य सप्तेमेश है तो सूर्य की स्थिति को भी देखिए ओर शुक्र की स्थिति को भी देखो ओर ये भी देखो की सप्तम भाव पर किसी शुभ ग्रह की दृष्टि है या नहीं। इसी से दाम्पत्य के बारे में पता चलेगा।
हमें कई कुंडलियों के लग्न से जन्म व गोचर दोनों ही स्थितियों में केतु 6ठे, 8वें व 12वें भाव में स्थित होने पर कुत्ते व मधुमखियों के काटने के केस देखने को मिले हैं | वहीं आपका विश्लेषण भी एकदम सही है जहां गुरु की दृष्टि होती है वहां बचाव होता है | अगर पापी की दृष्टि होती है तो कुत्ते या मधुमक्खियों से काटा जाना देखने में मिला है |
Haanji bilkul theek kaha aapney.. Mere 2nd house me shani, shukr budh, guru aur surya k saath viraajman hain...mei financially independent woman hoon !! Railway me karyarat !! Aur mere husband k 4th house me mangal aur shani hain...aur mujha dhokha diya unhoney !
🙏 नमस्कार शास्त्री जी।🙏 बहुत अच्छा लगा प्रोग्राम। ज्योतिष को जीना प्रारंभ कर दिया है।अष्टम में केतु के कारण पशु के कारण हानि होना। और सप्तम भाव पर शनि की दृष्टि और गुरु की दृष्टि होना सही राह दिखाती। ये दोनों ही सूत्र हम अपनी कुंडली पर लागू होते देख रहे हैं। धन्यवाद शुभ रात्रि।
ग्रह कभी वक्री नहीं होता वक्री प्रतीत होता है यह सत्य है परन्तु जैसे मार्गी ग्रह और वक्री ग्रह का फलादेश भिन्न होता है इसी प्रकार वक्री ग्रह की दृष्टि भी वक्री गणना की जाती जैसे वक्री शनि लग्न में है तो तृतीय दृष्टि एकादश भाव पर होगी ना कि तृतीय पर आप इस विषय पर रिसर्च कर सकते है।
मेरे कन्या लग्न की कुंडली में सप्तम भाव में शनि वक्री होकर बैठे है और गुरु पंचम भाव में वक्री मैंने अपने ही जाती की लड़की से शादी किया है। क्युकी गुरु का बल ज्यादा है शनि से।
@@yogeshrajpal6631 muje lgta kai sutaor tu shi tha.lekin olta explain hogyia.ohnu ne kha k dhoka dete hai.lekin guru g sach hai hmme dokha milta hai.bhtloggo ka bhla kyia last mai koi gunn ni janta hamara
मैंने दो जुड़वा भाइयों को देखा है जिनकी जन्म कुंडली में कोई भेद नहीं है सिर्फ लग्न के अंश का फर्क है परन्तु एक डाक्टर है ओजस्वी है दूसरा दुष्ट है दुकान चलाता है पर नीयत अच्छी नहीं है।
@@amitbharadwaj840 11वें भाव मे शनि मंगल की युति ब्यक्ति को धार्मिक बना देती है। ब्यक्ति द्वि स्वभाव का होता है। कभी क्रूर कभी दयालु। किसी पर भरोसा करेगा बिना कारण। और किसी पर नही। 11वां भाव मे सब गृह सौम्य हो जाते हैं। ब्यक्ति का अपने पर बहुत भरोसा होता है। लेकिन मानता नही। राशि और गृहों की डिग्री विशेष विचारणीय है।
प्रणाम गुरुवर भगवान आप पर हमेशा कृपा बनाए रखें और आप हम पर कृपा बनाए रखें आपके सारे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम अत्यंत हर्ष और प्रसन्नता दायक है इसके बारे में जितना कहा जाए शब्द कम है कभी-कभी लगता है कि पराशर जी के बाद इस कलयुग में ज्योतिष का ज्ञान सही ढंग से आप से ही प्राप्त हो रहा है
Bahut Achha laga wah.... kya program tha.....😊💖 Jyotish paricharcha ka Aand aa gaya guruji adhabhut Adhabhut Jyotish ka gyan bhi bada guruji Mahit doshi (jain) 🙏🏻😊💖😍🙏🏻♥️💖😊♥️
कन्या लग्न में लाभ भाव में शनि मंगल की युति है कर्क राशि में मेरी कुण्डली में मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया बल्कि हमेशा लोगों से कदम कदम पर धोखा मिला है हां मेरा मंगल अवश्य नीच का है।
Lagn me Mangal ho to sar pe chot ke ya cut ke nishan hote he ye sahi bat he, mere husband ke Tula lagn me Mangal lagn me he aur unke sar per take pde hua he.bhut hi accha karyakram he ye muze Abhi tak PTA nhi tha aaj hi pata chla, aur Mene bhut sare old video s dekh liye thanku 🙏sir karyakram ke liye
