Madhavrao scindia | Gopal mandir gwalior janmasthmi | jewellery for bhagwan

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 2 июн 2024
  • #madhavraoscindia # #jyotiradityascindia #jwellery #artisticindia
    फूलबाग स्थित ऐतिहासिक राधा-कृष्ण गोपाल मंदिर नगर की नहीं अंचल का इकलौता ऐसा मंदिर हैं, जिसकी मिल्कियत में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के एंटीक जवाहरतों के गहने हैं। इन गहनों से जन्माष्टमी पर इन आलोकिक गहनों से भगवान श्रीकृष्ण व राधारानी का मनोहरी श्रृंगार किया जाता है। भगवान राधा-कृष्ण के दिव्य दर्शनों के लिये जन्माष्टमी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं दर्शन के लिये पहुंचते हैं। यह मंदिर सौ वर्ष से अधिक प्राचीन व भव्य है। मंगिर का गर्भगृह का निर्माण भी तत्कालीन ग्वालियर रिसायत के महाराज प्रथम माधवराव सिंधिया ने कराया था। भगवान राधा-कृष्ण मंदिर के लिये ग्वालियर स्टेट ने श्रृंगार के लिये बेश्कीमती गहने बनवाये थे। और पूजा-अर्चना के लिये चांदी के बर्तनों का निर्माण कराया था। मंदिर के गहनों में भगवान श्रीकृष्ण की सोने की हीरे जड़ित बासुरी भी है। रियासत काल में सांप्रदायिक सदभाव की अदभूत मिसाल के रूप में डेढ़ सौ मीटर की दायरे में मोती मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे के साथ गोपाल मंदिर का निर्माण एक ही कैंपस में कराया गया था। इस अदभूत गोपाल मंदिर से श्रीकृष्ण लोगों की अटूट श्रद्धा और विश्वास है।

Комментарии • 1