ramdewra pedal yatra 2023,,, runija dham pedal yatra jai baba ramdev ji ki
HTML-код
- Опубликовано: 14 ноя 2024
- ramdev Ji paidal Yatra,,,,
रामदेवरा (Ramdevra) भारत के राजस्थान राज्य के जैसलमेर ज़िले में स्थित एक गाँव है जो पंचायत में आता है रामदेवरा रेलवे स्टेशन से बाबा रामदेव जी [समाधि] मंदिर की दुरी मात्र 700 मीटर है रेलवे स्टेशन से पैदल मात्र 7 मिनट का रास्ता है रेलवे स्टेशन के मैन गेट के सामने सीधा रास्ता पर है रेलवे से सफर सुविधाजनक , सस्ता सुगम है पोखरण से लगभग 12 किमी उत्तर में स्थित है। गाँव का नाम पहले [रूणिचा] [रणुजा] था अब रामदेव जी पर रामदेवरा पड़ा है, जिन्होंने सन् 1384 में समाधी ली थी जो तंवर वंश राजपूत समाज में द्वारकाधीश भगवान के अवतारी थे आज भी बाबा रामदेव वंशज [तंवर]राजपूत गांव के पास में ही ढ़ाणीयो में उतर में निवास करते हैं बाबा रामदेव जी समाधि के पास ही पर्चा बावड़ी ,व मंदिर के पीछे की तरफ रामसरोवर तालाब है वर्तमान में मंदिर गादीपति राव भोंम सिंह जी [तंवर]है वर्तमान में सरपंच समन्दर सिंह तंवर है मंदिर का संचालन देखरेख बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा किया जाता है भादवा मेला में सारी सुविधाएं,खर्चा पंचायत समिति द्वारा किया जाता है मेंले के अंदर जेबकतरों से सावधान रहें मंदिर में गोद ली हुई डालीबाई की समाधि भी है यहां बारह महीने ही [रेल]बस कार यात्री , जत्था, संघ जय बाबा री के जयकारे लगाते हुए आते हैं यात्रीऔ के ठहरने (रुकने)के लिए -गेस्ट हाउस, धर्मशाला, होटल आदि है [1]
में एमपी रतलाम जिले से हु
भाई साहब मैं भी इस साल पिकअप गाड़ी लेकर रामदेवरा जा रहा हूं राजस्थान में पुलिस वाले परेशान तो नही करते