गुरु जी प्रणाम 🙏🙏लक्ष्मी माहेश्वरी अत्यंत ज्ञानवर्धक जानकारी मिली मुझे धन्यवाद गुरु जी मेरी कुंडली मैं दूसरे भाव में कन्या राशि में शनि बुध के साथ युतिबध है। तुला राशि में बारहवें भाव में इनकी युति हैं। मेरी कुंडली में बनता है। धन्यवाद गुरु जी 🙏🙏💝💝🙏🙏🌹🌹🌹🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
🙏🙏🌹🌹प्रणाम गुरु जी. हर बार की तरह बहुत श्रेष्ठ रहा कार्यक्रम. 🙏🙏🙏🔱🔱. आप सभी को naagpanchmi की हार्दिक शुभकामनाएं. 🌹🌹🌹🙏🙏 सही है सर मेरी कुण्डली में केतु 8 हाउस में है मुझे मधुमक्खी काट चुकी है 😢😢😢मेरे फेस पर बहुत थोडा सा निशान भी है. जब में बहुत छोटी थी. 3 saal की थी 😊😊अब बहुत कम मालूम पड़ता है. 😊🙏🙏🙏👌👍
really nice way of presentation and spoken language...pandit ji apki bahut hi saral aur satwik bhasa hai ...gyan ka sajha kartne k bahut sara dhanyabad apko
प्रणाम गुरुजी 🙏 मेरी वृषभ लग्न के कुंडली मे शनिदेव 12 भाव मे नीच के है और मंगल 6 भाव मे है, मुझे जीवन मे बोहोत ही अच्छी सहेली मिली, अभी तक हम साथ है,और आगे भी रहेंगे 😊
आपके प्रश्न का उत्तर कार्यक्रम “ #ज्योतिष_जिज्ञासा ”(बुधवार) में दिए जाने की संभावना है जब तक आपके सवाल का जवाब न मिल जाए, धैर्य-पूर्वक कार्यक्रम में बने रहें ,क्यूंकि कई बार बिना पूछे भी कई ज्योतिषीय सूत्र बता दिए जाते हैं
Sir aap aisi video hmesha bnaye ..kaafi kuch jaanne k liye mila ...aur Apne jo ek sutra pr bola wo ekdm sahi bola mere bhi 12 bhav m ketu h pr mere kahin bhi cut ya Chot ka nishan nhi h ..to iska mtlb aisa jaruri nhi h ki ho hi
प्रणाम नमस्कार पंडित जी, मेरे जीवन में ३रा सूत्र तो १०० % सही सिद्ध हुआ है। तीनो वर्ष मेरे जीवान में भाग्य कारक सिद्ध हुए हैं। भाग्येश बुध होकर द्वितीय भाव में शनि चंद्रमा के साथ हैं। 🙏🙏
@@PTNARMDESHWARSHASTRI ऋषि वर जी सादर नमस्कार , मेरी एक ID डॉ रमेश पाटनकर नाम से है । वह ID आज कल चल नहीं रही है । तब मैं इस ID से COMMENTS डाल रहा हूं । साधुवाद ।
तुला लग्न में मंगल द्वितीय और सप्तम के स्वामी होते हैं जो कि मारक होता हैं किस प्रकार से जीवन के दूसरे पड़ाव में व्यक्ति को धन संचित कैसे करायेंगे , यह सूत्र आपके ज्योतिष परिचर्चा में देखा हूँ!
Pranam guruji.🙏.ae karyakarma bahat achha hai...pancham rasi pati rahu yukti hone se jiban mei bahat badi vul hoti hai...aur guru ki drusti se bach jati hai...ish sutra ka bada udaharan mein hun...mere jatak mei aesa yukti hai aur mere lyf mein bhi aesa ghatna ho chuka hai... Vagaban ka ashirbad se mei bachto gayi...lekhin vul ko vulana sayed ish janmo mein munkin nahi...
I am agree with a formula of Ketu in 6 ,8, 12 . In my kundli ketu is in 6th house & when I was child studing in 4th standard my own house dog bitten to me. Also after apendix operation in 1987 I got a cut on my stomach.
पंडित जी प्रणाम जो बात शनि मंगल युति वाली बात जिन्होंने बताई वह 1000% सत्य है... बस हर व्यक्ति को यह जान लेना जरूरी है.. अपने जीवन को तबाह होने से बचायें 😢
Shani mangal wala dusre ko dokha dete h
No not true as per my experience
@@devendrathakur7527 )
@@honeysharmabhimअधूरा ज्ञान घातक होता है बंधु अगर ये युति अच्छे भाव शुभ ग्रहों से दृष्ट हो तो ऐसा नही होगा
आपके पुराने वीडियो दोबारा देख रहा हूं। सीखने को बोहुत कुछ मिलता है। जय हिन्द।जय श्री राम। जय पुण्यभूमि।
आपने ये अच्छा किया गुरूजी जो सारे सूत्रो को बहुत ही अच्छी तरह से समझाया। इससे हमे सूत्र समझने मे आसानी हो गई ।और जयोतिष परिचचा का महत्व ओर अधिक बढ गया। धन्यवाद
Guru ji meri kundli bhi nikal do.
