संध्या अर्घ्य, छठ पूजा - बिहार में दीपावली से भी बड़ा पर्व है छठ पूजा

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 20 окт 2024
  • बिहार में दीपावली से भी बड़ा पर्व माना जाता है छठ - Rules, Reasons, Religious beliefs - संध्या अर्घ्य
    ये लोक पर्व कहा जाता है. पूर्वांचल और बिहार में अनिवार्य रूप से लोग छठ मनाते हैं. इस दिन सभी लोग अपने घरों में इकट्ठा होते हैं. लालू-राबिड़ी जैसी हस्तियां भी इस त्यौहार को मनाती हैं.
    Cracker Free Chhat puja in Delhi
    छठ पर्व के बारे में यह धारणा है क‌ि यह मुख्य रूप से ब‌िहारवास‌ियों का पर्व है. इसके पीछे कारण यह है क‌ि इस पर्व की शुरुआत अंगराज कर्ण से माना जाता है. अंग प्रदेश वर्तमान भागलपुर है जो ब‌िहार में स्‍थ‌ित है.
    अंग राज कर्ण के विषय में कथा है कि यह पाण्डवों की माता कुंती और सूर्य देव की संतान हैं. कर्ण अपना आराध्य देव सूर्य दे
    व को मानते थे. यह नियम पूर्वक कमर तक पानी में जाकर सूर्य देव की आराधना करता थे और उस समय जरुरतमंदों को दान भी देते था.
    माना जाता है कि कार्तिक शुक्ल षष्ठी और सप्तमी के दिन कर्ण सूर्य देव की विशेष पूजा किया करता थे.
    अपने राजा की सूर्य भक्ति से प्रभावित होकर अंग देश के निवासी सूर्य देव की पूजा करने लगे. धीरे-धीरे सूर्य पूजा का विस्तार पूरे बिहार और पूर्वांचल क्षेत्र तक हो गया.
    #chhath #chhatpuja #chhathmahaparv #patnadiaries #patnabeats #patnalikes #patna #love #photooftheday #dwarka #delhi #community #treditional #aastha #viral #believe #chanakya_bichar #trending #vlog #spritual

Комментарии • 5