Name- Atul dhiman
12/11/1998
Time - 10:25pm
Place- kangra, himachal pradesh
🙏🙏🙏❤️❤️❤️❤️🙏🙏🙏
ज्योतिष सीखने की बड़ी इच्छा थी संभव नहीं हो पाई थी परन्तु अब सुत्र् समझा कर आप अपने काफी आसान कर दिया है
Itna sundr vdo hota h... Ye kaun log hai jo vdo ko unlike krte h... Aakhir inko kya chahiye hota hai?
प्रणाम गुरु जी , शुक्र मेरे दूसरे ओर बृहस्पति 12 घर मे है और परा विद्या बाली सूत्र बिल्कुल सत्य है
गुरु जी आपके इस चैनल पर अब काफी अधिक मात्रा में ऐड आ रहे हैं लगता है अब तो आपको गूगल की तरफ से काफी धन अर्जन हो रहा है मुझे अत्यंत प्रसन्नता होती है
व्राम्हण का ही तो भला हो रहा है आप प्रलन्न रहे मन से
@@panditchanchalmanidubey297 🙏
Sabse acha karyakaram laga ye....bhut sare shutra pata chal gye bhut acah lga
मैंने काशी हिंदू विश्विद्यालय में फलित सीखने की चेष्टा की थी लेकिन आपके माध्यम से मुझे जो ज्ञात हुआ हुआ है उसके लिए आपका ह्रदय से आभार,सादर चरण स्पर्श आचार्यवर
प्रणाम गुरुजी 🙏
ज्योतिष सीखने के लिए कुंडली में कोनसे योग या ग्रह स्थिति होनी चाहिए कृपया बताए
@@dineshjadhav8204 ccx/c*9
🙏नमन गुरुदेव को,🙏
बहुत ही बढ़िया लगा कार्यक्रम ,आपने हर सूत्र को बहुत अच्छे से समझाया ।
मेरी बेटी की कुंडली में मंगल, व शनि की युति षष्ठ भाव मे मकर राशि में है, वह तो खुद ही धोखे का शिकार हो जाती है, जबकि वह लोगों की हमेशा सहायता करती रहती है।
Same aisa mere sath bhi hai
Sir apka chandrma strong hoga .apka face gol n glowing hai.#happy face ..ye mainay apki videos se hi sikha😎
आज का कार्यक्रम मेरे लिए बहुत ही लाभदायक और ज्ञानवर्धक रहा। इनमें से काफी सूत्र मेरे परिवार में लागू होते हैं
आज का ज्योतिष सूत्र का कार्यक्रम मुझे बहुत अच्छा लगा,,,इस तरह से जान ने को बहुत कुछ मिलता है
🙏🏻🕉Jay Mahakaal 🕉Har Har Mahadev 🕉🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
ॐ नमः शिवाय
So good guruji
Ji
@@maxpithdiya8367 हर हर महादेव 🙏🙏♥️♥️
आपके सभी सूत्र बहुत अच्छे लगे और जोश वास्तविक हैं और सटीक भी हैं और मैंने भी देखा है बहुत जगह की यह बिल्कुल सही उतरते गॉड ब्लेस यू गुरुदेव शत-शत प्रणाम
बहुत ही सुन्दर और अदभुत विश्लेषण करने के लिए आपका आभार धन्यवाद कोटि कोटि प्रणाम।
Lagan=6 Shani dev . Saptam 12guru Kendra Mai patni se shadi se hi nahi bani verag hi mila ajtak 4Santa huwi hai, mai verag mai hi ji rahahu
Jammu se
13.1.52,ludhiana ka janam 11pm
शास्त्री जी नमस्कार ,आप का ज्ञान और वाणी अद्भुत है आपको ईश्वर को आशीर्वाद है और आपके द्वारा दी जानकारी बहुत शानदार होती है इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद
प्ननाम गुरू जी 🙏🙏🙏आज की परिचचा बहुत अच्छी थी। आपका बहुत बहुत धन्यवाद। 🙏🙏🙏🙏🙏
जय हो आपकी सदा ही
अत्यंत सुंदर कार्यक्रम
जहाँ आपकी कृपा वरस रही हो वहां अज्ञानी से अज्ञानी व्यक्ति ज्ञानी हो जाये इसमें आश्चर्य कैसा
गुरुजी प्रणाम ।
ये सूत्र सत्य है कि अगर लग्न में मंगल हो तो जातक के सर पर चोट का निशान होता है, मेरे लग्न में मंगल है और सर पर अब तक 4 अलग अलग जगह पर चोट से टाके लग चुके है, और निशान बना हुआ है ।।
Muje BHI he
Meri tula lagna me kuchh nahi hai , mangal pancham me hai kumbh ke, par sar pe bhari chot evam take lag chuke hai
आपके प्रश्न का उत्तर कार्यक्रम “ #ज्योतिष_जिज्ञासा ”(बुधवार) में दिए जाने की संभावना है जब तक आपके सवाल का जवाब न मिल जाए, धैर्य-पूर्वक कार्यक्रम में बने रहें ,क्यूंकि कई बार बिना पूछे भी कई ज्योतिषीय सूत्र बता दिए जाते हैं
बिल्कुल सटीक तथ्य है... हमारी कुंडली में लग्न में मंगल हैं और सिर में घाव के चिंह हैं
यदि लग्नेश पर मंगल ग्रह की दृष्टि हो तथा लग्नेश कमजोर अवस्था में हो तो भी सर पर चोट का निशान देखा गया है
इस कार्यक्रम अत्यंत आनंद प्रदायक है.. इस कार्यक्रम केलिए आप का ह्रदय से धन्यवाद.. जय श्री राम...
Sir ji muja aap ka ya channel bhout psand aaya
Thanks is channel k liya
@@mayadavi5064 आप का बहुत बहुत धन्यवाद... जय श्री राम
मंगल शनि युति वाले जातक ,किसी भी तथ्य पर दुविधा और अंतरद्वन्द की स्थिति में होते हैं, या यूं कहें कि एक ही तथ्य दो राय रखते हैं, जो एक दूसरे से विपरीत होते हैं, इसलिए लोगों को धोखा या विश्वासघात मिल जाता है, न चाहते हुए भी । हालांकि इनको भी पग पग पर विश्वासघात मिल रहा होता है, और यही वजह है कि ये हमेशा तनाव और टेंशन में जीते हैं ।
🙏🌻धर्मेन्द्र कुमार ।🌻Gyanpur Bhadohi Up
मेरे बेटे की कृडली में शनी मंगल की युती है तो उसनेधोखा खाया है उसके दोस्तों ने पैसे लेकर वापस नहीं दिया तो ये सूत्र यहाँ ?
Mangal shani yuti at 12th house koi solutions to batao yaar.
Ye yuti zivan me 3 baar operation karvati hi hi he chahe guru dekhe ya ya sukra ho
3 operation reday rahna 🙏🙏
Karan Jo bhi ho par Shani mangal yuti wale na chahke ya chahke bhi samne wale ka vishwas todte hi hain aur nuksaan kitna ho iska andaza vahi lga sakta hai jisne nuksaan jhela ho... Ese yuti wale vyakti ko kabhi bhi zyada bharosa na kare anyatha taiyaar rahe dhoke khane ke liye
सही है भाई । मेरे भी कुंडली मे पंचम में मंगल शनि है
Pandit ji parnam. I have seen your program on you tube. I am very much impressed by your clear pronunciations and admissions. In my kundli Shani Mangal yuti is in seventh house I'm Mithun rashi. I have never cheated anyone in my life for the past 77years, and always helped the needy persons, on the other hand numerous persons friends and relatives have cheated me.
प्रणाम् शास्त्री जी,इस सूत्र पर आपका समर्थन करता हूं मेरी धनु लग्न एवं राशि की कुण्डली है एवं शनि द्वितीयेश होकर सप्तम् में केतु के साथ बैठे हैं तथा गुरु धन भाव में मेरा विवाह घर वालों की मर्जी से हुआ एक कन्या तथा दो पुत्र हैं हम पति पत्नी में बहुत प्रेम भी है, हां जैसा कि लोग कहते है कि ऐसी अवस्था में पति-पत्नी में आयु का बड़ा अन्तर होता है हमारे साथ ऐसा भी नहीं है ,केवल हममें ५वर्ष का अंतर है ।और हां हमारा विवाह २३वें वर्ष में हो गया था।
Bhi agib ha 🤔🤔🤔🤔🤔
Congress
@@bhavishyakaniya9012 जी हां भाई है ऐसा ही प्रभु की कृपा है।
@@brahmarishitripathi7201 apka budh aur sukrh kha batha hai kundali me?
Guruji main apse bahut kuch seekh raha hoon aur seekhta rahoonga jo apse seekha hai usse maine aur kai logon ka bhala bhi kiya hai dhanyabaad guruji aap to mere guru dron ho jo kabhi bina mile main apki har vidio ko dhyan se sunta aur mahsus karta hoon
प्रणाम गुरुजी 🙏🙏🙏🙏
लाइव कार्यक्रम नहीं हो सकता है तो आप प्राच्या ज्योतिष के वीडियो बनाए तो बहुत अच्छा होगा 🙏🙏🙏
मेरे कुंडली में केतु सूर्य शुक्र और बुध की युति मीन राशि में है
और लगना ब्रीसभ है
क्या फल होगा
केतु की महादशा है
@@pranavsinha4752
Achhi hai
लाभ भाव में सभी ग्रह अच्छा प्रभाव देंगे
शुक्र उच्च राशि के है, सूर्य अतिविशिष्ट कारक है, बुध का नीच भांग हो रहा है ओर केतु भी कोई प्रॉब्लम नहीं देंगे। धन लाभ के लिए बहुत अच्छा है
पर राहु पंचम में होंगे जो थोड़ा परेशान करेंगे
पढ़ाई में भी ओर संतान में भी
@@shobharawat1212
गुरुजी तो शास्त्री जी को ही रहने दो, मेरे को तो विवेक ही रहने दो।
कुंभ लग्न में शनि की वक्रीय होना भी बहुत अच्छा है पर गुरु का वक्रीय होना शादी में विलंब करवाएगा ओर संतान में भी समस्या करेगा।
सूर्य सप्तेमेश है तो सूर्य की स्थिति को भी देखिए ओर शुक्र की स्थिति को भी देखो ओर ये भी देखो की सप्तम भाव पर किसी शुभ ग्रह की दृष्टि है या नहीं।
इसी से दाम्पत्य के बारे में पता चलेगा।
@@shobharawat1212
लाइव कार्यक्रम में शनिवार ओर सोमवार को फोन करो शास्त्री जी सब के प्रश्नों का जवाब देते है
@@shobharawat1212
आप शुक्र से संबंधित बिजनेस कर सकते है
हमें कई कुंडलियों के लग्न से जन्म व गोचर दोनों ही स्थितियों में केतु 6ठे, 8वें व 12वें भाव में स्थित होने पर कुत्ते व मधुमखियों के काटने के केस देखने को मिले हैं | वहीं आपका विश्लेषण भी एकदम सही है जहां गुरु की दृष्टि होती है वहां बचाव होता है | अगर पापी की दृष्टि होती है तो कुत्ते या मधुमक्खियों से काटा जाना देखने में मिला है |
गुरु जी नमस्ते।🙏🙏🙏
गुरु जी कृपा कर के प्राज्य ज्योतिष विज्ञान का वीडियो बनाए
प्रणाम गुरुजी
ये प्रोग्राम बहुत बढ़िया हैं इसे चलू रखियेगा इससे ज्ञान में वृद्धि होती है 🙏🙏
छठें भाव में केतू होने से जानवर से दुर्घटना होती हैं यह सुत्र सत्य हैं
Yes.
Wao, yani meri maut aise hogi
@@subodhiniagrawal688 tab too meri bhi hogi same here
Haanji bilkul theek kaha aapney..
Mere 2nd house me shani, shukr budh, guru aur surya k saath viraajman hain...mei financially independent woman hoon !! Railway me karyarat !!
Aur mere husband k 4th house me mangal aur shani hain...aur mujha dhokha diya unhoney !
केतु वाला सूत्र सही है मेरे बेटे की कुंडली मे है अष्टम भाव मे उसे आये दिन मधुमक्खियां काटती हैं और कुत्ते ने भी बचपन मे पंजे से खरोंचा था
🙏🏼🙏🏼🎉 Great sir ji.
Sahi he
मेरा अष्टम मे कन्या राशि का केतु हैं आज तक कुत्ता बिल्ली मधुमक्खी किसी से कोई परेशानी नहीं हुई
Apka samjhane ki kala bhut hi sunder h... Jitni tarif ki jaye km hai 🙏🙏🙏
नमसकार शास्त्री जी मेरी जन्म कुण्डली में दूसरे घर में शनि है पर अन्य गृह की युति तो नहीं फिरभी सूत्र सटीक है
I agree with you....
Same condition with me....
Satya h
Guru ji same aisa hi vidio banaya kare majhe aaj 4 salo me apka y vidio hame sabse achaa laga
Best best topic
It is true, I had the same dhoka, my own family deceived me,👹
Jay shree radhe shastri g apka yha program bahut hi ghanvardhk h aap ese hi achi batte batate rhe m eswer se yhi prathana krta hu
लगता है ये 99 लोग जिन्होंने डिसलाइक किया है सीधा महर्षि पराशर के चेले है जिनको कुछ ज्यादा ही ज्ञान है।।
🤣🤣
🙏 नमस्कार शास्त्री जी।🙏 बहुत अच्छा लगा प्रोग्राम। ज्योतिष को जीना प्रारंभ कर दिया है।अष्टम में केतु के कारण पशु के कारण हानि होना। और सप्तम भाव पर शनि की दृष्टि और गुरु की दृष्टि होना सही राह दिखाती। ये दोनों ही सूत्र हम अपनी कुंडली पर लागू होते देख रहे हैं। धन्यवाद शुभ रात्रि।
ग्रह कभी वक्री नहीं होता वक्री प्रतीत होता है यह सत्य है परन्तु जैसे मार्गी ग्रह और वक्री ग्रह का फलादेश भिन्न होता है इसी प्रकार वक्री ग्रह की दृष्टि भी वक्री गणना की जाती जैसे वक्री शनि लग्न में है तो तृतीय दृष्टि एकादश भाव पर होगी ना कि तृतीय पर आप इस विषय पर रिसर्च कर सकते है।
Ye sutra kewal shani , mangal pr laagu hoga
@@savitadas744 गुरु पर क्यों नही।
@@vijaysharma6432 kyonki guru ki 5 aur 9 drishti kahi se bhi len usi bhav par aayega..
Really....lekin rahu ketu bhi vakri hote unki drishti tu waisee hi gini hi jati h jaisee baki grahu ki....
rahu pancham bhav bilkul sahi ...Regards, Astrologer from Mumbai Priyanka Jain
मेरे कन्या लग्न की कुंडली में सप्तम भाव में शनि वक्री होकर बैठे है और गुरु पंचम भाव में वक्री मैंने अपने ही जाती की लड़की से शादी किया है।
क्युकी गुरु का बल ज्यादा है शनि से।
प्रणाम sir🙏🙏🙏
Suprabhat guruji... jyotish sutron ki charcha se bahut kuch jaanane ko mila...but 3,4 sutra kundali mai dekha maine jo Sahin nahi baithe.
शनि मंगल की मेरी लग्न में युति है पर मैने धोखा दिया नही कभी पर हमेंशा धोखा खाया है
same hmme bhi logo ne dhoka dyia hai.hum ne kisi ko nhi dyia
Yes shani mangl wale sb dhokha kha hi rhe h...bus logo par believe na hi karo aise aur itna limit belive karo jisse hmamara koi nukshan na ho
Aap sahi kah rahe ho, Shani mangal Yuti wale dhokha khate hai
Main bhi ek bar nahi teen char bar dokha khaya hai meri bhi kundali main Shani mangal je yuti hai
@@yogeshrajpal6631 muje lgta kai sutaor tu shi tha.lekin olta explain hogyia.ohnu ne kha k dhoka dete hai.lekin guru g sach hai hmme dokha milta hai.bhtloggo ka bhla kyia last mai koi gunn ni janta hamara
I hv shanimangal in 4 th house but I hate cheaters,frauds and I'm justice loving.
😀🙏⭐
मैंने दो जुड़वा भाइयों को देखा है जिनकी जन्म कुंडली में कोई भेद नहीं है सिर्फ लग्न के अंश का फर्क है परन्तु एक डाक्टर है ओजस्वी है दूसरा दुष्ट है दुकान चलाता है पर नीयत अच्छी नहीं है।
Ise jarur explain karna cahiye
Deshachaar , sangati ye sb ka asar bhi hota h 🥰
Prarabdh+aachran
Guru ji me apki sari videos dekhti hoo Nepal se. You are great expaliner , teacher , leader huge respect from Nepal keep it up 👍🙏❤️
हा शनी मंगल युती वाले धोका देता है. मेरा भाई बहोतोंके पैसे लुटता है. घर के हो या बाहर के हो.
उसका मंगल बलवान होगा, ।
मेरे लाभ 11भाव मे शनि मंगल युति है मेरे पैसे बहुतों ने मार लिए तो फिर कैसे संभव है ये?
@@amitbharadwaj840
Usaka mesh ka mangal he vo bhi 10th vala ....
@@amitbharadwaj840 11वें भाव मे शनि मंगल की युति ब्यक्ति को धार्मिक बना देती है। ब्यक्ति द्वि स्वभाव का होता है। कभी क्रूर कभी दयालु। किसी पर भरोसा करेगा बिना कारण। और किसी पर नही। 11वां भाव मे सब गृह सौम्य हो जाते हैं। ब्यक्ति का अपने पर बहुत भरोसा होता है। लेकिन मानता नही। राशि और गृहों की डिग्री विशेष विचारणीय है।
मेरी बेटी की कुंडली में भी मंगल-शनि की युति षष्ठम भाव मे है, पर वह धोखे का शिकार हो जाती है, और वह हमेशा दूसरों की मदद करने को तैयार रहती है।
mera sbse favourite karyakram....adbhutt gurujee kaafi kuch sikhne ko milta hn..... charansparsh gurujee🙏🙏
प्रणाम गुरुवर भगवान आप पर हमेशा कृपा बनाए रखें और आप हम पर कृपा बनाए रखें आपके सारे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम अत्यंत हर्ष और प्रसन्नता दायक है इसके बारे में जितना कहा जाए शब्द कम है कभी-कभी लगता है कि पराशर जी के बाद इस कलयुग में ज्योतिष का ज्ञान सही ढंग से आप से ही प्राप्त हो रहा है
Bahut Achha laga wah.... kya
program tha.....😊💖 Jyotish paricharcha ka
Aand aa gaya guruji adhabhut Adhabhut
Jyotish ka gyan bhi bada guruji
Mahit doshi (jain)
🙏🏻😊💖😍🙏🏻♥️💖😊♥️
कन्या लग्न में लाभ भाव में शनि मंगल की युति है कर्क राशि में मेरी कुण्डली में मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया बल्कि हमेशा लोगों से कदम कदम पर धोखा मिला है हां मेरा मंगल अवश्य नीच का है।
Ye sabse achha hei Jo aapne yeksath sutra ko 1video Mei rakhe
Thanks a lot for yourself job
Lagn me Mangal ho to sar pe chot ke ya cut ke nishan hote he ye sahi bat he, mere husband ke Tula lagn me Mangal lagn me he aur unke sar per take pde hua he.bhut hi accha karyakram he ye muze Abhi tak PTA nhi tha aaj hi pata chla, aur Mene bhut sare old video s dekh liye thanku 🙏sir karyakram ke liye
Singh lagna, (5), per shani drashti from 11th house.
Sutra makes sense 👍.
🙏🏻Guruji👣Sparash 🙏🏻Aap ke shabhi program hamare liye sanjivni ke saman he🙏🏻🕉Jay Mahakaal 🕉🙏🏻🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Pranaam
Som Sundar ji ka sutra thik lag raha..
Makar lagna me Budh Bhagyesh...
Mera 16 yrs ke end ke baad 17th year kafi successful raha
Sahi he
🌼🌼🌼💖🌼🌼🌼🌼🌼💖🌼🌼🌼
💖 🌼 Namaskar 🙏🏻 Guruvar 🌼 💖
Umda Sutro ki Adbhut Peshkash 👌🏻
🌼🙏🏻🌼 Har Har Mahadev 🌼🙏🏻🌼
🌼🌼🌼💖🌼🌼🌼🌼🌼💖🌼🌼🌼
गुरु जी प्रणाम 🙏🙏लक्ष्मी माहेश्वरी अत्यंत ज्ञानवर्धक जानकारी मिली मुझे धन्यवाद गुरु जी मेरी कुंडली मैं दूसरे भाव में कन्या राशि में शनि बुध के साथ युतिबध है। तुला राशि में बारहवें भाव में इनकी युति हैं। मेरी कुंडली में बनता है। धन्यवाद गुरु जी 🙏🙏💝💝🙏🙏🌹🌹🌹🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
Meri Kundli main Shani dusre bhav main guru ki yuti main hai. Meri personal financial position achi hai. Sutra ekdum sahi hai 😊
Aaj ke sutra bahut hi gyanvardhak rahe....
🙏🙏🌹🌹प्रणाम गुरु जी. हर बार की तरह बहुत श्रेष्ठ रहा कार्यक्रम. 🙏🙏🙏🔱🔱. आप सभी को naagpanchmi की हार्दिक शुभकामनाएं. 🌹🌹🌹🙏🙏 सही है सर मेरी कुण्डली में केतु 8 हाउस में है मुझे मधुमक्खी काट चुकी है 😢😢😢मेरे फेस पर बहुत थोडा सा निशान भी है. जब में बहुत छोटी थी. 3 saal की थी 😊😊अब बहुत कम मालूम पड़ता है. 😊🙏🙏🙏👌👍
Aaj ka ye jyotish sutra ka karyakam muje Bahot achha Laga. Dhanyavad
really nice way of presentation and spoken language...pandit ji apki bahut hi saral aur satwik bhasa hai ...gyan ka sajha kartne k bahut sara dhanyabad apko
प्रणाम गुरुजी 🙏
मेरी वृषभ लग्न के कुंडली मे शनिदेव 12 भाव मे नीच के है और मंगल 6 भाव मे है, मुझे जीवन मे बोहोत ही अच्छी सहेली मिली, अभी तक हम साथ है,और आगे भी रहेंगे 😊
आपके प्रश्न का उत्तर कार्यक्रम “ #ज्योतिष_जिज्ञासा ”(बुधवार) में दिए जाने की संभावना है जब तक आपके सवाल का जवाब न मिल जाए, धैर्य-पूर्वक कार्यक्रम में बने रहें ,क्यूंकि कई बार बिना पूछे भी कई ज्योतिषीय सूत्र बता दिए जाते हैं
Bahut sunder paricharcha . Dhanyavad Shastri ji .
बहुत ही सुन्दर और आनंददायक हर हर महादेव 🙏🙏🙏
Guruji, aapke videos Bahot hi sunder aur satik hote hai. I watch them all mostly 🙏 bahot bahot dhanyavad videos banane ke liye
🙏🏻Guruji👣Sparash 🙏🏻Liked ❤ on 636,Comment on 277🙏🏻🕉Jay Mahakaal 🕉🙏🏻🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जय महाकाल
@@PTNARMDESHWARSHASTRI
🙏🏻Guruji👣Sparash 🙏🏻🕉Jay Mahakaal🕉 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Bahut hi badhiya jankari.. koti koti Naman....
Sir aap aisi video hmesha bnaye ..kaafi kuch jaanne k liye mila ...aur Apne jo ek sutra pr bola wo ekdm sahi bola mere bhi 12 bhav m ketu h pr mere kahin bhi cut ya Chot ka nishan nhi h ..to iska mtlb aisa jaruri nhi h ki ho hi
Dhanyawad .God bless you, Prabhu apka dhyeya safal kare.
प्रणाम गुरुजी बहुत आनंद दाई कार्य क्रम,
बहुत ही शानदार प्रोग्राम
प्रणाम गुरुदेव ज्योतिष परिचर्चा बहुत ही सुंदर कार्यक्रम
बहुत बहुत धन्यवाद आपका आभार व्यक्त करता हूँ, अद्भुत ज्ञान के लिए आपका धन्यवाद
शास्त्री जी प्रणाम
सभी बहुत ही अद्भुत सूत्र थे
प्रणाम आचार्य श्री
अष्टम मे केतु.. पशु से हानि अवश्य कराता है.. मेरे जीवन का यह अनुभव रहा है.. मधुमक्खियों और बंदरों से आघात मिला है.
हां सोम सुंदर जी का सूत्र शनि मंगल युति का मैंने सत्य अनुभव किया है। वे भरोसेमंद साथी साबित नहीं होते
प्रणाम नमस्कार पंडित जी,
मेरे जीवन में ३रा सूत्र तो १०० % सही सिद्ध हुआ है। तीनो वर्ष मेरे जीवान में भाग्य कारक सिद्ध हुए हैं।
भाग्येश बुध होकर द्वितीय भाव में शनि चंद्रमा के साथ हैं।
🙏🙏
🙏🙏
बहुत सुन्दर ।प्रशंसनीय
Barah bhaawmeh shani bahot chan deta hai bilkul satya hai
Iam a jyotishi your analysis is good
ऋषि वर जी सादर नमस्कार , आज आनन्द आ गया । साधुवाद ।
नमस्कार जी स्वागत हैं आपका
@@PTNARMDESHWARSHASTRI ऋषि वर जी सादर नमस्कार , मेरी एक ID डॉ रमेश पाटनकर नाम से है । वह ID आज कल चल नहीं रही है । तब मैं इस ID से COMMENTS डाल रहा हूं । साधुवाद ।
प्रणाम शास्त्री जी! कार्यक्रम बहुत ज्ञानवर्धक और आनंदायी है !
नमस्कार जी बहुत बहुत स्वागत हैं आपका
तुला लग्न में मंगल द्वितीय और सप्तम के स्वामी होते हैं जो कि मारक होता हैं किस प्रकार से जीवन के दूसरे पड़ाव में व्यक्ति को धन संचित कैसे करायेंगे , यह सूत्र आपके ज्योतिष परिचर्चा में देखा हूँ!
Yes I got my personal life experience 12 me shani mangal yuti h...to kharch bhi jyada kamayi bhi hoti h
Adbhut jankari naye site dekhne layak hai,
जी अपने सही कहा, मेरी कुंडली में 12 वे भाव में केतु है बचपन में कट लगा है ।।
🙏🙏 karykram Dekh k man Khush ho Jata h
नमस्कार गुरू जी🙏🙏🙏
बहुत ही उत्तम वीडियो
Pranam guruji.🙏.ae karyakarma bahat achha hai...pancham rasi pati rahu yukti hone se jiban mei bahat badi vul hoti hai...aur guru ki drusti se bach jati hai...ish sutra ka bada udaharan mein hun...mere jatak mei aesa yukti hai aur mere lyf mein bhi aesa ghatna ho chuka hai... Vagaban ka ashirbad se mei bachto gayi...lekhin vul ko vulana sayed ish janmo mein munkin nahi...
Great.... Lajwab karyakrm.... Maja aa gya.... Jay Gurudev
आप श्लोक का अर्थ बताते है ये बहुत अच्छा है
बहुत ही अच्छा विश्लेषण किया 👌👌🙏
धन्यवाद जी
सर नमस्कार 🙏 सूत्र लेने के लिए आपका धन्यवाद 😊
चौथे घर में केतु हो तो कफ जन्य रोग की समस्या होती है, यह सूत्र एकदम सही है और आजमाया हुआ है।
प्रणाम गुरू देव जी,बहुत ही उतम,,धन्यवाद
नमस्कार जी स्वागत हैं आपका
जय हो गुरुदेव प्रणाम आपके सभी कार्यक्रम ज्ञान वर्धक होते हैं
I am agree with a formula of Ketu in 6 ,8, 12 . In my kundli ketu is in 6th house & when I was child studing in 4th standard my own house dog bitten to me. Also after apendix operation in 1987 I got a cut on my stomach.
Yes, Gurujii mera Brusava lagna me 12 house me Ketu. 2 bar muje Kuta kata Or akbar Madhu makhi kata. 🙏
शास्त्री जी प्रणाम
आपके श्री चरणों मे कोटि कोटि दंडवत प्रणाम
Bohot badiya sir ye program awesome hai good